Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. इनमें से कौन-सी योजना मानव संसाधन विभाग, झारखण्ड के राज्य योजना अंतर्गत नहीं है? L. D. DY. Collector - 2020 (A) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना (B) छात्रों के बीच में स्कूली किट का मुफ्त वितरण (C) एम.डी.एम. योजना को अतिरिक्त राज्य सहयोग (D) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 2. गढ़वा जिले में कितने उप-विभाजन हैं? SI (PT)-2017 (a) 2 (b) 5 (c) 3 (d) 7 3. जैतगढ़ का किला, कहाँ अवस्थित है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) हजारीबाग (C) खूटी (D) राँची 4. हरिबाबा आंदोलन कब शुरू हुआ था? (A) 1931ई. (B) 1831 ई. (C) 1914 ई. (D) 1874 ई. 5. ....... त्यौहार शक्ति, युवा अवस्था और यौवन के देवता की पूजा है। Panchayat Secretary-2018 (A) टुसु परब (B) करम (C) जनी शिकार (D) भगता परब 6. झारखण्ड के किस स्थान पर बौद्ध स्थल बुद्धपुर स्थित है? (A) पलामू (B) धनबाद (C) हजारीबाग (D) ईचागढ़ 7. 2001 की जनगणना के अनुसार झारखण्ड का लिंगानुपात है: (A) 854 (B) 954 (C) 975 (D) 941 8. निम्न में से एक भारतीय आर्य भाषा नहीं है (A) अंगिका (B) नागपुरी (C) कोरवा (D) सादरी 9. पनसुवा डैम किस जिले में है? (A) दुमका (B) पूर्वी सिंहभूम (C) कोडरमा (D) पश्चिमी सिंहभूम 10. निम्नांकित नदियों में से कौन-सी झारखण्ड राज्य से होकर प्रवाहित नहीं होती है? SI (PT)-2017 (A) दामोदर (B) दक्षिणी कोयल (C) चानन (D) कादवा 11. संथाल परगना काश्तकारी अधिनियम की कौन . सी धारा रैयती भूमि के विनिमय के बारे में प्रावधान करती है ? (A) धारा 15 (B) धारा 20 (B) धारा 23 (C) धारा 17 12. झारखण्ड सरकार छऊ नृत्य के संरक्षण की जिम्मेदारी कब अपने हाथ में ली? (a) 2000 ई. (b) 2008 ई. (c) 2002 ई. (d) 2001 ई. छऊ नृत्य नृत्य का प्रारंभ - सरायकेला में हुआ यहीं से यह मयूरभंज (उड़ीसा) व पुरूलिया (प० बंगाल) में विस्तारित हुआ। यह झारखण्ड का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है। छऊ नृत्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष ख्याति प्राप्त है। इसकी तीन शैलियाँ सरायकेला (झारखण्ड), मयूरभंज (उड़ीसा) तथा पुरूलिया (प० बंगाल) हैं। छऊ की सबसे प्राचीन शैली ‘सरायकेला छऊ' है।झारखण्ड के खूटी जिले में इसकी एक विशेष शैली 'सिंगुआ छऊ' का विकास हुआ है। यह पुरूष प्रधान नृत्य है।इसका विदेश (यूरोप) में सर्वप्रथम प्रदर्शन 1938 ई. में सरायकेला के राजकुमार सुधेन्दु नारायण सिंह द्वारा किया गया। छऊ नृत्य को सरायकेला रियासत का संरक्षण प्राप्त था। यह एक ओजपूर्ण नृत्य है इसमें विभिन्न मुखौटों को पहनकर पात्र पौराणिक व ऐतिहासिक कथाओं का मंचन करते हैं। इसके अतिरिक्ति कठोरवा नृत्य में भी पुरूष मुखौटा पहनकर नृत्य करते हैंइस नृत्य में प्रयुक्त हथियार वीर रस के तथा कालिभंग श्रृंगार रस को प्रतिबिंबित करते हैं। इस नृत्य में भावो की अभिव्यक्ति के साथ-साथ कथानक भी होता है जबकि झारखण्ड के अन्य लोकनृत्यों में केवल भावों की अभिव्यक्ति होती, कथानक नहीं।इसमें प्रशिक्षक/गुरू की उपस्थिति अनिवार्य होती है। वर्ष 2010 में छऊ नृत्य को यूनेस्को द्वारा 'विरासत नृत्य' में शामिल किया गया है। 1947 ई. में स्वतंत्रता प्राप्ति के बाद बिहार सरकार ने इस नृत्य को संरक्षण प्रदान किया। वर्ष 2000 ई. में झारखण्ड के राज्य बन जाने के बाद इस नृत्य के संरक्षण की जिम्मेदारी झारखण्ड सरकार ने अपने हाथो में ले ली।छऊ नृत्य में दो धाराएँ है। 1. हातियार धारा - वीर रस की प्रधानता होती है ,जिसमें ओज गुण होता है अपेक्षाकृत अधिक लोकप्रिय है।2. काली भंग धारा - शृंगार रस की की प्रधानता होती है इस नृत्य को भारतनाट्यम, कत्थक, मणिपूरी आदि की तरह राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय पहचान और सम्मान प्राप्त है, लेकिन शास्त्रीय नृत्य का दर्जा प्राप्त नहीं है। 13. झारखण्ड का बाएं हाथ का प्रमुख बल्लेबाज कौन था जिसने मलेशिया में अंडर 19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2008 जीता, साथ ही अब वह रॉयल चैलेंजर बैंगलोर के लिये खेल रहा है? JSSC-CGL (PT) - 2012 (A) पार्थिव पटेल ( B) सौरभ तिवारी (C) ईशान किशन (D) वरुण एरॉन 14. झारखण्ड सरकार ने राज्य में अल्ट्रा मेगा पावर प्रोजेक्ट्स (यूएमपीपी) की स्थापना के लिए दो स्थानों का चयन किया है। निम्न में से कौन-सा सही विकल्प है ? तिलैया और पतरातू देवघर और गढ़वा तिलैया और देवघर गढ़वा और बोकारों 15. झारखण्ड के लातेहार जिले में कौन-सा पर्यटन स्थल स्थित हैं? V.L.W.-2012 (a) सूर्य मंदिर (b) रजरप्पा मंदिर (c) नेतरहाट (d) बाबा बैद्यनाथ मंदिर 16. जगन्नाथपुर का किला , कहाँ अवस्थित है? (A) पश्चिमी सिंहभूम (B) पूर्वी सिंहभूम (C) खूटी (D) राँची 17. झारखण्ड राज्य निर्माण के बाद से उसमें राष्ट्रपति शासन ………… बार लागू हुआ (A) दो बार (B) तीन बार (C) चार बार (D) पाँच बार 18. नीलांबर और पीतांबर शाह नामक दोनों भाई जिन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान अंग्रेज के लिए मुसीबत खड़ी कर दी थी, निम्न के नेता थे: (A) संथाल जनजाति (B) खरवार जनजाति (C) सबर जनजाति (D) इनमें कोई नहीं 19. 1857 की क्रांति में सम्पूर्ण सिंहभूम क्षेत्र में क्रांतिकारियों के प्रमुख नेता कौन थे? 5th JPSC (PT) - 2013 (a) राजा दुर्जन साल (b) राजा अर्जुन सिंह (c) ठाकुर विश्वनाथ शाही (d) टिकैत उमराव सिंह 20. Baghmara विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? हजारीबाग गिरिडीह बोकारो धनबाद 21. निम्न में से कौन-सा स्वाधार गृह कार्यक्रम के बारे में सत्य नहीं है? SI (PT) - 2017 (a) संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल आश्रय, भोजन, कपड़े और देखरेख प्रदान करना (b) उन्हें विशिष्ट नैदानिक, कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना जिससे वह परिवार और समाज में समायोजित होने के लिए कदम उठा सकें (c) कार्यक्रम में नामांकन के 7 दिनों के भीतर रोजगार प्रदान करना (d) संकटग्रस्त महिलाओं के पुनर्वास में समन्वयन करना 22. छोटानागपुर संयुक्त संघ की स्थापना कब की गयी थी? (A) 1938 (B) 1939 (C) 1954 (D) 1930 23. किस राज्य में सबसे बड़े खंभे के शीर्ष पर भारत का सबसे बड़ा तिरंगा फहराया गया था? (A) झारखण्ड (B) मिजोरम (C) पश्चिम बंगाल (D) मध्य प्रदेश 24. झारखण्ड के इस लोकनृत्य का नाम एक वृक्ष के नाम पर पड़ा है (A) पाइका (B) करमा (C) छऊ (D) संथाल करमा/लहुसा नृत्य इस नृत्य में 8 पुरूष / 8 स्त्री भाग लेते हैं। यह नृत्य मुख्यतः करमा पर्व के अवसर पर सामूहिक रूप से किया जाता है। इस नृत्य में पुरूष व स्त्रियाँ गोलार्द्ध बनाकर आमने-सामने खड़े होते हैं तथा एक-दूसरे के आगे-पीछे चलते हुए नृत्य करते हैं।यह नृत्य झुककर किया जाता है। इस नृत्य के दौरान 'लहुसा गीत' गाया जाता है। इस नृत्य के दो प्रकार खेमटा और झिनसारी हैं। झारखण्ड के इस लोकनृत्य का नाम एक करमवृक्ष के नाम पर पड़ा है 25. तिलैया डैम किस जिले में है? (A) लातेहार (B) रामगढ (C) कोडरमा (D) रांची 26. ताना भगत आंदोलन कब शुरू हुआ था? (A) 1905 (B) 1914 (C) 1767 (D) 1850 27. झारखण्ड के छोटानागपुर क्षेत्र का एक अनोखा प्रसंग हाइब्रिड भाषा का उदय है, जिसका उपयोग उनके लिंगुआ फ्रैंका के रूप में किया जाता है। उस भाषा का नाम क्या है? IRB - 2017 (A) संथाल (B) खड़िया (C) बिरजिया (D) सादरी 28. गढ़बाँध किला,, कहाँ अवस्थित है? (A) धनबाद (B) हजारीबाग (C) रामगढ़ (D) पलामू 29. झारखंड में नकदी फसल के लिए प्रयुक्त जोते हुए क्षेत्र का हिस्सा है (A) 60 % (B) 5 % (C) 17 % (D) 29 % 30. झारखण्ड राज्य क गठन हेतु बिहार राज्य पुनर्गठन विधेयक, 2000 पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षर किया गया (A) 25 अगस्त, 2000 (B) 21 अगस्त, 2000 (C) 22 अगस्त, 2000 (D) 24 अगस्त, 2000 31. छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम कुल कितने अध्यायों में विभाजित है ? 19 12 20 15 32. झारखण्ड के संदर्भ में 'झिप्ली' ....... . है SI (PT)-2017 (A) साहित्य का एक प्रकार है (B) लड़कियों हेतु बनावटी आभूषण है (C) एक स्थानीय सिगार है (D) एक भाषा है 33. 'चैत पर्व' किस महीने में मनाया जाता है? Panchayat Secretary-2018 (A) अप्रैल (B) जनवरी (C) मार्च (D) अगस्त 34. स्वर्णरेखा जल विद्युत परियोजना किसके सहयोग से स्थापित किया गया है ? (A) रूस (B) विश्व बैंक (C) अमेरिका (D) यूनेस्को 35. वर्ष 2000 में, निम्नलिखित में से कौन-सा हिंदी दैनिक समाचार पत्र ने रांची से प्रकाशन शुरू किया? SI (PT)-2017 (A) आज (B) प्रभात खबर (C) हिंदुस्तान (D) आईना 36. राज्य के किस किले को सरकार द्वारा पुलिस प्रशिक्षण केन्द्र के रूप में परिणत कर दिया गया है? (A) पालकोट का किला, राँची (B) पद्मा का किला, हजारीबाग (C) पोराहाट का किला, प. सिंहभूम (D) जैतगढ़ का किला, प. सिंहभूम 37. सूर्योदय एवं सूर्यास्त का सौंदर्य स्थल के नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) नेतरहाट (B) मैक्लक्सीगंज (C) तेलियागढ़ (D) रांची 38. दामोदर घाटी निगम का स्थापना वर्ष है ? (A) 7 जुलाई, 1948 (B) 7 जुलाई 1947 (C) 7 जुलाई 1950 (D) 7 जुलाई 1952 39. टाँगीनाथ धाम मंदिर , किस जिले में स्थित है? (A) राँची (B) लातेहार (C) चतरा (D) गुमला 40. झारखण्ड की खान और भूविज्ञान विभाग के 12वीं पंचवर्षीय के योजना प्रस्ताव के अनुसार, खनिज का अनुमानित उत्पादन कितना होगा जो राज्य प्राप्त करने की कोशिश करेगा? IRB - 2017, TGT - 2017 A. 2000 मिलियन टन B. 200 मिलियन टन C. 20 मिलियन टन D. 300 मिलियन टन 41. झारखण्ड में आदिवासी के सरहुल उत्सव के दौरान ...... पूजा की जाती है। SI (Mains) - 2017 (A) चन्दन वृक्ष (B) साल वृक्ष (C) भगवान शिव (D) रूद्र 42. नादिर अली खाँ को किस स्थान पर फांसी दी गयी थी? (A) टैगोर हिल, राँची (B) पंसीहारी तालाब, चतरा (C) राँची जिला स्कूल के द्वार पर (D) लेस्लीगंज, पलामू 43. चांडिल बाँध किस नदी में निर्मित किया गया है ? (A) खरकई नदी (B) स्वर्णरेखा नदी (C) दामोदर नदी (D) शंख नदी 44. Paitkar पेंटिंग के संदर्भ में SI (PT)-2017 यह एक लोक चित्रकला है यह भारत का सबसे पुराना आदिवासी चित्रकला है इसे स्क्रॉल पेंटिंग के रूप में जाना जाता है यह गंदे कागज पर किया जाता है (A) I और III (B) II, III और IV (C) I, II और IV (D) ये सभी 45. अशोक के 13वें शिलालेख में झारखण्ड को किस नाम से संबोधित किया गया है? (A) अटावी (B) खोखरा (c ) मुण्ड (D) की-लो-ना-सु-का-ला-ना 46. झारखण्ड के किस स्थान पर मूर्तिया गाँव स्थित है? (A) पलामू (B) धनबाद (C) हजारीबाग (D) ईचागढ़ 47. सिस्टर निर्मला नाम से निम्न में से किसे जाना जाता है? (A) दयामनी बरला (B) जमुना टुडू (C) सरोजा अय्यर (D) कुसुम जोशी 48. निम्नलिखित में से कौन-से धर्म के लोग तीर्थयात्रियों के रूप में परसनाथ पहाड़ी पर आते हैं? SI (PT)-2017 (a) हिन्दू (b) मुसलमान (c) जैन (d) ईसाइयों 49. झारखण्ड सरकार के इनमें से किस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में साइकिल वितरित की जाती है? Mahila Supervisor - 2014 (a) साइकिल वितरण कार्यक्रम (b) शिक्षा उन्नति कार्यक्रम (c) जनजातीय विकास कार्यक्रम (d) शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम 50. बंदना उत्सव, मुख्य रूप से किस लिए मनाया जाता है ? SI (Mains) - 2017 (A) पशु (B) महिलाएं (C) अविवाहित कन्याएं (D) लड़के Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 13Post published:June 1, 2024