Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. मिन्टो-मार्ले सुधार का उद्देश्य क्या था ? [IAS 1992] (a) पृथक निर्वाचन प्रणाली (b) भारतीयों की भागीदारी बढ़ाना (c) युद्ध में सहयोग हेतु तैयार करना (d) पूर्ण स्वतंत्रता देना 2 / 502. भारतीय संविधान को संविधान सभा द्वारा अंगीकृत किया गया [BPSC 1996] (a) 26 नवम्बर, 1949 को (b) 15 अगस्त, 1949 को (c) 2 अक्टूबर, 1949 को (d) 15 नवम्बर, 1949 को 3 / 503. निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड से संबंधित है ? [UPPCS 2015] (a) इतनार (b) थारू (c) भील (d) मुण्डा 4 / 504. किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य "तीव्र अधिक समावेशी तथा धारणीय विकास" था ? पांचवी पंचवर्षीय योजना चतुर्थ पंचवर्षीय योजना द्वितीय पंचवर्षीय योजना बारहवीं पंचवर्षीय योजना 5 / 505. वार्षिक योजनाओं के समय अवधि ---------------- थी 1992- 94 1987-1990 1978-1980 इनमें से कोई नहीं 6 / 506. खेतड़ी किसके लिए प्रसिद्ध है? [RRB 2002, 2004] (a) सोना (b) ताँबा (c) ऐलुमिनियम (d) उर्वरक 7 / 507. वेनेजुएला के निम्नलिखित पत्तन नगरों में से किस एक को तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है ? I.A.S. (Pre) 1999 (a) काराकस (b) मरकैबो (c) मराके (d) करूपैनो 8 / 508. राज्य विधान सभा तथा लोक सभा में महिलाओं के लिए आरक्षण बिल में कितने आरक्षण की बात कही गई है? [SSC 2015] (a) 30% (b) 36% (c) 25% (d) 33% 9 / 509. भारतीय विश्वविद्यालय अधियिनम, 1904 किस वायसराय के काल में पारित किया गया था ? [SSC 1999] (a) लार्ड रिपन (b) लार्ड विलियम बैंटिक (c) लार्ड डफरिन (d) लार्ड कर्जन 10 / 5010. ब्रिटिश अफीम निति का परिणामस्वरुप फुलागुरी धावा विद्रोह किस वर्ष घटित हुआ था ? 1891 में 1881 में 1861 में 1831 में 11 / 5011. भारतीय पत्रकारिता का जनक किसे कहा जाता है। राजा राममोहन राय लॉर्ड विलियम बेंटिक विलियम एडम अकबर द्वितीय 12 / 5012. एम. सी. शीतलवाड, वी. एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे [UPSC 1997] (a) स्वराज पार्टी के (b) ऑल इंडियन नेशनल लिबरल फेडरेशन के (c) मद्रास लेबर युनियन के (d) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के 13 / 5013. उत्तर-गुप्त युग में जो विश्वविद्यालय प्रसिद्ध हुआ, वह था [SSC 1999] (a) कांची (b) तक्षशिला (c) नालंदा (d) वल्लभी 14 / 5014. अमृतसर एवं शिमला लगभग एक ही अक्षांश पर स्थित है परंतु उनकी जलवायु में भिन्नता का कारण है ? (A) उनकी उचाई में भिन्नता। (B) उनकी समुद्र से दूरी (C) शिमला में बर्फबारी (D) अमृतसर में प्रदूषण 15 / 5015. कर्क रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है। मिस्र से, भारत से, ईरान से, म्यांमार से। 16 / 5016. वक्राकार ईंटें किस सिंधु स्थल से प्राप्त हुई है हड़प्पा मोहनजोदड़ो चन्हूदड़ो कालीबंगा 17 / 5017. गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में ऐसा व्यक्ति कौन था जो एक महान् खगोलविज्ञानी और गणितज्ञ था ? [SSC 2002] (a) भानुगुप्त (b) बाणभट्ट (c) आर्यभट्ट (d) वराहमिहिर 18 / 5018. यदि हिमालय पर्वत-श्रेणियाँ नहीं होती तो भारत पर सर्वाधिक संभाव्य भौगोलिक प्रभाव क्या होता? IAS, 2010 देश के अधिकांश भाग में साइबेरिया से आने वाली शीत लहरों का अनुभव होता। सिंधु-गंगा मैदान इतनी सुविस्तृत जलोढ़ मृदा से वंचित होता। मानसून का प्रतिरूप वर्तमान प्रतिरूप से भिन्न होता। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं? (a) केवल 1 (b) केवल 1 और 3 (c) केवल 2 और 3 (d) 1, 2 और 3 19 / 5019. ब्रह्म समाज के बारे में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं ? इसने मूर्ति-पूजा का विरोध किया। मामा काम धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या के लिए इसने पुरोहित वर्ग को अस्वीकारा इसने इस सिद्धांत का प्रचार किया कि वेद त्रुटिहीन हैं। निम्नलिखित कूटों के आधार पर सही उत्तर चुनिए : [UPSC 2012] (a) केवल 1 (b) केवल 1 और 2 (c) केवल 3 (d) 1, 2 और 3 20 / 5020. अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ? 39th B.P.S.C. (Pre) 1994 (a) ये वे शैलें हैं जिनकी संरचना ताप तथा दाब पर निर्भर करती हैं (b) ये शैलें क्रिस्टलीय हैं (c) ये शैलें स्तरों में निक्षेपित हैं (d)ये शैलें जल में नहीं निर्मित हो सकती हैं परतदार या अवसादी चट्टानों (Sedimentary Rocks) का निर्माण चट्टानों की टूट-फूट से प्राप्त मलबे (Debris ) के जल में जमा होते रहने से होता है। इनमें जीवों के अवशेष एवं वनस्पतियों के अंश पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। भूपृष्ठ के लगभग 75 प्रतिशत क्षेत्र में फैली अवसादी शैलों में परतें तो पाई जाती हैं अर्थात ये स्तरों में निक्षेपित होती हैं, परंतु ये शैलें रवेदार नहीं होती हैं।अवसादी चट्टानों के रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- शेल → स्लेट चूना पत्थर → संगमरमर चाक एवं डोलोमाइट → संगमरमर बालुका पत्थर → क्वार्टजाइट कांग्लोमरेट → क्वार्टजाइट 21 / 5021. निम्नलिखित में से मृदा अपरदन प्रक्रियाओं (Processes of Soil Erosion) के सही क्रम को पहचानिये: IAS, 2001 (a) आस्फाल अपरदन, परत अपरदन, रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन (b) परत अपरदन, आस्फाल अपरदन, अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन (c) रिल अपरदन, अवनालिका अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन (d) अवनालिका अपरदन, रिल अपरदन, परत अपरदन, आस्फाल अपरदन 22 / 5022. कृष्ण क्रांति संबंधित है ? (a) अंडा/कुक्कुट उत्पादन (b) तिलहन उत्पादन (c) कच्चा तेल (पेट्रोलियम ) उत्पादन (d) कोको उत्पादन 23 / 5023. ज्वालामुखी से सबसे अधिक कौन-सी गैस निकलती है ? Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013 (a) जलवाष्प (b) हीलियम (c) सल्फर डाइऑक्साइड (d) कार्बन डाइऑक्साइड ज्वालामुखी विस्फोट से निकलने वाली गैसों में 99 प्रतिशत जल वाष्प (H2O), कार्बन डाइऑक्साइड (CO2), और सल्फ़र डाइऑक्साइड (SO2) होती हैं 24 / 5024. नीचे दिए गए कूट से अधोलिखित महाद्वीपों को क्षेत्रफल के अनुसार सही अवरोही क्रम में चुनिए- U.P.P.C.S. (Mains) 2015(1) यूरोप (3) अफ्रीका (2) ऑस्ट्रेलिया (4) दक्षिणी अमेरिका (a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 1, 3, 2 (c) 2, 1, 4, 3 (d) 3, 4, 1, 2 25 / 5025. पंजाब का अंग्रेजी राज्य में विलय ---------- में किया गया था? 1845 ई० 1846 ई० 1843 ई० 1849 ई० 26 / 5026. भारत में नीति आयोग का गठन किस वर्ष किया गया था ? (a) 1 जनवरी, 2016 (b) 1 जनवरी, 2014 (c) 1 जनवरी, 2013 (d) 1 जनवरी, 2015 27 / 5027. वर्तमान में भारत का एकमात्र टंगस्टन उत्खनन केन्द्र है (a) हट्टी (b) कोलार (c) डेगाना (d) खेतड़ी 28 / 5028. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है? U.P.P.C.S. (Pre) 1996 (a) पल्सर (c) ब्लैक होल (b) ब्रिटल स्टार (d) क्वासर कृष्ण मास्टर नहीं बल्कि कृष्ण विवर या ब्लैक होल खगोलीय वस्तु है। क्वासर एक तारावत स्रोत है, जो लगभग 2.5 से 13 अरब प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। कुछ इससे भी अधिक दूरी पर स्थित हैं। ये प्रकाश उत्सर्जित करते हैं। इनसे आने वाली रेडियो तरंगों से इनकी जानकारी प्राप्त की जाती है।ब्रिटल स्टार (Brittle Stars) का संबंध एनीमेलिया जगत, इकानोडर्मेटा संघ तथा ओफिरोइडिया वर्ग से है, जो समुद्री जीव 'सी स्टार' के समान है। ये दोनों ही समुद्री सतह पर रेंग कर चलने वाले समुद्री जीव हैं, जिन्हें मछली के समीप माना जा सकता है। अतः ब्रिटल स्टार का संबंध अंतरिक्ष से न होकर समुद्र से है।इसी प्रकार पल्सर एक खगोलीय पिंड है, जो स्पंदन के रूप में नियमित अंतराल पर रेडियो तरंगें उत्सर्जित करता रहता है। 29 / 5029. किस सिक्ख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया? (a) गुरु अर्जुनदेव (b) गुरु हरिकिशन (c) गुरु गोविंद सिंह (d) गुरु तेगबहादुर 30 / 5030. प्रथम संगम की अध्यक्षता किसने की थी ? अगस्तस्य अगस्त एवं तोल्लकाप्पियर नक्कीर तोल्लकाप्पियर 31 / 5031. 'ए नेशन इन द मेकिंग' नाम पुस्तक किसने लिखी? [NDA 2002] (a) दीनबंधु मित्रा (b) बाल गंगाधर तिलक (c) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (d) सुभाष चन्द्र बोस 32 / 5032. संविधान के किस भाग एवं अनुच्छेद में संविधान संशोधन प्रक्रिया का उल्लेख है ? (a) भाग-I, अनुक्रमांक-3 (b) भाग-VIII, अनुक्रमांक-239 (c) भाग-XVI, अनुक्रमांक-336 (d) भाग-XX, अनुक्रमांक-368 33 / 5033. दक्षिण कोरिया की सबसे बड़ी कार निर्माता कम्पनी है - A हुण्डई B होण्डा C सुुजुकी D टोयोटो 34 / 5034. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा किसी पार्टी के टिकट पर निर्वाचित सदस्य को दल-बदल करने से रोका गया है ? [UPPCS 2002] (a) 52वां संविधान संशोधन अधिनियम (b) सार्वजनिक प्रतिनिधित्व अधिनियम (c) राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम (d) आन्तरिक सुरक्षा रख-रखाव अधिनियम 35 / 5035. सर थामस हालैण्ड के सभापतित्व में 'भारतीय औद्योगिक आयोग' का गठन कब हुआ? (a) 1916 ई. में (b) 1905 ई. में (c) 1907 ई. में (d) 1909 ई. में 36 / 5036. -------------अरबी व फारसी भाषा के अध्ययन हेतु कलकत्ता मदरसा की स्थापना की। 1781 में 1791 में 1891 में 1861 में 37 / 5037. निम्नलिखित में से उत्तर दिशा की ओर के क्रम वाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है? RAS/RTS, 2013 (a) ज़ास्कर पर्वत श्रेणी, पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी (b) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी (c) काराकोरम पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, पीरपंजाल पर्वत श्रेणी (d) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी 38 / 5038. लोकतंत्र में राजनीतिक दबाब समूह का कार्य क्या है ? [SSC 2017] (a) सरकार बनाना (b) अपनी हित पूर्तियों के लिए सरकार पर दबाब डालना (c) मध्यावधि चुनाव करवाना (d) जनहितार्थ सरकार पर दबाब डालना 39 / 5039. अशोक का सबसे लंबा शिलालेख कौन सा है? [A] पहला [B] पांचवां [C] छठा [D] सातवाँ 40 / 5040. बेतार संचार पृथ्वी की सतह को निम्नांकित द्वारा परावर्तित किया जाता है ? U.P. P.C.S. (Pre) 2013 (a) क्षोभमण्डल (ट्रोपोस्फियर) (b) समतापमण्डल (स्ट्रेटोस्फियर) (c) मध्यमण्डल (मेसोस्फियर) (d) आयनमण्डल (आयनोस्फियर) 41 / 5041. अपरदन का कौन सा साधन यारडांग का निर्माण करता है ? RAS 1995 प्रवाहित जल वायु हेमनद भूमिगत जल 42 / 5042. वर्ष 1498 ई. में वास्को डि गामा भारत में कहाँ उतरा था? [MPPSC 1995, RRB TC 2003, 2005, Tech. 2004, ASM/GG 2005, UPPCS LS 2016] (a) गोवा (b) कालीकट (c) मंगलोर (d) कोचीन 43 / 5043. वलन - क्रिया किसका परिणाम है ? 53rd to 55th B.P.S. C. (Pre) 2011 (a) महादेशजनक बल (b) भूविक्षेपीय (कॉरिऑलिक) बल (c) पर्वत-निर्माणकारी बल (d) बहिर्जात बल पृथ्वी के अंतर्जात बलों के अंतर्गत पर्वत-निर्माणकारी बल (क्षैतिज संचलन) भी आता है। इसके तहत दो प्रकार के बल कार्य करते हैं- संपीडन बल व तनाव बल। संपीडन बल से चट्टानों की परतें मुड़ जाती हैं। ऊपर उठे भाग को 'अपनति' और धंसे हुए भाग को 'अभिनति' कहते हैं। इसी मोड़ को 'वलन' कहते हैं। 44 / 5044. पृथ्वी स्थित है- U.P. P.C.S. (Mains) 2012 (a) शुक्र एवं मंगल के मध्य (c) शुक्र एवं बृहस्पति के मध्य (b) मंगल एवं बृहस्पति के मध्य (d) बुध एवं शुक्र के मध्य सौरमंडल में ग्रहों की संख्या पूर्व मान्यता के अनुसार 9 थी14-25 अगस्त, 2006 के मध्य प्राग (चेक गणराज्य) में संपन्न 'अंतरराष्ट्रीय खगोलीय संघ' (IAU) की 26वीं महासभा की बैठक में प्लूटो को ग्रहों की श्रेणी से हटाकर बौना ग्रह (Dwarf) की श्रेणी में डाल दिया गया। अतः ग्रहों की संख्या नई मान्यता के अनुसार 9 से घटकर 8 हो गई है। 45 / 5045. धान (चावल) और बाजरे का साक्ष्य किस सिंधु स्थल से प्राप्त हुई है लोथल मोहनजोदड़ो चन्हूदड़ो कालीबंगा 46 / 5046. बौद्ध धर्म ने समाज के निम्न वर्गों पर महत्त्वपूर्ण प्रभाव डाला [RRB ASM/GG 2004] (a) व्यापारी और पुजारी (b) साहूकार और गुलाम (c) योद्धा और व्यवसायी (d) महिला और शूद्र 47 / 5047. सिंहभूम (झारखण्ड) किसके लिए प्रसिद्ध है? [SSC 2003] (a) कोयला (b) लोहा (c) ताँबा (d) ऐलुमिनियम 48 / 5048. निम्नलिखित में से कौन-सा लोहा - इस्पात संयंत्र लौह अयस्क और कोयला क्षेत्र पर न होकर दोनों के लगभग मध्य में स्थित है ? Chhattisgarh P.C.S. (Pre), 2018 (a) जमशेदपुर (b) भद्रावती (c) दुर्गापुर (d) बोकारो 49 / 5049. 1857 के विद्रोह के विषय मे निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ? [CDS 2010] (a) इस विद्रोह का हर जगह शिक्षित अभिजन भारतीय द्वारा पूरे हृदय से कि समर्थन किया गया (b) विद्रोह में भाग लेने वाले विविध तत्व उनकी ब्रिटिश शासन के लिए घृणा के द्वारा एकजुट हुए (c) विद्रोह में हिन्दू-मुस्लिम एकता की भूमिका को ब्रिटिश अधिकारियों समेत अनेक द्वारा माना गया (d) विद्रोह दक्षिण भारत में नहीं फैला 50 / 5050. निम्नलिखित में से किस एक को 'भोर का तारा' के नाम से जाना जाता है? U.P. Lower Sub. (Pre) 2015 (a) बुध (c) मंगल (b) शुक्र (d) शनि समान आकार तथा द्रव्यमान के कारण , शुक्र (Venus) ग्रह को पृथ्वी की जुड़वां बहन (Sister Planet) के नाम से भी जाना जाता है। इसके अतिरिक्त इस ग्रह को सर्वाधिक चमकीला ग्रह, सुबह का तारा तथा शाम का तारा, 'भोर का तारा' आदि नामों से भी संबोधित किया जाता है।मैगलन अंतरिक्षयान (Magellan Spacecraft) को रडार मैपिंग मिशन के तहत शुक्र (Venus) ग्रह पर वर्ष 1989 में भेजा गया था।यह हमारे सौरमंडल का सबसे गर्म ग्रह है।शुक्र सूर्य से दूसरा ग्रह है और प्रत्येक 224.7 पृथ्वी दिनों मे सूर्य परिक्रमा करता हैशुक्र (Venus) ग्रह पर वायुमंडल (Atmosphere) के प्रमाण उपलब्ध हैं। शुक्र के वायुमंडल में मुख्यतः कार्बन डाइऑक्साइड का ही संकेंद्रण है। इसके अतिरिक्त शुक्र की सतह का तापमान औसतन 464°C से अधिक रहता है। उपर्युक्त कारणों (अत्यधिक तापमान और कार्बन डाइऑक्साइड) शुक्र पर जीवन की संभावना अत्यधिक कम हो जाती है।शुक्र, सूर्य के दूसरा सबसे निकटतम ग्रह तथा रात्रि में आकाश में सबसे चमकीला प्राकृतिक ग्रह है। Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 08Post published:June 3, 2024