Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /119 Created by M. MahatoGravitation QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 1191. गुरुत्वाकर्षण बल की अनुपस्थिति में वस्तु का भार निम्न में से क्या होगा? BTET ( I-V) 2013 (a) भारहीन (b) अपेक्षाकृत ज्यादा भार (c) अपेक्षाकृत अल्प भार (d) इनमें से कोई नहीं 2 / 1192. यदि एक चुम्बक की छड़ को लम्बाई से चार टुकड़ों में काटा जाए, तो ध्रुवों की कुल संख्या होगी- HTET ( I-V) 2011 (a) दो (b) चार (c) आठ (d) छः 3 / 1193. भूस्थिर उपग्रह का आवर्त काल होता है? RSRTC 2013 (a) 9 घण्टे (b) 22 घण्टे (c) 24 घण्टे (d) 28 घण्टे 4 / 1194. कूलॉम बल तथा गुरुत्वाकर्षण बल समान ......... का पालन करते है। कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा (a) ओम का नियम (b) एम्पियर का नियम (c) व्युत्क्रम वर्ग का नियम (d) किरचॉफ का नियम 5 / 1195. यदि दो आवेशों के बीच की दूरी को आधा कर दिया जाए, तो उनके बीच का बल -------------- होगा- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा (a) समान (b) दुगुना (c) तिगुना (d) चौगुना 6 / 1196. यदि पृथ्वी अपने अक्ष पर घूर्णन नहीं करती तो ध्रुवों पर गुरुत्वीय त्वरण का मान------------ कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) शून्य हो जाएगा (d) समान रहेगा 7 / 1197. किसी वस्तु पर गुरुत्वाकर्षण के बल का माप क्या होता है? |Raj Police constable 14.07.2018 (a) गति (c) भार (b) घनत्व (d) वेग 8 / 1198. मान लें एक काल्पनिक ग्रह, जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या दोनों पृथ्वी के आधे के बराबर हैं। यदि पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण g है, तो उस ग्रह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण कितना होगा : RRB ALP & TEC. (20-08-18 Shift-I) (a) g (b) g/2 (c) g/4 (d) 2g 9 / 1199. मान लें एक ग्रह है जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या दोनों पृथ्वी के द्रव्यमान और त्रिज्या से दुगुने है उस ग्रह की सतह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण पृथ्वी पर से n गुना है। n का मान कितना होगा: RRB ALP & TEC. (21-08-18 ) (a) 4 (b) 1 (c) ½ (d) 2 10 / 11910. 'g' का मान । RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-I) (a) पृथ्वी के केंद्र की ओर जाने पर कम होता है । (b) विषुवत रेखा पर अधिक और ध्रुवों पर कम होता है । (c) नियत रहता है। (d) पृथ्वी की सतह से ऊपर जाने पर बढ़ता है। 11 / 11911. चन्द्रमा पर आवाज क्यों नहीं सुनी जा सकती ? RRB JE 27-05-2019 (a) चंद्रमा पर कोई आवाज नहीं करता (b) क्योंकि चंद्रमा पर पानी नहीं है। (c) चंद्रमा पर कोई वायुमंडल नहीं है और ध्वनि बिना माध्यम के यात्रा नहीं कर सकती । (d) चंद्रमा पर जाने वाले लोग बहरे हो जाते है। 12 / 11912. यदि एक गेंद को 40 मीटर प्रति सेकंड के वेग के साथ ऊपर की ओर फेंका जाता है, तो 6 सेकण्ड के बाद उसके विस्थापन का परिमाण कितना होगा ? RRB ALP & TEC. (20-08-18 Shift-III) (a) 80 मीटर (b) 40 मीटर (c) 60 मीटर (d) 20 मीटर 13 / 11913. विकल्पों में उल्लिखित तथ्य में से कौन सा गुरूत्वाकर्षण के सार्वभौमिक नियम द्वारा समझाया नहीं गया है? RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-II) (a) वह बल जो हमें धरती से बांधे रखतो हैं। (b) ग्रहों के चारों ओर सूर्य की गति (c) पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति (d) चंद्रमा और सूर्य के कारण ज्वार-भाटा 14 / 11914. ----------के अनुसार 'g' का मान घटता है । RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-II) (b) ऊँचाई (a) भार (c) द्रव्यमान (d) आयाम 15 / 11915. ग्रहों की परिक्रमा पथ का आकार कैसा है ? RRB NTPC 16-04-2016 (a) गोलाकार (b) सीधी रेखा (c) अंडाकार (d) फैला हुआ वृत्त 16 / 11916. यदि दो वस्तुओं के द्रव्यमान को तीन गुना कर दिया जाए तो दोनों वस्तुओं के बीच बल होगा : RRB Group-D 27-11-2018 (Shift-I) (a) बल दो गुना होगा (b) बल समान रहेगा (c) बल नौ गुना होगा (d) बल तीन गुना होगा 17 / 11917. एक लम्बवत् फेंकी गयी गेंद 10 सेकण्ड बाद पृथ्वी पर लौट आती है। फेंके जाने की गति बताइए ? (यदि g = 10 ) RRB ALP & TEC. (30-08-18 Shift-III) (a) 120 m/s (b) 600m/s (c) 100m/s (d) 60m/s 18 / 11918. किसी वस्तु का भार सर्वाधिक होता है: RRB Group-D 17-09-2018 (a) ध्रुवों पर (b) भू-मध्य रेखा पर (c) ऊष्ण कटिबंधों पर (d) उपोष्ण कटिबंधों पर 19 / 11919. भूकेन्द्रीय और सर्य केन्द्रीय शब्द किसे सन्दर्भित करते है? RRB NTPC Stage 1st 04-04-2016 (a) पृथ्वी और सूर्य के चारों ओर नक्षत्रीय वस्तुओं की गति को प्रतिबंधित करने वाले नियम को (b) अग्रणी दूरबीन के मॉडल को (c) प्राचीन ग्रीस, धर्म से (d) रोमन दर्शनशास्त्र-में विचार के दो स्कूल को 20 / 11920. पृथ्वी की सतह (द्रव्यमान M और त्रिज्या R) पर गुरूत्वाकर्षण के कारण त्वरण ----------- के आनुपातिक होता है । RRB ALP & TEC. (17-08-18 Shift-III) (a) M/(R^2) (b) M /R (c) MR (d) (M^2)/R 21 / 11921. निम्नलिखित में से क्या गुरूत्वाकर्षण के सार्वत्रिक नियम से संबंधित नहीं है ? RRB Group-D 01-12-2018 (Shift-II) (a) वह बल जो हमें पृथ्वी से बाँधता है (b) पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति (c) चंद्रमा ओर सूर्य के कारण ज्वार (d) चंद्रमा के चारों ओर पृथ्वी की गति 22 / 11922. एक कार पर्वतीय मार्ग से फिसलकर नीचे गिर जाती है। जमीन तक पहुंचने में उसे 0.7 सेकंड लगते है । (मान लीजिए g = 10ms - 2 ) भूमि पर टकराने के दौरान इसकी गति क्या होगी? RRB Group-D 11-10-2018 ( Shift-I) (a) 8ms-1 (b) 6ms-1 (c) 4ms-1 (d) 7ms-1 23 / 11923. दो वस्तुओं में से एक का द्रव्यमान दोगुना हो जाने पर दोनों वस्तुओं के बीच लगने वाले गुरूत्वाकर्षण बल में क्या परिवर्तन होता है? RRB JE 25-05-2019 (Shift-I) (a) गुरूत्वाकर्षण बल दोगुना हो जाता है (b) गुरूत्वाकर्षण बल तीन गुना हो जाता है। (c) गुरूत्वाकर्षण बल चार गुना हो जाता है। (d) गुरूत्वाकर्षण बल आधा हो जाता है । 24 / 11924. एक गेंद को 20मी./से. के वेग से ऊधर्वाधर ऊपर की ओर फेंका जाता है। 3 सेकण्ड के पश्चात् विस्थापन का परिमाप क्या होगा। (g = 10m / s ) लीजिए। RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-II) (a) 25m (b) 15m (c) 20m (d) 10m 25 / 11925. एक कार एक बहिर्गत भाग से गिरती है, और 0.9 सेकण्ड में भूमि पर गिरती हैं । ( मान लीजिए g= 10ms - 2) RRB Group-D 11-10-2018 (a) 9m/s^2 (b) 9m/s (c) 9.5m/s (d) 5m/s 26 / 11926. पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार चंद्रमा पर इसके भार का कितने गुना होता है ? RRB Group-D 08-10-2018 (a) 1/5 (b) 5 (c) ⅙ (d) 6 27 / 11927. पृथ्वी पर किसी वस्तु का भार 200N और द्रव्यमान 20kg है। गुरूत्वीय त्वरण का मान क्या होगा ? RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-I) (a) 9.8m/s-2 (b) 10m/s2 (c) 9.8m/s-2 (d) 10m/s-2 28 / 11928. ब्रह्माण्ड की प्रत्येक वस्तु एक बल के साथ प्रत्येक अन्य वस्तु को आकर्षित करती है, जो होता है- RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-I) (a) उनके द्रव्यमान के गुणन के व्युत्क्रमानुपाती और उनके बीच की दूरी के वर्ग व्युत्क्रमानुपाती (b) उनके द्रव्यमान के गुणन के आनुपातिक और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती (c) उनके द्रव्यमान के योग का अनुपात और उनके बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती है (d) उनके द्रव्यमान के गुणन के व्युत्क्रमानुपाती और उनके बीच की दूरी के वर्ग के आनुपातिक 29 / 11929. निम्न में से कौन सा कथन सत्य है ? RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-II) माउंट एवरेस्ट पर 'g' का मान >g है। माउंट एवरेस्ट 'g' का मान एक गेंद को लंबवत फेंकने पर 15 सेकंड के बाद जमीन पर वापस आती है। इसक वेग 75m/s है । एक गेंद को लंबवत फेंकने पर 15 सेकंड के बाद जमीन पर वापस आती है । इसका वेग 150 m/s है । (a) केवल कथन B और D सत्य है (b) केवल कथन D सत्य है (c) केवल कथन B और C सत्य है (d) केवल कथन B सत्य है 30 / 11930. एक ट्रक किनारे से फिसलकर 1.6 सेकंड में जमीन पर गिर जाता है । किनारा जमीन से कितना ऊँचा होगा? (g = 10m / s 2 ) (a) 460m (b) 6.4m (c) 64m (d) 12.8m 31 / 11931. निम्न में से कौन सा प्लेनेटरी बॉडीज के लिए केप्लर के नियमों में से एक सही है ? RRB NTPC Stage 1st 07-04-2016 (Shift-III) (a) एक ग्रह ग्रहपथ दो केन्द्र-बिंदुओं में से एक पर सूर्य के साथ एक अंडाकार होता है। (b) एक ग्रह और सूर्य को जोड़ने वाली एक रेखा खंड समय के बराबर अंतराल के दौराल बाहर बराबर क्षेत्रफल बनाती है । (c) एक यह की कक्षीय अवधि का वर्ग अपने ग्रहपथ की अर्द्ध प्रमुख धुरी के धन के आनुपातिकहोती है (d) कक्षीय (orbital) अवधि ग्रह के द्रव्यमान पर निर्भर होती है । 32 / 11932. गुरूत्व जनित त्वरण को कैसे दर्शाया जाता है ? RRB JE 23-05-2019 (a) ग्रीक अक्षर एप्सिलॉन ६ से (b) अंग्रेजी के छोटे अक्षर g से (c) अंग्रेजी के बड़े अक्षर G से (d) X से 33 / 11933. यदि सूर्य, पृथ्वी का द्रव्यमान और उनके बीच की दूरी क्रमश: M, m और है, सूर्य के गुरूत्वाकर्षण द्वारा सूर्य के चारों ओर पृथ्वी द्वारा एक परिक्रमण के लिए किया गया कार्य है । RRB J.E. (14-12-2014 ) (a) zero (b) (GMm)/r^2 (d) [(GMm)/r^2] * 2π (c) [(GMm)/r^2] * π 34 / 11934. गुरुत्वाकर्षण बल ----------वस्तुओं के बीच मौजूद होता हैं, परन्तु इसे तब तक महसूस नहीं किया जा सकता, जब तक कि वस्तुओं का द्रव्यमान बहुत अधिक, जैसे कि ग्रहों में, नहीं होता है- RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I) (a) चार (b) प्रत्येक और हरेक (d) केवल एक (c) केवल दो 35 / 11935. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मान क्या होता है ? RRB ALP & TEC. (31-08-18 Shift-I) (a) 10.8 मीटर प्रति वर्ग सेकंड (b) 9.8 सेंटीमीटर प्रति वर्ग सेकंड (c) 9.6 सेंटीमीटर प्रति वर्ग सेकंड (d) 9.8 मीटर प्रति वर्ग सेकंड 36 / 11936. एक वस्तु पर लगाए गए गुरुत्वाकर्षण बल को क्या कहा जाता है ? RRB NTPC Stage 1st 03-04-2016 (Shift-II) (a) तनाव (b) जड़ना (c) वजन (d) काम 37 / 11937. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है? RRB Group-D 06-12-2018 (a) 'g' का मान ऊँचाई के साथ परिवर्तित होता है । (b) 'g' का मान गिरती हुई वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है। (c) 'g' का मान पृथ्वी के द्रव्यमान पर निर्भर करता है । (d) पृथ्वी की गहराई में जाने पर 'ह' के मान में परिवर्तन होता है। 38 / 11938. दो वस्तुओं के बीच गुरुत्वाकर्षण बल F है। यदि दोनों वस्तुओं के बीच की दूरी को परिवर्तित किए बिना उनके द्रव्यमान को आधा कर दिया जाए, तो गुरूत्वाकर्षण बल हो जाएगा: RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-I) (a) 2F (b) F (c) F/2 (d) F/4 39 / 11939. निम्न में से कौन-सा /से कथन असत्य है / है ? RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-I) G का मान चन्द्रमा पर, पृथ्वी पर उसके मान के समान ही होता है। 1m की दूरी पर रखे गए 2kg वाले दो द्रव्यमानों के केन्द्रों के मध्य गुरूत्वाकर्षण बल 26.68×10^-11 N है। बल दो वस्तुओं के मध्य दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है। दो वस्तुओं के मध्य गुरूत्वाकर्षण बल उनके बीच की दूरी को आधा कर देने पर दोगुना हो जाता है । (a) केवल C और D (b) केवल A (c) केवल D (d) B, C और D 40 / 11940. एक मीनार के ऊपरी हिस्से से एक वस्तु को ऊर्ध्व दिशा में फेंका गया और ग्रह 5 सेकंड बाद जमीन पर पहुँची । वस्तु का आरंभिक वेग 12मी. / से. है । मीनार की ऊँचाई क्या है ? RRB Group-D 15-10-2018 (a) 55m (b) 75m (c) 65m (d) 45m 41 / 11941. चन्द्रमा की सतह से लाए गए चट्टान पर क्या असर होगा ? RRB Group-D 27-11-2018 (Shift-III) (a) इसके भार में परिवर्तन होगा । (b) इसके द्रव्यमान में परिवर्तन होगा । (c) इसके द्रव्यमान और भार दोनों में परिवर्तन होगा । (d) इसके द्रव्यमान और भार दोनों समान रहेंगे 42 / 11942. किसी पिण्ड का भार न्यूनतम कहाँ पर होता है ? RRB Group-D 24-10-2018 (a) भूमध्य रेखा पर (b) उष्ण कटिबंधो पर (c) उपोष्ण कटिबंधो पर (d) ध्रुवो पर 43 / 11943. 'g' की इकाई, त्वरण की इकाई के समान, अर्थात ---------है । RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-III) (a) ms^2 (b) ms^1 (c) ms^-2 (d) ms^-1 44 / 11944. एक भू-स्थिर उपग्रह 35790 किमी ऊँचाई पर एक कक्षा के पूर्ण परिक्रमण पर कितना समय लेता है ? RRB NTPC 17-01-201 (a) 30 दिन (b) 24 दिन (c) 365 दिन (d) 12 दिन 45 / 11945. एक ग्रह की त्रिज्या और द्रव्यमान पृथ्वी की त्रिज्या और द्रव्यमान के आधे है। इस ग्रह पर g का मान क्या होगा? RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-II) (b) 9.8 m/s2 (a) 4-9 m/s2 (c) 19.6 m/s2 (d) 39.2 m/s2 46 / 11946. यदि दो कणों के बीच की दूरी बढ़ जाती है तो इनके बीच गुरुत्वाकर्षण बल पर क्या प्रभाव होता है : RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-III) (a) बढ़ जाता है । (b) कम हो जाता है। (c) शून्य हो जाता हैं। (d) समान रहता है I 47 / 11947. जब एक उपग्रह पृथ्वी के चारो ओर 40,000 किलोमीटर त्रिज्या के ग्रहपथ में घूमता है। तो गुरूत्वाकर्षण बल (द्वारा किए गए कार्य की गणना कीजिए । RRB ALP & TEC. (31-08-18 Shift-I) (a) 0 J (b) 4000J (d) 400000J (c) 8000J 48 / 11948. दो वस्तुओं के बीच की दूरी को यदि दो गुना कर दिया जाए तो इन दोनों के बीच बल पर क्या प्रभाव पड़ेगा ? RRB Group-D 13-12-2018 (Shift-II) (a) गुरूत्वीय बल 4 के गुणन में बढ़ेगा। (b) गुरूत्वीय बल 2. के गुणन में बढ़ेगा । (c) गुरूत्वीय बल 2 के गुणन में कम होगा। (d) गुरूत्वीय बल 4 के गुणन में कम होगा। 49 / 11949. पृथ्वी के केन्द्र पर एक पिंड का भार होगा : RRB J.E. 14-12-2014 (a) शून्य (b) अपरिमित (c) उतना ही जितना कि पृथ्वी की सतह पर (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 50 / 11950. यदि किसी पिंड को लंबवत् ऊर्ध्व दिशा में प्रक्षेपित किया जाए, तो गति के उच्चतम बिंदु पर पिंड का वेग क्या होगा ? (g = गुरूत्वीय त्वरण, h = ऊँचाई, t = समय) RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-I) (a) शून्य (b)-g (c) gt (d) -gh 51 / 11951. मुक्त रूप से गिरने के दौरान, पिण्ड किस स्थिति में होता है ? RRB Group-D 20-09-2018 (Shift-I) (a) भारहीनता (b) आराम (c) गतिक (d) कृत कार्य 52 / 11952. मुक्त रूप से गिरना केवल ------------में संभव है । RRB Group-D 19-09-2018 (a) वातावरण (b) वायु (c) समुद्र (d) निर्वात 53 / 11953. गुरुत्वाकर्षण की वजह से उत्पन्न होने वाले त्वरण का मूल्य -----------पर निर्भर नहीं होता है। RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-II) (a) गुरुत्वाकर्षण G का स्थिरांक (b) नीचे गिरने वाली वस्तु का द्रव्यमान m (c) पृथ्वी की त्रिज्या R (d) पृथ्वी का द्रव्यमान M 54 / 11954. गुरुत्व बल............. .के बीच आकर्षण बल द्वारा परिभाषित होता है। RRB Group D 08-10-2018 (a) दो आवेशों (b) दो द्रव्यमानों (c) दो चुंबकों (d) एकाधिक द्रव्यमानों 55 / 11955. ग्रहों की गति के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा सत्य है ? RRB NTPC Stage 1st 05-04-2016 (a) एक ग्रह की कक्षा दो केंद्र - बिंदु (foci ) में से एक में सूर्य के साथ अंडाकर है। (b) एक ग्रह की कक्षा दो केंद्र बिंदु में से एक में सूर्य के साथ गोलाकार है। (c) एक ग्रह की कक्षा दो केंद्र बिंदु (foci ) में से एक में किसी अन्य ग्रह के साथ अंडाकर है । (d) एक ग्रह की कक्षा दो केंद्र-बिंदु में से एक में किसी अन्य ग्रह के साथ गोलाकार है। 56 / 11956. किसी गेंद को यदि ऊपर की और 25m/ s के प्रारंम्भिक वेग से फेंका जाए जो इसे इसे अपने उच्चतम बिंदु तक पहुँचने में कितना समय लगेगा। (g का मान = 10 )RRB Group-D 01-10-2018 (a) 10 सेकंड (b) 2.5 सेकंड (c) 50 सेकंड (d) 5 सेकंड 57 / 11957. पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति ------------के कारण होती है- RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I) (a) गुरूत्व बल (b) अपकेन्द्रिय बल (c) अभिकेन्द्रीय बल (d) नाभिकीय बल 58 / 11958. गुरूत्वाकर्षण द्वारा किया गया कार्य किस पर निर्भर करता है? RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-I) (a) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं की ऊर्ध्वाधर ऊँचाईयों के अंतर पर । (b) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं में परिवर्तन के अंतर पर । (c) वस्तु की आरंभिक और अंतिम अवस्थाओं में परिवर्तन के अंतर पर । (d) वस्तु की क्षैतिज अवस्था में अंतर पर । 59 / 11959. एक गोल को 196 मी./से. के वेग से सीधे ऊपर की ओर दागा जाता है बंदूक की गोली कितनी अधिकतम ऊँचाई तक पहुँचेगी? भूमि पर टकराने के दौरान इसकी चाल क्या है? ( g = 9.8) RRB J.E. (14-12-2014) (a) 1960 मी. (b) 196 मी. (c) 980 मी. (d) 490 मी 60 / 11960. एक वस्तु का भार पृथ्वी पर 6000 N चांद की सतह पर उसका भार क्या होगा ? RRB Group-D 24-10-2018 (a) 3600N (c) 100N (b) 3600kg (d) 1000N 61 / 11961. गुरुत्वाकर्षण का सार्वभौमिक नियम ...... पर लागू होता है। RRB Group-D 09-10-2018 (Shift-1) (a) सूर्य और ग्रहों (b) पृथ्वी और सूर्य (c) पृथ्वी और चंद्रमा (d) वस्तुओं के किसी भी युग्म 62 / 11962. वह बिंदु जहाँ पर एक वस्तु का संपूर्ण भार कार्य करता है, उसे ......... कहा जाता है । RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-I) (a) द्रव्यमान का केंद्र (b) घर्षण का केंद्र (c) गुरूत्वाकर्षण का केंद्र (d) दाब का केंद्र 63 / 11963. किन्हीं दो स्थूल वस्तुओं के बीच लगने वाले आकर्षण बल को क्या कहा जाता है? RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-II) (a) अभिकेन्द्र बल (b) घर्षण बल (c) गुरूत्वाकर्षण बल (d) यांत्रिक बल 64 / 11964. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा ? [DMRC 2002] (a) 6000 N (b) 60N (c) 1000 N (d) 100 N 65 / 11965. किसी वस्तु पर लगने वाले गुरूत्वाकर्षण बल को कहा जाता है । RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-III) (a) भार (b) संवेग (c) तनाव (d) आवेग 66 / 11966. यदि पृथ्वी पर आपका वजन 38 किलो है, तो बुध ग्रह पर आपका वजन कितना होगा ? RRB NTPC 29-03-2016 (a) 19 किलोग्राम (b) 760 किलोग्राम (c ) 10 किलोग्राम (d) 14.3 किलोग्राम 67 / 11967. पृथ्वी की भूमध्यरेखा पर किसी पिंड के भार की तुलना में ध्रुवों पर पिंड का भार क्या होगा ? RRB Group-D 09-10-2018 (a) ध्रुवो पर पिंड का भार भूमध्यरेखा पर अपने भार से कम होगा। (b) ध्रुवों पर पिंड का भार भूमध्यरेखा पर अपने भार के बराबर होगा । (c) ध्रुवों पर पिंड का भार भूमध्यरेखा पर अपने भार से अधिक होगा। (d) ध्रुवों पर पिंड का भार शून्य होगा । 68 / 11968. ब्रह्मांड में किन्ही दो निकायों के बीच गुरुत्वाकर्षण बल ------पर निर्भर नहीं करता है ।RRB Group-D 11-10-2018 (a) उनके बीच की दूरी (b) उनके द्रव्यमानों के गुणनफल (c) गुरूत्वीय स्थिरांक (d) उनके द्रव्यमानों के योग 69 / 11969. दो निकायों के बीच आकर्षण बल 1/ 9F है। तो इन दो निकायों के बीच दूरी क्या होगी ? RRB Group-D 10-10-2018 (a) तीन गुनी (c) दोगुनी (b) शून्य (d) बराबर 70 / 11970. आसमान की ओर फेंका गया पत्थर पृथ्वी की ओर वापस क्यों आता है? RRB Group-D 19-09-2018 (a) नीचे की और लगने वाला दाब इसे पृथ्वी की ओर खींचता है। (b) केंद्राभिमुखी बल, जो इसे पृथ्वी की ओर खींचता है । (c) वस्तु द्वारा किया गया कार्य इसे पृथ्वी की ओर खींचता है। (d) एक बल होता है जो इसे भूमि की ओर खींचता है I 71 / 11971. अंतरिक्ष यान के अंदर अंतरिक्ष यात्री वजन महसूस करते है । RRB NTPC 11-04-2016 (a) ज्यादा (b) कम (c) शून्य (d) "g" फोर्स पर निर्भर करता है । 72 / 11972. उस वस्तु का द्रव्यमान क्या होगा जिसका भार पृथ्वी पर 196N है (g =9.8) RRB Group-D 10-10-2018 (a) 1.96kg (b) 20kg (c) 2kg (d) 19.6kg 73 / 11973. कौन सा बल हमारे सौर मंडल की सरंचना को बनाए रखता है ? RRB Group-D 30-10-2018 (Shift-I) (a) प्रत्यास्थ (b) विद्युत स्थैतिक (c) यांत्रिक बल (d) गुरूत्वाकर्षण 74 / 11974. जब एक वस्तु ऊपर की और फेंके जाने पर अपने शीर्ष पर पहुँचती है, तो इसका - RRB NTPC Stage 2016 (a) वेग शून्य होता है, और इसका त्वरण शून्य होता है । (b) वेग शून्य होता है, और इसका त्वरण लगभग 10मीटर / सेकेंड2 होता है (c) वेग 10 मीटर / सेकेंड होता है और इसका त्वरण शून्य होता है। (d) वेग 10 मीटर / सेकेंड होता है और इसका त्वरण समान बना रहता है । 75 / 11975. जब दो अंडों को किसी निश्चित ऊँचाई से इस प्रकार गिराया जाता है कि एक अंडा पक्के फर्श पर और दूसरा तकिए पर गिरता है तो निम्न में से कौन संभावित परिमाण नहीं होगा? RRB Group-D 05-11-2018 (a) विभिन्न ऊँचाइयों से गिराई गई वस्तुओं पर भिन्न स्तर के बल लगते है। (b) दोनों अंडे टूट जाएंगे । (c) पक्के फर्श पर गिरने वाला अंडा टूट जाएगा, क्योंकि एक छोटे समयांतराल के लिए इस पर एक विस्तृत बल कार्य करता है। (d) तकिए पर गिरने वाला अंडा नहीं टूटेंगा, क्योंकि अंडे पर लंबे समय के लिए छोटा बल कार्य करता है । 76 / 11976. जब किसी पिंड को विषुवत रेखा से उत्तर और दक्षिण ध्रुवों पर जाया जाता है तो उसका भार .......... | RRB Group-D 22-10-2018 (a) घट जाता है। (b) समान रहता है। (c) बढ़ जाता है । (d) दक्षिण ध्रुव पर बढ़ता है और उत्तरी ध्रुव पर घटता है । 77 / 11977. निम्नलिखित में से गलत कथन को चुनें- RRB NTPC Stage 1st 29-04-2016 (Shift-III) (a) गुरूत्वीय त्वरण (g) पिण्ड के रूप, आकृति एवं द्रव्यमान पर निर्भर नहीं करता है । (b) गुरूत्वीय त्वरण (g) ध्रुवों पर अधिकतम होता है। (c) गुरूत्वीय त्वरण (g) भूमध्य रेखा पर न्यूनतम होता है। (d) यदि फ्लिट त्वरण से ऊपर की ओर जा रही हो तो किसी पिण्ड का आभासी भार उसके वास्तविक भार से कम होता है। 78 / 11978. पृथ्वी की सतह से m kg के एक उपग्रह को 2R की ऊँचाई पर एक गोलाकार कक्ष में प्रक्षेपित करने के लिए आवश्यक न्यूनतम ऊर्जा क्या होगी? पृथ्वी की त्रिज्या R हैं। RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-II) (a) 2mgR (b) 3mgR (c) ⅕ mgR (d) ⅚ mgR 79 / 11979. एक वस्तु को प्रारम्भिक वेग 'u' से ऊपर फेंका जाता है और वह अधिकतम ऊँचाई h' तक जाती है । 'h' का मान ज्ञात कीजिए: RRB J.E. (14-12-2014) (a) u^2/2g (a) u/2g (c) 2ug (d) इनमें से कोई नहीं 80 / 11980. निरंतर गुरूत्वाकर्षण का चिन्ह है । RRB Group-D 10-10-2018 (a) CG (b) G (c) g (d) Cg 81 / 11981. पृथ्वी की सतह पर पलायन वेग लगभग -------- है। RRB NTPC 18-01-2017 (a) 13.8 Km/Sec (b) 11.2 Km/Sec (c) 21.3 Km / Sec (d) 4.3 Km / Sec 82 / 11982. किसी वस्तु का भार (मास) 20 kg है । पृथ्वी में उस वस्तु का भार (वेट) क्या होगा । (g = 9.8) RRB Group-D 26-09-2018 (a) –196N (b) 196N (c) 1960N (d) 19.6N 83 / 11983. गुरुत्व g के कारण त्वरण = ------------- ? RRB Group-D 10-12-2018 (Shift-1) (a) GMR 2 (b) MR2/G (c) G/MR 2 (d) GM/R2 84 / 11984. एक कार एक बहिर्गत भाग से गिरती है और 0.4 सेकंड में भूमि पर आ जाती है। ( मान लीजिए g = 10 ) भूमि पर टकराने के दौरान इसकी चाल क्या है? RRB Group-D 22-11-2018 (a) 4m/s (b) 4m/s2 (c) 5ms (d) 4ms 85 / 11985. पृथ्वी की सतह पर गुरुत्वीय त्वरण 9.8 m/s2 है। पृथ्वी की सतह से उसकी त्रिज्या की 1/10 ऊँचाई पर त्वरण मान लगभग क्या होगा ? RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-III) (a) 4.0m / s 2 (b) 8.9m / s 2 (c) 4.5m/s 2 (d) 8.1m/s2 86 / 11986. निम्नलिखित में से कौन सा गुरूत्वाकर्षण का उदाहरण नहीं है? RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-II ) (a) ग्रहों के वायुमंडल को उनसे अलग होने से रोकता । (b) यह ब्लैक होल के घूर्णन में सहायक है । (c) तारों को आपस में जोड़े रखता है। (d) चाँद का उसकी कक्षा में स्थित होना । 87 / 11987. कब कहा जाएगा कि कोई पिण्ड मुक्त रूप से गिर रहा है ? (a) जब इसका द्रव्यमान अत्यधिक कम हो (b) जब इसका भार दोगुना हो (c) जब इस पर केवल गुरूत्व बल कार्य करे (d) जब यह अत्यधिक ऊँचाई से गिरे 88 / 11988. एक कार पुल से गिरते हुए 0.8 सेकंड में भूमि पर गिर जाती है। भूमि पर टकराने के समयइसकी चाल कितनी होगी ? दिया गया है g = 10m/s2 RRB Group-D 08-10-2018 (a) 8 m/s2 (b) 8 m/s (c) 8ms (d) 8m/s3 89 / 11989. यदि दो वस्तुओं के बीच की दूरी सामान्य दूरी से 6 गुना अधिक हो जाए, तो F, ------------हो जाता है RRB Group-D 16-11-2018 (a) 6 गुना (b) 36 गुना (c) 1/36 गुना (d) 12 गुना 90 / 11990. धरती की सतह पर मापने पर एक वस्तु का भार 60N है। चंद्रमा की सतह पर मापने पर इसका भार क्या होगा? RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-III) (a) 10 N (b) 1N (c) 360N (d) 3.6N 91 / 11991. एक व्यक्ति लिफ्ट के अंदर वजन पैमाने पर खड़ा है और लिफ्ट ऊपर की तरफ तेजी से चलना शुरू कर देती है, तो- RRB NTPC 2016 (a) पैमाना वजन अधिक दिखाएगा (b) पैमाना वजन कम दिखाएगा (c) पैमाना शून्य वजन दिखाएगा (d) पैमाना कोई विक्षेपण नहीं दिखाएगा बल्कि यह वास्तविक वजन दर्शाएगा। 92 / 11992. चंद्रमा पर किसी वस्तु का भार पृथ्वी पर इसके भार का कितना गुना है? RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-I) (a) 1 / 6 गुना (b) 5 गुना (c) 6 गुना (d) 1 / 5 गुना 93 / 11993. सार्वत्रिक गुरूत्वाकर्षण नियतांक G का SI मात्रक क्या है? RRB JE 24-05-2019 (Shift-III) (a) N kg^-2/m^2 (c) N/m (b) Nm^2/kg^-2 (d) N kg/m 94 / 11994. एक वस्तु को ऊपर की ओर 14 मी/से की चाल से फेंका गया और वह 10 मी. ऊँची उड़ी। उच्चतम बिन्दु तक पहुँचने के लिए वस्तु द्वारा लिए समय की गणना करें । RRB Group-D 06-12-2018 (Shift-II) (a) 1.63s (b) 1.33s (c) 1.53s (d) 1.43s 95 / 11995. 'g' का मान ---------- के साथ बढ़ता है- RRB Group-D 10-10-2018 (a) ऊँचाई में वृद्धि (b) आयतन में वृद्धि (c) आयतन में कमी (d) ऊँचाई में कमी 96 / 11996. निम्न में से कौन-सा कथन गलत है? RRB Group-D 02-11-2018 (Shift-I) (a) वस्तु का भार ध्रुवों पर अधिकतम और विषुवत रेखा पर न्यूनतम होता है। (b) वस्तु का भार ध्रुवों पर न्यूनतम और विषुवत रेखा पर अधिकतम होता है । (c) पृथ्वी के केन्द्र पर वस्तु का भार शून्य होता है (d) वस्तु को अधिक ऊँचाई पर ले जाने पर उसका भार कम हो जाता है। 97 / 11997. स्वतंत्र रूप से लटकती किसी वस्तु का गुरूत्व केन्द्र कहाँ स्थित है । RRB Group-D 12-10-2018 (Shift-III) (a) जमीन पर (b) लटकाव बिन्दु के ठीक नीचे (c) वस्तु के केन्द्र पर (d) वस्तु के केन्द्र की ठीक नीचे 98 / 11998. एक वस्तु का द्रव्यमान 10 किग्रा. है । पृथ्वी पर इसका भार क्या होगा ? (g = 9.8ms 2 ) RRB Group-D 04-12-2018 (Shift-III) (a) 10N (b) 10kg (c) 98kg (d) 98N 99 / 11999. निम्नलिखित में से कौन - सा / से कथन गलत है / हैं ? RRB ALP & TEC. (31-08-18 Shift-III) चंद्रमा पर G का मान पृथ्वी पर G के मान के बराबर है । एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रखी हुई दो वस्तुओं, जिनके द्रव्यमान 2 किलोग्राम और 2 किलोग्राम है, के बीच लागू होने वाला गुरूत्वाकर्षण बल 26.68×10^-11 N है । न्यूटन के गुरूत्वाकर्षण का नियम प्रयोगशाला में ही मान्य है । बल, दो वस्तुओं के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है । (a) B, C और D (b) केवल C और D (c) केवल C (d) केवल A 100 / 119100. 20 मीटर ऊँचे टावर के शीर्ष पर खड़ा एक लड़का एक पत्थर फेंकता है । (मान लीजिए g = 10m/s) जिस वेग के साथ पत्थर जमीन पर हिट करता है वह है RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-II) (a) 20m / s (b) 10m/s (c) 15m/s (d) 25m/s 101 / 119101. 80m की ऊँचाई से एक गेंद गिराई जाती है। चौथे सेकेंड में तय की गई दूरी..... होगी । ( मान लीजिए g = 10m/s2) RRB Group-D 18-09-2018 (Shift-I) (a) 15m (b) 35m (c) 50m (d) 80m 102 / 119102. F = GMm/d2 सूत्र में G को क्या कहते है ? RRB Group-D 05-11-2018 (Shift-III) (a) सार्वत्रिक गुरूत्वाकर्षण स्थिरांक (b) गुरूत्व के कारण त्वरण (c) गुरूत्वीय बल (d) अधिक ऊँचाई 103 / 119103. पृथ्वी पर किसी वस्तु का वजन 200 N है । इसका द्रव्यमान क्या है? (g = 10) RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-III) (a) 20kg (c) 20c (b) 20pa (d) 20N 104 / 119104. यदि ऊपर की ओर फेंकी गई एक वस्तु का प्रारम्भिक वेग 14 मीटर प्रति सेकण्ड है, तो उसे उसके प्रारम्भिक बिंदु तक पहुँचने में समय लगेगा।( g = 9.8 मीटर प्रति वर्ग सेकण्ड ) RRB ALP & TEC. (29-08-18 Shift-III) (a) 1.34 सेकण्ड (b) 1.5 सेकण्ड (c) 1.43 सेकण्ड (d) 1 सेकण्ड 105 / 119105. गुरूत्वीय त्वरण 'g' ------------ पर निर्भर नहीं करता है । RRB Group-D 10-10-2018 (Shift-III) (a) पृथ्वी के द्रव्यमान M (b) गिरने वाली वस्तु के द्रव्यमान m (c) गुरूत्वीय स्थिरांक G (d) पृथ्वी की त्रिज्या R 106 / 119106. पृथ्वी वस्तुओं को अपनी ओर आकर्षित करती है। इसका कारण है । RRB Group-D 25-10-2018 (Shift-II) (a) अपकेन्द्रीय बल (b) अभिकेन्द्रीय बल (c) विद्युत चुम्बकीय बल (d) गुरूत्वाकर्षण बल 107 / 119107. स्वतंत्र रूप से किसी पिंड के गिरने पर, 2s में तय की जाने वाली दूरी होगी ?RRB Group-D 16-11-2018 (Shift-II) (a) 39.2m (b) 4.9m (c) 19.6m (d) 9.8m 108 / 119108. एक रॉकेट 20 मीटर प्रति सेकण्ड की एक स्थिर गति के साथ ऊर्ध्वाधर रूप से ऊपर की तरफ यात्रा करने के लिए लॉन्च किया गया है। 35 सेकण्ड यात्रा करने के बाद, रॉकेट में कोई समस्या उत्पन्न हो जाती है और इसकी ईंधन की आपूर्ति रुक गयी है। इसके बाद रॉकेट एक मुक्त निकाय की भाँति यात्रा करता है। इसके द्वारा प्राप्त की गयी ऊँचाई है: RRB ALP & TEC. (14-08-18 Shift-I) (a) 680 मीटर (b) 720 मीटर (c) 800 मीटर (d) 700 मीटर 109 / 119109. पृथ्वी की सतह से h गहराई पर तथा पृथ्वी की सतह से h ऊँचाई पर गुरुत्वाकर्षण का अनुपात क्या होगा, जहाँ Re पृथ्वी की त्रिज्या h<< Re है- RRB Group-D 02-11-2018 (a) नियत रहेगा (b) घटेगा (c) h के साथ परवलयिक ढंग से बढ़ता है। (d) h के साथ रैखिक ढंग से बढ़ेगा 110 / 119110. सार्वत्रिक गुरूत्वाकर्षण नियतांक 'G' की खोज --------- ने की थी ।RRB ALP & TEC. (09-08-18 Shift-III) (a) एंटोनी - लॉरेट लेवोजियर (b) आइजेक न्यूटन (c) हेनरी कैवेंडिश (d) जॉन डाल्टन 111 / 119111. चन्द्रमा पर g का मान पृथ्वी पर g के मान का 1/6th है। यदि कोई व्यक्ति पृथ्वी पर 1.5 मीटर ऊँचा उछलता है, तो चन्द्रमा पर वह कितनी ऊँचाई तक उछल सकता है? RRB ALP & TEC (13-08-18 Shift-I) (a) 4.5 मीटर (b) 9 मीटर (c) 6 मीटर (d) 7.5 मीटर 112 / 119112. एक पत्थर किसी स्प्रिंग तुला पर बंधा हुआ है। निम्नलिखित स्थितियों में से कौन सी स्प्रिंग तुला के रीडिंग में सबसे कम भार दिखाएगी ? RRB Group-D 16-10-2018 (a) जब वह पत्थर हवा में लटका हुआ हो (b) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी के सतह पर हो (c) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी में पूरी तरह से निमज्जित हो (d) जब वह पत्थर किसी बीकर में लिए पानी में आंशिक रूप से निमज्जित हो 113 / 119113. एक ट्रक किनारे से फिसलकर 0.8 सेकंड में जमीन पर गिर जाता है । किनारा जमीन से कितना ऊँचा होगा ? (g = 10 m/s2) RRB Group-D 22-09-2018 (a) 320m (b) 0.32m (c) 32m (d) 3.2m 114 / 119114. गुरूत्वाकर्षण नियतांक (G) का मान क्या होता है? RRB Group-D 20-09-2018 (a) 6.6734 ×10^-11 m2/Kg (b) 6.67408 ×10^-11 m3Kg-1S-2 (c) 6.6734 ×10^11 Nm2/Kg-2 (d) 6.6734 ×10^- 11 Nm2/kg2 115 / 119115. निम्न में से किस स्थान पर गुरूत्वीय त्वरण शून्य होता है ? RRB Group-D 10-10-2018 ( Shift-1) (a) समुद्र स्तर पर (b) पृथ्वी केंद्र पर (c) भूमध्य रेखा पर (d) ध्रुवों पर 116 / 119116. मान लें एक काल्पनिक ग्रह, जिसका द्रव्यमान पृथ्वी के आधे के बराबर और त्रिज्या एक तिहाई के बराबर है। यदि पृथ्वी की सतह पर गुरूत्वाकर्षण के कारण त्वरण g है, तो उस ग्रह पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण कितना होगा ? RRB ALP & TEC. (17-08-18 Shift-II) (a) (1/2) g (b) (9/2)g (c) (5/2) g (d) (3/2)g 117 / 119117. लंबवत ऊपर की ओर फेंकी गई एक गेंद जमीन पर 13.5 सेकण्ड में लौट आती है। उसे किस वेग से ऊपर फेंका गया था। (g= 10 ms-1) RRB Group-D 31-10-2018 (Shift-I) (a) 67.5 m/s (b) 13.5m/s (c) 10m/s (d) 135m/s 118 / 119118. माना कि गुरूत्वाकर्षण बल दूरी के n घात से प्रतिलोमतः(व्युत्क्रमानुपाती) बदलता है, तो सूर्य के चारों ओर R त्रिज्या के वृत्तीय कक्ष में चक्कर लगाने में ग्रह की कालावधि. --------के समानुपाती होगी । RRB Group-D 15-11-2018 (Shift-I) (b) R^n (a) R^-n (c) R^(n+1)/2 (d) R^(n-1)/2 119 / 119119. एक ग्रह मान लें, जिसका द्रव्यमान और त्रिज्या, पृथ्वी के द्रव्यमान और त्रिज्या का एक तिहाई है। यदि पृथ्वी पर गुरुत्वाकर्षण के कारण त्वरण का मान g है, तो ग्रह पर इसका मान --------- होगा । RRB Group-D 19-09-2018 (Shift-II) (a) (1/9)g (b) 9g (c) (1/3)g (d) 3g Your score is 0% Restart quiz Gravitation QuizPost published:June 17, 2025