Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. तिसरी ब्लॉक कौन-सा जिले के अंतर्गत आता है ? दुमका बोकारो देवघर गिरिड़ीह 2. ताना/टाना भगत आंदोलन कब शुरू हुआ था? (A) 1931ई. (B) 1831 ई. (C) 1914 ई. (D) 1874 ई. 3. झारखण्ड के पहले मुख्यमंत्री कौन थे? TGT - 2009, 5th JPSC (PT) - 2013, SI (PT)-2017, Secretariat Stenographer (Mains) - 2015 (A) मधु कोड़ा (B)अर्जुन मुंडा (C) बाबू लाल मरांडी (D) शिबू सोरेन 4. महाभारत में झारखण्ड को किस नाम से जाना जाता था? ? नागदेश पुंडरीक देश गंधर्व देश मत्स्य देश 5. अभ्रक की खाने अधिकतर निम्न जिले में पायी जाती है:- Excise Constable - 2019 A. गिरिडीह B. कोडरमा C. दुमका D. दोनों (a) और (b) 6. 2011 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड में प्रदेशीय राजमार्गों की कुल लंबाई कितनी है ? SI (PT) - 2017 (A) 6,340 किमी (B) 6,880 किमी (C) 6,844 किमी. (D) 6,098 किमी 7. झारखण्ड के प्रथम इसाई मिशन 'गॉस्सनर मिशन' की स्थापना किस देश के इसाई दल द्वारा की गई? (A) ब्रिटेन (B) अमेरिका (C) जर्मनी (D) फ्रांस 8. नवरतनगढ़ महल , कहाँ अवस्थित है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) पूर्वी सिंहभूम (C) खूटी (D) गुमला 9. झारखण्ड में गरीबों को केवल रुपये ……में एक बार का भोजन मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत दिया जाता है? (A) शून्य (B) पाँच (C) दस (D) सात 10. 1820-21 में मेजर रफसेज तथा 1837 में कैप्टन विल्किसन के नेतृत्व में किस विद्रोह को दबा दिया गया था? SI (PT)-2017 (a) तमार विद्रोह (b) कोल विद्रोह (c) हो विद्रोह (d) मुंडा विद्रोह 11. रोहिल्लों का किला कहाँ अवस्थित है? (A) लातेहार (B) धनबाद (C) लोहरदगा (D) पलामू 12. अखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद्की स्थापना किसके द्वारा की गयी थी? (A) एन इ होरो (B) कार्तिक उरांव (C) बागुन सुम्ब्रई (D) सुखदेव महतो 13. झारखण्ड मिनरल पॉलिसी के तहत खनन और खनिज क्षेत्र की गलत धारा कौन-सी है? IRB-2017 (a) प्रक्रियाओं को सरल बनाएं और खनन पट्टो को त्वरित मंजूरी दीजिए । (b) खनन गतिविधियों में सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करें (c) खनन गतिविधियों को आसान बनाने के लिए कुछ राहत प्रदान करें (d) विदेशी निवेश और तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहित करें 14. झारखण्ड के 72 प्राचीन मंदिरों में गांव मलुटी से किस वंश का संबंध है? SI (PT)-2017 (a) पाल राजवंश (b) बाज बसंत राजवंश (c) शुंग राजवंश (d) शशांक राजवंश 15. झारखण्ड का एक औद्योगिक विकास क्षेत्र आदित्यपुर किस शहर के समीप स्थित है? Constable - 2016 (A) जमशेदपुर (B) गिरिडीह (C) रामगढ़ (D) राँची 16. 'ओहिरा' गीत के साथ किस त्यौहार से संबंध है? J.E.-2012 रोहिनी बन्दना सरहुल मकर 17. 'ओलोन बहा' किताब जोबा मुर्मू की कौन-सा संग्रह है ? Panchayat Secretary - 2018 (A) कविता (B) रिपोर्ट (C) निबंध (D) लघु कथाएं 18. छड़वा डैम किस जिले में है? (A) लातेहार (B) हज़ारीबाग़ (C) कोडरमा (D) धनबाद 19. स्टीवेंशन मेमोरियल चर्च , किस जिले में स्थित है? (A) गिरिडीह (B) साहेबगंज (C) राँची (D) गुमला 20. गोकुल ग्राम विकास योजना कब आरंभ की गई थी? Mahila Supervisor - 2014 (a) 2002 (b) 2001 (c) 2005 (d) 2004 21. देश की जनसंख्या का लगभग ..हिस्सा झारखण्ड की जनसंख्या आच्छादित करता है (जनगणना 2011)। (A) 1.75% (B) 2.72% (C) 4.39% (D) 1.33% 22. इनमें से कौन-सा झारखण्ड का कला रूप है? SI (Mains) - 2017 (A) मधुबनी (B) तंजौर (C) जादोपटिया (D) काँगड़ा 23. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीता। SI (PT)-2017 (A) टी-20 विश्व कप, ICC चैंपियंस ट्रॉफी और ICC ODI विश्व कप ( B) केवल ICC ODI विश्व कप (C)केवल ICC चैंपियंस ट्रॉफी (D) केवल टी20 विश्व कप 24. आदिवासी महासभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे (A) पॉल दयाल (B) ठेबले उराँव (C) बोनिफेस लकड़ा (D) थियोडोर सुरीन 25. हो लोगों को 'लरका कोल' किसने कहा? 7th-10th JPSC (PT)-2021 (a) एस. आर. टिकेल (b) एम.जी. हैलेट (c) एस.सी. रॉय (d) ई. लिस्टर 26. उग्र राष्ट्रवाद के दौर में झारखण्ड में क्रांतिकारी गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र था ? (A) पलामू (B) राँची (C) देवघर (D) बोकारो 27. झारखण्ड के निवासी दीपसेन गुप्ता ने विश्व युवा शतरंज चैम्पियनशिप ( पुरुष ) को कब जीता? Panchayat Secretary-2018 (A) 1996 ( B) 1998 (C) 1999 (D) 2000 28. निम्नलिखित स्कूलों में से किन स्कूलों में झारखण्ड सरकार ने कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के सभी छात्राओं को उपहार में टैबलेट प्रदान करने कि योजना बनायी है? Constable - 2016 (a) झारखण्ड राज्य में CBSE और ICSE के स्कूल (b) सावित्रीबाई फुले बालिका विद्यालय (c) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (d) केन्द्रीय कन्या विद्यालय 29. छोटानागपुर की हल्दी घाटी के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) कोराम्बे,गुमला (B) छोटानागपुर (C) तेलियागढ़,साहेबगंज (D) राजमहल 30. झारखण्ड से होकर कितने राष्ट्रीय राजमार्ग गुजरते हैं? SI (Mains) - 2017 (A) 12 (B) 11 (C) 25 (D) 30 31. निम्न में से कौन-सा नदियों और उनके मूल का सही मिलान नहीं है? TGT-2017 (a) त्रिकुट पहाड़ियों से मयूराक्षी नदी (b) मुंगेर से अजय नदी (c) छोटानागपुर पठार से दामोदर नदी (d) टैगोर पहाड़ी से दक्षिणी कोयल नदी 32. निम्नलिखित त्यौहारों में से कौन-सा त्यौहार केवल झारखण्ड में ही मनाया जाता है? Secretariat Stenographer (Mains) - 2015 (A) शिवरात्रि (B) पोंगल (C) सोहराय (D) जन्माष्टमी 33. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की कौन सी धारा भूमि के उपयोग के संबंध में अधिभोगी रैयत के अधिकार के बारे में प्रावधान करती है ? (C) धारा – 70 (B) धारा – 21 (B) धारा 23 (A) धारा – 40 34. किस नदी घाटी पर मैथन और पंचेत हाईडल पावर स्टेशन स्थित है? स्वर्णरेखा बराकर दामोदर स्वर्ण रेखा 35. झारखंड भारत में निम्नलिखित में से किस किस्म के रेशम का सबसे बड़ा उत्पादक है (A) मुगा सिल्क (B) एरी सिल्क (C) पगारा सिल्क (D) तसर सिल्क 36. झारखण्ड की एक प्राचीन सांस्कृतिक विरासत निम्नलिखित में से कौन-सी है ? Panchayat Secretary-2018 (A) शेरू (B) मुंडारी (C) छऊ (D) इनमें से कोई नहीं छऊ नृत्य नृत्य का प्रारंभ - सरायकेला में हुआ यहीं से यह मयूरभंज (उड़ीसा) व पुरूलिया (प० बंगाल) में विस्तारित हुआ। यह झारखण्ड का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है। छऊ नृत्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष ख्याति प्राप्त है। इसकी तीन शैलियाँ सरायकेला (झारखण्ड), मयूरभंज (उड़ीसा) तथा पुरूलिया (प० बंगाल) हैं। छऊ की सबसे प्राचीन शैली ‘सरायकेला छऊ' है।झारखण्ड के खूटी जिले में इसकी एक विशेष शैली 'सिंगुआ छऊ' का विकास हुआ है। यह पुरूष प्रधान नृत्य है।इसका विदेश में सर्वप्रथम प्रदर्शन 1938 ई. में सुधेन्दु नारायण सिंह द्वारा किया गया। यह एक ओजपूर्ण नृत्य है इसमें विभिन्न मुखौटों को पहनकर पात्र पौराणिक व ऐतिहासिक कथाओं का मंचन करते हैं। इसके अतिरिक्ति कठोरवा नृत्य में भी पुरूष मुखौटा पहनकर नृत्य करते हैंइस नृत्य में प्रयुक्त हथियार वीर रस के तथा कालिभंग श्रृंगार रस को प्रतिबिंबित करते हैं। इस नृत्य में भावो की अभिव्यक्ति के साथ-साथ कथानक भी होता है जबकि झारखण्ड के अन्य लोकनृत्यों में केवल भावों की अभिव्यक्ति होती, कथानक नहीं।इसमें प्रशिक्षक/गुरू की उपस्थिति अनिवार्य होती है। वर्ष 2010 में छऊ नृत्य को यूनेस्को द्वारा 'विरासत नृत्य' में शामिल किया गया है। 37. इनमें से कौन-सा विद्रोह 1895 में झारखण्ड में फूटा था ? Secretariat Assistant (PT) - 2015 (a) संथाल विद्रोह (b) बिरसा मुंडा विद्रोह (c) तिलका मांझी (d) इनमें से कोई नहीं 38. सावन के महीने में किस तरह का त्यौहार मनाया जाता है ? SI (PT)-2017 (A) हरियाड़ (B) सरहुल (C) सोहराय (D) नवाखाई 39. जून 3, 2015 को झारखण्ड कैबिनेट ने कौन-से मामलों का शीघ्र ट्रायल के लिए झारखण्ड विशेष न्यायालयों को अनुमोदित किया? (A) आतंकवाद (B) भ्रष्टाचार (C) डकैती (D) ऋण 40. छोटानागपुर काश्ताकरी अधिनियम, 1908 की धारा 53 के तहत निम्न में से किस रीति से लगान का भुगतान किया जाएगा ? बैंक में चालान द्वारा माल कचहरी में या डाक मुद्रादेश द्वारा नकद रूप में उपरोक्त सभी रीतियों से किया जा सकता है। 41. मुख्यमंत्री शिक्षा ऋण गारंटी निधि के निर्माण के लिए कितनी राशि का आवंटन किया गया है। SI (PT)-2017 (a) 75 करोड़ रुपये (b) 25 करोड़ रुपये (c) 50 करोड़ रुपये (d) 65 करोड़ रुपये 42. एक्सएलआरआई निम्नलिखित शहर में सें किस में स्थित है ? SI (PT)-2017 (A) धनबाद (B) बोकारो (C) गढ़वा (D) जमशेदपुर 43. झारखण्ड के छोटानागपुर क्षेत्र का एक अनोखा प्रसंग हाइब्रिड भाषा का उदय है, जिसका उपयोग उनके लिंगुआ फ्रैंका के रूप में किया जाता है। उस भाषा का नाम क्या है? IRB - 2017 (A) संथाल (B) खड़िया (C) बिरजिया (D) सादरी 44. 2003 रांची में आदिवासी और देशी भाषा की एक वैज्ञानिक स्क्रिप्ट के विकास के लिए किस संगठन का गठन हुआ था? TGT-2017 (A) आदिवासी भाषा केन्द्र (B) झारखण्ड भाषा साहित्य संस्कृति अखरा (C) झारखण्ड साहित्य अकादमी (D) झारखण्ड साहित्य विकास केन्द्र 45. कोनार डैम किस वर्ष स्थापित किया गया है ? (A) 1953 (B) 1957 (C) 1955 (D) 1959 46. निम्न में से कौन-सा राज्य झारखण्ड का पड़ोसी नहीं? (A) मध्य प्रदेश (B) बिहार (C) उड़ीसा (D) छत्तीसगढ़ 47. रामगढ़ का किला किसने निर्मित कराया था? (A) राजा मेदिनीराय (B) राजा विराट कर्ण (C) राजा तेजराय (D) राजा सबल राय 48. औरंगजेब द्वारा किस सूबेदार को पलामू पर आक्रमण करने हेतु भेजा गया था? (A) दाऊद खाँ (B) सलीम खाँ (C) बख्तियार खाँ (D) मनकली खाँ 49. हुंडरू जलप्रपात झारखण्ड की किस नदी पर स्थित है? Constable - 2016 (a) कांची नदी (b) सुवर्णरेखा नदी (c) अजय नदी (d) बूढ़ाघाघ नदी 50. पोराहाट का किला, कहाँ अवस्थित है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) हजारीबाग (C) खूटी (D) राँची Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 04Post published:June 1, 2024