Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. इनमें से कौन-से लेखक ने राँची में अपनी पढ़ाई पूरी कर 'लव @ फेसबुक' नामक पुस्तक लिखी? TGT - 2017 (A) महुआ माजी (B) तुहिन सिन्हा (C) निकिता सिंह (D) प्रीति शेनॉय 2. झारखण्ड सरकार की उस योजना का नाम बताइए जिसमें विश्व बैंक की सहायता से 14-24 आयु वर्ग की लड़कियों को सशक्त बनाया जायेगा : PGT-2018 (a) अधिकार प्रदान (b) किशोरी सहारा (c) शक्ति (d) तेजस्विनी 3. झारखण्ड में वर्तमान मुख्यमंत्री रघुवर दास को झारखण्ड राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में किस वर्ष नियुक्त किया गया था ? SI (PT)-2017 (A) अगस्त 2011 (B) दिसंबर 2009 (C) दिसंबर 2007 (D) अगस्त 2012 रघुवर दास जन्म - 18.12.1954, जमशेदपुर पिता - स्व चमन राम माता - स्व सोनवती पत्नी - रुक्मणि देवी राज्य के पहले गैर आदिवासी मुख्यमंत्री हैं। उन्होंने जिन्दगी की शुरुआत टाटा स्टील श्रमिक के रूप में की। मजदूर नेता के तौर पर जय प्रकाश नारायण के सम्पूर्ण क्रांति आंदोलन में इन्हें गिरफ्तार कर जेल में रखा गया। रघुवर दास को 1995 में पहली बार बिहार विधानसभा का सदस्य चुना गया था? बाबूलाल मरांडी सरकार में श्रम एवं नियोजन मंत्री बनाया गया अर्जुन मुण्डा सरकार में भवन निर्माण विभाग मंत्री रहे। रघुवर दास को झारखण्ड राज्य के उप मुख्यमंत्री के रूप में दिसंबर 2009 में नियुक्त किया गया था पाँच वर्ष के पूर्ण कार्यकाल का मुख्यमंत्री रहने का गौरव प्राप्त है। चुनाव क्षेत्र - जमशेदपुर पूर्वी ओडिशा के 26वें राज्यपाल के रूप में कार्यरत हैं। 4. झारखण्ड की औद्योगिक राजधानी कौन है? SI (PT)-2017 (a) बोकारो (b) धनबाद (c) जमशेदपुर (d) कोडरमा 5. झारखण्ड में बिरहोर जनजातीय लोगों के निवास के रूप में क्या जाना जाता है? SI (PT) - 2017 (A) टोले (B) अखाड़े (C) टंडा (D) धुमकुड़िया 6. वार्षिक सामूहिक शिकार उत्सव का नाम क्या है? SI (PT)-2017 (A) हरियाड़ (B) रोहीन (C) सेंदरा (D) नवाखाई 7. निम्नलिखित में से किस प्रकार की भूमि का स्थानीय नाम बहारसी है? (A) टांड़ (B) दोन (C) पाट (D) इनमे से कोई नहीं 8. बुरु पर्व सामान्यतः माह में मनाया जाता है। SI (PT)-2017 (A) अप्रैल (B) जनवरी (C) मार्च (D) दिसम्बर 9. कृषि विभाग झारखंड द्वारा उल्लेखित झारखंड की खेती की भूमि का कितना क्षेत्र असिंचित है ? (A) 60 % (B) 45 % (C) 80 % (D) 92 % 10. घटवाल विद्रोह कब शुरू हुआ था? (A) 1765 ई. (B) 1820 ई. (C) 1772 ई. (D) 1770 ई. 11. Sarath विधानसभा क्षेत्र किस लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है? हजारीबाग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र दुमका लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र कोडरमा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र खूंटी लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र 12. बिरसा मुंडा तकनीकी छात्रवृत्ति जनजातीय विद्यार्थियों को..... .........प्रदान की जाती है । SI (PT)-2017 (a) आर्ट्स की पढ़ाई हेतु (b) मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हेतु (c) कौशल विकास हेतु (d) कॉमर्स की पढ़ाई हेतु 13. देवघर को किससे अलग करके, अलग जिला के रूप में गठित किया गया ? (A) संथाल परगना (B) देवघर (C) हज़ारीबाग़ (D) दुमका 14. गुमला जिला झारखण्ड के किस हिस्से में स्थित है ? SI (PT)-2017 (a) ईस्टवेस्ट भाग (b) नॉर्थवेस्ट भाग (c) उत्तर भाग (d) दक्षिण-पश्चिम भाग 15. झारखण्ड सरकार द्वारा बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हाल ही में निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की गई थी ? Excise Inspector (PT) - 2015 (a) बालिका कल्याण योजना (b) चिरंजीवी योजना (c) सुकन्या समृद्धि योजना (d) महिला विकास कार्यक्रम 16. जगन्नाथ का किला, कहाँ अवस्थित है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) हजारीबाग (C) खूटी (D) राँची 17. किस नेता की जन्म तिथि झारखण्ड राज्य के उदय वाली तिथि जो कि 15 नवंबर, 2000 को है, पड़ती है? (A) सिद्धू मुर्मू (B) जयपाल सिंह मुण्डा (C) बिरसा मुण्डा (D) ठाकुर अनुकूलचंद्र 18. 1857 के विद्रोह के दौरान धनबाद का उपायुक्त कौन था? (A) ओकस (B) विल्किंसन (C)सिम्पसन (D) टेलन 19. धालभूमगढ़ किला , कहाँ अवस्थित है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) पूर्वी सिंहभूम (C) खूटी (D) राँची 20. एमएस धोनी को निम्नलिखित पुरस्कारों में से किस पुरस्कार से सम्मानित किया गया? SI (PT)-2017 (a) द्रोणाचार्य पुरस्कार (b) अर्जुन पुरस्कार (c) राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार (d) इनमें से कोई नहीं 21. सामा-चकेवा लोक नाट्य के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ? (a) इस लोक नाट्य में पात्र मिट्टी द्वारा निर्मित होते हैं। (b) यह लोक नाट्य प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने के पूरे शुक्ल पक्ष में आयोजित किया जाता है। (c) इस लोक नाट्य के अंतर्गत सामूहिक गीतों के माध्यम से प्रश्नोत्तर शैली में विषय-वस्तु को प्रस्तुत किया जाता है। (d) इनमें सभी कथन सत्य है । सामा-चकेवा लोक नाट्य प्रत्येक वर्ष कार्तिक महीने में किया जाता है। पूरे शुक्ल पक्ष में चलनेवाले इस लोक नाट्य में पात्र तो मिट्टी द्वारा निर्मित होते हैं लेकिन उनकी तरफ से अभिनय बालिकायें करती है। इस लोक नाट्य के अंतर्गत सामूहिक गीतों के माध्यम से प्रश्नोत्तर शैली में विषय वस्तु को प्रस्तुत किया जाता है। 22. संथाली, मुंडारी, हो तथा खड़िया मुंडा भाषा परिवार के हैं। उरांव (कुडुख), कोरवा तथा पहाड़िया (माल्टो ) हैं : PGT-2012, TGT-2012 (A) जनजातीय (B)इंडो-आर्यन (C) द्रविड़ (D) ऑस्ट्रो-एशियाई 23. वंशीधर मंदिर नगर ऊंटारी (गढ़वा) का निर्माण कब किया गया था। (A) 1885 ई. में (B) 1895 ई. में (C) 186 5 ई. में (D) 1875 ई. में 24. छोटानागपुर-संथाल परगना आदिवासी सभा के प्रथम अध्यक्ष कौन थे? (A) पॉल दयाल (B) ठेबले उराँव (C) बोनिफेस लकड़ा (D) थियोडोर सुरीन 25. निम्न कथन की सहायता से पर्व की पहचान करें गाँव का पुजारी मिट्टी के तीन पात्र लेता है और उन्हें ताजे पानी से भरता है। अगले दिन सबेरे वह मिट्टी के तीन पात्रों को देखता है जिनमें पानी का स्तर घट गया है। यदि पानी का स्तर घट गया है तो वह अकाल की भविष्यवाणी करता है और यदि पानी का स्तर सामान्य रहता है तो उसे उत्तम वर्षा का संकेत समझा जाता है। (A) जावा (B) सरहुल (C) वंदना (D) करम 26. निम्न में से कौन-सा नदियों और उनके मूल का सही मिलान नहीं है? TGT-2017 (a) त्रिकुट पहाड़ियों से मयूराक्षी नदी (b) मुंगेर से अजय नदी (c) छोटानागपुर पठार से दामोदर नदी (d) टैगोर पहाड़ी से दक्षिणी कोयल नदी 27. MGNREGA का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT)-2017 (a) महात्मा गांधी राष्ट्रीय क्षेत्रीय सशक्तिकरण गारंटी (b) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा गारंटी अधिनियम (c) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (d) महात्मा गांधी रिमोट रोजगार गारंटी अधिनियम 28. वर्तमान में झारखण्ड राज्य हर साल विभिन्न प्रकार के खनिजों के कितने लाख टन उत्पादन करता है? SI (PT)-2017 A. 260 B. 100 C. 160 D. 300 29. 1991 में बोकारो की स्थापना धनबाद जिले के कितने ब्लॉक से की गई थी ? SI (PT) - 2017 2 3 6 8 30. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस स्थान पर दुनिया में लौह अयस्क का सबसे बड़ा एकल भंडार है? (A) राजमहल (B) चिरिया (C) सतबरवा (D) झरिया 31. जतरा भगत, माया और देबिया 1913-14 के निम्न में से किस आन्दोलन के नेता थे? SI (Mains) - 2017 (a) मुंडा आंदोलन (b) चिपको आंदोलन (c) सरदार आंदोलन (d) ताना भगत आंदोलन 32. झारखण्ड राज्य औद्योगिक नीति 2001 के अनुसार,फुड प्रोसेसिंग पार्क को कहाँ स्थापित करने का प्रस्ताव है? (A) गोड्डा (B) रांची (C) धनबाद (D) सरायकेला 33. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के संबंध में क्या सही है? (A) यह योजना बी.पी.एल सूची के अनुसूचित जाति के लाभुकों के लिए है। (B) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना एवं अन्य योजनाओं से बाहर रखा गया है। (C) यह योजना विशेष रूप से झारखण्ड की विधवाओं के लिए है जिन्हें गृह निर्माण के लिए पठारी क्षेत्र में ₹75,000 एवं समतल क्षेत्र में ₹70,000 देने का प्रावधान है। (D) इस योजना अंतर्गत गृहों का निर्माण समूहों में किया जाता है। 34. चतरा जिला किस वर्ष बनाया गया था ? (A) 29 मई, 1991 (B) 4 अप्रैल 2001 (C) 1 मई 1991 (D) 1 जनवरी 2001 35. झारखण्ड राज्य में जंगलों के 'सुरक्षित वन' के रूप में वर्गीकृत करने का उद्देश्य है : 6th JPSC (PT) - 2016 (a) बिना अनुमति सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध (b) सभी गतिविधियों की छूट (c) सभी गतिविधियों पर प्रतिबंध (d) इनमें से कोई नहीं 36. गॉस्सनर मिशन द्वारा राँची में अनाथों, विधवाओं एवं निर्धनों के लिए निम्न में से किसकी स्थापना की? (A) सोबे साबा (B) दया घर (C) बेथे सदा (D) पवित्र घर 37. स्वतंत्रता से पहले पूर्वी सिंहभूम जिले का सम्पूर्ण क्षेत्र पुराने जिले का भाग था । SI (PT)-2017 (a) मानभूम (b) बोकारो (c) हजारीबाग (d) राँची 38. मुंडाओं के प्रमुख देवता कौन हैं? SI (PT)-2017 (a) गुनगुन गुंटा (b) सिंगबोंगा (c) लोमो फाबो (d) होडो जगर 39. लाल कॉरीडोर वो जिले हैं जो काफी अनुभव करते हैं। SI (Mains) - 2017 (A) नक्सली, माओवादी, उग्रवाद (B) कुपोषण (C) गरीबी (D) उपजाऊ मिट्टी 40. जमशेदपुर निम्नलिखित नदियों में से किस तट पर स्थित है? SI (PT)-2017 (a) दामोदर एवं भेड़ा (b) स्वर्णरेखा और भेड़ा (c) स्वर्णरेखा और खरकई (d) स्वर्णरेखा और रारू 41. Nirsa विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? हजारीबाग गिरिडीह बोकारो धनबाद 42. झारखण्ड के किस जिले में सर्वाधिक वन क्षेत्र हैं? (A) चतरा (B) पलामू (C) हजारीबाग (D) राँची 43. किस नागवंशी शासक ने अपनी राजधानी सुतियाम्बे से चुटिया कर दी? (A) प्रताप राय (B) भीम कर्ण (C) फणी मुकुट राय (D) दुर्जन शाह 44. देवघर में शिव मंदिर का निर्माण किसने करवाया था? A.पूरनमल B.चन्द्रगुप्त-II C.धर्मपाल D.लक्ष्मण सेन 45. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी का स्थानीय नाम लोबो है? (A) लाल मिट्टी (B) बलुई दोमट मिट्टी (C) दोमट मिट्टी (D) लैटेराइट मिट्टी 46. जयपाल सिंह मुण्डा ( 1903-70) मशहूर हो गए थे जब उन्होंने स्वर्ण पदक प्राप्त किया था : JPSC Accountant Officer- 2020 (A) ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, 1928, ऐम्सटर्डम ( B) ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, 1932, लॉस ऐंजेल्स (C)ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, 1936, बर्लिन (D) ग्रीष्मकालीन ओलंपिक, 1940, टोक्यो 47. 'अंजन धाम' झारखण्ड के किस जिले में है ? 6th JPSC (PT) - 2016 (a) गोड्डा (b) गुमला (c) दुमका (d) हजारीबाग 48. केसो, अकटो, गुरिओ, गुखाणा नदी ………. नदी की मुख्य उपनदियाँ हैं। SI (PT) - 2017 (A) दामोदर (B) दक्षिणी कोयल (C) स्वर्ण रेखा नदी (D) बराकर 49. कांके (Kanke) में बिरसा कृषि विश्वविद्यालय में निम्न संकाय उपलब्ध है : ( सही उत्तर को चिह्नित करें ) 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) कृषि और पशु चिकित्सा विज्ञान (b) कृषि और वानिकी (c) कृषि (d) कृषि, पशु चिकित्सा और वानिकी 50. लवली चौबे का सम्बन्ध किससे है ? पर्वतारोही मुक्केबाजी लॉन बॉल हॉकी Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 07Post published:June 1, 2024