Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं? 45th B.P.S.C. (Pre) 2001 (a) प्राचीन मोड़दार पर्वत (b) नवीन मोड़दार पर्वत (c) अवशिष्ट पर्वत (d) ब्लॉक पर्वत 2 / 502. कॉन्ग्रेस की स्थापना के समय भारत का वायसराय ------- था। लॉर्ड डफरिन लॉर्ड डलहौजी लॉर्ड कैनिंग वारेन हेस्टिंग्स 3 / 503. आम्र वर्षा (Mango Shower) संबंधित है 43rd BPSC, 1999 (a) आमों की बौछार (b) आम का टपकना (c) बिहार एवं बंगाल में मार्च-अप्रैल में होने वाली वर्षा (d) आम की फसल 4 / 504. भारत की सर्वाधिक बड़ी जनजाति है [UPPCS 2009] (a) भील (b) गोंड (c) संथाल (d) थारु 5 / 505. 'दीवान-ए-वजीरात-ए-कुल' नामक नये पद की स्थापना किसने की? (a) अकबर (b) जहाँगीर (c) औरंगजेब (d) शेरशाह 6 / 506. गायत्री मंत्र (देवी सवितृ को संबोधित) किस पुस्तक में मिलता है ? [39वीं BPSC 1994] (a) ऋग्वेद (b) यजुर्वेद (c) उपनिषद् (d) भगवद्गीता 7 / 507. प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत (भूमध्य ) रेखा का प्रतिच्छेदन बिंदु अवस्थित है- (a) अंध महासागर में (b) आर्कटिक महासागर में (c) हिंद महासागर में (d) प्रशांत महासागर में शून्य अंश अक्षांश रेखा (विषुवत रेखा) एवं शून्य अंश देशांतर रेखा ( प्रधान मध्याह्न याम्योत्तर रेखा) का मिलन अफ्रीका के पश्चिम भाग पर स्थित 'गिनी की खाड़ी' में होता है। यह खाड़ी अटलांटिक महासागर (अंध महासागर) में स्थित है। 8 / 508. एल्युमीनियम संयंत्र कोरबा ----- में स्थित है। केरल ओडिशा कर्नाटक छत्तीसगढ़ 9 / 509. संविधान में जन स्वास्थ्य एवं स्वच्छता तथा अस्पताल एवं औषधालय किस सूची में आते हैं ? [SSC 2015] (a) समवर्ती सूची (b) केन्द्रीय सूची (c) राज्य सूची (d) विशिष्ट सूची 10 / 5010. सिंधु घाटी स्थल आलमगीरपुर का खोजकर्ता कौन था ? (a) यज्ञ दत्त शर्मा (b) जे.पी. जोशी , आर.एस. बिष्ट (c) एस.आर. राव (d) बी.बी. लाल एवं बी.के थापर 11 / 5011. भारत की राष्ट्रीय आय में सर्वाधिक योगदान किसका है ? (a) प्राथमिक क्षेत्र (b) द्वितीयक क्षेत्र (c) तृतीयक क्षेत्र (d) सभी का बराबर 12 / 5012. रणजीत सिंह (1792-1839) ने अपने शासनकाल में अनेक विजयी युद्ध लड़े। उनके द्वारा विजित स्थानों को कालक्रमानुसार सजाइए । लाहौर 2. अमृतसर 3. कांगड़ा 4. कश्मीर (a) 1-2-3-4 (b) 1-2-4-3 (c) 2-1-3-4 (d) 4-3-2-1 13 / 5013. पाल वंश की स्थापना किसने की ? (a) महिपाल (b) गोपाल (c) धर्मपाल (d) देवपाल 14 / 5014. सिंधु सभ्यता का पत्तननगर (बंदरगाह) कौन-सा था? [SSC Mat. 1999; RRB राँची TC 2005; UPPCS 1999; 53-55वीं BPSC 2010] (a) कालीबंगन (b) लोथल (c) रोपड़ (d) मोहनजोदड़ो 15 / 5015. इनमें से वज्जि महाजनपद की राजधानी क्या था ? (a) वाराणसी (b) वैशाली (c) सोत्थिवती (d) श्रावस्ती 16 / 5016. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के संस्थापक थे एक [BPSC 1999] (a) असैनिक सेवक (b) मिलिट्री कमांडर (c) सामाजिक कार्यकर्ता (d) विज्ञानी 17 / 5017. 'रोबस्टा' एक प्रकार का/की है, जो अफ्रीका में उत्पन्न होता होती है। (JPSCS 2013] (a) केला (b) कॉफी (c) तम्बाकू (d) कोकोआ 18 / 5018. महारानी विक्टोरिया को भारत की साम्राज्ञी नियुक्त किया गया [38वीं BPSC 1992] (a) 1885 ई० (b) 1875 ई० (c) 1876 ई० (d) 1858 ई० 19 / 5019. इनमें से अश्मक महाजनपद की राजधानी क्या था ? (a) पोतना या पोटली (b) वैशाली (c) राजगृह/गिरिब्रज (d) सोत्थिवती / सुक्तिमति 20 / 5020. .'सघन खेती' का संबंध किससे है ? [SSC 2016] (a) श्रम के सघन उपयोग से उपज (b) उर्वरक के सघन उपयोग से उपज (c) मौजूदा भूमि के सघन उपयोग से उपज बढ़ाना (d) आयातित निवेशों के बड़े पैमाने पर उपयोग द्वारा उपज बढ़ाना 21 / 5021. महासागर औसत तापमान (Ocean Mean Temperature / OMT) के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा /से कथन सही है/हैं ? I.A. S. (Pre) 2020 OMT को 26°C समताप रेखा की गहराई तक मापा जाता है, जो जनवरी-मार्च में हिंद महासागर के दक्षिण-पश्चिम में 129 मीटर पर होती है। OMT, जो जनवरी-मार्च में एकत्रित किया जाता है, उसे यह निर्धारित करने के लिए प्रयोग किया जा सकता है कि मानसून में वर्षा की मात्रा एक निश्चित दीर्घकालीन औसत वर्षा से कम होगी या अधिक। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए : (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1, न ही 2 22 / 5022. 1909 के इण्डियन कौंसिल ऐक्ट में किस बात की व्यवस्था की गयी थी? [UPPCS 1996] (a) द्वैध शासन प्रणाली (b) साम्प्रदायिक प्रतिनिधित्व (c) संघीय व्यवस्था (d) प्रान्तीय व्यवस्था 23 / 5023. 9वीं पंचवर्षीय योजना की अवधि है ? 1997-2002 2002-2007 2007-2012 2012-2017 24 / 5024. विश्व के किस देश में चाय की सबसे अधिक पैदावार होती है ? [SSC 2015] (a) चीन में (b) इण्डोनेशिया में (c) जापान में (d) फिलीपीन्स में 25 / 5025. लोक सभा की अध्यक्षता कौन करता है ? [SSC 2017) (a) स्पीकर (b) भारत के राष्ट्रपति (c) भारत के प्रधानमंत्री (d) इनमें से कोई नहीं 26 / 5026. पृथ्वी के ऊष्मा बजट में कौन सी प्रक्रिया सबसे महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है? a) संचार b) विकिरण c) संवहन d) संक्षेपण 27 / 5027. निम्न में से कौन फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक था ? [UPSC 2005] (a) केशवचन्द्र सेन (b) एनी बेसेंट (c) माइकेल मधुसूदन दत्त (d) ए० ओ० ह्यूम 28 / 5028. भारत में एकल नागरिकता की अवधारणा अपनायी गई है [SSC 2011] (a) इंग्लैण्ड से (b) यू. एस. ए. से (c) कनाडा से (d) फ्रांस से 29 / 5029. सूची-I को सूची-II सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- सूची - I ( महासागर ) सूची -II ( सबसे गहरे स्थान ) प्रशांत महासागर अटलांटिक महासागर हिंद महासागर आर्कटिक महासागर जावा ट्रेन्च यूरेशियन बेसिन मेरियाना ट्रेन्च प्यूर्टोरिको ट्रेन्च (a) ABCD- 3421 (b) ABCD- 3412 (c) ABCD- 3214 (d) ABCD- 3124 30 / 5030. सूची-I को सूची-I से सुमेलित कीजिए और सूचियों के नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए- I.A.S. (Pre) 1995 47th B.P.S.C (Pre) 2005 सूची-I सूची-II यूरोपीय पार-महाद्वीपीय रेल पार - एंडीज रेल पार-साइबेरिया रेल ओरिएंट एक्सप्रेस पेरिस से इस्तांबुल लेनिनग्राद से व्लादिवोस्तोक लेनिनग्राद से वॉल्गोग्राद ब्यूनस आयर्स से वालपरैजो पेरिस से वारसा (a) ABCD - 3421 (b) ABCD - 5421 (c) ABCD - 5423 (d) ABCD - 1234 31 / 5031. रामकृष्ण मिशन के संस्थापक कौन थे? [CPSC 2005: BPSC 2010] (a) दयानंद सरस्वती (b) राजा राममोहन राय (c) स्वामी विवेकानंद (d) आत्माराम पांडुरंग 32 / 5032. गौतम बुद्ध की माता कौन थी? (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) त्रिशला (d) देवानंदी 33 / 5033. किस गुप्त शासक को नालंदा विश्वविद्यालय का संस्थापक माना जाता है ? [BPSC 2015] (a) कुमारगुप्त I (b) समुद्रगुप्त (c) स्कंदगुप्त (d) चन्द्रगप्त 34 / 5034. संगम कालीन क्षेत्र मुल्लाई का अर्थ क्या है ? पहाड़ी मरुभूमि / निर्जन स्थल जंगल कृषि भूमि 35 / 5035. मोहम्मडन एंग्लो-ओरिएण्टल के संस्थापक कौन थे? [CPSC 2005: BPSC 2010] (a) दयानंद सरस्वती (b) सर सैयद अहमद खाँ (c) स्वामी विवेकानंद (d) आत्माराम पांडुरंग 36 / 5036. अंतिम उपाय का ऋणदाता कौन है? S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2015 (a) भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (b) नाबार्ड (c) भारतीय स्टेट बैंक (d) भारतीय रिज़र्व बैंक 37 / 5037. भारत में दूसरी सबसे बड़ी जनजाति कौन है ? 7th JPSC Pre 2021 (A) मुंडा (B) गोंड (C) संथाल (D) भील 38 / 5038. यदि किसी राज्य विधान सभा के निर्वाचन में निर्वाचित घोषित होने वाला प्रत्याशी अपना क्षिप्त राशि खो देता है तो उसका अर्थ है कि [IAS 1995] (a) मतदान बहुत कम हुआ । (b) बहुसदस्यीय निर्वाचन क्षेत्र के लिए निर्वाचन था (c) निर्वाचित प्रत्याशी की अपने निकटतम प्रतिद्वन्द्वी पर विजय बहुत कम मतों से बनी । (d) निर्वाचन लड़नेवाले प्रत्याशियों की संख्या बहुत अधिक थी 39 / 5039. तृतीय कर्नाटक युद्ध (एंग्लो-फ्रेंच संघर्ष) की समाप्ति किस संधि से हुई ? [RRB Tech. 2003] (a) पेरिस की संधि (b) बेसीन की संधि (c) ए-ला-शापेल की संधि (d) सूरत की संधि 40 / 5040. मिश्रित कृषि में सम्मिलित है ? RAS/RTS, 2010 (a) विभिन्न फसलों को योजनाबद्ध तरीके से उगाना (b) रबी एवं खरीफ फसलों को साथ उगाना (c) कई तरह की फसलें उगाना तथा पशुपालन भी करना (d) फलों को उगाना तथा सब्जियों को भी 41 / 5041. वर्ष भर रात और दिन कहां बराबर होते हैं ? M.P.P.C.S. (Pre) 1995 (a) उत्तरी ध्रुव (b) दक्षिणी ध्रुव (c) भूमध्य रेखा (d) कहीं नहीं सामान्यतः 21 मार्च को सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय तथा 23 सितंबर को दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय विषुवत रेखा पर पहुंचता है। 21 मार्च or 23 सितंबर इन दो तिथियों को दोनों गोलाद्धों में 12-12 घंटे के दिन एवं रात होते हैं।विषुव ( equinox) वर्ष में दो बार लगभग 21 मार्च और 23 सितंबर को होता है, जब सूर्य सीधे भूमध्य रेखा के ऊपर होता है।भूमध्य रेखा / विषुवत रेखा के आस-पास के क्षेत्रों में वर्ष भर रात और दिन लगभग 12-12 घंटे के होते हैं, जबकि भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण की ओर दिन एवं रात की अवधियां मौसम के अनुरूप बढ़ती / घटती रहती हैं। 42 / 5042. निम्नांकित में से कौन मौर्य वंश का शासक नहीं है ? (a) चन्द्रगुप्त मौर्य (b) अशोक (c) अजातशत्रु (d) बिन्दुसार 43 / 5043. नेलांग घाटी किस राज्य में स्थित है। UPPSC (Pre), 2016 (a) हिमाचल प्रदेश (b) सिक्किम (c) जम्मू एवं कश्मीर (d) उत्तराखंड 44 / 5044. सिंधु घाटी स्थल कुनाल का खोजकर्ता कौन था ? (a) सर जॉन मार्शल (b) आर.डी. बनर्जी (c) जे.एस खत्री एवं एवं एम आचार्य (d) दयाराम सहनी 45 / 5045. सिंधु घाटी स्थल बनावली का खोजकर्ता कौन था ? (a) यज्ञ दत्त शर्मा (b) आर.एस. बिष्ट (c) एस.आर. राव (d) बी.बी. लाल एवं बी.के थापर 46 / 5046. मिजोरम राज्य की राजधानी है [BSSC 2018] (a) इम्फाल (b) अगरतला (c) आइजोल (d) कोहिमा 47 / 5047. नाच-गाकर अपनी जीविका कमाने वाली दक्षिणी राजस्थान की जनजाति कौन-सी है? [SSC 2015] (a) गरासिया (b) मूर (c) माया (d) खासी 48 / 5048. बुद्ध के मृत्यु का प्रतीक है (a) पीपल (बोधि) वृक्ष (b) पद चिह्न (c) स्तूप (d) कमल व साँड 49 / 5049. हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी है। तारे का नाम है- U.P.P.C.S. (Pre) 1995 (a) विरगो (b) वरजिन्स (c) बीटलग्यूस (d) बिग डिपर बीटलग्यूस ओरियन तारा समूह का दूसरा सबसे चमकीला तारा है। यह पृथ्वी से लगभग 650 प्रकाश वर्ष की दूरी पर स्थित है। इसे सर्वप्रथम 1836 ई. में सर जॉन हर्शेल ने देखा किन्तु वर्ष 1995 में हब्बल दूरबीन ने इसका चित्र खींचा। सूर्य के अतिरिक्त किसी तारे का खींचा जाने वाला यह प्रथम चित्र था।हबल दूरबीन का नाम खगोलशास्त्री एडविन हबल के नाम पर रखा गया हैहबल स्पेस टेलीस्कोप (Hubble Space Telescope) एक अंतरिक्ष दूरबीन है जिसे 1990 में पृथ्वी की निचली कक्षा में लॉन्च किया गया था 50 / 5050. निम्नलिखित में से किस पंचवर्षीय योजना के समय कार्य के लिए खाद्य योजना आरंभ की गई थी ? पांचवी पंचवर्षीय योजना चतुर्थ पंचवर्षीय योजना दसवीं पंचवर्षीय योजना बारहवीं पंचवर्षीय योजना Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 12Post published:June 3, 2024