Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. निम्नलिखित भारतीय नेताओं में से कौन एक ब्रिटिश द्वारा इंडियन सिविल सर्विस से बर्खास्त किया गया था ? [UPSC 1999) (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी (b) आर.सी. दत्त (c) दादाभाई नौरोजी (d) अरविंद घोष 2 / 502. गरीबी हटाने के लिए पहली बार किस योजना में गरीबी हटाओ नारा शामिल किया गया था ? पांचवी पंचवर्षीय योजना चतुर्थ पंचवर्षीय योजना द्वितीय पंचवर्षीय योजना तृतीय पंचवर्षीय योजना 3 / 503. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है ? U.P.P.C.S. (Pre) 1998 (a) डेट्रॉयट - ऑटोमोबाइल्स (b) मैग्निटोगोर्स्क - लोहा तथा इस्पात (c) जोहॉन्सबर्ग -सोना खनन (d) बर्मिंघम - जलपोत निर्माण 4 / 504. ग्रीनविच की देशांतर रेखा से पूर्व या पश्चिम में स्थित होने के आधार पर निम्नलिखित देशों का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से या तो आगे है या पीछे- I.A.S. (Pre) 1995 क्यूबा ग्रीस (यूनान) इराक जापान कोस्टा रिका ग्रीनविच माध्य समय से आगे से पीछे के क्रम की दृष्टि से देशों के मानक समय का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है ? (a) 5, 3, 2, 1, 4 (b) 2, 4, 1, 3, 5 (c) 4, 1, 3, 2, 5 (d) 3, 5, 4, 1, 2 5 / 505. किसी राष्ट्र की राष्ट्रीय आय होती है [SSC 2012] (a) सरकार का वार्षिक राजस्व (b) उत्पादन कार्यों का योगफल (c) सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यमों का अधिशेष (d) निर्यात में से आयात घटाकर 6 / 506. भारत के किस भाग में सर्वाधिक दैनिक-तापांतर पाया जाता है? CGPSC, 2011 (a) पूर्वी तटीय प्रदेश (b) छत्तीसगढ़ मैदान के आंतरिक क्षेत्रों में (c) अंडमान द्वीपों में (d) राजस्थान के मरुस्थलीय क्षेत्रों में 7 / 507. किसे 'एशिया की रोशनी' (The light of Asia) कहा जाता है ? [RRB Tech. 2005; Utt PSC 2005] (a) महत्मा गांधी को (b) गौतम बुद्ध को (c) माओत्से तुंग को (d) अकबर को 8 / 508. हमारे उपग्रह में मृदुजल की सर्वाधिक मात्रा है- U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam 2015 (a) नदियों में (b) झीलों एवं झरनों में (c) महाद्वीपीय एवं पर्वतीय हिमनदियों (स्थायी हिम) में (d) भूमिगत जल में 9 / 509. चन्हुदड़ो के उत्खनन का निर्देशन किया था [UPPCS (LS) 2015] (a) जे. एच. मैके ने (b) सर जॉन मार्शल ने (c) आर. ई. एम. व्हीलर ने (d) सर ऑरेल स्टीन ने 10 / 5010. स्वर्ण मुख्यतया कहाँ पाया जाता है ? [SSC 2014] (a) पन्ना (b) कटनी (c) कोलार (d) खेतड़ी 11 / 5011. निम्नलिखित का मिलान कीजिए [SSC 2015] सूची-I (फसल)सूची-II (संसार में प्रथम)A. चावल1. ब्राजीलB. मक्का2. मलेशियाC. रबड़3. चीनD.गन्ना4..सं.रा.अ. ABCD - 1234 ABCD - 4321 ABCD - 3421 ABCD - 1243 12 / 5012. तमिल का गौरवग्रंथ 'जीवक चिन्तामणि' किससे संबंधित है ? (a) जैन धर्म (b) बौद्ध धर्म (c) हिन्दू धर्म (d) ईसाई धर्म 13 / 5013. निम्न में से किस पशु की आकृति जो मुहर पर मिली है, जिससे ज्ञात होता है कि सिंधु घाटी एवं मेसोपोटामिया की सभ्यताओं के मध्य व्यापारिक संबंध थे [RAS/RTS 1994-95] (a) घोड़ा (b) गधा (c) बैल (d) हाथी 14 / 5014. निम्न में से किसे आप सामान्य रूप से 'टॉरनेडो' से संबद्ध करेंगे? UP Lower Sub (Spl) (Pre), 2009 (a) मेक्सिको की खाड़ी (b) चीन सागर (c) हिंद महासागर (d) यूएसए 15 / 5015. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम सत्र की बैठक में कितने प्रतिनिधियों ने भाग लिया था? [BPSC 2008] (a) 70 (b) 71 (c) 72 (d) 101 16 / 5016. निम्नलिखित कारकों पर विचार कीजिए- I.A.S. (Pre) 2012 पृथ्वी का आवर्तन वायु दाब और हवा महासागरीय जल का घनत्व पृथ्वी का परिक्रमण उपर्युक्त में से कौन-से कारक महासागरीय धाराओं को प्रभावित करते हैं? (a) केवल 1 और 2 (b) 1, 2 और 3 (c) 1 और 4 (d) 2, 3 और 4 17 / 5017. कौनसी जलसंधि न्यूज़ीलैंड की उत्तरी और दक्षिणी द्वीप को अलग करती है? A) कुक जलसंधि B) फोवियॉक्स जलसंधि C) बेरिंग जलसंधि D) जिब्राल्टर जलसंधि दक्षिणी प्रशांत महासागर में स्थित यह देश ‘दक्षिण का ब्रिटेन‘ कहलाता है।न्यूज़ीलैंड की खोज ‘आबेल तस्मान’ ने की थी, तत्पश्चात् 1769 में कैप्टन जेम्स कुक ने यहाँ की यात्रा की।न्यूज़ीलैंड के दो प्रमुख द्वीप- उत्तरी द्वीप व दक्षिणी द्वीप हैं। ये दोनों द्वीप आपस में ‘कुक जलसंधि’ द्वारा अलग होते हैं।वहीं ‘फोवियॉक्स जलसंधि’स्टेवर्ट द्वीप को दक्षिणी द्वीप से अलग करती है।न्यूजीलैंड – राजधानी वेलिंग्टन (विश्व की दक्षिणतम राजधानी)मूल निवासी – माओरीजलवायु – शीतोष्णराष्ट्रीय पक्षी – कीवी 18 / 5018. देश के कुल कोयला उत्पादन में झारखण्ड की भागीदारी है [JPSC 2011] (a) 40% (b) 45% (c) 47% (d) 49% 19 / 5019. भारत के किसके चुनाव में आरक्षित स्थानों की चक्रानुक्रम से भरे जाने का प्रावधान किया गया है? (a) लोकसभा के चुनाव में (b) राज्यसभा के चुनाव में (c) विधान सभा के चुनाव में (d) पंचायती राज संस्थाओं के चुनाव में 20 / 5020. निम्नलिखित में से कौन-सा एक सही कालानुक्रम है ? [UPSC 2004, JPSC 2010] (a) शंकराचार्य-रामानुज-चैतन्य, (b) रामानुज-शंकराचार्य-चैतन्य (c) रामानुज-चैतन्य-शंकराचार्य (d) शंकराचार्य-चैतन्य-रामानुज 21 / 5021. पृथ्वी के ऊष्मा बजट में ग्रीनहाउस प्रभाव का क्या महत्व है? a) यह ऊष्मा को अंतरिक्ष में जाने से रोकता है b) यह ऊष्मा को पृथ्वी की सतह पर लाता है c) यह पृथ्वी की सतह को ठंडा करता है d) यह ऊष्मा को अंतरिक्ष में बढ़ाता है भूकम्प का सर्वप्रथम जहां उद्भव होता है, उसे 'भूकम्प मूल' कहते हैं तथा जहां पर भूकम्पीय तरंगों को सर्वप्रथम रिकॉर्ड किया जाता है, उसे अधिकेंद्र (Epicentre) कहते हैं ।कोकोस (COCOS) प्लेट मध्यवर्ती अमेरिका और प्रशांत महासागरीय प्लेट के बीच स्थित है। 22 / 5022. 1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था ? [RRB TC 2004, CC 2006] (a) कुँवर सिंह (b) तात्या टोपे (c) लक्ष्मीबाई (d) मंगल पाण्डे 23 / 5023. निम्नलिखित में से कौन-सा शहर धातु के व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है? B.P.S.C.56th to 59th (Pre) 2015 (a) जोहॉन्सबर्ग (b) न्यूयॉर्क (c) लंदन (d) सिंगापुर 24 / 5024. सूची-I को सूची-II के साथ सुमेलित कीजिये और सूचियों के नीचे दिये गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिये IAS, 1997सूची-I सूची-IIA. दक्कन ट्रैप1. उत्तर नूतनB. पश्चिमी घाट2. प्रीकैंब्रियनC. अरावली3. क्रिटेशियस-आदि नूतनD. नर्मदा-ताप्ती जलोढ़ निक्षेप4. कैंब्रियन 5. अत्यंत नूतन ABCD - 1234 ABCD - 4321 ABCD - 3125 ABCD - 3245 25 / 5025. भारतीय संविधान के किस संशोधन के द्वारा स्पष्ट रूप से यह व्यवस्था दी गई है कि भारत के राष्ट्रपति मंत्रिपरिषद् की सलाह को मानने के लिए बाध्य हैं ? [TET 2009] (a) 24वें (b) 25वें (c) 41वें (d) 42वें 26 / 5026. निम्नांकित महाद्वीपों में किसमें प्रति व्यक्ति भूमि सर्वाधिक है? Uttarakhand Lower Sub. (Pre) 2010 (a) एशिया (b) यूरोप (c) उत्तरी अमेरिका (d) ऑस्ट्रेलिया 27 / 5027. गडकरी विद्रोह (1844) का केन्द्र था [UPPCS 1999] (a) बिहारशरीफ (b) कोल्हापुर (c) सूरत (d) सिलहट 28 / 5028. गोआ, दमन और दीव का उपनिवेशीकरण मलतः किया गया था (RRB ASM/GG 2005] (a) डच द्वारा (b) अंग्रेजों द्वारा (c) फ्रांसीसियों द्वारा (d) पुर्तगालियों द्वारा। 29 / 5029. भारत में पंचायती राज अधिनियम कब लागू हुआ? (a) 24 अप्रैल 1993 (b) 24 अप्रैल 1994 (c) 1 मई 1993 (d) अभी लागू नहीं हुआ है। 30 / 5030. 'बन्द अर्थव्यवस्था' (Closed economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें [UPSC 2011] (a) मुद्रापूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है (b) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है (c) केवल निर्यात होता है (d) न तो निर्यात, न ही आयात होता है 31 / 5031. कितने सिंचाई कमान क्षेत्र वाली परियोजनाओं को वृहत सिंचाई परियोजना के रूप में वर्गीकृत किया जाता है - A 2000 हेक्टेयर से अधिक B 5000 हेक्टेयर से अधिक C 10000 हेक्टेयर से अधिक D 20000 हेक्टेयर से अधिक 32 / 5032. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष शब्दावली से संबंधित नहीं है? U.P.P.C.S. (Pre) 1997 (a) टेलीमीटरिंग (b) भारहीनता (c) सिसलुनर (d) बाइट बाइट (Byte) कम्प्यूटर प्रणालियों में आठ द्विआधारी अंकों वाली इकाई होती है। अधिकांश कम्प्यूटरों में इसका प्रयोग अक्षरों, संख्याओं और प्रतीक चिह्नों को प्रदर्शित करने में किया जाता है। 33 / 5033. भारत सरकार द्वारा नई राष्ट्रीय खनिज नीति की घोषणा किस वर्ष की गई ? (a) 2019 ई. (b) 1992 ई. (c) 1993 ई. (d) 2008 ई. 34 / 5034. लघु हिमालय स्थित है मध्य में….. UKPSC, 2006 (a) ट्रांस हिमालय और महान हिमालय (b) शिवालिक और महान हिमालय (c) ट्रांस हिमालय और शिवालिक (d) शिवालिक और बाह्य हिमालय 35 / 5035. तीसरी बार राष्ट्रीय आपातकाल की उद्घोषणा राष्ट्रपति ने किस आधार पर की? (a) युद्ध (b) बाह्य आक्रमण (c) सशस्त्र विद्रोह (d) आन्तरिक अशान्ति 36 / 5036. भारत में निम्नलिखित में कौन-सा दबाब समूह की भूमिका निभाता है? [UPPCS 2008] (a) INTUC (b) FCI (c) IAEC (d) CBI 37 / 5037. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बंदरगाह विश्व के 'कॉफी बंदरगाह ' (Coffee Port) के रूप में जाना जाता है? I.A.S. (Pre) 2000 (a) साओपॉलो (b) सैंटोस (c) रियो डि जेनेरो (d) ब्यूनस आयर्स 38 / 5038. आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ? 40th B.P.S.C. (Pre) 1995 (a) उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं (b) वे जल के लिए सरंध्र होती हैं (c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं. (d) इन चट्टानों में सिलिका नहीं होती है आग्नेय चट्टानें पृथ्वी के आंतरिक भाग में पिघले मैग्मा एवं बाह्य भाग में लावा के ठंडा एवं ठोस होने से बनती हैं। ये रवेदार होती हैं, इनमें परतें नहीं पाई जाती हैं तथा पुराजीवाश्म भी नहीं पाए जाते हैं।आग्नेय चट्टानों के रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- ग्रेनाइट →नीस बेसाल्ट →शिस्ट बेसाल्ट →एम्फीबोलाइट 39 / 5039. जो पर्वत श्रेणी शेष अन्य से भिन्न है, वह है- R.A.S. / R.T.S. (Pre) 1999 (a) आल्पस (c) अप्लेशियन (b) एंडीज (d) हिमालय 40 / 5040. भारतीय रिज़र्व बैंक का स्थापना किस वर्ष हुई थी? a) 1926 b) 1934 c) 1935 d) 1947 RBI (Reserve Bank of India ) Governor: शक्तिकांत दास (25वें गवर्नर)शक्तिकांत दास को लंदन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा 2023 के लिए ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।NO of Deputy Governor – 4 [ 1. Shri Swaminathan J; 2.Dr. M.D. Patra; 3.Shri M. Rajeshwar Rao; 4.Shri T. Rabi Sankarभारतीय रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ ( Sir Osborn Smith,) थे, जबकि सी.डी. देशमुख भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे।Headquarters: Mumbai, IndiaFounded: 1 April 1935, Kolkata; 1926 रॉयल कमीशन (हिल्टन यंग कमीशन) की सिफ़ारिशों पर ( RBI Act, 1934 के तहत) ;।1949 में राष्ट्रीयकरण के बाद से, रिजर्व बैंक पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता में स्थापित किया गया था लेकिन 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था 41 / 5041. पहला औद्योगिक सम्मेलन किस वर्ष आयोजित किया गया? (a) 1903 ई. में (b) 1905 ई. में (c) 1907 ई. में (d) 1909 ई. में 42 / 5042. सूची-I का सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा सूचियों के नीचे दिये गये कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए [UPPCS 2013]सची-I (जनजातियां)सची-II (राज्य)A. ओरांव1. केरलB. खोंड2.गुजरातC. चेंचू3.झारखण्ड D. टोडिया4. ओडिशा ABCD - 3412 ABCD - 4321 ABCD - 3241 ABCD - 2134 43 / 5043. उस शासक का नाम क्या है जिसने विजय स्तम्भ का निर्माण कराया था? [UPPCS 2010] (a) राणा कुम्भा (b) राणा सांगा (c) राणा रतन सिंह (d) राणा हमीर 44 / 5044. बद्ध का गृहत्याग कहलाता है (a) महाभिनिष्क्रमण (b) महापरिनिर्वाण (c ) महामस्तकाभिषेक (d) धर्मचक्रप्रवर्तन 45 / 5045. गोंडवानालैंड के विखंडन से कौनसा महाद्वीप निर्मित हुआ? A) यूरोप B) एशिया C) अंटार्कटिका D) उत्तरी अमेरिका 46 / 5046. जैसे-जैसे अर्थव्यवस्था विकसित होती है राष्ट्रीय आय में तृतीयक क्षेत्र का अंश [BPSC 2005] (a) घटता है तत्पश्चात बढ़ता है (b) बढ़ता है तत्पश्चात घटता है (c) बढ़ता जाता है (d) घटता जाता है 47 / 5047. द्वीपों सहित भारत के तट रेखा की लम्बाई कितनी है? (a) 6,100 किमी० (b) 6,200 किमी० (c) 7,516.5 किमी० (d) 8,000 किमी० 48 / 5048. निम्नलिखित में कौन महाद्वीपों के क्षेत्रफल का सही अनुक्रम (अवरोही क्रम में) प्रस्तुत करता है? U.P.P.C.S. (Mains), 2017 (a) एशिया, अफ्रीका, उत्तरी अमेरिका, यूरोप (b) अफ्रीका, एशिया, यूरोप, उत्तरी अमेरिका (c) उत्तरी अमेरिका, अफ्रीका, एशिया, यूरोप (d) उत्तरी अमेरिका, एशिया, अफ्रीका, यूरोप 49 / 5049. साँची क्यों विख्यात है? [SSC 2002] (a)चट्टान काटकर बनाए गए मंदिर (b) सबसे बड़ा बौद्ध स्तूप (c) गुहा चित्रकारी (d) अशोक के शिलालेख 50 / 5050. निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है ? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 (a) अंशन - लोहा तथा इस्पात (b) डेट्रायट - ऑटोमोबाइल (c) चेल्याबिंस्क - पोत निर्माण (d) मिलान - रेशमी वस्त्र Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 13Post published:June 3, 2024