Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. 'असतो मा सद्गमय ,तमसो मा ज्योतिर्गमय , मृत्योर्मा अमृतं गमय।' कहाँ से लिया गया है ? (a) उपनिषद् (b) वेदांग (c) महाकाव्य (d) पुराण 2 / 502. भारतीय रिज़र्व बैंक का राष्ट्रीयकरण किस वर्ष हुआ था ? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015 (a) 1948 (c) 1949 (b) 1945 (d) 1947 3 / 503. सिंधु घाटी स्थल देसलपुर किस प्रदेश में है ? (a) राजस्थान में (b) हरियाणा में (c) गुजरात में (d) उत्तर प्रदेश में 4 / 504. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर का चयन कीजिए- U.P.P.C.S. (Pre) 1999सूची-I सूची-II(A) ग्रह (B) उपग्रह (C) पुच्छल तारा (D) कृत्रिम उपग्रह चंद्रमा यूरेनस मेराइनर हैली (a) ABCD - 2143 (b) ABCD - 1234 (c) ABCD - 4312 (d) ABCD - 2134 यूरेनस- ग्रह, चंद्रमा- उपग्रह ,हेली - पुच्छल तारा तथा मेराइनर ( मैरिनर )- कृत्रिम उपग्रह है। 5 / 505. वार्षिक योजनाओं के समय अवधि ---------------- थी 1992- 94 1990-1992 1987-1990 इनमें से कोई नहीं 6 / 506. 1975 के राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा के सम्बन्ध में कौन-सा कथन सही है ? (a) मंत्रिमंडल के मौखिक सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की (b) मंत्रिमंडल के लिखित सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की (c) प्रधानमंत्री के लिखित सिफारिश पर राष्ट्रपति ने उद्घोषणा की (d) मंत्रिमंडल के अनुमोदन के पूर्व ही प्रधानमंत्री की सिफारिश पर राष्ट्रपति ने यह उद्घोषणा की 7 / 507. किस वेद में जादुई माया और वशीकरण (magical charms and spells) का वर्णन है ? [UPSC 2004; JPSC 2010] (a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद (c) अथर्ववेद (d) सामवेद 8 / 508. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहां हुआ था ? (a) कुंडलवन (कश्मीर) (b) पाटलिपुत्र (c) वैशाली (d) राजगृह सप्तपर्णिगुफा 9 / 509. प्राचीन भारत में गुप्त काल से संबंधित गुफा चित्रांकन के केवल दो उदाहरण उपलब्ध हैं। इनमें से एक अजन्ता की गुफाओं में किया गया चित्रांकन है। गुप्त काल के चित्रांकन का दूसरा अवशिष्ट उदाहरण किस स्थान पर उपलब्ध है ? [UPSC 2010] (a) बाघ गुफाएँ (b) एलोरा गुफाएँ (c) लोमेश ऋषि गुफा (d) नासिक गुफाएँ 10 / 5010. पाक खाड़ी किनके बीच है? I.A.S. (Pre) 1996 (a) कच्छ की खाड़ी और खंभात की खाड़ी के (b) मन्नार की खाड़ी और बंगाल की खाड़ी के (c) लक्षद्वीप और मालदीव द्वीपसमूह के (d) अंडमान और निकोबार द्वीपसमूह के 11 / 5011. प्रति व्यक्ति आय निकालने के लिए राष्ट्रीय आय को भाग दिया जाता है [SSC 2008] (a) देश की कुल जनसंख्या से (b) कुल कार्यशील जनसंख्या से (c) देश के क्षेत्रफल से (d) प्रयुक्त पूँजी के परिमाण से 12 / 5012. विश्वविख्यात जोग या गरसोप्पा जलप्रपात किस राज्य में स्थित है ? (a) कर्नाटक (b) महाराष्ट्र (c) आन्ध्र प्रदेश (d) केरल 13 / 5013. समुद्र में घनत्व बढ़ता है, तो ऐसे में- U.P. P.C.S. (Pre) 1990 (a) लवणता तथा गहराई कम होती है। (b) लवणता बढ़ती है किंतु गहराई कम होती है। (c) लवणता और गहराई दोनों बढ़ती हैं। (d) लवणता घटती है और गहराई बढ़ती है। 14 / 5014. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- I.A.S. (Pre) 2010 पृथ्वी ग्रह पर उपयोग के लिए उपलब्ध अलवण जल (मीठा पानी) कुल प्राप्त जल की मात्रा के लगभग 1% से भी कम है। पृथ्वी ग्रह पर पाए जाने वाले कुल अलवण जल (मीठा पानी) का 95% ध्रुवीय बर्फ छत्रक एवं हिमनदों में आबद्ध है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा /से सही है/हैं ? (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 15 / 5015. एक विमान 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पूर्वी देशांतर से उड़ान भरता है और पृथ्वी पर विपरीत सिरे पर नीचे उतरता है। वह कहां उतरेगा ? I.A.S. (Pre) 1994 (a) 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशांतर (b) 30° दक्षिणी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशांतर (c) 50° उत्तरी अक्षांश, 30° पश्चिमी देशांतर (d) 30° दक्षिणी अक्षांश, 130° पश्चिमी देशांतर पृथ्वी पर देशांतर रेखाएं 360° घूमती हैं। अत: 50° पूर्वी देशांतर के ठीक विपरीत में 180 - 50 = 130° पश्चिमी देशांतर स्थित होगा। पृथ्वी लगभग गोलाकार संरचना में होने के कारण 30° उत्तरी अक्षांश उत्तर की ओर ढलान वाली सतह है। अतः इस अक्ष के ऊर्ध्वाधर बिंदु के ठीक विपरीत 30° दक्षिणी अक्षांश होगा। 16 / 5016. जापान विश्व के अग्रणी औद्योगिक देशों में से एक है, क्योंकि- U.P. Lower Sub. ( Mains) 2008 (a) उसके पास प्रचुर खनिज संसाधन हैं। (b) उसके पास प्रचुर जैव ऊर्जा संसाधन हैं। (c) औद्योगिक क्रांति का प्रारम्भ यहीं हुआ था। (d) उसके पास उच्च तकनीकी क्षमता है। 17 / 5017. भारत में खोजा गया सबसे पहला पुराना शहर था [SSC CPO SI 2003] (a) हड़प्पा (b) लोथल (c) कालीबंगा (d) मोहनजोदड़ो 18 / 5018. गुप्त शासन के दौरान निम्नलिखित में ऐसा व्यक्ति कौन था जो एक महान् खगोलविज्ञानी और गणितज्ञ था ? [SSC 2002] (a) भानुगुप्त (b) बाणभट्ट (c) आर्यभट्ट (d) वराहमिहिर 19 / 5019. इनमें से कौन सा नगर वर्धन वंश का राजधानी था ? थानेश्वर कन्नौज पुरिका वल्लभी 20 / 5020. निम्न देशों में से ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013 (a) चीन (b) संयुक्त राज्य अमेरिका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) यूनाइटेड किंगडम 21 / 5021. द्वीपों सहित भारत के तट रेखा की लम्बाई कितनी है? (a) 6,100 किमी० (b) 6,200 किमी० (c) 7,516.5 किमी० (d) 8,000 किमी० 22 / 5022. भारत में खनिज तेल के भण्डार मुख्यतः किस प्रकार की चट्टानों में पाये जाते हैं? [RRB 2003] (a) आग्नेय (b) अवसादी (c) कायान्तरित (d) इनमें से सभी 23 / 5023. विधान सभा में किसी दल के निर्वाचित सदस्यों के दल-बदल पर निम्नलिखित में से किसने प्रतिबन्ध लगाया है ? [UPPCS 1996] (a) संविधान का 52वाँ संशोधन कानून (b) जनता के प्रतिनिधित्व का कानून (c) संविधान का 42वाँ संशोधन कानून (d) संविधान का 44वाँ संशोधन 24 / 5024. द्रौपदी मुर्मू देश की कौन-सी महिला राष्ट्रपति हैं पहली दूसरी तीसरी चौथी श्री गुंडिचा यात्रा या रथ यात्रा रथ यात्रा भारत के ओडिशा में मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय अवकाश है।यह यात्रा हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन निकाली जाती है 25 / 5025. सर्वक्षत्रांतक की उपाधि धारण किसने की थी ? (a) उदायिन (b) धनानंद (c) नागदशक (d) महापदमनंद 26 / 5026. कदम्ब राज्य की स्थापना किसने की ? (a) ईशान वर्मा (b) मयूरशर्मन (c) विंध्यशक्ति (d) भटार्क 27 / 5027. सिंधु घाटी (हड़प्पा) के लिए मेसोपोटामियाई रिकॉर्डों में निम्नलिखित में से किस शब्द का प्रयोग किया गया था ? [NDA 2017] (a) दिलमुन (b) मेलुहा (c) मेगन (d) फैलका 28 / 5028. भारतीय अर्थव्यवस्था के उदारीकरण का अग्रदूत किसे कहा जाता है - A डॉ. विमल जालान B डॉ. मनमोहनसिंह C पी . वी . नरसिम्हा राव D पी . चिदम्बरम 29 / 5029. माउंट एटना है- 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999 (a) एक पर्वत (b) एक पर्वत शिखर (c) एक ज्वालामुखी (d) एक पठार ज्वालामुखी उद्गार के समय भूगर्भ में स्थित तरल पदार्थ को मैग्मा कहते हैं। जब मैग्मा धरातल पर निस्सृत होता है, तो उसे लावा की संज्ञा दी जाती है। जब लावा पृथ्वी के अंदर काफी गहराई पर ही जम जाता है, तो प्लूटोनिक चट्टानों का निर्माण होता है। अधिक गहराई पर स्थित होने के कारण लावा को ठंडा होकर जमने में काफी समय लग जाता है, जिससे इसके रवे बड़े होते हैं।माउंट एटना (Mount Etna) ज्वालामुखी इटली के सिसली द्वीप पर स्थित है। इसकी सर्वोच्च ऊंचाई लगभग 3350 मीटर है। सिसली द्वीप के पूर्वी तट पर स्थित यह एक सक्रिय ज्वालामुखी है।माउंट पिनाटुबो (फिलीपींस) की ऊंचाई लगभग 1485 मीटर है। माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई लगभग 5895 मीटर है, तंजानिया में एक सुप्त ज्वालामुखी है।। माउंट कोटोपैक्सी (Ecuador.) की ऊंचाई लगभग 5911 मीटर है, ताल ज्वालामुखी फिलीपींस में स्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 311 मीटर है। 30 / 5030. निम्नलिखित में से कौन-सा एक राज्य के नीति निदेशक तत्वों का उद्देश्य नहीं है ? [UPPCS 2018 ] (a) एक कल्याणकारी राज्य की स्थापना करना (b) सामाजिक आर्थिक कल्याण सुनिश्चित करना (c) अंतर्राष्ट्रीय शांति एवं सुरक्षा की अभिवृद्धि करना। (d) एक धार्मिक राज्य की स्थापना करना 31 / 5031. ह्वाइट पर्वत पाए जाते हैं—- U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 (a) कनाडा में (b) नॉर्वे में (c) रूस में (d) संयुक्त राज्य अमेरिका में 32 / 5032. सार्वजनिक क्षेत्र से तात्पर्य है - A वाणिज्य एवं व्यापार पर सरकार का नियंत्रण B वाणिज्य एंव व्यापार पर निजी स्वामित्व C वाणिज्य एवं व्यापार पर धनिकों का स्वामित्व D वाणिज्य एवं व्यापार पर मौलिक रूप से निजी स्वामित्व जिन्हें सरकार ने ले लिया है । 33 / 5033. भारतीय संविधान में किन अनुच्छेदों में राजभाषा सम्बन्धी प्रावधानों का उल्लेख है ? (a) 343-351 तक (b) 434-315 तक (c) 443-135 तक (d) 334-153 तक 34 / 5034. कमान क्षेत्र विकास कार्यक्रम का मौलिक उद्देश्य है - A भारत में सिंचाई सुविधाओं का विकास B भारत में सिंचाई के साधनों की गुणवता का विकास C भारत में सिंचाई के साधनों में कुओं और नलकूपों के उपयोग में वृद्धि D भारत में सिंचाई के साधनों की क्षमता और उनके सदुपयोग के मध्य अन्तर को न्यूनतम करना 35 / 5035. समय सीमा से एक वर्ष पहले किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त कर दिया गया था ? तीसरी चौथी पांचवी सातवीं योजना आयोग की स्थापना वर्ष 1946 में के.सी. नियोगी की अध्यक्षता में गठित एडवाइज़री प्लानिंग बोर्ड की अनुशंसा पर भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 15 मार्च , 1950 में की गई थी । इस प्रकार , योजना आयोग न ही संवैधानिक निकाय है और न ही विधायी । दूसरे शब्दों में , इस आयोग की स्थापना न तो संविधान के अधीन हुई है और न ही किसी अधिनियम के माध्यम से । यह एक संविधानेत्तर(non-constitutional) संस्था हैभारत में योजना आयोग सामाजिक और आर्थिक विकास के नियोजन का सर्वोच्च निकाय है । योजना आयोग एक परामर्शदायी संस्था (advisory body) थी . 36 / 5036. निम्नांकित में संसार का सर्वाधिक व्यस्त महासागरीय मार्ग कौन है ? U.P.P.C.S. (Pre) 1998 (a) हिंद महासागर (b) उत्तरी अटलांटिक महासागर (c) दक्षिणी अटलांटिक महासागर (d) प्रशांत महासागर 37 / 5037. निम्नलिखित में से कौन-सा (दर्रे (Passes) - राज्य (State) ) सुमेलित नहीं है? RAS, 2016 (a) माना और नीति - उत्तराखंड (b) बॉम डि ला - अरुणाचल प्रदेश (c) जैलेप ला - सिक्किम (d) शिप की ला - जम्मू व कश्मीर 38 / 5038. संचार उपग्रह वायुमण्डल के किस स्तर में अवस्थित किए जाते Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005 R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997 (a) क्षोभमण्डल (b) समतापमण्डल (c) बहिर्मण्डल (d) आयनमण्डल 39 / 5039. 'भार्गव' की उपाधि धारण किसने की थी ? (a) उदायिन (b) धनानंद (c) नागदशक (d) महापदमनंद 40 / 5040. भारतीय संविधान की प्रस्तावना पर किस क्रांति का प्रभाव नहीं झलकता है ? (a) फ्रांसीसी क्रांति (1789) (b) अमेरिकी क्रांति (1776) (c) बोल्शेविक क्रांति (1917) (d) चीन की क्रांति (1912) 41 / 5041. लोक सभा की अध्यक्षता कौन करता है ? [SSC 2017) (a) स्पीकर (b) भारत के राष्ट्रपति (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) इनमें से कोई नहीं 42 / 5042. नंदा देवी शिखर स्थित है MPPSC, 2013 (a) हिमाचल प्रदेश में (b) उत्तराखंड में (c) उत्तर प्रदेश में (d) सिक्किम में 43 / 5043. तोल्लकप्पियम पुस्तक के लेखक कौन है ? तोलकप्पियर इलांगो आडिगल सीतलै शतनार तिरुत्तक्कदेवर 44 / 5044. कौन-सी जलसंयोजी यूरोप को अफ्रीका से पृथक करती है ? U.P.P.C.S. (Pre) 1999 (a) बास्पोरस (b) जिब्राल्टर (c) डोवर (d) बेरिंग 45 / 5045. सर टामस मुनरो किस भूराजस्व बंदोबस्त से संबंधित हैं UPPCS 2000] (a) स्थायी बंदोबस्त (b) महालवाड़ी बंदोबस्त (c) रैय्यतवाड़ी बंदोबस्त (d) इनमें से कोई नहीं 46 / 5046. ओशेनिया में सबसे बड़ा देश कौन सा है? A) न्यूजीलैंड B) फिजी C) न्यू गिनी D) ऑस्ट्रेलिया 47 / 5047. कौन-सा युद्ध यूरोपीय आंग्ल-फ्रांसीसी युद्ध का विस्तार नहीं था ? (a) प्रथम कर्नाटक युद्ध (b) द्वितीय कर्नाटक युद्ध (c) तृतीय कर्नाटक युद्ध (d) इनमें से कोई नहीं 48 / 5048. स्वतंत्रता पूर्व भारत की राष्ट्रीय आय के सम्बन्ध में किसने अनुमान लगाये थे? (a) नेशनल सेम्पुल सर्वे ने (b) केन्द्रीय सांख्यिकी संगठन ने (c) नौरोजी व शिराज ने (d) उपर्युक्त सभी ने 49 / 5049. लोमबोक जलडमरूमध्य किन दो द्वीपों के मध्य स्थित है ? R.O./A.R.O. (Mains), 2017 (a) बाली एवं लोमबोक (b) लोमबोक एवं सम्बावा (c) सम्बावा एवं जावा (d) जावा एवं बाली 50 / 5050. निम्नलिखित में से कौन मुद्रा का कार्य नहीं है - A मूल्य का मापन B मूल्य का हस्तान्तरण C मूल्य का संचय D मूल्य का स्थिरीकरण Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 10Post published:June 3, 2024