[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. झारखण्ड टेक्सटाइल, परिधान एवं फुटवियर नीति का एक उद्देश्य है समूचे राज्य में टेक्सटाइल उद्योग में पूँजी सशक्तिकरण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कौशल उन्नयन तथा साझेदारी विकास । यह नीति कब बनाई गई थी? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) 2016 (b) 2017 (c) 2018 (d) 2019 2. रामगढ़ का किला किसने निर्मित कराया था? (A) राजा मेदिनीराय (B) राजा विराट कर्ण (C) राजा तेजराय (D) राजा सबल राय 3. मानसरोवर तालाब किस जिले में है? (A) गिरिडीह (B) पूर्वी सिंहभूम (C) कोडरमा (D) पश्चिमी सिंहभूम 4. राज्य द्वारा दिया गया सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार कौन-सा है ? SI (PT) - 2017 (a) पद्म श्री (b) भारत रत्न पुरस्कार (c) झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार (d) लाइफटाइम चीवमेंट पुरस्कार 5. आपदा प्रबंधन के ज्ञान-सह-प्रदर्शन केंद्र (सृजन) का मुख्य कार्य है : 6th JPSC (PT) - 2016 (a) ज्ञान - सह - प्रदर्शन केन्द्र (b) जागरुकता फैलाना (c) स्थानीय आवश्यकता के आधार पर जानकारी प्रदान करना (d) इनमें से सभी 6. किस पहाड़ी को मोरहाबादी पहाड़ी के नाम से भी जाना जाता है? (A) गोवर्धन पहाड़ी (C) लुशाय पहाड़ी (B) टैगोर पहाड़ी (D) राजगीर पहाड़ी 7. सोहराइ नृत्य में महिला गाती हैं। SI (PT)-2017 (A) जमाव (B) चुमावड़ी (C) लंगड़े (D) सकरात सोहराई नृत्यइस नृत्य का आयोजन पालतू पशुओं के लिए किया जाता है।इस नृत्य के दौरान गोशाला में पूजा की जाती है।नृत्य के दौरान महिलाओं के द्वारा चुमावड़ी गीत गाया जाता है।इस नृत्य के दौरान पुरूष गाँव-जमाव गीत गाकर नाचते हैं। 8. औरंगजेब द्वारा किस सूबेदार को पलामू पर आक्रमण करने हेतु भेजा गया था? (A) दाऊद खाँ (B) सलीम खाँ (C) बख्तियार खाँ (D) मनकली खाँ 9. झारखण्ड राज्य में पुरुषों द्वारा त्यौहारों और शादियों आदि समारोहों जैसे मौके पर तलवार और ढ़ाल के साथ कौन-सा नृत्य किया जाता है? PGT-2018 (A) डोमकच (B) फगुआ (C) घुमरा (D) पइका पाइका नृत्ययह एक ओजपूर्ण नृत्य है। इसमें नर्तक सैनिक वेश धारण करके नृत्य करते हैं। नर्तकों को एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में शील्ड (ढाल) को संभालना होता है। इसमें नर्तक रंग-बिरंगी झिलमिलाती कलगी लगी या मोर पंख लगी पगड़ी (टोपी) बाँधते हैं।इस नृत्य में पगड़ी पर कलगी अनिवार्य होता है। यह उत्तेजक, ओजस्वी, मनोरंजक व वीरतापरक गीत रहित नृत्य है। यह नृत्य पद के साथ मार्शल आर्ट तकनीक (मार्शिलय नृत्य / युद्ध नृत्य) का संयोजन भी है। । यह केवल पुरूष सदस्यों द्वारा किया जाता है तथा इस नृत्य में पाँच, सात या नौ के जोडे होते हैं।यह एक युद्ध नृत्य है तथा यह आदिवासी व सदान दोनों में प्रचलित है। यह नृत्य मुण्डा जनजाति में सर्वाधिक प्रचलित है। डॉ. रामदयाल मुण्डा के नेतृत्व में इस नृत्य का मंचन भारत महोत्सव (रूस) में किया गया था जो रूस में अत्यंत लोकप्रिय हुआ था। 10. झारखण्ड राज्य के पूरे क्षेत्र की तुलना में पूर्वी सिंहभूम जिले का प्रतिशत क्षेत्र क्या है? SI (PT)-2017 (a) संपूर्ण राज्य का 3.01% (b) संपूर्ण राज्य का 2.03% (c) संपूर्ण राज्य का 1.02% (d) संपूर्ण राज्य का 4.01% 11. झारखण्ड के प्रथम मुख्यमंत्री निम्नलिखित संगठन में से किसके सदस्य थे ? SI (PT) - 2017 (A) आरएसएस (B) किसान कृषि संगठन (C) किसान मंच (D) एन एस यू आई 12. संथाल परगना से संबंधित जनजातीय कला का एक रूप 'पंछी पड़वंद' मूलतः …. है SI (PT)-2017 (A) साहित्य का एक प्रकार है (B) लड़कियों हेतु बनावटी आभूषण है (C) एक स्थानीय सिगार है (D) महिलाओं की वेशभूषा है 13. पइका क्या है? 1st JPSC (PT) - 2003 (A) नृत्य (B)संगीत (C) लोक कला (D) पेंटिंग्स पाइका नृत्ययह एक ओजपूर्ण नृत्य है। इसमें नर्तक सैनिक वेश धारण करके नृत्य करते हैं। नर्तकों को एक हाथ में तलवार और दूसरे हाथ में शील्ड (ढाल) को संभालना होता है। इसमें नर्तक रंग-बिरंगी झिलमिलाती कलगी लगी या मोर पंख लगी पगड़ी (टोपी) बाँधते हैं।इस नृत्य में पगड़ी पर कलगी अनिवार्य होता है। यह उत्तेजक, ओजस्वी, मनोरंजक व वीरतापरक गीत रहित नृत्य है। यह नृत्य पद के साथ मार्शल आर्ट तकनीक (मार्शिलय नृत्य / युद्ध नृत्य) का संयोजन भी है। । यह केवल पुरूष सदस्यों द्वारा किया जाता है तथा इस नृत्य में पाँच, सात या नौ के जोडे होते हैं।यह एक युद्ध नृत्य है तथा यह आदिवासी व सदान दोनों में प्रचलित है। यह नृत्य मुण्डा जनजाति में सर्वाधिक प्रचलित है। डॉ. रामदयाल मुण्डा के नेतृत्व में इस नृत्य का मंचन भारत महोत्सव (रूस) में किया गया था जो रूस में अत्यंत लोकप्रिय हुआ था। 14. मधुपुर विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? साहेबगंज देवघर दुमका जामताड़ा 15. शिव मंदिर,हारिण , किस जिले में स्थित है? (A) राँची (B) लातेहार (C) चतरा (D) गुमला 16. किस नागवंशी शासक ने अपनी राजधानी पालकोट भौंरों से रातूगढ़ कर दी? (A) यदुनाथ शाह (B) उदयनाथ शाह (C) जगन्नाथ शाह (D) दुर्जन शाह 17. निम्न में से कौन-सा एक पर्व बारह वर्ष में एक बार मनाया जाता है? (A) कुटसी (B) साकरात (C) जनी शिकार (D) बाहा 18. किस जनजाति के लोगों द्वारा सबसे पहले झारखण्ड राज्य निर्माण की प्रक्रिया शुरू की गयी थी? (A) संथाल (B) उराँव (C) हो (D) मुण्डा 19. संताल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 की किस धारा के तहत किसी रैयत को अपने घरेलू या कृषि संबंधी प्रयोजनों के लिए अपने जोत में बिना किसी प्रभार के ईंट व खपड़े बनाने का अधिकार होगा – (A) धारा 15 (B) धारा 12 (B) धारा 10 (C) धारा 25 20. झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात है ? TGT - 2012, SI (PT) - 2017 (A) जोन्हा (B) हुण्डरू (C) दशम (D) बुढ़ाघाघ / लोध 21. विश्व पिता का अवतार नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) मनोरंजन गुहा (B) विलकिन्सन (C) बिरसा मुंडा (D) जयपाल सिंह 22. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम में कुल कितनी धाराएँ हैं ? 171 271 201 152 23. 1 फरवरी, 2016 की स्थिति के अनुसार झारखण्ड के खेल एवं युवा मामलों के मंत्री कौन हैं? (A) श्रीमती नीरा यादव (B) श्री राज पलिवार (C) श्री रामचंद्र चंद्रवंशी (D) श्री अमर कुमार बाउरी 24. झारखण्ड, का उत्पादन करने वाला भारत का एकमात्र राज्य है। SI (Mains) - 2017 A. डोलोमाइट B. जिंक C. पाइराइट D. निकेल 25. निम्न में से कौन-सी भाषा झारखण्ड में बोली जाती है? SI (Mains) - 2017 (A) गढ़वाली (B) असमी (C) उड़िया (D) बंगाली 26. झारखण्ड के छोटानागपुर क्षेत्र का एक अनोखा प्रसंग हाइब्रिड भाषा का उदय है, जिसका उपयोग उनके लिंगुआ फ्रैंका के रूप में किया जाता है। उस भाषा का नाम क्या है? IRB - 2017 (A) संथाल (B) खड़िया (C) बिरजिया (D) सादरी 27. आदिवासी महासभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे (A) पॉल दयाल (B) ठेबले उराँव (C) बोनिफेस लकड़ा (D) थियोडोर सुरीन 28. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के अंतर्गत उपायुक्त के आदेश से भूमि को कोड़कर में परिवर्तन किया जा सकता है। धारा 46 धारा 68 धारा 64 धारा 61 29. झारखण्ड पुलिस द्वारा सुविधा वंचित बच्चों के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ? SI (PT)-2017 (a) कुशल (b) किलकारी (c) तारे जमीन पर (d) उजाला 30. निम्नलिखित में से किस खिलाड़ी ने तीरंदाजी के लिए वर्ष 2007 में द्रोणाचार्य पुरस्कार जीता? IRB-2017 (a) संजीव कुमार सिंह (b) विमल लाकरा (c) पूर्णिमा महतो (d) मुकुंद नायक 31. झारखण्ड राज्य में कितने पॉलिटेक्निक संस्थान हैं? (A) 44 (B) 34 (C) 20 (D) 21 32. चेरो विद्रोह प्रथम चरण कब शुरू हुआ था? (A) 1765 ई. (B) 1767 ई. (C) 1769 ई. (D) 1770 ई. चेरो विद्रोह प्रथम चरण ( 1770-71) विद्रोह का कारण अंग्रेजों द्वारा पलामू की राजगद्दी के दावेदार गोपाल राय को समर्थन प्रदान करना उत्तराधिकार की लड़ाई (पलामू का राजा पद के लिए ) टीम - 1 (हार होगा) टीम - 2 (जीत होगा ) पलामू के चेरो राजा - चित्रजीत राय दीवान - जयनाथ सिंह अंग्रेज नेतृत्व - जैकब कैमक पलामू किले पर कब्जा पलामू का नया राजा - गोपाल राय 1 जुलाई, 1771 ई. को घोषित प्रथम चरण का दमनकर्ता - जैकब कैमक 33. संथाल परगना इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, दुमका ( स्पायंडा ) का क्षेत्र निम्नलिखित कम्पायर से किस क्षेत्र तक ही सीमित है? SI (PT)-2017 (A) कोल्हान कमिश्नरी (B) संथाल परगना कमिश्नरी (C) उत्तरी छोटानागपुर कमिश्नरी (D) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमिश्नरी 34. झारखण्ड राज्य में, पशु धोया जाता है और पूजा की जाती है, निम्नलिखित त्यौहारों में से किसमें ? SI (PT)-2017 (A) हैल पुन्हा (B) सरहुल (C) सोहराय (D) भगता परब 35. झारखण्ड का सबसे ऊँचा जलप्रपात कितनी ऊँची है ? (A) 400 फीट (B) 450 फीट (C) 540 फीट (D) 450 मी 36. गॉस्सनर मिशन द्वारा राँची में अनाथों, विधवाओं एवं निर्धनों के लिए निम्न में से किसकी स्थापना की? (A) सोबे साबा (B) दया घर (C) बेथे सदा (D) पवित्र घर 37. उड़ीसा के किस शासक ने झारखण्ड के एक बड़े भूभाग पर आक्रमण किया तथा उस पर अधिकार किया? (A) नरसिंहदेव (B) राजराजेन्द्र (C) कपिलेन्द्र गजपति (D) जयदेव 38. झारखण्ड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना संबंधित है? L. D. DY. Collector - 2019 (A) राज्य के समग्र विद्युतीकरण से (B) ग्रामीण विद्युतीकरण से (C) शहरी विद्युतीकरण से (D) इनमें से कोई नहीं 39. झारखण्ड सरकार की नई औद्योगिक नीति (2016) ने ग्रामीण विद्युतीकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए विद्युतीकरण का लक्ष्य : 6th JPSC (PT) - 2016 (A) 70% विद्युतीकरण 2017 तक (B) 80% विद्युतीकरण 2017 तक (C) 90% विद्युतीकरण 2017 तक (D) 100% विद्युतीकरण 2017 तक 40. राँची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, राँची (RIADA ) का क्षेत्र निम्नलिखित कमिश्नरी से किस क्षेत्र तक ही सीमित है? SI (PT)-2017 (A) कोल्हान कमिश्नरी (B) संथालगढ़ कमिश्नरी (C) उत्तरी छोटानागपुर कमिश्नरी (D) दक्षिण छोटानागपुर और पलामू कमिश्नरी 41. निम्नलिखित में से कौन आदिम जनजाति है? 6th JPSC (PT) - 2016 (A) कवर (B) कोरा (C) करमाली (D) कोरवा 42. ब्रिटिश काल में सिंहभूम के किसानों से कुसुम और आसन आदि पेड़ों पर रेशम और लाख उगाहने के लिए एक विशेष कर लिया जाता था । इस कर का क्या नाम था ? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (A) दालकट्टी (B) रसद (C) जमाबंदी (D) चराई 43. झारखण्ड एक ...... विधायकीय राज्य है। SI (PT)-2017 (A) एकलसदनीय (B) चतुरसदनीय (C) द्विसदनीय (D) त्रिसदनीय 44. पीएमएफबीवाई का पूर्ण रूप क्या है ? SI (PT)-2017 (a) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना । (b) प्रधानमंत्री फसल बचाओं योजना । (c) प्रधानमंत्री फल बिमा योजना । (d) प्रधानमंत्री फल बचाओ योजना । 45. किस वन्य प्राणी आश्रयणी की घोषणा झारखण्ड में 1985 में की गयी थी? (A) हजारीबाग (B) पालकोट (C) बेतला (D) कोडरमा जिलाअभ्यारण्य का नामस्थापनाक्षेत्रफल KM2पलामूपलामू अभ्यारण्य1976794.33हजारीबागहजारीबाग अभ्यारण्य1976186.25लातेहारमहुआडांड़ भेड़िया अ०197663.25 पू० सिंहभूम दालमा अभ्यारण्य1976193.22धनबादतोपचांची अभ्यारण्य19788.75चतरालावालौंग अभ्यारण्य1978207गिरिडीहपारसनाथ अभ्यारण्य 198143.33कोडरमाकोडरमा अभ्यारण्य 1985177.35कोडरमागौतम बुद्ध अभ्यारण्य1986121.14गुमलापालकोट अभ्यारण्य 1990183.18साहेबगंज उधवा झील पक्षी विहार19915.65 46. संताल परगना काश्तकारी अधिनियम, 1949 के तहत किस खास ग्राम के ग्राम प्रधान की नियुक्ति हेतु गाँव के कितने रैयतों की सहमति आवश्यक है। (A) दो-तिहाई (B) एक -तिहाई (B) तीन -तिहाई (C) गाँव के सभी रैयतों की 47. झरिया की खानें निम्नलिखित राज्यों में से किसमें स्थित है? JSSC Assistant (Mains) - 2014 A.झारखण्ड B.छत्तीसगढ़ C.उत्तराखंड D.बिहार 48. मुण्डा शासन व्यवस्था में सम्पति पर महिलाओं का अधिकार के संबंध में निम्न कथनों में कौन-सा कथन सत्य है? (a) यदि कोई लड़की पिता के घर में अविवाहित रहती है तो उसे भरण-पोषण के लिए जमीन का कुछ हिस्सा दिया जाता है। (b) अविवाहित महिला उसे मिली जमीन को बेच सकती है। (c) विधवा को पति के जमीन को भरण-पोषण के साथ-साथ उस जमीन को बेच सकती है। (d) इनमें सभी सत्य है । मुण्डा गांव के विकास, सुरक्षा, झगड़ों का निपटारा और गांव के अन्य मामलों का फैसला करने में स्वतंत्र होता है। पड़हा राजा गांव के मामलों में तब तक हस्तक्षेप नहीं करता जब तक कि गांव के मुण्डा पड़हा राजा को आमंत्रित नहीं करता है।पड़हा राजा के कार्यों में सहयोग के लिए एक ठाकुर होता है, जिसे सहायक भी कहा जाता है।दीवान पड़हा राजा का मंत्री होता है। दीवान दो प्रकार के होते हैं गढ़ दीवान और राज दीवान।सिपाही (बरकंदाज) दीवान के आदेश को गांव-गांव में नोटिस तामिल करता है।सभा की कारवाई में सभा का नियंत्रण दारोगा करता है। यह सभा में प्रवेश करने वाले व्यक्तियों की जांच-पड़ताल भी करता है।पाण्डेय पड़हा राजा के सभी प्रकार के कागज-पत्रों को रखने का जिम्मेदारी लेता है वह पड़हा राजा के आदेश पर नोटिस भी जारी करता है।लाल एक प्रकार के वकील होते हैं। ये सभा में बहस करने का काम करते हैं। लाल तीन प्रकार के होते हैं- 1. बड़लाल 2. मझलाल और 3. छोटेलाल पाहन मुण्डा का सहायक होता है। मुण्डा की अनुपस्थिति में पाहन ही गांव के सभी कार्यो को करता है। इसके बिना पूजा नहीं होता। पाण्डेय - पड़हा राजा के कागज-पत्रों की जिम्मेदारी लेता है। यह राजा के आदेश पर नोटिश जारी करता है। पुरोहित - यह शुद्धिकरण का कार्य करता है। जब कोई व्यक्ति समाज विरोधी कार्य करता है, जो जाति या गोत्र के विरूद्ध होता है। तब उसे दण्ड मिलने के बाद शुद्धिकरण के पश्चात ही उसे समाज में दोबारा मिलाया जाता है। और ये शुद्धिकरण का काम 'पुरोहित' के द्वारा किया जाता है।महतो, मुण्डा और पाहन दोनों का सहायक होता है। यह गांव में सूचना जारी करने का काम करता है। महतो, मुण्डा के आदेश को समूचे गांव या गांव के बाहर की सूचना को भी मुण्डा तक पहुंचाने के काम करता है।घटवार दण्ड में मिले सामग्री को बांटता है। दण्ड की सामग्री या रुपये-पैसे इनके जिम्मे में रहता है। यह किसी को दण्ड देने का कार्य नहीं करता है।सभा में हाथ-पैर धुलाने का काम 'चवार डोलाइत' करता है।सभा में चूना-तम्बाकू बांटने वाला व्यक्ति 'पान खवास' कहलाता है।अखड़ा में सामूहिक रूप और सर्वसम्मति से विचार-विमर्श होता है तथा नैतिकता एवं औचित्य के आधार पर निर्णय किया जाता है। इस प्रकार के विचार से सभी संतुष्ट हो जाते हैं तथा न्याय तुरंत मिल जाता है। अखड़ा में किसी भी समस्या से संबंधित बैठक होती है। साधारणतया अखड़ा गांव के बीच में और पुराने पेड़ के नीचे स्थित होता है।गांव का पीड़ित व्यक्ति सबसे पहले गांव के मुण्डा को घटना की जानकारी देता है। तब मुण्डा महतो को सूचित करता है कि जानकारी लो और सभा बुलाव और फिर विचार-विमर्श के बाद मुण्डा द्वारा अपने सहयोगी पाहन और महतो के सलाह से अपराध देखकर दण्ड दिया जाता है। यदि अपराध ज्यादा गंभीर हो तो समाज से बहिष्कार किया जाता है। छोटे अपराध के लिए अर्थदण्ड दिया जाता है।यदि कोई मामला गांव स्तर पर नहीं सुलझता है तब और आसपास के दो-तीन गांव के मुण्डा विवाद का निपटारा करने की कोशिश करते है। फिर यदि मामला अभी भी नहीं सुलझता तो गांव का मुण्डा पड़हा राजा को जानकारी देता है। पड़हा राजा दीवान को बुलाकर मामले की जानकारी लाने का आवेश देता है। दीवान पाण्डेय को सूचना जारी करने के आदेश देता है। सूचना को बरकंदाज गांव-गांव पहुंचाता है और सभी को तिथि की जानकारी देता है। तब सभा होती है।पड़हा सभा में यदि कोई विवाद का निपटारा नहीं हो पाता है तब 22 पड़हा की सभा में विवाद का निपटारा किया जाता है, जिसे मानना ही पड़ता है। अन्यथा 22 पड़हा सभा उसे जाती निकाल की सजा भी दे सकता है (अगर मामला अवैध संबंध से हो तो ऐसे में ऐसी सजा को बिटलाहा कहा जाता है।) मुण्डाओं में 22 पड़हा सभा उच्चतम न्यायालय के समान है।अपराधिक मामलों में ज्यादातर आर्थिक दण्ड का प्रावधान है जैसे को तैसा वाला फैसला नहीं सुनाया जाता है।मुण्डाओं की शासन व्यवस्था में धार्मिक पर्व-त्योहारों की तिथि निश्चित करने में पुजारी - पाहन की मुख्य भूमिका रहती है। हर एक गांव में एक पुजारी पाहन होता है, जो गांव के पर्व त्योहारों की तिथि निश्चित करता है। 49. झारखण्ड सरकार एक योजना बना रही है जिसके अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जाएगा जहां 15 महिलाओं का एक समूह छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर सकता है ताकि उनकी सलाना आय बढ़ सके। इस योजना का नाम है : IRB - 2017, TGT - 2017 (a) उद्यमी सखी मंडल योजना (b) नारी सेवा समिति (c) नारी शिक्षा मंडल योजना (d) स्त्री सेवा मंडल 50. गुमला जिला किस वर्ष बनाया गया था ? (A) 30 अप्रैल 2007 (B) 18 मई, 1983 (C) 1 अप्रैल 1983 (D) 30 अप्रैल, 2001 Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 02Post published:June 1, 2024