Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /45 Created by M. MahatoHeat & Thermodynamics QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 451. किसी पदार्थ के 1 ग्राम का तापमान 1°C बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्र को क्या कहा जाता है? Constable Exam 2018 (1st Shift 15-07-2018) (a) जलयोजन (हाइड्रेशन) ऊष्मीय धारिता (b) वाष्पीकरण की गुप्त ऊष्मा (c) विशिष्ट ऊष्मा (d) द्रवीकरण की गुप्त ऊष्मा 2 / 452. पानी की विशिष्ट ऊष्मा होती है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019 (a) 1 J/kg °C (b) 1 kG / kg °C (c) 4.18 J / kg °C (d) 4.8 k J / kg °C 3 / 453. आदर्श गैस की आन्तरिक ऊर्जा निर्भर करती है सिर्फ उसके- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019 (a) दाब पर (b) आयतन पर (c) तापमान पर (d) अणुओं के आकार पर 4 / 454. आदर्श गैस का माध्य दाब बराबर है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019 (a) NKT/2V (c) NKT/V (b) 2NKT/V (d) NKT/3V 5 / 455. ....... के द्वारा बादल बनते है । Tax Assistant Exam 2018(14-10-2018) (a) वाष्पीकरण (c) द्रवण (b) वाष्पोत्सर्जन (d) उर्ध्वपातन 6 / 456. फारेनहाइट स्केल पर किसी वस्तु की माप 212°F है | सेल्सियस पैमाने पर उस वस्तु का ताप होगा? ( Raj. Police 2001) (a) – 32°C (b) 40°Č (c) 100°C (d) 112°C 7 / 457. मानव शरीर का औसत तापमान होता है? Raj. B.Ed 2000 (a) 40.5°C (b) 88.5°C (c) 36.9°C (d) 98.4°C 8 / 458. ऊष्मा एक प्रकार की ऊर्जा है जिसे कार्य में बदला जा सकता है। इसका प्रत्यक्ष प्रमाण सबसे पहले किसने दिया ? (a) डेवी (c) सेल्सियस (b) रदरफोर्ड (d) फारेनहाइट 9 / 459. द्रव से वाष्प में पदार्थ के अवस्था परिवर्तन को कहते है ? ITI 2012 , Raj. HInd Gr. Teacher 2017 (a) गलन (b) वाष्पन (c) क्वथनांक (d) इनमें से कोई नहीं 10 / 4510. लगभग किस तापमान पर पानी का घनत्व अधिकतम होगा? | BSSC 2015] (a) 0°C (b) 4°C (c) 39°C (d) 110°C 11 / 4511. एक स्वस्थ मनुष्य के शरीर का ताप होता है - [UTT. PCS 2005, JPSC 2013] (b) 37°F (a) 37°C (c) 98.4°C (d) 98.4°K 12 / 4512. जब लोहा और काँच को सूर्य के प्रकाश में उदभासित किया जाता है तो लौह-दण्ड शीघ्रता से गर्म हो जाता है। इसका कारण है- [ HSSC Clerk 2016] (a) लोहे की उच्चतर ऊष्मा चालकता (b) लोहे की निम्नतर ऊष्मा चालकता (c) लोहे का अधिक घनत्व (d) लोहे का कम घनत्व 13 / 4513. एक धातु की प्लेट में एक छेद किया जाता है और बाद में प्लेट को तपाया जाता है । छेद का आकार- [ PGT Bhugol 2016] (a) बढ़ेगा (b) घटेगा (c) वैसा ही रहेगा (d) इनमें से कोई नहीं 14 / 4514. फॉरेनहाइट में जल का क्वथनांक ------------- होता है । [UP Police Constable 19.6.2018] (a) 100° F (b) 212°F (c) 150°F (d) 244°F 15 / 4515. एक सौर जल हीटर से गर्म जल प्राप्त नहीं हो सकता- [ Bihar Police Constable (12.1.2020 ) ] (a) तेज धूप वाले दिन पर (b) बादल छाए हुए दिन पर (c) गर्म दिन पर (d) हवादार दिन पर हीटर का तंतु - किसी विद्युत तापक (electric heater) की कुंडलिनी(coil), नाइक्रोम (nichrome) की बनी होती है।नाइक्रोम (Nichrome) निकल, क्रोमियम की मिश्रातु है। यह अचुम्बकीय गुणों वाली होती है। इसका उपयोग प्रायः प्रतिरोधक बनाने में होता है।सौर जल हीटर आपके घरों में पानी गर्म करने के लिए सौर ऊर्जा का उपयोग करते हैं।बादल छाए हुए दिन पर एक सौर जल हीटर से गर्म जल प्राप्त नहीं हो सकता 16 / 4516. 1 किलोग्राम के पदार्थ के तापमान को डिग्री सेंटीग्रेड बढ़ाने के लिए आवश्यक ऊष्मा की मात्रा को क्या कहा जाता है? [ Bihar Police Constable 15.10.2017] (a) कार्य क्षमता (b) विशिष्ट ऊष्मा धारिता (c) ऊर्जा क्षमता (d) ऊष्मा धारिता 17 / 4517. निम्नलिखित में से किसका प्रयोग तापमान मापने की इकाई के लिए नहीं किया जाता है? [ Female MPHW 2016] (a) कैल्विन और सेल्सियस (b) कैल्विन और फारेनहाइट (c) कैल्विन और mm/hg (d) सेल्सियस और फारेनहाइट 18 / 4518. थर्मामीटर में तापमान मापने के लिए किस पदार्थ का प्रयोग किया जाता है? [Female MPHW 2016] (a) लिथियम (b) पारा (c) कॉपर (d) सोना 19 / 4519. 1 CC पानी का तापमान 1°C बढ़ाने के लिए लगने वाले ऊष्मा को कहते हैं- [Haryana Field Inspector 2017 ] (a) एक सेंटिग्रेड (b) एक वॉट (c) एक एंपियर (d) एक कैलोरी 20 / 4520. एक पिण्ड जल में 40°C तैरता है । यदि तापमान 100°C हो जाए तो वह पिण्ड- [ HSSC Clerk 2016] (a) पूर्णतः डूब जाएगा । (b) मुक्त रूप से तैरता रहेगा। (c) उसका कुछ और भाग जलमग्न हो जाएगा । (d) उसकी स्थिति में कोई परिवर्तन नहीं होगा 21 / 4521. ऊर्जा संरक्षण के नियमानुसार, ऊर्जा को [ PSI Ex. 2007] (a) न तो पैदा किया जा सकता है, न ही नष्ट भी किया जा सकता है। (b) पैदा किया जा सकता है और नष्ट भी किया जा सकता है। (c) पैदा किया जा सकता है, लेकिन नष्ट नहीं किया जा सकता है। (d) पैदा नहीं किया जा सकता है, लेकिन नष्ट किया जा सकता है। 22 / 4522. अगर एक कमरे में एक चालू रेफ्रिजरेटर के दरवाजे खुले छोड़ दिये जायें तो- (P.S.I. EXAM, 2002) (a) कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर के ताप से ठण्डा हो जाएगा। (b) कमरे का ताप अपरिवर्तित रहेगा । (c) कमरा रेफ्रिजरेटर के भीतर से भी ज्यादा ठण्डा हो जायेगा । (d) कमरा धीरे-धीरे गरम हो जायेगा । 23 / 4523. निम्न में से कौन सा कथन सही है? (R.P.S.C.-2014) (a) 30°F एवं 32°C समान तापमान है । (b) 32°F एवं 0° C समान तापमान है । (c) 0°F एवं 32°C समान तापमान है। (d) 0°F एवं 0° C समान तापमान है। 24 / 4524. सूर्य का ताप पृथ्वी तक किस प्रक्रिया द्वारा पहुँचता है? (Police Constable Exam-2007 (II) (a) चालन (b) संवहन (c) विकिरण (d) ये सभी 25 / 4525. वर्षा ऋतु में वायुमण्डल में सर्वाधिक आर्द्रता विद्यमान रहती है ? (P.S.I. EXAM, 2002) (a) मध्याह्न के समय (b) सायंकाल (c) मध्यरात्रि के समय (d) प्रातः काल 26 / 4526. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं? ITI 2012 (a) आसवन (b) क्वथनांक (c) ऊर्ध्वपातन (d) संघनन 27 / 4527. यदा-कदा ऐसा अनुभव किया जाता है कि थर्मस में जब खौलता हुआ पानी डाला जाता है, तो शीशा चटक जाता है क्योंकि- Raj. B.Ed 2002 (a) शीशा सुगमतापूर्वक गरम हो जाता है। (b) खौलता हुआ तरल पदार्थ अधिक दबाव डालता है । (c) शीशा ताप का कुचालक है । (d) क्योंकि शीशा प्रकृति से धातु नहीं हैं। 28 / 4528. द्रव का वाष्पीकरण होता है? लेखाकार 2008 (a) सब तापक्रमों पर (b) क्वथनांक पर (c) निश्चित तापक्रम पर क्वथनांक पर (d) निश्चित तापक्रम पर क्वथनांक से ऊपर 29 / 4529. निम्नलिखित में से कौन-सा गुण अणुसंख्य गुणधर्म नहीं है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) क्वथनांक उन्नयन (b) वाष्पदाब का आपेक्षिक अवनमन (c) हिमांक अवनमन (d) क्वथनांक 30 / 4530. मुँह पर गुब्बारा बंधी काँच की खाली बोतल को गर्म पानी में रखने पर गुब्बारा फूलने लगता है, इसका कारण है? Raj. Teacher 2009 (a) गर्मी पांकर फूलने लगता है। (b) गर्म पानी में बोतल की हवा का दाब बढ़ जाता है। (c) गर्म पानी में बोतल की हवा भारी हो जाती है । (d) गर्म पानी में बोतल की हवा का ताप बढ़ जाता है । 31 / 4531. निम्न में से असत्य कथन है? Librarian 2016 (a) अधिक वाष्पशील द्रवों का वाष्प दाब अधिक होता है । (b) ताप में वृद्धि के साथ वाष्पीकरण की दर में भी वृद्धि होती है । पानी बाहर निकल आता है। (c) ताप में वृद्धि के साथ द्रवों का वाष्प दाब कम होता हैं। पानी बाहर गिर जाता है। (d) डाइमेथिल ईथर, एथिल एल्कोहॉल की तुलना में तीव्र वाष्पित होता है।पानी से हल्की होती है। 32 / 4532. एक गिलास में यदि बर्फ हो तो उसके बाहर पानी की बूंदे इसलिए आ जाती है, क्योंकि- Raj. B.Ed 1989 (a) हवा की नमी जम जाती है। (b) ठण्डा पानी बाहर निकल आता है। (c) कुछ पानी बाहर गिर जाता है। (d) बर्फ पानी से हल्की होती है। 33 / 4533. रेफ्रिजरेटर में शीतन किस प्रकार होता है? Raj. B.Ed 2005 (a) फ्रीजन में जमी हुई बर्फ द्वारा (b) संपीडित गैस के सहसा प्रसार द्वारा (c) वाष्पशील द्रव के वाष्पन द्वारा (d) इनमें से कोई नहीं 34 / 4534. शीतकाल में कपड़े हमे गरम रखते हैं, क्योंकि वे - Raj. B.Ed. 2005 (a) ऊष्मा प्रदान करते हैं। (b) उष्मा का विकिरण नहीं करते (c) वायु को शरीर के साथ सम्पर्क में आने से रोकते है । (d) शरीर की ऊष्मा को बाहर जाने से रोकते है। 35 / 4535. सूर्य विकिरण का कौन-सा भाग सोलर कुकर को गर्म कर देता है? RPSI 2005 (a) पराबैंगनी किरण (b) अवरक्त किरण (c) कॉस्मिक किरण (d) प्रकाशीय किरण 36 / 4536. यदि किसी धातु को खाना पकाने के बर्तन बनाने में प्रयुक्त किया जाता है तो ताप चालकता- ITI 2005 (a) कम होनी चाहिए (b) अधिक होनी चाहिए (c) विद्युत् चालकता कम होनी चाहिए (d) घनत्व अधिक होना चाहिए 37 / 4537. ऊँची पहाड़ियों पर हिमपात क्यों होता है? Constable 2005 (a) उँची पहाडियों पर कुछ गैस जलवाष्प को जमा कर देती I (b) बादल पहाड़ियों पर धरती के निकट होते हैं अतः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती हैं। तः जलवाष्प जमकर बर्फ बन जाती है । (c) ऊँची पहाड़ियों पर तापमान हिमांक से कम होता है, अ (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं । 38 / 4538. ऊष्मा का सबसे अच्छा चालक है? लेखाकार-2008 (a) जस्ता (b) सोना (c) ताँबा (d) पीतल 39 / 4539. अफ्रीका के काली त्वचा वाले व्यक्ति ब्रिटेन के सफेद त्वचा वाले व्यक्तियों की तुलना में- RPSC 2008 (a) अधिक गर्मी महसूस करते हैं। (b) कम गर्मी महसूस करते हैं (c) समान गर्मी महसूस करते हैं। (d) गर्मी महसूस नहीं करते हैं । 40 / 4540. सेल्सियस तापक्रम पर जल के क्वथनांक तथा हिमांक होते है, Raj. B.Ed. 2005 (a) 0°C तथा 1000° C (b) 100° C तथा 0°C (c) 212° C तथा 320° C (d) 320° C तथा 212° C 41 / 4541. गर्मियों में ताप 46° C हो जाने पर भी ऊँट गर्मी से राहत महसूस करता है? Raj. Police 2002 (a) रेगिस्तानी पौधों की छाया में बैठकर (b) अपने शरीर के ताप को 42° C तक बढ़ाकर (c) अपने शरीर में पानी का संचय करके (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 42 / 4542. अत्यधिक ऊँचे तापों की माप की जाती है? Constable 2009 (a) प्लेटिनम प्रतिरोध तापमापी से (b) ताप युग्म तापमापी से (c) पूर्ण विकिरण उत्तापमापी से (d) नाइट्रोजन गैस तापमापी से 43 / 4543. ऊष्मीय विकिरण की विशेषता नहीं है? Raj IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) आगे बढ़ने के माध्यम की आवश्यकता नहीं होती है । (b) प्रकाश के वेग से गति करता है । (c) सीधी रेखा में गति करता है । (d) जिस माध्यम से गुजरता है उसे प्रभावित करता है। 44 / 4544. जिस ताप पर कोई ठोस पदार्थ ऊष्मा पाकर द्रव में परिणत होता है? Raj. B.Ed 2002 (a) क्वथनांक (b) गलनांक (c) वाष्पन (d) इनमें से कोई नहीं 45 / 4545. दाब बढ़ने से किसी द्रव का क्वथनांक- ITI 2003 (a) घटेगा (b) बढ़ेगा (c) अपरिवर्तित रहेगा (d) कभी घटेगा कभी बढ़ेगा Your score is 0% Restart quiz Heat & Thermodynamics QuizPost published:June 17, 2025