Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. इस्लाम खान ने राजमहल से अपनी राजधानी को कहां स्थानांतरित कर दिया था ? SI (Mains) - 2017 (A) मुंगेर (B) ढाका (C) रामगढ (D) राजमहल 2. झारखण्ड सेवा रत्न पुरस्कार में निम्न में से कौन-सा शामिल है ? SI (PT)-2017 पहला, चाँदी फलक दूसरा, गोल्डन फलक तृतीय, एक दिक्षण चतुर्थ, 2 लाख का नकद इनाम (a) पहला और तृतीय (b) द्वितीय और तृतीय (c) द्वितीय और चतुर्थ (d) ये सभी 3. Hatia विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? सरायकेला-खरसावां रांची पश्चिमी सिंहभूम पूर्वी सिंहभूम 4. झारखण्ड के वन कोटियां है? Excise Constable - 2019 (A) उष्णकटिबंधीय आर्द्र पतझड़ी (B) उष्ण कटिबंधीय शुष्क पतझड़ी (C) उप-उष्ण कटिबंधीय विस्तृत पर्वतीय वन (D) ये सभी 5. इनमें से किस वर्ष, झारखण्ड राज्य वर्षा की कमी के कारण गंभीर सूखे का अनुभव किया? 6th JPSC (PT) - 2016 (a) 2012 (b) 2010 (c) 2018 (d) 2019 6. झारखण्ड का कौन-सा क्षेत्र मुस्लिम आक्रमण से पूर्णतः बचा रहा था? (A) हजारीबाग (B) पलामू (C) लोहरदगा (D) धनबाद 7. 'गायब होता हुआ देश' उपन्यास के लेखक हैं 6th JPSC (PT) - 2016 (A) रणेन्द्र (B) रमणिका गुप्ता (C) भोगला सोरेन (D) सोलेमान मुर्मू 8. दुर्जनशाल का जहाँगीर द्वारा कौन-सी उपाधि प्रदान की गयी थी? (A) राय (B) कर्ण (C) शाह (D) सिंह 9. झारखण्ड की सबसे लंबी राष्ट्रीय राजमार्ग --------- है (A) NH-12 (B) NH-11 (C) NH-25 (D) NH-20 10. .……के केंद्र में मौजूद राष्ट्रपति के सामान कार्य होते हैं। SI (PT) - 2017 मुख्यमंत्री मुख्य सचिव राज्यपाल चीफ जस्टिस 11. वर्ष 2000 में झारखण्ड नया राज्य बनते समय बिहार के मुख्यमंत्री कौन थे? IRB-2017 (A) नीतीश कुमार (B) लालू प्रसाद यादव (C) जीतन राम मांझी (D) राबड़ी देवी 12. झारखण्ड के ज्ञानोदय योजना के संबंध में कौन सा उत्तर सही नहीं है? (A) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। (B) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के 40,000 विद्यालयों के शिक्षकों को नि:शुल्क टैबलेट्स वितरित किए जाएंगे। (C) वितरित टैबलेट्स से मिड डे मिल योजना का भी पर्यवेक्षण किया जाएगा। (D) ये टैबलेट्स शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक होंगे। 13. रामगढ़ को किससे अलग करके, अलग जिला के रूप में गठित किया गया ? (B) बोकारो (C) खूंटी (A) हज़ारीबाग़ (D) रांची 14. किस त्यौहार में 9 दिन उपवास के बाद 10वें दिन उपासक जलते कोयले पर नंगे पांव चलते हैं? J.E.-2012 (A) हरियाड़ (B) सरहुल (C) मंडा (D) नवाखाई 15. सफाहोड़ आंदोलन किस आदिवासी समुदाय से संबंधित है? 6th JPSC (PT) - 2016 (a) मुंडा (b) हो (c) संथाल (d) खड़िया 16. ऑल इंडिया झारखंड पार्टी की स्थापना कब की गयी थी? (A) 1965 (B) 1967 (C) 1954 (D) 1930 17. पूर्वी सिंहभूम जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्र क्या है ? SI (PT)-2017 (a) 3,533 वर्ग किमी (b) 3,541.06 वर्ग किमी (c) 5,421.10 वर्ग किमी (d) 2,365.20 वर्ग किमी 18. बाबूलाल मराण्डी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है? SI (PT) - 2017 (A) 1 (B) 5 (C) 2 (D) 3 19. झारखण्ड में सबसे कम जनसंख्या / आबादी वाला जिला है : SI (PT) - 2017 (a) धनबाद (b) हजारीबाग (c) रामगढ़ (d) लोहरदगा 20. झारखण्ड की पहली राजभाषा कौन-सी है? (A) संथाली (B) हिन्दी (C) उड़िया (D) बंगाली 21. सिंह वंश की दूसरी शाखा का संस्थापक कौन है ? (A) काशीनाथ सिंह (B) दर्प नारायण सिंह (C) फणी मुकुट सिंह (D) भवराय श्रीवास्तव सिंह 22. झारखण्ड ........ के लिए प्रसिद्ध है। Forest Guard (PT) - 2015 (a) खेल सामग्री (b) मोती (c) कोयले की खान (d) सोने की खान 23. झारखण्ड में निम्नलिखित में से कौन-सी जनजाति कृषि को बदलने की प्रथा से जुड़ी है? IRB-2017, TGT - 2017 (a) खरवार (b) सौरिया पहाड़िया (c) महली (d) हो 24. झारखंड में 2011 में आयोजित राष्ट्रीय खेल में पदक विजेता तालिका में झारखण्ड का स्थान था ? प्रथम द्वितीय तृतीय पांचवां झारखण्ड में 34वाँ राष्ट्रीय खेल : एक नजर में आयोजन तिथि -12-26 फरवरी, 2011 आयोजन स्थल - झारखण्ड (राँची, जमशेदपुर, धनबाद) शुभंकर- छउवा (हिरण का बच्चा) उद्घाटन स्थल- बिरसा मुण्डा एथलेटिक्स स्टेडियम, राँची उद्घाटनकर्ता- एम. ओ. एच. फारूख (राज्यपाल, झारखण्ड) समापन स्थल- बिरसा मुण्डा एथलेटिक्स स्टेडियम, राँची समापनकर्ता-सुरेश कलमाड़ी खेल मशाल लेकर मैदान में प्रवेश करने वाली खिलाड़ी -दीपिका कुमारी खिलाड़ियों की ओर से शपथ लेने वाली खिलाड़ी- दीपिका कुमारी खेल मशाल प्रज्ज्वलित करने वाली खिलाड़ी (4)- दीपिका कुमारी, सुमराय टेटे, अरूणा मिश्रा एवं सिल्वानुस डुंगडुंग झारखण्ड टीम का नेतृत्वकर्ता- विमल लकड़ा कुल स्पर्धाओं की संख्या -33 खेलों की 444 स्पर्धाएं भाग लेने वाली कुल टीमें-34 (सर्विसेज, 28 राज्य व 5 केंद्रशासित प्रदेश) झाखण्ड से भाग लेने वाले कुल खिलाड़ी -850 सबसे बड़ी टीम -झारखण्ड प्रथम स्थान-सर्विसेज (70 स्वर्ण) द्वितीय स्थान-मणिपुर (48 स्वर्ण) तृतीय स्थान-हरियाणा (42 स्वर्ण) झारखण्ड का स्थान-पांचवां (33 स्वर्ण, 26-रजत, 37-कास्य,96- कुल) राजा भलेन्द्र सिंह ट्रॉफी -सर्विसेज सर्वश्रेष्ठ राज्य ट्रॉफी-मणिपुर सर्वश्रेष्ठ पुरूष एथलीट -वीर धवल खेड़े (तैराकी, महाराष्ट्र टीम) [8 स्वर्ण, 2 रजत, 2 कांस्य, कुल-12 पदक] सर्वश्रेष्ठ महिला एथलीट-रिचा मिश्रा (तैराकी, दिल्ली टीम) [11 स्वर्ण, 4 रजत, 1 कांस्य, कुल-16 पदक] सर्वाधिक पदक विजेता खिलाड़ी-रिचा मिश्रा (16 पदक) झारखण्ड के लिए प्रथम पदक विजेता प्रीति -कुमारी (कांस्य पदक, ताइक्वांडो) झारखण्ड के लिए प्रथम स्वर्ण पदक-सोनम राजपूत (ताइक्वांडो) झारखण्ड राज्य को प्राप्त कुल पदक-96 (33 स्वर्ण, 26 रजत, 37 कांस्य) पुरूष हॉकी का स्वर्ण पदक-पंजाब (झारखण्ड - रजत) महिला हॉकी का स्वर्ण पदक-हरियाणा (झारखण्ड - रजत) पुरूष फुटबाल का स्वर्ण पदक-प० बंगाल महिला फुटबाल का स्वर्ण पदक-उड़ीसा 33वां राष्ट्रीय खेल का आयोजन-गुवाहटी, असम (2007) 25. एक्स.एल.आर.आई. जमशेदपुर की स्थापना की थी 6th JPSC (PT) - 2016 (a) टाटा संस् (b) मेरी सोसाइटी (c) सोसाइटी ऑफ जीसस (d) सर रतन टाटा ट्रस्ट 26. झारखण्ड के छोटानागपुर क्षेत्र में लोक-गीत का ज्ञात संगीत क्या है? SI (PT) - 2017 (A) डोमकच, झूमर (B) विवाह - औगनी और डइंड़धरा (C) A और B दोनों (D) इनमें कोई नहीं 27. इनमें से कौन-सा शहर सरायकेला-खरसावां जिले का जिला मुख्यालय है ? SI (PT) - 2017 (a) सेराई मेला (b) सेरे (c) केला (d) सरायकेला 28. कौन-सा त्योहार झारखण्ड का सबसे महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक मानी जाती है और वर्ष में दो बार अर्थात मार्च और नवंबर के महीने में मनायी जाती है? (A) सरहुल (B) करम (C) बंदना (D) छठ 29. छोटानागपुर में किसे 'मरांग गोमके' के नाम से भी जाना जाता है? SI (PT)-2017 , SI (Mains) - 2017 , 6th JPSC (PT) - 2016 (A) जयपाल सिंह मुण्डा (B) अल्बर्ट एक्का (C) कार्तिक उराँव (D) मुकुंद नायक 30. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की कौन सी धारा भूमि के उपयोग के संबंध में अधिभोगी रैयत के अधिकार के बारे में प्रावधान करती है ? (C) धारा – 70 (B) धारा – 21 (B) धारा 23 (A) धारा – 40 31. पाकुड़ को किससे अलग करके, अलग जिला के रूप में गठित किया गया ? (A) संथाल परगना (B) दुमका (C) हज़ारीबाग़ (D) साहेबगंज 32. सिंहभूम कॉपर बेल्ट किस प्रकार की चट्टान से बनी होती है जो एक शीयर ज़ोन का निर्माण करता है, जिसे सिंहभूम शीयर ज़ोन कहा जाता है? IRB-2017 A. वोल्केनो ओब्सीडियन आग्नेय चट्टान B. नाइस मेटामॉर्फिक चट्टान C. प्रोटेरोजोइक वोल्केनो-अवसादी चट्टान D. बेसाल्ट मेटामॉफिक चट्टान 33. यह झारखण्ड का एक जिला है जहां 50 एकड़ भूमि पर एक बड़ा तालाब हुआ करता था और किवदंती के अनुसार कोई भी व्यक्ति तैरकर अथवा हाथी पर या नाव पर तालाब को एक छोर से दूसरे तक पार नहीं कर पाया है। यदि किसी ने ऐसा दुस्साहस किया भी तो उसके पांव घेरे में फंस जाते थे और वह अपने आपको जल समाधि में पाता था। उस जिले का नाम बताएं जहां यह तालाव स्थित है? (A) गोड्डा (B) गिरिडीह (C) गढ़वा (D) गुमला 34. झारखंड का राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन का जन्म कब हुआ था? 4 मई 1957 10 अगस्त 1965 15 जून 1972 20 सितंबर 1957 सी.पी. राधाकृष्णन (जन्म - 4 मई 1957) एक भारतीय राजनेता हैं, जो 2023 से झारखण्ड के 10वें और वर्तमान राज्यपाल हैं।वह भारतीय जनता पार्टी के सदस्य थे और कोयंबतूर से दो बार लोकसभा के लिए चुने गए थे।राधाकृष्णन लोकसभा के दो बार सदस्य थे। 1998 के कोयंबतूर बम धमाकों के बाद 1998 और 1999 के आम चुनावों में उन्होंने भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की।18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखण्ड का 10वां राज्यपाल बनाया गया। 35. गॉस्सनर मिशन का विभाजन कब हुआ? (A) 1849 ई. (B) 1855 ई. (C) 1869 ई. (D) 1875 ई. 36. कोनार सिंचाई परियोजना का आधारशिला कब रखा गया था। (A) सितंबर, 2019 को (B) सितंबर, 1978 में (C) सितंबर, 2016 को (D) सितंबर, 1980 में 37. झारखण्ड में वन्यजीव अभयारण्यों की संख्या कितनी है? SI (PT)-2017 (A) 1 (B) 11 (C) 8 (D) 9 झारखण्ड में राष्ट्रीय उद्यान की संख्या - 1 झारखण्ड में वन्य जीव अभ्यारण्य की संख्या - 11 राष्ट्रीय उद्यान एवं वन्य जीव अभ्यारण्य विस्तार राज्य के 2.63% भू-भाग पर राज्य के 9% संरक्षित वन क्षेत्र के दायरे में 38. भारत का पिट्सबर्ग के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) देवघर (B) धनबाद (C) जमशेदपुर (D) रांची 39. अभिनेत्री सिमोन सिंह का जन्म कहां हुआ था, जिन्होंने हिंदी फीचर फिल्म " कल हो न हो" में अभिनय किया और टेलीविजन शो "हिना" में अग्रणी भूमिका निभाई थी ? IRB-2017 (A) बोकारो (B) जमशेदपुर (C) धनबाद (D) देवघर 40. मुण्डाओं का प्रथम शासक कोण था ? (A) गया मुण्डा (B) बिरसा मुण्डा (C) सुतिया पाहन (D) रिता मुण्डा 41. झारखंड का सीमा कितने राज्यों से सटा हुआ है ? (A)8 (B) 5 (C) 2 (d) 6 42. यह एक लोकनृत्य है, जिसका निष्पादन विवाह के दौरान दूल्हे के परिवार में किया जाता है (A) पाइका (B) करमा (C) डमकच (D) लहसुआ डोमकच यह स्त्रियों द्वारा विशेष अवसरों (जैसे - विवाह आदि) पर आयोजित घरेलू लोक नाट्य है। इसमें हास-परिहास, अश्लील हाव-भाव व संवाद का प्रदर्शन किया जाता है।इस लोकनाट्य का सामूहिक प्रदर्शन नहीं किया जाता है। पुरुषों को देखने की मनाही होती है।इसका आयोजन विवाह एवं अन्य अवसरों पर रात भर किया जाता है। यह एक लोकनृत्य है, जिसका निष्पादन विवाह के दौरान दूल्हे के परिवार में किया जाता है 43. इनमें से कौन-सी जनजाति झारखण्ड के पलामू जनपद में पाई जाती है? (A) उरांव (B) मुण्डा (C) भूमिज (D) कोरवा 44. पारस डैम किस जिले में है? (A) सरायकेला (B) बोकारो (C) पूर्वी सिंहभूम (D) रांची 45. बाल गरीब समृद्धि योजना बाल गरीब समृद्धि योजना, किनके लिए है ? SI ( Mains) - 2017 (a) माता और नवजात (b) बीपीएल बच्चे (c) सभी बच्चे (d) इनमें से कोई नहीं 46. झारखण्ड की स्वर्णरेखा नदी को किस प्रकार का अपशिष्ट प्रदूषित कर रहा है? (A) थर्मल (B) रेडियोधर्मी (C) घरेलू (D) जैव निम्नीकरण 47. पुस्तक 'मरंग गोड़ा नीलकंठ हुआ' के लेखक कौन हैं? JSSC-CGL (PT) - 2016 (A) महुआ माजी (B) रमणिका गुप्ता (C) भोगला सोरेन (D) सोलेमान मुर्मू 48. राष्ट्रीय हरित मिशन, भारत निम्नलिखित में से किस राज्यों में मौजूदा वनों का घनत्व में सुधार करने के उद्देश्य से भारत सरकार द्वारा शुरू की गई है? 6th JPSC (PT) - 2016 (A) झारखण्ड (B) मध्यप्रदेश (C) दोनों राज्यों में (D) इनमें से कोई नहीं 49. बोकारो जिले का कुल भौगोलिक क्षेत्रफल कितना है ? SI (PT) - 2017 (a) 3,706 वर्ग किमी (b) 2,883 वर्ग किमी (c) 3,302 वर्ग किमी (d) 3,421 वर्ग किमी 50. निम्नांकित में से कौन SATH-E परियोजना का हिस्सा नहीं है? L.D.DY. Collector - 2019 (A) विद्यालय पुनर्गठन (B) ई विद्या वाहिनी (C) ज्ञान सेतु (D) स्वयम् Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 06Post published:June 1, 2024