Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. सात सौ पहाड़ियों का क्षेत्र के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) सारंडा (प. सिंहभूम) (B) छोटानागपुर (C) तेलियागढ़,साहेबगंज (D) राजमहल 2. गलत कथन की पहचान करें : Special Branch - 2019 (A) दनसाई और सोहराई, जहाँ युवावर्ग करम की रात को गाता और नाचता है। (B) टुसू, फसल पर्व मुख्यतः अविवाहित कन्याओं द्वारा मनाया जाता है। (C) सरहुल, बाहा, जहाँ साल और महुआ के फूलों का प्रयोग आनुष्ठानिक रूप में किया जाता है। (D) माघी पूजा, ओंग जनजाति का एक महत्वपूर्ण त्यौहार है। 3. बंगम मांझी नेता था : JPSC (Mains) - 2019 (a) हरिबाबा आंदोलन (b) सत्यधरम (c) सफाहोड़ (d) सरदार आंदोलन 4. पश्चिमीय या उच्चतर राँची की पठार को स्थानीय स्तर पर के नाम से जाना जाता है। SI (PT)-2017 (A) पाट क्षेत्र (B) पलामू क्षेत्र (C) नेतरहाट क्षेत्र (d) हजारीबाग क्षेत्र 5. चैनपुर का किला किस नदी के किनारे है ? (A) सोन नदी (B) कोयल नदी (C) दामोदर नदी (D) अमानत नदी 6. 2011 में आयोजित 34वें राष्ट्रीय खेल के दौरान किसने खेल मशाल जलाई? (A) एम. एस. धोनी (B) सिल्वानुस डुंगडुंग (C) सौरभ तिवारी (D) दीपिका कुमारी 7. भेलवा फारेक पर्व किस महीने में मनाया जाता है? (A) भादो (B) आश्विन (C) कार्तिक (D) अगहन 8. अकबर ने 1585 ई. में शाहबाज खाँ के नेतृत्व में किस नागवंशी शासक के विरूद्ध विजय प्राप्त करने हेतु अपनी सेना भेजी थी? (A) एनी शाह (B) रघुनाथ शाह (C) मधुकर शाह (D) दुर्जनशाह 9. आदिवासी क्षेत्र में खेती मुख्य रूप से ........ है (A) शुष्क भूमि की खेती (B) नहर सिंचाई (C) वर्षा जल सिंचाई (D) इनमें से कोई भी नहीं 10. बहरागोड़ा भवन, कहाँ अवस्थित है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) पूर्वी सिंहभूम (C) खूटी (D) राँची 11. निम्न में से कौन-सा मिलान गलत है ? Excise Inspector (Mains) - 2015 (a) 1873-74 खरवार विद्रोह (b) 1832-33 - बीरभूम का भूमिज विद्रोह (c) 1822-23 – मानभूम का भूमिज विद्रोह (d) 1855-60 - सिदो और कान्हू आंदोलन 12. झारखण्ड की एक प्राचीन सांस्कृतिक विरासत निम्नलिखित में से कौन-सी है ? Panchayat Secretary-2018 (A) शेरू (B) मुंडारी (C) छऊ (D) इनमें से कोई नहीं छऊ नृत्य नृत्य का प्रारंभ - सरायकेला में हुआ यहीं से यह मयूरभंज (उड़ीसा) व पुरूलिया (प० बंगाल) में विस्तारित हुआ। यह झारखण्ड का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है। छऊ नृत्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष ख्याति प्राप्त है। इसकी तीन शैलियाँ सरायकेला (झारखण्ड), मयूरभंज (उड़ीसा) तथा पुरूलिया (प० बंगाल) हैं। छऊ की सबसे प्राचीन शैली ‘सरायकेला छऊ' है।झारखण्ड के खूटी जिले में इसकी एक विशेष शैली 'सिंगुआ छऊ' का विकास हुआ है। यह पुरूष प्रधान नृत्य है।इसका विदेश में सर्वप्रथम प्रदर्शन 1938 ई. में सुधेन्दु नारायण सिंह द्वारा किया गया। यह एक ओजपूर्ण नृत्य है इसमें विभिन्न मुखौटों को पहनकर पात्र पौराणिक व ऐतिहासिक कथाओं का मंचन करते हैं। इसके अतिरिक्ति कठोरवा नृत्य में भी पुरूष मुखौटा पहनकर नृत्य करते हैंइस नृत्य में प्रयुक्त हथियार वीर रस के तथा कालिभंग श्रृंगार रस को प्रतिबिंबित करते हैं। इस नृत्य में भावो की अभिव्यक्ति के साथ-साथ कथानक भी होता है जबकि झारखण्ड के अन्य लोकनृत्यों में केवल भावों की अभिव्यक्ति होती, कथानक नहीं।इसमें प्रशिक्षक/गुरू की उपस्थिति अनिवार्य होती है। वर्ष 2010 में छऊ नृत्य को यूनेस्को द्वारा 'विरासत नृत्य' में शामिल किया गया है। 13. झारखण्ड में झरिया के पश्चात दूसरा सबसे अधिक प्रमाणित कोयला भंडार है........7th-10th JPSC (PT) - 2021 A.पश्चिम बोकारो B.राजमहल C.दक्षिण कर्णपुरा D.उत्तरी कर्णपुरा 14. चेरो विद्रोह का प्रथम चरण किस व्यक्ति के नेतृत्व में शुरू एवं प्रसिद्ध हुआ था? (A) जगन्नाथ ढाल (B) रघुनाथ महतो (C) चित्रजीत राय (D) दुका हो चेरो विद्रोह प्रथम चरण ( 1770-71) विद्रोह का कारण अंग्रेजों द्वारा पलामू की राजगद्दी के दावेदार गोपाल राय को समर्थन प्रदान करना उत्तराधिकार की लड़ाई (पलामू का राजा पद के लिए ) टीम - 1 (हार होगा) टीम - 2 (जीत होगा ) पलामू के चेरो राजा - चित्रजीत राय दीवान - जयनाथ सिंह अंग्रेज नेतृत्व - जैकब कैमक पलामू किले पर कब्जा पलामू का नया राजा - गोपाल राय 1 जुलाई, 1771 ई. को घोषित प्रथम चरण का दमनकर्ता - जैकब कैमक 15. 2018 के स्वच्छ सर्वेक्षण के अनुसार झारखण्ड को भारत में स्थान मिला है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) तीसरा (c) पहला (b) दूसरा (d) चौथा 16. निम्नांकित में से कौन SATH-E परियोजना का हिस्सा नहीं है? L.D.DY. Collector - 2019 (A) विद्यालय पुनर्गठन (B) ई विद्या वाहिनी (C) ज्ञान सेतु (D) स्वयम् 17. इनमें से कौन-सी नदी छोटानागपुर पठार में नहीं बहती है? (A) दामोदर (B) उत्तर कोयल (C) दक्षिणी कोयल (D) महानदी 18. बसंतराई को निम्नलिखित में से किसने बसाया था ? SI (PT)-2017 (a) राजा बसंत राय (b) राजा श्यामल देय (c) राजा हरि सिंह (d) राजा सिधिया 19. दिसंबर 2004 से जुलाई 2009 तक झारखण्ड में सबसे लंबे समय तक पद पर बने रहने वाले राज्यपाल कौन थे? JE-2012 वेद मारवाह सैयद सिब्ते रजी कतीकल शंकरनारायणन एम रमा जोयस 20. निम्न में से कौन-से त्यौहार को झारखण्ड में बीज बोने के त्यौहार के रूप में जाना जाता है ? SI (PT)-2017, V.L.W.-2012 (A) हरियाड़ (B) रोहीन (C) मंडा (D) नवाखाई 21. भारत में सबसे पहले लोहा और इस्पात कारखाना कहाँ खुला था? (A) जमशेदपुर (B) दुर्गापुर (C) बोकारो (D) इनमें कोई नहीं 22. औसतन 468 फीट की ऊँचाई से गिरकर, निम्नलिखित में से कौन-सा जलप्रपात झारखण्ड में सबसे बड़े जलप्रपात की रचना करता है? Secretariat Stenographer (Mains) - 2015 (a) हिरनी जलप्रपात (B) हुन्डरू जलप्रपात (c) मोतीझरा जलप्रपात (d) लोध जलप्रपात 23. बुलु इमाम किस जनजाति लोक कला से सम्बंधित है? SI (PT) - 2017 (A) सोहराई और कोहबर (B) जनानी झूमर (C) भीतिचित्र (D) घटवारी 24. गांव का पुजारी जो सरहुल के दौरान उपवास करता है....... कहलाता है। SI (PT)-2017 (A) मुखिया (B) पुजारी (C) पाहन (D) माँझी 25. झारखण्ड राज्य की कुल 86.45 लाख की अनुसूचित जनजातीय आबादी में आदिम जनजातियों की कुल संख्या कितनी है? (A) 2.92 % (B) 1.87 % (C) 2.04 % (D) 3.38 % 26. झारखण्ड में अनुसूचित जनजाति कितनी प्रतिशत है? Market Supervisor - 2007, TGT-2009, SI (PT)-2017 (A) 23.2% (B) 21.2% (C) 27.2% (D) 26.2 % 27. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी का स्थानीय नाम हलमाद है? (A) चिकनी मिट्टी (B) बलुई दोमट मिट्टी (C) दोमट मिट्टी (D) लैटेराइट मिट्टी 28. Bishunpur (ST) विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? सरायकेला-खरसावां रांची गुमला खूंटी 29. झारखण्ड की " ग्राम भागीरथी योजना" निम्न में से किससे संबंधित है? Revenue Staff (Mains) - 2017 (a) ग्रामीण रोजगार (b) ग्रामीण शिक्षा (c) सिंचाई (d) वनीकरण 30. निम्नलिखित में से कौन दुनिया की सबसे ऊंची सात सम्मिट, सातवीं महाद्वीपीय चोटी, चढ़ने वाली पहली भारतीय महिला बनी ? IRB-2017 (A) ताशी मलिक ( B) बछेंद्री पाल (C) मालावत पूर्ना (D) प्रेमलता अग्रवाल 31. मदन मोहन मंदिर, बोड़ेया के निर्माणकर्ता है ? (A) गौड़ शासक शशांक (B) लक्ष्मीनारायण तिवारी (C) स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती (D) रघुनाथ शाह 32. किस ईसाई पादरी को 'रामकथा' पर किये गए उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाना जाता है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (A) फादर कामिल बुल्के (B) फादर जे. हॉफमैन (C) फादर एफ. हॉपन (D) फादर कान्सटैंस लिविन्स 33. इनमें से कौन-सी झारखण्ड के मछुआरा समुदाय के लिए आवास योजना है (A) वेदव्यास आवास योजना (B) सिद्ध-कान्हु आवास योजना (C) भीमराव अंबेडकर आवास योजना (D) प्रधानमंत्री आवास योजना 34. मरंग गोमके नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) मनोरंजन गुहा (B) विलकिन्सन (C) बिरसा मुंडा (D) जयपाल सिंह 35. झारखण्ड का उच्च न्यायालय किस शहर में स्थित है? SI (PT)-2017 (A) दुमका (B) सिमडेगा (C) रांची (D) धनबाद 36. निम्नलिखित में से कौन-सा कॉलेज जमशेदपुर में स्थित है? (A) एम.जी.एम. मेडिकल कॉलेज (B) राजेन्द्र मेडिकल कॉलेज (C) पाटलिपुत्र मेडिकल कॉलेज (D) सूर्यमुखी दिनेश आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज 37. पुस्तक 'मरंग गोड़ा नीलकंठ हुआ' के लेखक कौन हैं? JSSC-CGL (PT) - 2016 (A) महुआ माजी (B) रमणिका गुप्ता (C) भोगला सोरेन (D) सोलेमान मुर्मू 38. लूथेरियन चर्च की स्थापना कब की गयी? (A) 18 नवंबर, 1840 ई. (B) 18 नवंबर, 1845 ई. (C) 18 नवंबर, 1850 ई. (D) 18 नवंबर, 1855 ई. 39. किस चेरो राजा ने दोइसा पर आक्रमण कर उसे तहस-नहस कर दिया था? (A) मेदिनी राय (B) देव राय (C) प्रताप राय (D) रघुनाथ राय 40. झरिया की खानें निम्नलिखित राज्यों में से किसमें स्थित है? JSSC Assistant (Mains) - 2014 A.झारखण्ड B.छत्तीसगढ़ C.उत्तराखंड D.बिहार 41. इनमें से कौन-सा औद्योगिक कस्बा छोटानागपुर पठार पर स्थित है? (A) भिलाई (B) राँची (C) आसनसोल (D) इनमें कोई नहीं 42. झारखण्ड में भागीरथ, दुबई गोसाई और पटेल सिंह के नेतृत्व में खरवार विद्रोह कब हुआ था? PGT-2018 (a) 1857 (b) 1865 (c) 1865 (d)1874 43. झारखण्ड में प्रथम ताम्बा (कॉपर) विगलन केन्द्र कहाँ है? SI ( Mains) - 2017 (A) जमशेदपुर (B) गिरिडीह (C) घाटशिला (D) राँची 44. ऑल इंडिया झारखंड पार्टी से अलग होकर झारखंड पार्टी की स्थापना कब की गयी थी? (A) 1965 (B) 1967 (C1969 (D) 1968 45. झारखंड के इतिहास की शुरुआत कब से मानी जाती है ? Panchayat Secretary-2018 (A) मेसोलिथिक युग (B) नियोलिथिक युग (C) वैदिक युग (D) ब्रोंज युग 46. लासवा डैम किस जिले में है? (A) गोड्डा (B) देवघर (C) कोडरमा (D) सिमडेगा 47. बाल गरीब समृद्धि योजना बाल गरीब समृद्धि योजना, किनके लिए है ? SI ( Mains) - 2017 (a) माता और नवजात (b) बीपीएल बच्चे (c) सभी बच्चे (d) इनमें से कोई नहीं 48. CGTMSE का पूर्ण रूप क्या है ? SI (PT)-2017 (A) Common Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises (B) Common Government Fund for Micro and Small Enterprises (C)Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Enterprises (D) Credit Guarantee Fund Trust for Micro and Small Enterprises 49. झारखण्ड पंचायत राज अधिनियम 2001 को, पंचायत राज में महिलाओं के लिए आरक्षण की कितनी प्रतिशत प्रदान करने के लिए संशोधन किया गया था? JSSC-CGL-2016 (A) 12 % (B) 28 % (C) 33 % (D) 50 % 50. छोटानागपुर कैथोलिक सभा के प्रथम महासचिव कौन थे? (A) इग्नेस बैक (B) ठेबले उराँव (C) बोनिफेस लकड़ा (D) जुएल लकड़ा Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 10Post published:June 1, 2024