GK

12th G-20 समिट का कौन भारतीय डेलीगेशन का नेतृत्व करेगा

  • राजनाथ सिंह
  • जनरल बी. के. सिंह
  • अजित डोवाल
  • नरेंद्र मोदी

2017 में भारत का चीफ इलेक्शन कमिश्नर कौन नियुक्त हुआ ?

  • नसीम जैदी
  • अचल कुमार ज्योति
  • एस. के. खुराना
  • ओ. पी. रावत

सोलो कैटेगरी में किस भारतीय ने पहली बार अमेरिका में 4900 किलोमीटर (आर. ऐ. ऐ. ऍम.) की रेस जीती ?

  • अमित समर्थ
  • श्रीनिवास गोकुलनाथ
  • निशांत शर्मा
  • के. के. सेंगर

राम शंकर कठेरिया, बी. जे. पी. एम. पी. को निम्नलिखित में से किस पर चेयरमैन बनाया गया है ?

  • नेशनल कमीशन और सिडुओल कास्टस
  • इसरो
  • यू पी एस सी
  • डी आर डी ओ

27 जून, 2017 में ऑर्गनाइज्ड माइक्रो, स्माल एंड मध्य इंटरप्राइजेज (MSME) की थीम क्या थी ?

  • स्मॉल बिजनेस – पैरामाउंट इम्पैक्ट
  • ‘स्मॉल बिजनेस – ग्लोबल इम्पैक्ट’
  • ‘स्मॉल बिजनेस – बिग इम्पैक्ट ‘
  • ‘स्मॉल बिजनेस – ग्रेट इम्पैक्ट’

मौलिनोंग सबसे साफ गाँव स्थित है ?

  • मिजोरम
  • मेघालय
  • नगालैंड
  • अरुणाचल प्रदेश

भारत सरकार ने स्वच्छ भारत अभियान के लिए 2016 में कितना बजट आवंटित किया ?

  • ₹ 80 बिलियन
  • ₹90 बिलियन
  • ₹100 बिलियन
  • ₹25 बिलियन

2011 को यूनाइटेड नेशन ने किस अंतर्राष्ट्रीय वर्ष के रूप में घोषित किया ?

  • फॉरेस्ट्स
  • कम्यूनिकेशन
  • पोटेटो
  • एस्ट्रोनॉमी

भारत में, पूंजी बाजार को नियंत्रित किया जाता है…………..द्वारा

  • रिजर्व बैंक इंडिया
  • बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज
  • नेशनल स्टॉक एक्सचेंज
  • सिक्योरिटीज एवं एक्सचेंज बोर्ड ऑफ इंडिया

सुप्रीम कोर्ट के जज की रेटिआरमेण्ट की उम्र क्या है ?

  • 65 वर्ष
  • 58 वर्ष
  • 60 वर्ष
  • 61 वर्ष

अमेजन डॉट कॉम के अध्ययक्ष कौन हैं ?

  • अमित अग्रवाल
  • एनद्रेव जस्सी
  • जेफ्फ विल्क
  • जेफ्फ बेजोस

किस नदी को यार्लंगजांगबो भी कहा जाता है ?

  • गंगा
  • सिंधु
  • ब्रह्मपुत्र
  • गोदावरी

किस एयरपोर्ट पर जुलाई 2017 में भारत का सबसे ऊँचा ट्रैफिक कंट्रोल काम करने लगेगा ?

  • मुंबई
  • कोलकाता
  • बैंगलोर
  • दिल्ली

किस राज्य की राजधानी 9th एडिशन ऑफ दिल्ली डाइयलॉग की मेजबानी करेगा ?

  • कानपुर
  • कोलकाता
  • जयपुर
  • नई दिल्ली

निम्नलिखित में से कौनसी थीम 2016 इंटरनेशनल को-ऑपरेटिव डे (IDC) की है ?

  • को-ऑपरेटिव्स एन्सुरे नो बन इज लेफ्ट बिहाइंड) ना
  • चूज को-ऑपरेटिव्स, चूज इक्वलिटी ४
  • को-ऑपरेटिव्स एंटरप्राइज एम्पॉवर वूमेन
  • पीस – बिल्डिंग थ्रो को – ऑपरेटिव्स

निम्नलिखित में से किस भारतीय राज्य में कैटल ब्लड बैंक स्थापित होगा ?

  • उत्तर प्रदेश
  • महाराष्ट्र
  • ओडिशा
  • पंजाब

भारत का पहला फ्रेट विलेज किस शहर में बनेगा ?

  • नई दिल्ली
  • उदयपुर
  • वाराणसी
  • चेन्नई

एशियाई डेवलपमेंट बैंक ने पंजाब नेशनल बैंक को फाइनेंस किया निम्नलिखित में से किस प्रोजेक्ट के लिए ?

  • वाटरशेड प्रोजेक्ट
  • सोलर रूफटॉप प्रोजेक्ट्स इन इंडिया
  • रेन वाटर हार्वेस्टिंग
  • स्प्रिंकलर इरीगेशन

निम्नलिखित में से कौन जेम्स बांड का किरदार निभाने वाला पहला अभिनेता था

  • जॉर्ज लेनबी
  • सीन कनेरी
  • रॉजर मूरे
  • टिमोथी डेल्टन

निम्नलिखित में से किस देश ने क्योटो प्रोटोकॉल की पुष्टि नहीं की ?

  • चीन
  • रूस
  • इंडिया
  • यू.एस.ए.

एडलैब्स फिल्म मालिक कौन है ?

  • आर आई एल
  • डॉ. सुभाष चंद्र
  • ए.डी.ए.जी.
  • सुनील मित्तल

भारत की सबसे अधिक वार्षिक वर्षा निम्नलिखित स्थानों में से किस जगह होती है रिपोर्ट के अनुसार ?

  • गंगटोक, सिक्किम
  • जैसलमेर, राजस्थान
  • मासीनराम, मेघालय
  • खाज्जिअर, हिमाचल प्रदेश

गोवा में कितनी विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र मई 2017 मई विधान सभा चुनाव करवाए गए ?

  • 60
  • 87
  • 40
  • 80

भारत के किस राज्य के मंदिर में हडफ्क बैंक ने डिजिटल प्रणाली का आरम्भ किया है ?

  • केरला
  • तमिलनाडु
  • कर्नाटक
  • आंध्र प्रदेश

मनीष तिवारी को अमेरिका के किस प्रबुद्ध मंडल का वरिष्ठ सदस्य बनाया गया है ?

  • कोलंबिया कौंसिल
  • फॉर्नेटिक कौंसिल
  • अटलांटिक कौंसिल
  • फेडरल कौंसिल

निम्न में से कौनसी अंतर्राष्ट्रीय संगठन हॉकी के प्रमुख अंतर्राष्ट्रीय टूर्नामेंट जैसे हॉकी वर्ल्ड कप आयोजित करता है ?

  • फेडरेशन ऑफ हॉकी
  • नेशनल हॉकी ऑर्गेनाईजेशन
  • इंटरनेशनल हॉकी फेडरेशन
  • हॉकी फेडरेशन

निम्न में से किस राज्य के साथ यूनाइटेड नेशन्स ऑफिस ऑन ड्रग्स एंड क्राइम UNDOC ने सहयोग किया है ड्रग अभियान को तेज करने के लिए ?

  • तमिलनाडु
  • महाराष्ट्र
  • ओडिशा
  • पंजाब

किस भारतीय राज्य ने “जी-राइड”, अ डिजिटल राइड शेयरिंग एप लॉन्च किया टॅकीस के लिए ?

  • उत्तर प्रदेश
  • केरला
  • वेस्ट बंगाल
  • तमिलनाडु

टेक्सटाइल इंडिया 2017 भारत का सबसे बड़ा ट्रेड इवेंट की शुरूआत किस शहर में हुई है ?

  • गांधीनगर
  • लखनऊ
  • दिल्ली
  • मुंबई

महाराष्ट्र सरकार ने निम्नलिखित में से किस कमेटी का गठन 2018 पदम पुरस्कारों के लिए किया है ?

  • राम शिंदे कमेटी
  • सुधीर मुनगंटीवार कमेटी
  • विनोद तावड़े कमेटी
  • चंद्रकांत पाटिल कमेटी

Science

एक निचला बादल है

  • तुषार
  • कोहरा
  • धूम-कोहरा
  • ओस

एक हॉर्मोन जो रक्त शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है ?

  • इंसुलिन
  • लेप्टिन
  • रिलेक्सिन
  • फॉलिकल स्टीमुलेटिंग हॉर्मोन

सतह क्षेत्र के.. से वाष्पीकरण की दर बढ़ जाती है

  • कमी
  • बढ़ने
  • रुकने
  • थम जाना

मैग्नीशियम क्लोराइड का सूत्र…..

  • MgCl4
  • MgCl2
  • Mg2Cl2
  • MgCl

……..को पदार्थ का चौथा चरण माना जाता है.

  • तरल
  • प्लाज्मा
  • ठोस
  • गैस

मशरूम, खमीर.. …का उदाहरण है.

  • सेप्रोफाइट्स
  • विषमपोषणजों
  • शाकाहारी
  • स्वपोषक

केनाइन और मोलार दांतों के बीच स्थित दांत.. .है.

  • इनसीज़रस
  • केनाइन
  • प्रिमोलर
  • मोलार

गर्मी का खराब कंडक्टर है.

  • तांबा
  • धातु
  • ऊन
  • पत्थर

प्रकाश संश्लेषण छोटे चीजों के अंदर होता है जिन्हें.. …..कहा जाता है.

  • कोलेन्काइमा
  • क्लोरोप्लास्ट
  • सेलूलोज
  • कोशिका द्रव्य

किस अवस्था में कणों के बीच सबसे अधिक स्थान होता है ?

  • तरल
  • प्लाज्मा
  • ठोस
  • गैस

…………….एक जीव है जो परिसर में मौजूद साधारण पदार्थों से जटिल कार्बनिक यौगिकों का उत्पादन करता है.

  • विषमपोषणजों
  • स्वपोषक
  • शाकाहारी
  • मांसाहारी

जब हम आयोडीन में स्टार्च डालते हैं तो यह………. . रंग में बदल जाता है.

  • काला
  • नीला
  • बैंगनी
  • हरा

………………….पानी में अघुलनशील वसा है.

  • राइबोफ्लेविन
  • फोलेट
  • लिपिड
  • बायोटिन

मिट्टी जो जीवित जीव, जैविक सामग्री और खनिजों से बना है.

  • ए हॉरिजन
  • ऊपरी परत
  • शीर्ष मिट्टी
  • बी हॉरिजन

एक परमाणु का द्रव्यमान…. है

  • प्रोटॉन और इलेक्ट्रॉनों का योग
  • प्रोटॉन और न्यूट्रॉन का योग
  • इलेक्ट्रॉनों का योग
  • इलैक्ट्रॉन

जब आयरन, ऑक्सीजन और नमी का जोड़ होता है, तब बनता है.

  • जंग
  • ऑक्साइड
  • धातु
  • इस्पात

मस्तिष्क……….के द्वारा संरक्षित है.

  • जलशीर्ष
  • मेइनिन्जेस
  • खोपड़ी
  • ग्रे मेटर

जब प्रत्येक तटीय स्तर में विष स्तर उच्च हो जाता है, इसे कहा जाता है-

  • जैविक बढ़ाई
  • बयोअक्कुमलेशन
  • बायलॉजी
  • बायएम्प्लीफिकेशन

में हाइड्रोजन को जलाने से सितारे चमकते हैं.

  • कार्बन
  • हीलियम
  • ऑक्सीजन
  • नाइट्रोजन

उर्स मेजर एक…..का उदाहरण है.

  • कुंभ
  • कैसिओपेआ
  • मंडल तारामंडल
  • कैनस मेजर

Jharkhandgk

झारखंड के 6 मुख्यमंत्री के 2000 के निर्माण के बाद उनमें से कितने निर्दलीय उम्मीदवार थे ?

  • (A) 0
  • (B) 4
  • (C) 2
  • (D) 1

अर्जुन मुंडा ने झारखंड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बारे सेवा की है ?

  • (A) 3
  • (B) 2
  • (C) 1
  • (D) 4

झारखंड विधान सभा में चुनावों में 2000 में गठन के समय से कितनी बार चुनाव हुए हैं ?

  • (A) 5
  • (B) 6
  • (C) 3
  • (D) 4

झारखंड में तीसरी बार किस वर्ष राष्ट्रपति शासन लागू हुआ था ?

  • (A) जनवरी 2009
  • (B) जून 2010
  • (C) जनवरी 2013
  • (D) जून 2011

इनमें से कौनसी रबी फसल झारखंड में उगाई जाती है ?

  • (A) चना
  • (B) मक्का
  • (C) बाजरा
  • (D) मूंगफली

इनमें से कौनसा झारखंड का प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र सरकार द्वारा वर्गीकृत नहीं है ?

  • (A) आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जमशेदपुर (ए.आई.ए.डी.ए.)
  • (B) बोकारो इंडस्ट्रियल एरिया डेवलपमेंट अथॉरिटी, बोकारो (बी. आई.आई.ए.डी.ए.)
  • (C) रांची औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, रांची (आर.आई.ए.डी.ए.)
  • (D) जमशेदपुर औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण, जमशेदपुर (जिआदा)

दल्मा वन्यजीव अभयारण्य के चारों और निम्नलिखित पहाड़ियों में से कौन है ?

  • (A) दल्मा हिल्स
  • (B) हिमालय
  • (C) चेरू
  • (D) मन्नार

1991 में बोकारो जिला की स्थापना के लिए गिरिडीह जिले से कितने ब्लॉक लिए गये ?

  • (A) दो ब्लॉक
  • (B) तीन ब्लॉक
  • (C) छह ब्लॉक
  • (D) आठ ब्लॉक

चतरा जिला किस राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित है ?

  • (A) 99 एवं 100
  • (B) 98 एवं 100
  • (C) 12 एवं 13
  • (D) 12 एवं 13

झारखंड के किस मंदिर में श्रवण का प्रसिद्ध का प्रसिद्ध मेला मनाया जाता है ?

  • (A) महाकालेश्वर मंदिर
  • (B) शिव शक्ति मंदिर
  • (C) महाकाल मंदिर
  • (D) बैद्यनाथ मंदिर

पुरबी सिंहभूम जिला झारखंड के किस किनारे पर स्थित है ?

  • (A) उत्तर पश्चिमी कोने
  • (B) पूर्व कोने
  • (C) दक्षिण पूर्व कोने
  • (D) वेस्ट कॉर्नर

एक स्वतंत्र जिला “गढ़वा” के रूप में पलामू जिले के कितने ब्लॉक अलग किए गए थे ?

  • (A) 4
  • (B) 6
  • (C) 7
  • (D) 8

समुद्र तल से ऊपर पारसनाथ पहाड़ी की ऊँचाई क्या है ?

  • (A) 2451 फीट
  • (B) 4431 फीट
  • (C) 6547 फीट
  • (D) 8795 फीट

गोददा जिला कब अस्तित्व में आया था ?

  • (A) 26 मई, 1985
  • (B) 23 मई, 1986
  • (C) 24 मई, 1983
  • (D) 25 मई, 1983

सिमदेगा जिला गुमला से अलग कब हुआ था ?

  • (A) 30th अप्रैल, 2001
  • (B) 4th अप्रैल, 2002
  • (C) 5th अप्रैल, 2009
  • (D) 7 अप्रैल, 2000

किस वर्ष में जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम परिसर का उद्घाटन हुआ था ?

  • (A) 2017
  • (B) 2013
  • (C) 2011
  • (D) 2006

संथाल जनजाति का कौनसा त्यौहार, ‘सोहराइ’ कहलाता है ?

  • (A) शीतकालीन त्योहार
  • (B) पशु बलिदान
  • (C) सोविंगमहोत्सव
  • (D) किसानी का त्यौहार

हंट के लिए तैयारी करने का कार्य किस नृत्य रूप में दर्शाया गया है?

  • (A) हुंटा
  • (B) मुंडारी
  • (C) बराव
  • (D) दोमकाच

पूर्व में तिलक मांझी विश्वविद्यालय का हिस्सा क्या था ?

  • (A) कोठान विश्वविद्यालय
  • (B) सिडो कुन्नु मर्मू विश्वविद्यालय
  • (C) विनोबा भावे विश्वविद्यालय
  • (D) निलम्बर-पितांबर विश्वविद्यालय

जमशेदपुर निम्नलिखित नदियों में से किस तट पर स्थित है ?

  • (A) दामोदर
  • (B) स्वर्ण रेखा और खार्किकों के संगठन
  • (C) पंचेन
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड में साक्षरता का प्रतिशत क्या है ?

  • (A) 77-7
  • (B) 34-7
  • (C) 66-4
  • (D) 51.4

झारखंड में सबसे कम जनसंख्या वाला जिला है ?

  • (A) पकुदा
  • (B) साहिबगंज
  • (C) छात्रा
  • (D) लोहरदग्गा

2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की ग्रामीण आबादी है ?

  • (A) 25,055,073
  • (B) 10,767,047
  • (C) 48,965,789
  • (D) 39,456,471

2011 की जनगणना के अनुसार झारखंड की कुल जनसंख्या क्या है ?

  • (A) 32,988,134
  • (B) 47,895,452
  • (C) 12,159,753
  • (D) 63,741,963

झारखंड उच्च न्यायालय देश में

  • (A) 12th
  • (C) 19th

सिंदरी में बिहार इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी का नाम बदल दिया गया है ?

  • (A) बिरला इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • (B) बिरसा इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी
  • (C) प्रौद्योगिकी संस्थान भारत
  • (D) उपयुक्त में से कोई नहीं

2012 में झारखंड रत्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया था ?

  • (A) सुशीला हंसदा
  • (B) शिबू सोरेन
  • (C) मुकुंद नायक
  • (D) इनमें से कोई नहीं

झारखंड में विज्ञान शहर में स्थापित किया गया है ?

  • (A) राँची
  • (B) हजारीबाग
  • (C) बोकारो
  • (D) जमशेदपुर

राज महल पहाड़ियों में निम्नलिखित महत्वपूर्ण झरना शामिल हैं ?

  • (A) हिरणी
  • (B) राज-रप्पा
  • (C) मोतीझरा
  • (D) कोलता

झारखंड में राज महल पहाड़ियों के निवासियों के रूप में ………….. जनजाति हैं ?

  • (A) सौरिया पहरिया
  • (B) पहारी खरिआ
  • (C) असुर
  • (D) भूमिज

Reasoning

निम्नलिखित विकल्प को पूरा करने वाला सबसे अच्छा विकल्प खोजें ? पुलिस : खाकी : : नौसेना : ?.

  • सफेद
  • नीला
  • हरा
  • ग्रे

यदि कोड भाषा में ONE को TWENTY SEVEN के रूप में लिखा जाता है, तो NINE को SIXTY FOUR के रूप में लिखा जाता है, वही भाषा में FIFTEEN कैसे लिखा जाएगा ?

  • तीन सौ तैंतालीस
  • एक सो पच्चीस
  • चार सौ
  • दो सौ सोलह

रोडवेज के एक कार्यक्रम से गुजरते हुए, श्री बोनी ने नोट किया कि हिम्मतपुर से मलीपुर जाने के लिए चार मार्ग उपलब्ध हैं, इमलीपुर से जारपुर जाने के लिए छह मार्ग उपलब्ध हैं. हिम्मतपुर से जोरापुर तक पहुँचने के लिए कितने मार्ग संभव होंगे ?

  • 24
  • 10
  • 12
  • 35

यदि सुहास दो अंकों की संख्या के अंकों को उलटता है, तो पहली और दूसरी संख्या का अंतर दो अंकों के अंतर का घन है और दोनों अंकों का योग 13 है, पहली दो अंकों कि संख्या का दूसरा अंक ढूँढ़े ?

  • 9
  • 2
  • 1
  • 5

यदि एक कोड भाषा DAY में 1 रूप में लिखा जाता है, तो WEEK को 49 के रूप में लिखा जाता है, SEPTEMBER को 900 के रूप में लिखा जाता है, YEAR को उसी भाषा में कैसे लिखा जाना चाहिए ?

  • 134225
  • 144225
  • 133325
  • 133225

दी गई श्रृंखला में असंबंधित विषय चुनें: रीमिक्स, वापसी, रेहान, समीक्षा,

  • समीक्षा
  • रेहान
  • रिमिक्स
  • वापसी

निम्नलिखित विकल्प को पूरा करने वाला सबसे अच्छा विकल्प खोजें ? वेस्टइंडीज : अमेरिका :: सेशेल्स : ?

  • ओशिनिया
  • एशिया
  • द्वीप
  • अफ्रीका

निर्देश- (प्रश्न 88 से 90 तक) दो कथन I और II के बाद दो निष्कर्ष I और II दिए गए हैं. अपना जवाब इस रूप में चिन्हित करें – (a) यदि केवल निष्कर्ष I सही है. (b) यदि केवल निष्कर्ष II सही है. (c) यदि I और II दोनों सही हैं और (d) यदि न तो I और न ही II सही है. कथन I : भूगोल पृथ्वी के परिदृश्य, लोगों, स्थानों और वातावरणों के अध्ययन का विषय है. कथन II : भारत विभिन्न भू-भूमि, लोगों, स्थानों और वातावरणों का देश है. निष्कर्ष I : भारत दुनिया की भूगोल का एक हिस्सा है. निष्कर्ष II : भारत पृथ्वी ग्रह और इसके परिदृश्य का एक हिस्सा है.

  • a
  • b
  • c
  • d

कथन I : सभी इंजीनियर अध्ययनशील हैं कथन II : कुछ अभिनेता इंजीनियर नहीं हैं निष्कर्ष I : कुछ अभिनेता इंजीनियर हैं. निष्कर्ष II : सभी अभिनेता अध्ययनशील हैं.

  • a
  • b
  • c
  • d

कथन I : कान के लिए ऑडियो कॉल्स खराब हैं. कथन II : वीडियो कॉल आखों के लिए खराब हैं. निष्कर्ष I : आंखों के लिए ऑडियो कॉल खराब हैं. निष्कर्ष II : वीडियो कॉल कानों के लिए खराब हैं.

  • a
  • b
  • c
  • d

दी गई श्रृंखला में असम्बन्धित चुनें: प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो, टेलिक्स.

  • टेलिक्स
  • टेलीविजन
  • रेडियो
  • प्रिंट

दी गई श्रृंखला में असम्बन्धित विषय चुनें : इजराइल, ईसाई धर्म, इस्लाम, पारसीवाद

  • पारसी धर्म
  • इजराइल
  • ईसाई धर्म
  • इस्लाम

श्वेता ने अंग्रेजी भाषा की वर्णमाला के बिना किसी स्वर के सभी अक्षर लिखने का फैसला किया। इस प्रकार बचने वाले वर्षों की संख्या बची, यह संख्या कितने पूर्णांकों से पूरी तरह से विभाज्य होगी ?

  • 4
  • 21
  • 7
  • 2

मौलिक एक साधारण पासा से खेल रहा है, अगर वह पहली बार पासे को फेंकता है और 6 आता है, तो क्या संभावना है कि उसे पासे को दोबारा फेंकने पर 2 ही मिलेगा ?

  • $$\frac{1}{36}$$
  • $$\frac{1}{6}$$
  • $$\frac{1}{18}$$
  • $$\frac{1}{12}$$

रेलयात्रा के दौरान आपने देखा कि अगले कोच से एक व्यक्ति ट्रेन से नीचे गिर जाता है. ऐसी स्थिति में आपको क्या करना चाहिए ?

  • ट्रेन को रोकने के लिए तुरन्त अलार्म चेन खींचेंगे ताकि उसे मदद मिल सके.
  • उस व्यक्ति को चिल्लाकर गिरने से रोकें और उसे जल्दी से पकड़ने के लिए कहें
  • आदमी को बचाने के लिए तुरंत ट्रेन से कूदें
  • अगले स्टेशन की प्रतीक्षा करें और फिर वहाँ रेलवे अधिकारियों को सूचित करें.

आप एक कम्पनी में प्रबंधक के रूप में कार्य कर रहे हैं. इन दिनों काम भी अत्यधिक है. आपको पावर पॉइंट पर एक प्रेजेंटेशन बनाना है. आप ऐसी स्थिति से कैसे निपटेंगे ?

  • इन्टरनेट पर ढूंढ़ेंगे
  • अधीनस्थ कर्मचारी से इसे बनाने के लिए कहेंगे
  • मीटिंग रद्द कर सुविधानुसार इसे पुनर्निधारित करने की कोशिश करेंगे
  • आवश्यकताओं के अनुसार काम को प्राथमिकता देकर प्रेजेंटेशन तैयार करने के लिए समय निकालने का प्रयास करेंगे

दिए गए चार विकल्पों में से तीन समान है जबकि एक अन्य तीन से बिल्कुल भिन्न है. बेमेल अंक समूह की पहचान कीजिए.

  • 7851
  • 6432
  • 5789
  • 1325

पाँच दोस्त A, B, C, D और F उत्तर की ओर एक पंक्ति में बैठे हैं. D, E और B के बीच है और B, C के ठीक बायीं तरफ है. A, E के ठीक बायीं ओर है. बीच में कौन है ?

  • डी
  • बी
  • सी

नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें.

  • 1225
  • 2627
  • 3125
  • 4096

नीचे दी गई श्रृंखला को पूर्ण करें.

  • M29
  • L24
  • 028
  • K22

Maths

48 किमी/घण्टा की चाल से चलती हुई एक कार एक बाईपास को 12 मिनट से पार करती है. बाईपास की लम्बाई क्या है ?

  • 9.6 किमी
  • 4-8 किमी
  • 19-2 किमी
  • 8-6 किमी

विजय अपने मासिक बजट के संतुलन के बारे में चिंतित है. पेट्रोल की कीमत में 50% की वृद्धि हुई है तो उन्हें कितने प्रतिशत पेट्रोल की खपत को कम करना चाहिए ताकि वह अपने बजट को संतुलित कर सके ?

  • 66-66
  • 33-33
  • 25
  • 50

दो सिक्के एक साथ उछाले जाते हैं. प्रत्येक सिक्के पर विपरीत पहलू आने की संभावना क्या है ?

  • 2/3
  • 1/3
  • 1/2
  • 1/4

यदि $$ \tan 40^\circ = \cot (80^\circ – 30^\circ) $$ है, तो $$ \sin 60^\circ $$ का मान बताएं ?

  • 1/2
  • 1/√2
  • 1
  • √3/2

कथन (A) : $$ \tan 55^\circ > 1 $$ कारण (R) : $$ 0^\circ < \theta < 90^\circ $$, के लिए $$ \tan \theta > 1 $$

  • A सही है, R गलत है.
  • A तथा R दोनों सही है और R, A की सही व्याख्या करता है.
  • A तथा R दोनों सही है परन्तु R, A की सही व्याख्या नहीं करता है.
  • A गलत है, R सही है.

यदि $$ \sin 70^\circ = \cos (0^\circ – 6^\circ) $$ जहाँ 70° और (0°–6°) न्यूनकोण है, तो $$ \theta $$ का मान क्या है ?

  • 11°
  • 13°
  • 14°
  • 12°

$$ \sin 231^\circ + \sin 259^\circ $$ किसके बराबर है ?

  • 0
  • 2 $$ \sin 2310^\circ $$
  • 2 $$ \sin 2590^\circ $$
  • 1

एक क्षैतिज समतल पर स्थित टॉवर के शिखर के, टाँवर के पाद से गुजर रही रेखा पर क्रमशः 16 फीट तथा 25 फीट की दूरी पर दो बिंदुओं से उन्नयन कोण पूरक कोण हैं तो टाँवर की ऊँचाई क्या है ?

  • 16 फीट
  • 20 फीट
  • 25 फीट
  • 400 फीट

एक समानांतर चतुर्भुज की आसन्न भुजाएँ क्रमशः 8 सेमी तथा 6 सेमी है. यदि इन भुजाओं को मिलाने वाला विकर्ण 10 सेमी हो, तो समानांतर चतुर्भुज का क्षेत्रफल बताइये ?

  • 48 वर्ग सेमी
  • 24 वर्ग सेमी
  • 96 वर्ग सेमी
  • 12 वर्ग सेमी

एक त्रिभुज की भुजाएँ 2 : 3 : 5 के अनुपात में है. यदि उसका परिमाप 50 इंच हो तो सबसे बड़ी दो भुजाओं का अंतर क्या होगा ?

  • 10 इंच
  • 15 इंच
  • 50 इंच
  • 5 इंच

एक हॉल 14 मीटर लम्बा, 12 मीटर चौड़ा और 8 मीटर ऊँचा है, तो इसके विकर्ण की लम्बाई क्या होगी ?

  • 2√101 मीटर
  • 2√404 मीटर
  • 4√101 मीटर
  • 2√202 मीटर

एक चुनाव में केवल दो उम्मीदवार अजिताभ और अमिताभ हैं. अजिताभ को 59% और 14400 वोटों के अंतर से जीत मिली. वोटों की कुल संख्या का पता लगाएं ?

  • 80000
  • 75000
  • 80500
  • 70000

एक स्कूटर ₹ 23,500 की दर से प्लस जी.एस.टी. 18% पर बिकता है. खरीदार द्वारा जी.एस.टी. की रकम कितनी दी गई है पता लगाइये.

  • ₹4,230
  • ₹4,320
  • 2,340
  • 4,300

एक शंकु सिलेंडर को पिघलने से बनाया जाता है और त्रिज्या को पहले के समान रखा जाता है ऊँचाई में प्रतिशत वृद्धि का पता लगाइये.

  • 75%
  • 100%
  • 150%
  • 200%

यदि 8 सेमी चौड़ाई वाले आयत का परिमाप, 64 सेमी परिमाप वाले वर्ग के बराबर हो तो आयत की लम्बाई क्या होगी ?

  • 24 सेमी
  • 12 सेमी
  • 8 सेमी
  • 16 सेमी

किसी कमरे के फर्श की माप 5 मीटर × 4 मीटर है तथा उसकी ऊँचाई 4 मीटर है. कमरे की दीवारों तथा छत पर पेंट करना है. पेंट किये जाने वाले भाग का क्षेत्रफल (वर्ग मीटर में) क्या होगा.

  • 92
  • 72
  • 80
  • 46

एक समलम्ब चतुर्भुज ABCD की समांतर भुजाएँ AB तथा CD की लंबाई क्रमशः 9 सेमी तथा 15 सेमी है. यदि इसके विकर्ण AC तथा BD क्रमशः O पर प्रतिच्छेद करें तो AO : OC क्या होगा ?

  • 3:5
  • 9:25
  • 5:3
  • 25:9

किसी चतुर्भुज की सभी भुजाएँ एक वृत्त को स्पर्श करती है. यदि इसके तीन क्रमागत भुजाओं की लंबाई क्रमशः 8 सेमी, 9 सेमी तथा 4 सेमी है तो चौथे भुजा की लंबाई क्या होगी ?

  • 3 सेमी
  • 7 सेमी
  • 12 सेमी
  • 13 सेमी

उस कोण का मान क्या है जो अपने सम्पूरक कोण के चौथे भाग के बराबर है ?

  • 36°
  • 45°
  • 30°
  • 72°

140 मीटर की रस्सी से घेरा जाने वाला कौन-सा आयताकार क्षेत्रफल में सबसे बड़ा होगा ?

  • 1225 मीटर²
  • 4900 मीटर²
  • 1235 मीटर²
  • 280 मीटर²
Jharkhand Daroga Sub inspector Exam Questions 29