Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. सुप्रसिद्ध संगीतज्ञद्वय–तानसेन और बैजू बावरा किसके शासनकाल में सुविख्यात थे? [SSC 1999] (a) बहादुरशाह II 'जफर' (b) हुमायूँ (c) अकबर (d) जहाँगीर 2 / 502. एम. सी. शीतलवाड, वी. एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे [UPSC 1997] (a) स्वराज पार्टी के (b) ऑल इंडियन नेशनल लिबरल फेडरेशन के (c) मद्रास लेबर युनियन के (d) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के 3 / 503. भारत की स्थलीय सीमा की लम्बाई कितनी है? (a) 6,100 किमी० (b) 7,516.5 किमी० (c) 14,200 किमी० (d) 15,200 किमी० 4 / 504. विल्ली विल्ली नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित होता है? ऑस्ट्रेलिया जापान फिलीपींस अमेरिका 5 / 505. कितने वर्षों तक लगातार बाहर रहने पर नागरिकता समाप्त हो जाती है ? (a) 3 वर्ष (b) 5 वर्ष (c) 7 वर्ष (d) 9 वर्ष 6 / 506. महावीर की माता कौन थी? [SSC 1999] (a) यशोदा (b) अनोजा (c) त्रिशला (d) देवानंदी 7 / 507. हर्यक वंश का अंतिम राजा ------- था। (a) उदायिन (b) कालाशोक (c) नागदशक (d) महापदमनंद 8 / 508. कौन-सा राजवंश हूणों के आक्रमण से अत्यंत विचलित हुआ? [UPPCS 1993] (a) मौर्य (b) कुषाण (c) गुप्त (d) शुंग 9 / 509. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था [RAS/RTS 1993] (a) लार्ड डलहौजी की हड़प नीति (b) अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह (c) सैनिक असंतोष (d) भारत का आर्थिक शोषण 10 / 5010. वर्ष भर रात और दिन कहां बराबर होते हैं ? M.P.P.C.S. (Pre) 1995 (a) उत्तरी ध्रुव (b) दक्षिणी ध्रुव (c) भूमध्य रेखा (d) कहीं नहीं सामान्यतः 21 मार्च को सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय तथा 23 सितंबर को दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय विषुवत रेखा पर पहुंचता है। 21 मार्च or 23 सितंबर इन दो तिथियों को दोनों गोलाद्धों में 12-12 घंटे के दिन एवं रात होते हैं।विषुव ( equinox) वर्ष में दो बार लगभग 21 मार्च और 23 सितंबर को होता है, जब सूर्य सीधे भूमध्य रेखा के ऊपर होता है।भूमध्य रेखा / विषुवत रेखा के आस-पास के क्षेत्रों में वर्ष भर रात और दिन लगभग 12-12 घंटे के होते हैं, जबकि भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण की ओर दिन एवं रात की अवधियां मौसम के अनुरूप बढ़ती / घटती रहती हैं। 11 / 5011. भारत की निम्नलिखित में से कौन सी पर्वत श्रेणी केवल एक ही राज्य में फैली है? IAS, 1995; MPPSC, 2017 (a) अरावली (b) सतपुड़ा (c) अजंता (d) सह्याद्रि 12 / 5012. हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल (Constellations) हैं? 44th B.P.S.C. (Pre) 2000 (a) 87 (b) 88 (c) 89 (d) 90 इंटरनेशनल एस्ट्रोनॉमिकल यूनियन (IAU) के अनुसार, आकाश में कुल 88 तारामंडल (Constellations) हैं, जिसमें से अधिकांश को दक्षिणी गोलार्द्ध से ही देखा जा सकता है।सप्तर्षि तारामंडल पृथ्वी के उत्तरी गोलार्ध (हेमीस्फ़ेयर) के आकाश में रात्रि में दिखने वाला एक तारामंडल है। 13 / 5013. सर्वाधिक सघन खेती प्रचलित है ? [UPPCS, 1995] (a) चीन में (b) भारत में (c) इण्डोनेशिया में (d) जापान में 14 / 5014. ज्वालामुखीय उद्गार (Volcanic Eruptions) नहीं होते हैं- I.A.S. (Pre) 2001 (a) बाल्टिक सागर में (c) कैरीबियन सागर में (b) काला सागर में (d) कैस्पियन सागर में ज्वालामुखी उद्गार का संबंध अभिसरण और अपसरण क्षेत्र में प्लेट के किनारों से होता है। उपर्युक्त विकल्पों में बाल्टिक सागर को छोड़कर सभी सागर प्लेटों के किनारों से संबंधित हैं। अतः स्पष्ट है कि बाल्टिक सागर में ज्वालामुखीय उद्गार नहीं होते हैं। 15 / 5015. 'अवेस्ता' और 'ऋग्वेद' में समानता है | ‘अवेस्ता' किस क्षेत्र से संबंधित है ? [UPPCS (LS) 2008] (a) भारत से (b) ईरान से (c) इजरायल से (d) मिस्र से 16 / 5016. मीमांसा या पूर्व-मीमांसा दर्शन के प्रतिपादक है- (a) जैमिनी (b) बादरायण (c) कपिल (d) गौतम 17 / 5017. भारत में राष्ट्रीय आय की गणना किस आधार पर की जाती है? (a) चालू मूल्यों के आधार पर (b) स्थिर मूल्यों के आधार पर (c) उपर्युक्त दोनों के आधार पर (d) इनमें से कोई नहीं 18 / 5018. निम्न देशों में से ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013 (a) चीन (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) यूनाइटेड किंगडम 19 / 5019. विश्व के दो सबसे छोटे महाद्वीप हैं- U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008 (a) ऑस्ट्रेलिया और अंटार्कटिका (b) अंटार्कटिका और यूरोप (c) ऑस्ट्रेलिया और यूरोप (d) ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अमेरिका 20 / 5020. किसी विधान सभा में कोई धन विधेयक निम्न में से किसकी अनुमति के बिना प्रस्तुत नहीं किया जा सकता है? [IAS 1989 UPPCS 2012] (a) राज्यपाल (b) मुख्यमंत्री (c) वित्त मंत्री (d) स्पीकर 21 / 5021. भारत के संविधान में अन्तर्राष्ट्रीय सुरक्षा को प्रोत्साहन देना सन्निहित है [SSC, 2003) (a) संविधान के प्रस्तावना में (b) राज्य के नीति निर्देशक तत्व में (c) मौलिक कर्तव्य में (d) नवम् अनुसूची में 22 / 5022. आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है (a) पिछड़े राष्ट्र के रूप में (b) विकसित राष्ट्र के रूप में (c) विकासशील राष्ट्र के रूप में (d) अर्द्धविकसित राष्ट्र के रूप में 23 / 5023. तमिलनाडु में शरदकालीन वर्षा अधिकांशतः जिन कारणों से होती है, वे हैं. UPPSC (Pre) 2008; RAS/RTS, 2010 (a) पश्चिमी विक्षोभ (b) दक्षिणी-पश्चिमी मानसून (C) उत्तरी-पूर्वी मानसून (d) दक्षिणी-पूर्वी मानसून 24 / 5024. व्यक्तिगत स्वतंत्रता के लिये निम्नलिखित में से कौन-सी रिट (Writ) याचिका दायर की जा सकती है? [MPPSC 1993] (a) परमाधिदेश (b) बन्दी प्रत्यक्षीकरण (c) अधिकार पृच्छा (d) उत्प्रेषण 25 / 5025. सिंधु घाटी स्थल राखीगढ़ी किस प्रदेश में है ? (a) राजस्थान में (b) हरियाणा में (c) पंजाब में (d) उत्तर प्रदेश में 26 / 5026. निम्नलिखित में से कौन-से (जलप्रपात - नदी )युग्म सुमेलित हैं? IAS, 20081. कपिलधारा प्रपातगोदावरी2. जोग प्रपातशरावती3. शिवसमुद्रम प्रपातकावेरीनीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिये: (a) केवल 1 और 2 (b) केवल 2 और 3 (c) केवल 1 और 3 (d) 1, 2 और 3 27 / 5027. 'सुपर नोवा' है- U.P. Lower Sub. (Mains) 2015 (a) एक ग्रहिका (b) एक ब्लैक होल (c) एक पुच्छलतारा (d) एक मृतप्राय तारा भारतीय भौतिकविद् सुब्रमण्यम चंद्रशेखर ने वर्ष 1930 में 1.44 सौर्यिक द्रव्यमान की वह सीमा निश्चित की थी, जिसके अंदर के तारे श्वेत वामन बनते हैं और जिसके ऊपर के अवशेष द्रव्यमान वाले तारे न्यूट्रॉन स्टार या कृष्ण विवर / श्याम विवर (Black Hole) के रूप में परिवर्तित होते हैं। 1.44 सौर्थिक द्रव्यमान की चंद्रशेखर सीमा नोवा या सुपरनोवा विस्फोट के बाद बचे अवशेष तारे के द्रव्यमान से सुनिश्चित होती है। सुपर नोवा विस्फोट के पश्चात तारा मृत्यु की दशा को प्राप्त होता है। अतः सुपर नोवा एक मृतप्राय तारे की विस्फोट अवस्था है।श्याम विवर (Black Hole) या कृष्ण विवर, एक खगोलीय वस्तु है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं सकता.श्याम विवर में बहुत कम क्षेत्र में इतना ज़्यादा द्रव्यमान होता है कि उससे उत्पन्न गुरुत्वाकर्षण किसी भी अन्य बल से शक्तिशाली हो जाता है. श्याम विवर को 'काला' (कृष्ण) इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है और कुछ भी परावर्तित नहीं करता. 28 / 5028. 'राष्ट्रीय फिल्म एवं विकास निगम' की स्थापना कब हुई थी? a) 1960 में b) 1970 में c) 1980 में d) 1975 में भारतीय राष्ट्रीय फिल्म विकास निगम (NFDC) की स्थापना 1975 में की गई थी 29 / 5029. इनमें से कंबोज महाजनपद की राजधानी क्या था ? (a) राजपुर/हाटक (b) तक्षशिला (c) इंद्रप्रस्थ (d) अहिच्छत्र 30 / 5030. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था ? (a) कुंडलवन (कश्मीर) (b) पाटलिपुत्र (c) वैशाली (d) राजगृह सप्तपर्णिगुफा 31 / 5031. निम्नलिखित में से कौन-सी एक समिति पंचायती राज संस्था से सम्बन्धित नहीं है? [UPPCS 2014] (a) पी.वी.एन. राव समिति (b) एल.एम. सिंधवी समिति (c) अशोक मेहता समिति (d) बलवंत राय मेहता समिति 32 / 5032. भारत की पहली महिला राष्ट्रपति कौन हैं? a) प्रतिभा पाटिल b) इंदिरा गांधी c) मीरा कुमार d) सुषमा स्वराज श्री गुंडिचा यात्रा या रथ यात्रा रथ यात्रा भारत के ओडिशा में मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय अवकाश है।यह यात्रा हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन निकाली जाती है 33 / 5033. पाल वंश की स्थापना किसने की ? (a) महिपाल (b) गोपाल (c) धर्मपाल (d) देवपाल 34 / 5034. दादाभाई नौरोजी द्वारा उनकी कृति 'पावर्टी' एण्ड अन-ब्रिटिश रूल इन इंडिया' में प्रस्तुत किये गये 'अपवहन सिद्धांत' (drain theory) शब्द को निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक समुचित रूप से परिभाषित करता है ? [CDS 2011] (a) कि भारत की राष्ट्रीय संपत्ति या कुल वार्षिक उत्पाद का एक हिस्सा ब्रिटेन को निर्यात किया जा रहा था जिसके लिए भारत को कोई महत्वपूर्ण प्रतिफल या नहीं मिलता था (b) कि भारत के संसाधनों का ब्रिटेन के हित में उपयोग किया जा रहा था (c) कि ब्रिटिश उद्योगपतियों का साम्राज्यिक शक्ति के संरक्षण के अधीन भारत में निवेश करने के अवसर दिये जा रहे थे (d) कि ब्रिटिश वस्तुएँ भारत में आयातित की जा रही थीं जिससे देश दिनोंदिन अधिकाधिक गरीब होता जा रहा था 35 / 5035. देश में पहली बार राष्ट्रीय आपातकाल की उदघोषणा कब की गई ? [RRB ECRC 2006] (a) 26 अक्टूबर, 1962 (b) 4 सितम्बर, 1962 (c) 5 नवम्बर, 1962 (d) 16 दिसम्बर, 1962 36 / 5036. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है ? (a) कृषि (b) विनिर्माण (c) परिवहन (d) बैंकिंग 37 / 5037. श्याम - विवर होता है - U.P.P.C.S. (Pre) 2019 (a) हवाई जहाज की उड़ान का अभिलेखक (b) सूर्य पर एक धब्बा (c) अंटार्कटिका की एक जगह (d) सिमट गया तारा भारतीय भौतिकविद् सुब्रमण्यम चंद्रशेखर ने वर्ष 1930 में 1.44 सौर्यिक द्रव्यमान की वह सीमा निश्चित की थी, जिसके अंदर के तारे श्वेत वामन बनते हैं और जिसके ऊपर के अवशेष द्रव्यमान वाले तारे न्यूट्रॉन स्टार या कृष्ण विवर / श्याम विवर (Black Hole) के रूप में परिवर्तित होते हैं। 1.44 सौर्थिक द्रव्यमान की चंद्रशेखर सीमा नोवा या सुपरनोवा विस्फोट के बाद बचे अवशेष तारे के द्रव्यमान से सुनिश्चित होती है। श्याम विवर (Black Hole) या कृष्ण विवर, एक खगोलीय वस्तु है जिसका गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि प्रकाश सहित कुछ भी इसके खिंचाव से बच नहीं सकता.श्याम विवर में बहुत कम क्षेत्र में इतना ज़्यादा द्रव्यमान होता है कि उससे उत्पन्न गुरुत्वाकर्षण किसी भी अन्य बल से शक्तिशाली हो जाता है. श्याम विवर को 'काला' (कृष्ण) इसलिए कहा जाता है क्योंकि यह अपने ऊपर पड़ने वाले सारे प्रकाश को भी अवशोषित कर लेता है और कुछ भी परावर्तित नहीं करता. 38 / 5038. वित्त आयोग के अध्यक्ष के लिए जरूरी है कि वह- S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2010 (a) वित्त और बैंकिंग क्षेत्र का व्यक्ति हो (b) उच्च योग्यता वाला अर्थशास्त्री हो (c) न्यायपालिका का विशेषज्ञ हो- उच्च न्यायालय के न्यायाधीश के स्तर का (d) सार्वजनिक मामलों में अनुभव वाला व्यक्ति हो 39 / 5039. निम्नलिखित स्थानों में कहां तांबा उद्योग स्थापित है ? 60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016 (a) तारापुर (b) टीटागढ़ (c) रांची (d) खेतड़ी 40 / 5040. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए सिक्खों के प्रथम गुरु नानक देव (1469-1538) मुगल बादशाह बाबर के समकालीन थे और उनका जन्म स्थान तलवंडी या ननकाना (पाकिस्तान) था। सिक्खों के दूसरे गुरु अंगद / अंगदेव का मूल नाम लहणा था। अकबर ने सिखों के चौथे गुरु रामदास को 500 बीघा जमीन दान में दिया जिस पर उन्होंने अमृतसर नामक तालाब बनवाया। सिक्खों के पाँचवें गुरु अर्जुनदेव ने अमृतसर में हरमंदिर साहब (स्वर्ण मंदिर के नाम से प्रसिद्ध) की नींव रखी, गुरु की गद्दी पर वंशानुगत उत्तराधिकार का प्रचलन किया तथा शहजादा खुसरो की मदद कर गुरुओं द्वारा पहली बार राजनीतिक मामलों में रुचि दिखाई इन कथनों में से कौन-सा / से कथन सही है/हैं ? (a) 1, 2 एवं 3 (b) 1, 2 एवं 4 (c) 2, 3 एवं 4 (d) इनमें से सभी 41 / 5041. सूची-I को सूची-II सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची-I ( महासागरीय गर्त ) सूची-II (स्थान) एल्यूशियन ( Aleutian ) करमेडेक (Kermadec ) सुण्डा (Sunda ) एस. सैण्डविच (S. Sandwich) हिंद महासागर उत्तर प्रशांत महासागर दक्षिण प्रशांत महासागर दक्षिण अंध महासागर (a) ABCD- 3421 (b) ABCD- 3412 (c) ABCD- 2314 (d) ABCD- 3124 42 / 5042. मरुगढ़प्पादय पुस्तक के लेखक कौन है ? नक्कीरर तिरुवल्लुवर रुद्रसर्मन तिरुत्तक्कदेवर 43 / 5043. निम्नलिखित में से कौन-सी एक फसल भारत में पुर्तगालियों द्वारा लायी गई थी? [NDA 2018] (a) अफीम (b) कॉफी (c) चाय (d) मिर्च 44 / 5044. बोधिसत्व पद्मपाणि का चित्र सर्वाधिक प्रसिद्ध और प्रायः चित्रित चित्रकारी है, जो [UPSCCS 2017] (a) अजंता में है (b) बादामी में है (c) बाघ में है (d) एलोरा में है 45 / 5045. भारत के उच्चतम न्यायालय को [SSC 2013] (a) केवल प्रारम्भिक क्षेत्राधिकार है (b) केवल अपीलीय क्षेत्राधिकार है (c) प्रारम्भिक और अपीलीय क्षेत्राधिकार है (d) प्रारम्भिक, अपीलीय और परामर्शदायी क्षेत्राधिकार है 46 / 5046. महावीर स्वामी की पत्नी कौन थी? (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) यशोधरा (d) प्रजापति गौतमी 47 / 5047. निम्नलिखित में से कौन-सा सबसे गहरा सागर है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2015 (a) दक्षिण चीन सागर (b) बेरिंग सागर (c) भूमध्य सागर (d) जापान सागर 48 / 5048. छठी शताब्दी ई. पू. का मत्स्य महाजनपद स्थित था [UPPSC 2017] (a) पश्चिमी उत्तर प्रदेश में (b) राजस्थान में (c) बुंदेलखंड में (d) रूहेलखंड में 49 / 5049. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में से कौन एक ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था ? [UPSC 1999) (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (b) आर.सी. दत्त (c) दादाभाई नौरोजी (d) अरविंद घोष 50 / 5050. कथन (A): पश्चिमी घाट की नदियाँ डेल्टा का निर्माण नहीं करती हैं।कारण (R): वे छोटे मार्ग से तीव्र गति से कड़ी (कठोर) चट्टानों के ऊपर से प्रवाहित होती है। कूटः UPUDALDA (Pre), 2010; UPRO/ARO(Mains), 2013; UPPSC (Pre), 2014 (a) A तथा R दोनों सही हैं तथा R,A की सही व्याख्या है। (b) A तथा R दोनों सही हैं किंतु R,A की सही व्याख्या नहीं है। (c) A सही है परंतु R गलत है। (d) A गलत है परंतु R सही है। Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 09Post published:June 3, 2024