Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. ग्राम पंचायतों की आय का साधन निम्नलिखित में से कौन नहीं है ? (UPPCS 2015) (a) कृषि आय पर कर (b) सम्पति, जानवर एवं वाहन कर (c) ऐच्छिक दान या उपहार (d) राज्य सरकार द्वारा दिए गए अनुदान 2 / 502. भारत में सबसे पहले रेल मार्ग तैयार हुआ था- 44th B.P.S.C. (Pre) 2000 (a) 1853 में (b) 1854 में (d) 1859 में (c) 1855 में 3 / 503. सिंधु घाटी स्थल देसलपुर किस प्रदेश में है ? (a) राजस्थान में (b) हरियाणा में (c) गुजरात में (d) उत्तर प्रदेश में 4 / 504. निम्न कथनों पर विचार कीजिये: मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन नल्लामलाई श्रेणी में है। मौन घाटी (साइलेंट वैली) राष्ट्रीय वन के निकट पथरक्कडावु जलविद्युत परियोजना बनाने का प्रस्ताव है। कुंती नदी मौन घाटी (साइलेंट वैली) के वर्षा-प्रचुर वनों से उद्भूत होती है। उपरोक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? IAS, 2005 (a) 1 और 3 (b) केवल 2 (c) 2 और 3 (d) 1, 2 और 3 5 / 505. गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस योजना में गरीबी हटाओ नारा शामिल किया गया था ? पांचवी पंचवर्षीय योजना चतुर्थ पंचवर्षीय योजना द्वितीय पंचवर्षीय योजना तृतीय पंचवर्षीय योजना 6 / 506. सातवाहन / आन्ध्र सातवाहन वंश का संस्थापक कौन था ? (a) वसुदेव (b) सिमुक (c) गौतमीपुत्र शातकर्णी (d) वशिष्ठीपुत्र श्रीपुलमावि 7 / 507. रणजीत सिंह एवं अंग्रेजों के बीच हुए अमृतसर की संधि (1809 ई०) में किस नदी को दोनों के राज्य-क्षेत्रों के बीच की सीमा निर्धारित की गई ? (A )सिंधु (b) झेलम (c) रावी (d) सतलज 8 / 508. भारत के कुछ भागों में यात्रा करते हुए आप देखेंगे कि कहीं-कहीं लाल मिट्टी पाई जाती है। मिट्टी के इस रंग का प्रमुख कारण क्या है? IAS, 2010 (a) मैग्नीशियम का बाहुल्य (b) संचित ह्यूमस (c) फेरिक ऑक्साइड की विदयमानता (d) फॉस्फेटों का बाहुल्य 9 / 509. तीसरे आंग्ल-मैसूर युद्ध को रोकने के लिए टीपू सुल्तान ने अंग्रेजों के साथ कौन-सी संधि की? [BPSC 1998, SSC 2002; RRB ASM/GG 2003] (a) मंगलौर की संधि (b) श्रीरंगपट्टनम की संधि (c) मैसूर की संधि (d) बिदनूर की संधि 10 / 5010. निम्नलिखित में से कौन-सी शीत धारा है ? Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003 , U.P.P.C.S (Pre) 1995 (a) पेरुवियन (हम्बोल्ट) (b) क्यूरोसियो (c) गल्फ स्ट्रीम (d) ब्राजील 11 / 5011. पंचायती राज प्रणाली किस पर आधारित है ? (a) सत्ता के केन्द्रीयकरण पर (b) सत्ता के विकेन्द्रीयकरण पर (c) प्रशासक व जनता के सहयोग पर (d) उपर्युक्त सभी पर 12 / 5012. सिंधु घाटी स्थल बालाकोट का खोजकर्ता कौन था ? (a) मधुबाला एवं जगपति जोशी (b) जार्ज एफ डेल्स (c) जे.एस खत्री एवं एवं एम आचार्य (d) दयाराम सहनी 13 / 5013. हमारे उपग्रह में मृदुजल की सर्वाधिक मात्रा है- U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam 2015 (a) नदियों में (b) झीलों एवं झरनों में (c) महाद्वीपीय एवं पर्वतीय हिमनदियों (स्थायी हिम) में (d) भूमिगत जल में 14 / 5014. महासागरों और समुद्रों में ज्वार-भाटाएं किसके / किनके कारण होता / होते हैं ? I.A.S. (Pre) 2015 (1) सूर्य का गुरुत्वीय बल (2) चंद्रमा का गुरुत्वीय बल (3) पृथ्वी का अपकेंद्रीय बल नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए । (a) केवल 1 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 15 / 5015. मेहरौली (दिल्ली) स्थित लौह-स्तम्भ का निर्माण किस सदी में हुआ? (a)चतुर्थ सदी ई० (b) सप्तम सदी ई० ३० (c) तृतीय सदी ई० (d) द्वितीय सदी ई० 16 / 5016. सिंधु घाटी स्थल रहमान देहरी किस प्रदेश में है ? (a) राजस्थान में (b) पाकिस्तान में (c) मध्य प्रदेश में (d) उत्तर प्रदेश में 17 / 5017. वार्षिक योजनाओं के समय अवधि ---------------- थी 1992- 94 1987-1990 1978-1980 इनमें से कोई नहीं 18 / 5018. किस मुगल बादशाह को 'जिन्दा पीर' कहा जाता था ? [JPSC 2003] (a) शेरशाह (b) शाहजहाँ (c) औरंगजेब (d) जहाँगीर 19 / 5019. गुप्त युग में भू-राजस्व की दर थी [BPSC 1998] (a) उपज का चौथा भाग पर (b) उपज का छठा भाग (c) उपज का आठवाँ भाग (d) उपज का आधा भाग 20 / 5020. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग की स्थापना कब हुई थी? [BSSC 2018] (a) 1992 ई० (b) 1991 ई० (c) 1993 ई० (d) 1994 ई० 21 / 5021. सिंधु घाटी स्थल चन्हूदड़ो का खोजकर्ता कौन था ? (a) यज्ञ दत्त शर्मा (b) अर्नेस्ट मैके (c) एस.आर. राव (d) ऑरेल स्टेइन 22 / 5022. बांग्लादेश में प्रवेश करने के बाद गंगा नदी को निम्नलिखित में से किस नाम से जाना जाता है? UPPSC Upper (Mains), 2016 (a) लोहित (b) पद्मा (c) काली गंगा (d) नबगंगा 23 / 5023. अफ्रीका का सर्वोच्च पर्वत शिखर माउंट किलिमंजारो अवस्थित है- U.P.P.C.S. (Mains) 2009 (a) केन्या में (b) मलावी में (c) तंजानिया में (d) जाम्बिया में 'किलिमंजारो' तंजानिया में स्थित एक मृत ज्वालामुखी है। अकांकागुआ, दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का उच्चतम पर्वत शिखर है। एटना (सिसली) एवं विसुवियस ( नेपल्स) दोनों इटली में स्थित सक्रिय ज्वालामुखी हैं। 24 / 5024. भारत में राजनीतिक व्यवस्था के मूलभूत लक्षण हैं UPPCS 2009 यह एक लोकतांत्रिक गणतंत्र है। इसमें संसदात्मक रूप की सरकार है। सर्वोच्च सत्ता भारत की जनता में निहित है। यह एक एकीकृत शक्ति का प्रावधान करती है। नीचे दिए गए कूट में सही उत्तर का चयन कीजिए (a) 1 और 2 (b) 1, 2 और 3 (c) 2, 3 और 4 (d) सभी चारों 25 / 5025. कर्क रेखा नहीं गुजरती है- U.P.P.C.S. (Pre) 2005 (a) मिस्र से (b) भारत से (d) म्यांमार से (c) ईरान से कर्क रेखा (Tropic of Cancer) विश्व के जिन देशों से होकर गुजरती है, वे इस प्रकार हैं- हवाई द्वीप (सं.रा. अमेरिका) मेक्सिको बहामास माली मॉरीतानिया नाइजर अल्जीरिया चाड लीबिया सऊदी अरब मिस्र भारत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) बांग्लादेश म्यांमार चीन ओमान ओमान ताइवान वेस्टर्न सहारा 26 / 5026. पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है- I.(A).S. (Pre) 1998 (a) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल (b) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल (c) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल (d) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल 27 / 5027. भारतीय संघ से किसी राज्य के पृथक होने को प्रतिबन्धित किया गया है [UPPCS 2013] (a) संविधान के 35वें संशोधन अधिनियम, 1974 द्वारा (b) संविधान के 29वें संशोधन अधिनियम, 1972 द्वारा (c) संविधान के 22वें संशोधन अधिनियम, 1969 द्वारा (d) संविधान के 16वें संशोधन अधिनियम, 1963 द्वारा 28 / 5028. संविधान की ग्यारहवीं अनुसूची मे निम्नलिखित में से क्या सम्मिलित है ? (a) राज्य के नीति निर्देशक सिद्धांत (b) पंचायतों का कार्यक्रम (c) मूल अधिकारी (d) मूल कर्तव्य 29 / 5029. निम्नलिखित ज्वालामुखियों में से किसे 'भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ' कहा जाता है ?U.P.P.C.S. (Mains) 2004 (a) एटना (b) पेली (c) स्ट्राम्बोली (d) विसुवियस स्ट्राम्बोली ज्वालामुखी भूमध्य सागर में सिसली के उत्तर में लिपारी द्वीप पर अवस्थित एक सक्रिय ( जाग्रत) ज्वालामुखी है। इससे सदैव प्रज्ज्वलित गैसें निकलने तथा इसके फलस्वरूप आस-पास के क्षेत्र के प्रकाशवान रहने के कारण इसे 'भूमध्य सागर का प्रकाश स्तंभ' कहते हैं। 30 / 5030. एक जहाज एल्यूशियन द्वीप समूह के पूर्वी छोर से डच हार्बर की ओर जा रहा है। यह 1 जनवरी, 1999 को 23.30 बजे 180° याम्योत्तर को पार करता है। याम्योत्तर को पार करने के समय से एक घंटे की यात्रा करने के बाद जहाज का कप्तान अपनी डायरी में कौन-सा समय और तिथि दर्ज करेगा ? I.A.S. (Pre) 1999 (a) जनवरी 1, 00:30 बजे (b) जनवरी 2, 00:30 बजे (c) जनवरी 3,00 : 30 बजे (d) जनवरी 4, 00:30 बजे 31 / 5031. इस प्रश्न में दो वक्तव्य हैं। एक को कथन (A) तथा दूसरे को कारण (R) कहा गया है। इन दोनों वक्तव्यों का सावधनीपूर्वक परीक्षण कर इस प्रश्न का उत्तर नीचे दिए गए कूट की सहायता से चुनिए [IAS 2007] कथन (A) : भारतीय संघ में मंत्रिपरिषद संयुक्त रूप से लोकसभा और राज्य सभा दोनों के प्रति उत्तरदायी है। कारण (R): लोकसभा और राज्यसभा दोनों के सदस्य संघीय सरकार में मंत्री बनाने के लिए पात्रता रखते हैं। (a) A और R दोनों सही हैं और R,A का सही स्पष्टीकरण है (b) A और R दोनों सही हैं, परन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है (c) A सही है, परन्तु R गलत है (d) A गलत है, परन्तु R सही है 32 / 5032. न्यूज़ीलैंड की खोज किसने की थी? A) क्रिस्टोफर कोलंबस B) जेम्स कुक C) आबेल तस्मान D) मार्को पोलो दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित यह देश ‘दक्षिण का ब्रिटेन‘ कहलाता है।न्यूज़ीलैंड की खोज ‘आबेल तस्मान’ ने की थी, तत्पश्चात् 1769 में कैप्टन जेम्स कुक ने यहाँ की यात्रा की।न्यूज़ीलैंड के दो प्रमुख द्वीप- उत्तरी द्वीप व दक्षिणी द्वीप हैं। ये दोनों द्वीप आपस में ‘कुक जलसंधि’ द्वारा अलग होते हैं।वहीं ‘फोवियॉक्स जलसंधि’स्टेवर्ट द्वीप को दक्षिणी द्वीप से अलग करती है।न्यूजीलैंड – राजधानी वेलिंग्टन (विश्व की दक्षिणतम राजधानी)मूल निवासी – माओरीजलवायु – शीतोष्णराष्ट्रीय पक्षी – कीवी 33 / 5033. किस वर्ग को सर्वप्रथम पश्चिमी सभ्यता ने प्रभावित किया ? [RAS/RTS 1996] (a) कुलीन जमींदार (b) नवीन धनाढ्य व्यापारी (c) शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग (d) शिक्षित मुसलमान 34 / 5034. स्वर्णिम चतुर्भुज परियोजना का संबंध किसके विकास से है ? U.P. Lower Sub. (Pre) 2004 (a) राजमार्ग (b) बंदरगाह (c) विद्युत श्रृंखला (पॉवर ग्रिड) (d) पर्यटन चक्र (नेटवर्क) 35 / 5035. न्यूज़ीलैंड की सबसे बड़ी नदी कौन सी है? A) वेटो नदी B) मरे नदी C) वाइकाटो नदी D) नील नदी न्यूज़ीलैंड का दक्षिणी द्वीप क्षेत्रफल की दृष्टि से सबसे बड़ा द्वीप है। इस पर स्थित पर्वतीय क्षेत्र को ‘दक्षिणी अल्प्स’ कहते है। इसकी सर्वोच्च चोटी ‘माउंट कुक’ है। द्वीप के पूर्वी क्षेत्र में जलोढ़ उपजाऊ मृदा से निर्मित मैदान को ‘कैंटरबरी का मैदान’ कहते हैं।न्यूज़ीलैंड के उत्तरी द्वीप पर ‘वैकाटो नदी’ का प्रवाह होता है जो न्यूज़ीलैंड की सबसे बड़ी नदी है। उत्तरी द्वीप के उत्तर-पश्चिमी विस्तार को ऑकलैंड प्रायद्वीप कहते हैं।उत्तरी द्वीप पर ही ज्वालामुखी व गर्म जल के झरने (गीज़र) मिलते हैं। न्यूज़ीलैंड की सबसे बड़ी झील ‘टॉपो झील‘ है।न्यूज़ीलैंड में ब्रिटिश तुल्य/यूरोपीय तुल्य जलवायु का प्रभाव होने के कारण वर्ष भर वर्षा होती है। यह वर्षा पछुआ पवनों के प्रभाव से होती है, अतः सर्वाधिक वर्षा दक्षिणी द्वीप के पश्चिमी तटों पर होती है क्योंकि दक्षिणी अल्प्स इनके मार्ग में अवरोधक का कार्य करता है।यूरोपीय जलवायवीय दशाएँ होने के कारण शंकुधारी वनस्पतियों का विकास हुआ है। ये वनस्पतियाँ सदाबहारी प्रकृति की हैं।एमू, कीवी तथा कुकाबुर्रा प्रमुख पक्षी हैं।यहाँ के अन्य प्रमुख नगर वेलिंग्टन,डुनेडिन, हैमिल्टन,ऑकलैंड व क्राइस्टचर्च हैं।माओरी जनजाति के लोग न्यूज़ीलैंड की ‘व्हांगानुई नदी‘ पर निर्भर हैं। इस नदी को ‘जीवित मानव’ का दर्जा प्राप्त है 36 / 5036. निम्नलिखित में से कौन-सा देश चाय का निर्यातक नहीं है ? [SSC 2015] (a) कीनिया (b) यू.एस.ए. (c) भारत (d) श्रीलंका 37 / 5037. किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई ? (a) हुमायूँ (b) शाहजहाँ (c) अकबर (d) जहाँगीर 38 / 5038. प्राचीन भारत में दूसरा विदेशी आक्रमण एवं पहला यूरोपीय आक्रमण किनके द्वारा किया गया? (a) ईरानियों द्वारा (b) यूनानियों द्वारा (c) शको द्वारा (d) कुषाणों द्वारा 39 / 5039. निम्नांकित राज्य समूहों में वह कौन-सा है, जहां यात्री रेल डिब्बों का बड़ी मात्रा में निर्माण होता है? (a) पंजाब और तमिलनाडु (b) ओडिशा और पश्चिम बंगाल (c) तमिलनाडु और पश्चिम बंगाल (d) पश्चिम बंगाल और पंजाब 40 / 5040. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक सूती वस्त्र मिले हैं? मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल 41 / 5041. निम्न में से कौन नरमपंथियों में नहीं थे? [BPSC 1999, 2002] (a) जी.के. गोखले (b) बाल गंगाधर तिलक (c) आर.सी. दत्त (d) डब्ल्यू.सी. बनर्जी 42 / 5042. 'ब्लैक होल' की जानकारी सर्वप्रथम दी थी- U.P.P.C.S. (Pre) 2015 (a) हरमान बाण्डी ने (b) मेघनाथ साहा ने (c) एस. चंद्रशेखर ने (d) जे.वी. नार्लिकर ने भारतीय भौतिकविद् सुब्रमण्यम चंद्रशेखर ने वर्ष 1930 में 1.44 सौर्यिक द्रव्यमान की वह सीमा निश्चित की थी, जिसके अंदर के तारे श्वेत वामन बनते हैं और जिसके ऊपर के अवशेष द्रव्यमान वाले तारे न्यूट्रॉन स्टार या कृष्ण विवर / श्याम विवर (Black Hole) के रूप में परिवर्तित होते हैं। 1.44 सौर्थिक द्रव्यमान की चंद्रशेखर सीमा नोवा या सुपरनोवा विस्फोट के बाद बचे अवशेष तारे के द्रव्यमान से सुनिश्चित होती है। श्याम विवर (Black Hole) या कृष्ण विवर, एक खगोलीय वस्तु है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं सकता.श्याम विवर में बहुत कम क्षेत्र में इतना ज़्यादा द्रव्यमान होता है कि उससे उत्पन्न गुरुत्वाकर्षण किसी भी अन्य बल से शक्तिशाली हो जाता है. श्याम विवर को 'काला' (कृष्ण) इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है और कुछ भी परावर्तित नहीं करता. 43 / 5043. राज्यपाल को निम्नलिखित में से कौन-सी शक्ति प्राप्त नहीं है ? (a) मृत्यु के दण्डादेश के विरुद्ध क्षमादान का (b) मृत्यु दण्ड के प्रतिलम्बन का (c) मृत्युदण्ड के परिहार या लघुकरण का (d) इनमें से कोई नहीं 44 / 5044. भारत में उच्चतम न्यायालय में न्यायाधीशों की संख्या बढ़ाने का अधिकार किसके पास होता है ? [RRB 2009] (a) भारत की संसद (b) भारत का राष्ट्रपति (c) केन्द्रीय विधि मंत्रालय (d) भारत का मुख्य न्यायाधीश 45 / 5045. ----------सर्वाधिक मात्रा में सागवान लकडी का उत्पादन करता है । (A) मध्य प्रदेश (B) उत्तराखंड (C) केरल (D) तमिल नाडु तारपीन का तेल चीड़ नामक पेड़ से मिलता है। खेल रत्न पाने वाले खिलाड़ी को 25 लाख तथा अर्जुन पुरस्कार विजेता को 15 लाख रुपये की धनराशि मिलेगी. नेचरल सलेक्सन का सिद्धान्त डार्विन ने दिया था। 'थर्ड वर्ल्ड' शब्द का प्रयोग विकासशील देश के संबंध में किया जाता है । नेपाल का झंडा दोहरे त्रिभुज के रूप में है । ग्रीनविच यू० के० ( इंगलैण्ड) में है । टाईटेनिक की मुख्य अभिनेत्री केंट विन्सलेट है। चोल राजा राजेन्द्रम को 'गंगोई कौडन' कहा जाता है । 'प्लास्टर ऑफ पेरिस' के जमने में निर्जलीकरण की प्रक्रिया अपनाई जाती है. गाँधीजी ( 1869 ) और लाल बहादुर शास्त्री (1904) का जन्म 2 अक्टूबर को हुआ था । मध्य प्रदेश सर्वाधिक मात्रा में सागवान लकडी का उत्पादन करता है । WTC के ध्वस्त (11 सितम्बर, 2001 ) के समय न्यूयॉर्क शहर का मेयर रूडि गुल्लियानी थे। डेक्टिलोलॉजी (संकेत भाषा ) शारीरिक विकलांगों का अध्ययन को सूचित करता है । एक शाकाहारी को शरीर के लिए आवश्यक फॉस्फोरस दूध से मिलता है । एसोहाइट रेखा नक्शे में समवर्षा युग्मक बिंदु है । अनुच्छेद-267 का संबंध आकस्मिकता निधि से है । 'मोडवैट' को अप्रैल, 1989 में किया लागू गया । 46 / 5046. देश में राष्ट्रीय न्यादर्श (N.S.S.) की स्थापना कब हुई ? (a) 1949 ई० (b) 1950 ई० (c) 1951 ई० (d) 1956 ई० 47 / 5047. भारत का कौन-सा राज्य सौर ऊर्जा उत्पादन में अग्रणी है ? [SSC 2016] (a) गुजरात (b) राजस्थान (c) हरियाणा (d) उत्तर प्रदेश 48 / 5048. किसके द्वारा प्रथम बौद्ध संगीति की अध्यक्षता किया गया था ? (a) महाकस्सप (b) साबकमीर(सुबुकामी) (c) मोगलिपुत्ततिस्स (d) वसुमित्र 49 / 5049. ज़ीलैंडिया शब्द की सबसे पहले चर्चा किसने की? A) James Cook B) Charles Darwin C) Bruce Luyendyk D) Alfred Wegener ‘ज़ीलैंडिया’ का अधिकांश भाग दक्षिण प्रशांत महासागर के नीचे डूबा हुआ है।यह कभी विशाल गोंडवाना महाद्वीप का हिस्सा था और वर्तमान से करीब 75 करोड़ वर्ष पहले उससे अलग हुआ था।पाँच लाख वर्ग किलोमीटर में फैला यह महाद्वीप, न्यूज़ीलैंड के निचे दक्षिण से न्यू कैलेडोनिया के उत्तर तक और पश्चिम में ऑस्ट्रेलिया के केन पठार तक फैला हुआ है।सबसे पहले Bruce Luyendyk ने ज़ीलैंडिया शब्द की चर्चा 1995 में की।2017 में इस आठवे महाद्वीप के अस्तित्व की पुष्टि की गई थी 50 / 5050. संविधान के अनुसार निम्नांकित में से क्या शब्दशः भारत के राष्ट्रपति की शक्ति नहीं है ? [RAS/RTS 2013] (a) अध्यादेश का प्रख्यापन (b) उच्चतम न्यायालय से परामर्श करना (c) संसद के सदनों को संदेश भेजना (d) क्षमादान करना Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 07Post published:June 3, 2024