Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. महान हिमयुग का संबंध किससे है ? M.P.P.C.S. (Pre) 2013 (a) प्लीस्टोसीन (b) ओलिगोसीन (c) होलोसीन (d) इओसीन महान हिमयुग पृथ्वी के इतिहास का एक ऐसा युग है, जब बड़े पैमाने पर हिमाच्छादन हुआ था। भूगर्भिक समय पैमाने के 'प्लीस्टोसीन युग' (Pleistocene Epoch) के दौरान, जिसकी शुरुआत लगभग 20 लाख वर्ष पूर्व हुई थी। 2 / 502. 'बन्द अर्थव्यवस्था' (Closed economy) वह अर्थव्यवस्था है, जिसमें [UPSC 2011] (a) मुद्रापूर्ति पूर्णतः नियंत्रित होती है (b) घाटे की वित्त व्यवस्था होती है (c) केवल निर्यात होता है (d) न तो निर्यात, न ही आयात होता है 3 / 503. कभी-कभी समाचारों में 'इवेंट होराइजन', 'सिंगुलैरिटी', 'स्ट्रिंग थियरी' और 'स्टैंडर्ड मॉडल' जैसे शब्द किस संदर्भ में आते हैं? I.A.S. (Pre) 2017 (a) ब्रह्माण्ड का प्रेक्षण और बोध (b) सूर्य और चंद्र ग्रहणों का अध्ययन (c) पृथ्वी की कक्षा में उपग्रहों का स्थापन (d) पृथ्वी पर जीवित जीवों की उत्पत्ति और क्रमविकास इवेंट होराइजन - यह एक ऐसी सीमा (Boundary) है, जो अंतरिक्ष में ब्लैक होल के चारों ओर के क्षेत्र को परिभाषित करती है। इसी सीमा के अंदर किसी भी घटना का प्रेक्षण संभव नहीं है। सिंगुलैरिटी - यह अंतरिक्ष-काल (Space Time) में एक ऐसा स्थल है. जहां किसी खगोलीय पिंड का गुरुत्वाकर्षण क्षेत्र अनंत हो जाता है। स्ट्रिंग थियरी इसमें सभी पदार्थों एवं बलों को एकल सैद्धांतिक रूपरेखा में सम्मिलित कर ब्रह्माण्ड के मूल स्तर की व्याख्या कणों के स्थान पर कंपायमान स्ट्रिंग के पदों में की जाती है। स्टैंडर्ड मॉडल- कण भौतिकी का स्टैंडर्ड मॉडल एक ऐसा सिद्धांत है, जिसमें ब्रह्माण्ड में ज्ञात चार मूल बलों में से तीन (विद्युत चुंबकीय, दुर्बल एवं प्रबल ) की व्याख्या की जाती है तथा सभी ज्ञात मूल कणों का वर्गीकरण किया जाता है। 4 / 504. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ? M.P.P.C.S. (Pre), 2015 (a) 21 दिसंबर (b) 22 दिसंबर (c) 21 जून (d) 22 जून उत्तरी गोलार्द्ध में शीत अयनांत (Winter Solstice) अर्थात 21/22 दिसंबर को वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है। इसके विपरीत ग्रीष्म अयनांत (Summer Solstice) के समय उत्तरी गोलार्द्ध में 20/21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। इसके विपरीत 20/21 जून दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन तथा 21/22 दिसंबर को सबसे बड़ा दिन होता है। 5 / 505. द्वितीय संगम की अध्यक्षता किसने की थी ? अगस्तस्य अगस्त एवं तोल्लकाप्पियर नक्कीर तोल्लकाप्पियर 6 / 506. निम्न विद्वानों में से किसने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल कणों से हुई है ? I.A.S. (Pre) 1999 (a) जेम्स जीन्स (b) एच. आल्फावेन (c) एफ. होयल (d) ओ. श्मिड 7 / 507. भारत में हरित क्रांति का सर्वाधिक सफल रही - A गेंहूं और चालू B गेंहूं और चावल C गेंहू और ज्वार D चाय और कॉफी 8 / 508. भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवानालैंड का भाग था। इसमें वर्तमान समय का निम्न भू-भाग शामिल था - M.P.P.C.S. (Pre) 2008 (a) दक्षिण अमेरिका (b) अफ्रीका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) ये सभी पैंजिया के उत्तरी भाग को लॉरेशिया और दक्षिणी भाग को गोंडवानालैंड कहा गया। लॉरेशिया में उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैंड, यूरोप और एशिया शामिल थे जबकि गोंडवानालैंड में दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, मेडागास्कर, अरब प्रायद्वीप, भारतीय उपमहाद्वीप, ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका शामिल थे। 9 / 509. ग्रीक (यूनानी) लेखकों ने 'अग्रमीज' कहा है। (a) उदायिन (b) धनानंद (c) नागदशक (d) महापदमनंद 10 / 5010. हमारे सौर परिवार के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है ? I.A.S. (Pre) 2002 (a) हमारे सौर परिवार के सभी ग्रहों में पृथ्वी सघनतम है (b) पृथ्वी के संघटन में मुख्य तत्व सिलिकन है (c) सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 75 प्रतिशत अंतर्विष्ट है (d) सूर्य का व्यास पृथ्वी के व्यास का 190 गुना है। सौरमंडल के सभी आठ ग्रहों में पृथ्वी का माध्य घनत्व सर्वाधिक 5.5 ग्राम / सेमी 3 है। अन्य ग्रहों का घनत्व ग्राम / सेमी 3 में इस प्रकार है - बुध (5.4)शुक्र (5.2)मंगल (3.9)बृहस्पति (1.3)शनि (0.6)अरुण (1.2) वरुण (1.6)। पृथ्वी के संघटन में मुख्य तत्व लोहा (32.07%) है। 30.12 प्रतिशत के साथ ऑक्सीजन दूसरे और 15.12 प्रतिशत के साथ सिलिकन तीसरे स्थान पर है। सूर्य में सौर परिवार के द्रव्यमान का 99.8 प्रतिशत भाग अंतर्विष्ट है। सूर्य का द्रव्यमान 1.989 × 1030 किग्रा. है, जो पृथ्वी के द्रव्यमान का लगभग 3,33,000 गुना है। सूर्य का व्यास, पृथ्वी के व्यास का लगभग 109 गुना है। 11 / 5011. टॉरनेडो बहुत प्रबल उष्ण कटिबंधीय चक्रवात हैं जो प्रायः उठते हैं UPPSC (Pre), 1996 (a) कैरेबियन सागर में (b) चीन सागर में (c) अरब सागर में (d) श्याम सागर में 12 / 5012. ऑस्ट्रेलिया महाद्वीप के उत्तर-पूर्व में कौन सी प्रमुख स्थलाकृति स्थित है? A) बास जलसंधि B) ग्रेट ऑस्ट्रेलियन बाइट C) ग्रेट बैरियर रीफ D) तिमोर सागर 13 / 5013. भारत में रहने वाला ब्रिटिश नागरिक दावा नहीं कर सकता [IAS 1909] (a) व्यापार और व्यवसाय की स्वतंत्रता का अधिकार (b) विधि के समक्ष समता के अधिकार का (c) जीवन और व्यक्तिगत स्वतंत्रता की सुरक्षा के अधिकार का (d) धर्म की स्वतंत्रता के अधिकार का 14 / 5014. निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है ? U.P.P.C.S. (Pre) 1998 (a) डेट्रॉयट - ऑटोमोबाइल्स (b) मैग्निटोगोर्स्क - लोहा तथा इस्पात (c) जोहॉन्सबर्ग -सोना खनन (d) बर्मिंघम - जलपोत निर्माण 15 / 5015. पंचायती राज संस्थाओं में महिलाओं तथा दुर्बल वर्गों के अधिक प्रतिनिधित्व के समर्थक थे ? (a) लाल बाहादुर शास्त्री (b) जवाहरलाल नेहरू (c) मोरारजी देसाई (d) राजीव गाँधी 16 / 5016. किस सिक्ख गुरु ने प्रत्येक सिख से दशांश धार्मिक कर वसूल करना आरंभ किया एवं साधु वेश त्यागकर राजसी वस्त्र पहनना आरंभ किया? (a) गुरु अर्जुनदेव (b) गुरु हरिकिशन (c) गुरु गोविंद सिंह (d) गुरु तेगबहादुर 17 / 5017. श्री गुंडिचा यात्रा किस राज्य में मनाई जाती है? a) उत्तर प्रदेश b) बिहार c) ओडिशा d) मध्य प्रदेश श्री गुंडिचा यात्रा या रथ यात्रा रथ यात्रा भारत के ओडिशा में मनाया जाने वाला एक क्षेत्रीय अवकाश है।यह यात्रा हर साल आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि के दिन निकाली जाती है 18 / 5018. भारत में राष्ट्रीय आय की सही संगणना में आने वाली एक कठिनाई है (a) अमौद्रिक क्षेत्र का अस्तित्व (b) बचत की निम्न दरें (c) अर्द्ध बेरोजगारी (d) मुद्रा स्फीति 19 / 5019. मंत्रिमंडल का गठन कौन करता है? [UPPCS 1992] (a) मंत्रिपरिषद् (b) सिर्फ केन्द्रीय मंत्रीगण (c) केन्द्रीय तथा राज्य मंत्रीगण (d) सभी मंत्री 20 / 5020. निम्नलिखित में से कौन-सी शीत धारा है ? Jharkhand P.C.S. (Pre) 2003 , U.P.P.C.S (Pre) 1995 (a) पेरुवियन (हम्बोल्ट) (b) क्यूरोसियो (c) गल्फ स्ट्रीम (d) ब्राजील 21 / 5021. निम्नलिखित केन्द्रशासित प्रदेशों में से ओंजो जनजाति के लोग किसमें रहते हैं ? [UPSC 2011] (a) अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (b) दादरा और नागर हवेली (c) दमन और दीव (d) लक्षद्वीप 22 / 5022. समय सीमा से एक वर्ष पहले किस पंचवर्षीय योजना को समाप्त कर दिया गया था ? तीसरी चौथी पांचवी सातवीं योजना आयोग की स्थापना वर्ष 1946 में के.सी. नियोगी की अध्यक्षता में गठित एडवाइज़री प्लानिंग बोर्ड की अनुशंसा पर भारत सरकार के एक प्रस्ताव द्वारा 15 मार्च , 1950 में की गई थी । इस प्रकार , योजना आयोग न ही संवैधानिक निकाय है और न ही विधायी । दूसरे शब्दों में , इस आयोग की स्थापना न तो संविधान के अधीन हुई है और न ही किसी अधिनियम के माध्यम से । यह एक संविधानेत्तर(non-constitutional) संस्था हैभारत में योजना आयोग सामाजिक और आर्थिक विकास के नियोजन का सर्वोच्च निकाय है । योजना आयोग एक परामर्शदायी संस्था (advisory body) थी . 23 / 5023. जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत चमकती हैं तब भारत में निम्नांकित में से कौन-सी घटना घटित होती है ? Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015 (a) उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च वायुदाब विकसित होता है (b) उत्तर-पश्चिम भारत में निम्न वायुदाब विकसित होता है (c) उत्तर-पश्चिम भारत में वायुदाब में परिवर्तन नहीं होता। (d) उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान बढ़ जाता है। (e) इनमें से कोई नहीं। मकर रेखा (Tropic of Capricorn) निम्नलिखित देशों से होकर गुजरती है- ब्राजील ऑस्ट्रेलिया पराग्वे मेडागास्कर अर्जेंटीना मोजाम्बिक चिली द. अफ्रीका फ्रेंच पोलीनेशिया (फ्रांस) टोंगा (Tonga) बोत्सवाना नामीबिया 24 / 5024. भारत में सबसे पहले राजस्थान में पंचायती राज की स्थापना किस वर्ष हुई? (a) 1956 ई० (b) 1957 ई० (c) 1958 ई० (d) 1959 ई० 25 / 5025. निम्नलिखित में किस राज्य में नलकूपों द्वारा सिंचित भूमि क्षेत्र सबसे अधिक है ? (A) बिहार, (B) हरियाणा, (C) उत्तरप्रदेश (D) पंजाब 26 / 5026. अरब सागर के पानी का औसतन खारापन है- 53rd to 55rd B.P.S.C. (Pre) 2011 (a) 25 ppt (b) 35 ppt (c) 45 ppt (d) 55 ppt 27 / 5027. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरूमध्य अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है ? I.A.S. (Pre) 2008 (a) मलक्का जलडमरूमध्य (b) बेरिंग जलडमरूमध्य (c) फ्लोरिडा जलडमरूमध्य (d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य 28 / 5028. निम्न में से कौन सा क्षेत्र टोडा जनजाति का मूल निवास क्षेत्र है? जॉनसारी गारों पहाड़िया नीलगिरी पहाड़िया जयंतीया पहाड़िया 29 / 5029. एम. सी. शीतलवाड, वी. एन. राव तथा अल्लादि कृष्णस्वामी अय्यर प्रख्यात सदस्य थे [UPSC 1997] (a) स्वराज पार्टी के (b) ऑल इंडियन नेशनल लिबरल फेडरेशन के (c) मद्रास लेबर युनियन के (d) सर्वेन्ट्स ऑफ इंडिया सोसाइटी के 30 / 5030. भारत में किसी भी सदन का सदस्य हुए बिना कोई व्यक्ति कब तक मंत्री पद पर आसीन रह सकता है ? [UPPCS 1992; BPSC 1994] (a) 3 माह तक (b) 6 माह तक (c) 1 वर्ष तक (d) जो राष्ट्रपति निर्धारित करे 31 / 5031. भारत में योजना से सम्बन्धित सबसे पहला विचार प्रस्तुत करने का श्रेय किसे जाता है - A जवाहरलाल नेहरू B एम . विश्वेश्वरैया C मुम्बई के उद्योगपतियों को D श्री मन्न नारायण 32 / 5032. डेटम रेखा क्या है- U.P.P.C.S. (Pre) 1991, 1994 (a) समुद्र तल की क्षैतिज रेखा जिससे ऊंचाई तथा गहराई की माप होती है (b) प्राथमिक व द्वितीयक आंकड़ों का माध्य (c) अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (d) काल्पनिक रेखा जो शून्य देशांतर पर है 33 / 5033. वायुमण्डल कई प्रकार की गैसों के मिश्रण से बना है। पृथ्वी के नजदीक वायुमण्डल में मुख्यतः पाई जाती हैं- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1997 (a) नाइट्रोजन एवं ऑक्सीजन (b) नाइट्रोजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड (c) ऑक्सीजन एवं कार्बन डाइऑक्साइड (d) एथेन एवं ऑक्सीजन 34 / 5034. संविधान सभा का पहला सत्र हुआ था [UPPCS 2009] (a) 16 अगस्त, 1947 को (b) 26 जनवरी, 1948 को (c) 9 दिसम्बर, 1946 को (d) 26 नवम्बर, 1946 को 35 / 5035. सविधान का कौन सा अंश भारत के नागरिकों को आर्थिक न्याय प्रदान करने का संकेत करता है? [RRB ASM/GG, 2004, SSC 2010) (a) राज्य के नीति निर्देशक तत्व (b) मौलिक अधिकार (c) प्रस्तावना (d) उपर्युक्त सभी 36 / 5036. निम्नलिखित स्थानों में कहां तांबा उद्योग स्थापित है ? 60th to 62nd B.P.S.C. (Pre) 2016 (a) तारापुर (b) टीटागढ़ (c) रांची (d) खेतड़ी 37 / 5037. निम्न में से कौन सा आपदा के बाद का उपाय है ? 7th JPSC Pre 2021 (A) योजना और नीतियाँ (B) पूर्व चेतावनी (C) क्षेत्रीकरण (D) पुनर्निर्माण 38 / 5038.कथन (A) तिथि निर्धारक रेखा पर ग्रीनविच से 12 घंटे का अंतर है। कारण (R) : तिथि निर्धारक रेखा 180 डिग्री देशांतर पर स्थित है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- U.P.P.C.S. (Pre) 1992 (a) (A), (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की व्याख्या करता (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है (c) (A) सत्य है परंतु, (R) असत्य है (d) (R) सत्य हैं परंतु, (A) असत्य है तिथि निर्धारक रेखा (International Date Line) 180° देशांतर पर स्थित है। यह रेखा ग्रीनविच रेखा ( इंग्लैंड) से 180° के अंतर से होकर गुजरती है। ग्रीनविच शून्य डिग्री देशांतर पर स्थित होने के कारण ग्रीनविच और अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के बीच 180° देशांतर का अंतर है, अर्थात 180 × 4 = 720 मिनट या 12 घंटे का अंतर है। अतः कथन और कारण दोनों सत्य हैं तथा कारण, कथन की सही व्याख्या भी है। 39 / 5039. योजना पत्रिका का प्रकाशन निम्नलिखित में से किसके द्वारा होता है ? योजना आयोग राष्ट्रीय विकास परिषद विज्ञान और दृश्य प्रचार निदेशालय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय 40 / 5040. वार्षिक योजनाओं के समय अवधि ---------------- थी 1966-1969 1987-1990 1992- 94 इनमें से कोई नहीं 41 / 5041. 'असम का चैतन्य' किसे कहा जाता है ? (a) नागार्जुन (b) शंकर देव (c) त्यागराज (d) वल्लभाचार्य 42 / 5042. भारतीय संविधान में संशोधन होता है (a) धारा 361 के अनुसार (b) धारा 368 के अनुसार (c) धारा 386 के अनुसार (d) धारा 390 के अनुसार 43 / 5043. किस प्रकार का मृदभाण्ड (पॉटरी) भारत में द्वितीय नगरीकरण / शहरीकरण के प्रारंभ का प्रतीक माना गया ? [SSC Mat. 2002] (a) गेरु रंग वाले मृदभाण्ड (b) चित्रित धूसर मृदभाण्ड (c) उत्तरी काले पालिशकृत बर्तन (d) काले और लाल बर्तन 44 / 5044. निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है? IAS, 2006 (a) महानदी का उद्भव छत्तीसगढ़ के पठार से होता है (b) गोदावरी नदी का उद्भव महाराष्ट्र में होता है। (c) कावेरी नदी का उद्भव (आंध्र प्रदेश) में होता है। (d) ताप्ती नदी का उद्भव मध्य प्रदेश में होता है। 45 / 5045. सेफ्रॉन क्रांति संबंधित है ? कपास उत्पादन औषध उत्पादन केसर उत्पादन जूट उत्पादन 46 / 5046. मन्नार की खाड़ी किसके तट के साथ अवस्थित है ? [NDA/NA 2011] (a) तमिलनाडु (b) केरल (c) कर्नाटक (d) आंध्र प्रदेश 47 / 5047. आत्मीय सभा के संस्थापक कौन थे? [CPSC 2005: BPSC 2010] (a) दयानंद सरस्वती (b) राजा राममोहन राय (c) स्वामी विवेकानंद (d) आत्माराम पांडुरंग 48 / 5048. सिंधु घाटी स्थल चन्हूदड़ो किस प्रदेश में है ? (a) राजस्थान में (b) सिंध में (c) मध्य प्रदेश में (d) उत्तर प्रदेश में 49 / 5049. विश्व में चुकन्दर के दो सबसे बड़े उत्पादक हैं [UPPCS 2010] (a) बेल्जियम एवं चीन (b) रूस एवं फ्रांस (c) जर्मनी एवं सं.रा.अ. (d) यूक्रेन एवं फ्रांस 50 / 5050. सूर्य के केंद्र में उपस्थित पदार्थ होते हैं- U.P.P.C.S. (Pre) 2001 (a ) ठोस, द्रव तथा गैसीय अवस्थाओं में (b) केवल द्रव अवस्था में (c) केवल गैसीय अवस्था में (d) गैस और प्लाज्मा के रूप में सूर्यग्रहण (Solar Eclipse) की स्थिति तब होती है जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है जिससे सूर्य का प्रकाश पृथ्वी तक नहीं पहुंच पाता है। यह स्थिति केवल प्रतिपदा (New Moon Day) या अमावस्या को ही होती है। जब चंद्रमा, सूर्य और पृथ्वी के बीच आ जाता है तब सूर्यग्रहण की स्थिति होती है। इस स्थिति में पृथ्वी का जो भाग सूर्य की ओर होता है, वहीं चंद्रमा की छाया पड़ती है। साथ ही पृथ्वी के अनुप्रस्थ परिच्छेद की तुलना में पृथ्वी पर पड़ने वाली चंद्रमा की छाया का आकार छोटा होता है। यही कारण है कि पूर्ण सूर्यग्रहण पृथ्वी के सभी भागों पर एक साथ दिखाई नहीं देता है तथा यह केवल सीमित भू-क्षेत्र में ही दिखाई देता है।'हीरक वलय' (Diamond Ring) का दृश्य पूर्ण सूर्यग्रहण (Total Solar Eclipse) के समय, जब चंद्रमा, सूर्य को पूर्णतः ढक लेता है, के कुछ सेकंड पूर्व एवं कुछ सेकंड बाद परिधि रेखा पर दिखाई पड़ता है।सूर्य के केंद्र में अत्यधिक उच्च तापमान (लगभग 15000000°C) के कारण उपस्थित सभी पदार्थ गैस और प्लाज्मा के रूप में मिलते हैं। उल्लेखनीय है कि प्लाज्मा द्रव्य (Matter) की ठोस, द्रव एवं गैस के अतिरिक्त चौथी अवस्था है। Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 14Post published:June 3, 2024