जोहांसबर्ग विख्यात है ?

  • स्वर्ण खनन हेतु
  • टीन खनन हेतु
  • अभ्रक खनन हेतु
  • लौह अयस्क खनन हेतु

निम्नांकित में किसका सुमेल नहीं है ? U.P.P.C.S. (Pre) 1998

  • डेट्रॉयट – ऑटोमोबाइल्स
  • मैग्निटोगोर्स्क – लोहा तथा इस्पात
  • जोहॉन्सबर्ग -सोना खनन
  • बर्मिंघम – जलपोत निर्माण

निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं हैं? U.P.P.S.C. (GIC) 2010

  • ओसाका – वस्त्र उद्योग
  • याकोहामा – पोत निर्माण
  • पिट्सबर्ग – लोहा तथा इस्पात
  • ह्यूस्टन – ऑटोमोबाइल

निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है ? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001

  • अंशन – लोहा तथा इस्पात
  • डेट्रायट – ऑटोमोबाइल
  • चेल्याबिंस्क – पोत निर्माण
  • मिलान – रेशमी वस्त्र

निम्नलिखित में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2005

  • अंशन – लोहा तथा इस्पात
  • डेट्रायट – ऑटोमोबाइल
  • मॉस्को -पोत निर्माण
  • ओसाका – वस्त्र उद्योग

सूती वस्त्र उद्योग का निम्न में कौन-सा नगर प्रमुख केंद्र है ? U.P.P.C.S. (Pre) 1990

  • शेफील्ड
  • बर्न
  • ओसाका
  • जोहॉन्सबर्ग

निम्नांकित में से किसका सुमेल नहीं है- U.P.P.C.S. (Pre) 1996

  • डेट्रायट – मोटरकार
  • हवाना – सिगार
  • शेफील्ड – कटलरी
  • वेनिस – पोत निर्माण

निम्नलिखित में से कौन सही सुमेलित नहीं है ? पोत निर्माण केंद्र (यू.एस.ए.) – राज्य U.P.R.O. /A.R.O. (Pre) 2016

  • ह्यूस्टन – टेक्सास
  • स्पैरोज प्वॉइंट – मैरीलैंड
  • न्यू आर्लियंस – लूइज़ियाना
  • कैमडेन -फ्लोरिडा

निम्नलिखित युग्मों में से कौन सही सुमेलित नहीं है? U.P.P.C.S. (Mains) 2013

  • क्लीवलैंड – लोहा एवं इस्पात
  • डेट्रायट – मोटरगाड़ी
  • मेसाबी रेंज – कोयला क्षेत्र
  • फिलाडेल्फिया – पोत निर्माण

निम्नलिखित में से कौन एक सही सुमेलित है ? U.P.R.O/A.R.O. (Re Exam) (Pre) 2016

  • लारेन औद्योगिक प्रदेश – इटली
  • रूर औद्योगिक प्रदेश -जर्मनी
  • ब्रिस्टल औद्योगिक प्रदेश -फ्रांस
  • सैक्सोनी औद्योगिक प्रदेश -यूनाइटेड किंगडम

निम्न देशों में से ऊन का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन-सा है ? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013

  • चीन
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • ऑस्ट्रेलिया
  • यूनाइटेड किंगडम

निम्नलिखित ऊनी वस्त्र उत्पादक केंद्रों में से कौन जर्मनी से संबंधित है ? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013

  • सेंट पीटर्सबर्ग
  • वुपरताल
  • ब्रेडफोर्ड
  • प्रैटो

विश्व में सूत्री वस्त्रों का अग्रणी उत्पादक है- U.P.P.C.S. (Mains) 2005

  • चीन
  • भारत
  • संयुक्त राज्य अमेरिका
  • रूस

निम्नलिखित में से कौन-सा “फूट लूज ” उद्योग का एक उदाहरण है ? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013

  • तेल शोधन
  • चीनी
  • सॉफ्टवेयर
  • एल्युमीनियम

निम्नलिखित में से किस उद्योग की अवस्थिति के लिए कच्चे माल की उपलब्धि मूल कारक नहीं है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2015

  • लोहा तथा इस्पात
  • शर्करा …
  • इलेक्ट्रॉनिक्स
  • सीमेंट

जापान विश्व के अग्रणी औद्योगिक देशों में से एक है, क्योंकि- U.P. Lower Sub. ( Mains) 2008

  • उसके पास प्रचुर खनिज संसाधन हैं।
  • उसके पास प्रचुर जैव ऊर्जा संसाधन हैं।
  • औद्योगिक क्रांति का प्रारम्भ यहीं हुआ था।
  • उसके पास उच्च तकनीकी क्षमता है।

निम्नलिखित में से कौन-सा युग्म गलत है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2013

  • रूर औद्योगिक प्रदेश : जर्मनी
  • फ्लैंडर्स औद्योगिक प्रदेश : बेल्जियम तथा फ्रांस
  • स्कॉटलैंड औद्योगिक क्षेत्र : स्वीडन
  • न्यू इंग्लैंड औद्योगिक क्षेत्र : यू. एस. ए.

शर्करा उद्योग के उपोत्पाद की उपयोगिता के संदर्भ में, निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं? I.A.S. (Pre) 2013

  • 1.खोई को, ऊर्जा उत्पादन के लिए जैव मात्रा ईंधन के रूप में प्रयुक्त किया जा सकता है।
  • 2.शीरे को, कृत्रिम रासायनिक उर्वरकों के उत्पादन के लिए एक भरण- स्टॉक की तरह प्रयुक्त किया जा सकता है।
  • 3.शीरे को, एथनॉल उत्पादन के लिए प्रयुक्त किया जा सकता है।
  • नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए ।
  • केवल 1
  • केवल 2 और 3
  • केवल 1 और 3
  • 1, 2 और 3

कागज लुग्दी बनाने हेतु, कौन-सा काष्ठीय कच्चा पदार्थ प्रयुक्त किया जाता है ? R.A.S./R.T.S. (Pre) 2013

  • पेपारिन
  • पोपलर
  • खोई (बगासे)
  • चावण तृण

किस देश में बाजार आधारित लौह एवं इस्पात के कारखाने पाए जाते हैं? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2013

  • चीन
  • भारत
  • जापान
  • यूनाइटेड किंगडम

निम्न में से कौन-सा कथन सही नहीं है? U.P.U.D.A./L.D.A. (Spl) (Mains) 2010

  • ओसाका को पूर्व का मैनचेस्टर कहा जाता है।
  • जापान के सभी लोहा इस्पात उद्योग केंद्र दक्षिणी तटीय क्षेत्रों में स्थित हैं।
  • जापान का उत्तरी क्यूशू क्षेत्र सूती वस्त्र उद्योग के लिए प्रसिद्ध है।
  • पूर्वी एशिया में जापान जलयान निर्माण उद्योग में अग्रणी है।

निम्नलिखित में से कौन-सा शहर धातु के व्यापार का सबसे बड़ा केंद्र है? B.P.S.C.56th to 59th (Pre) 2015

  • जोहॉन्सबर्ग
  • न्यूयॉर्क
  • लंदन
  • सिंगापुर

निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ? U.P.P.C.S.(Pre) (Re-Exam) 2015(उद्योग) – (स्थान)

  • कागज : ओन्टेरियो
  • सूती वस्त्र : डेट्रायट
  • रासायनिक : टेक्सास
  • मोटरकार : नागोया
geography-worldResourcesMineralsIndustries