MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 (Khelo India University Games 2021)
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 समारोह बेंगलुरु में हुआ था ।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का दूसरा संस्करण JAIN यूनिवर्सिटी (Bangalore ) ने जीता है।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2020 का पहला संस्करण पंजाब यूनिवर्सिटी ने जीता था ।
JAIN यूनिवर्सिटी ने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 में 20 स्वर्ण, 7 रजत और 5 कांस्य पदक के साथ कुल 32 पदक जीता।
लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी (LPU) ने 17 स्वर्ण के साथ दूसरा और पंजाब विश्वविद्यालय ने 15 स्वर्ण पदक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया है।
तमिलनाडु के कोयम्बटूर के रहने वाले जैन विश्वविद्यालय के तैराक शिव श्रीधर(Siva Sridhar) ने KIUG 2021 में सबसे अधिक व्यक्तिगत पदक जीते, जिसमें 11 स्वर्ण पदक जीते।
ओलंपियन तैराक श्रीहरि नटराज ने जीते 3 स्वर्ण पदक
तैराक श्रुंगी बांदेकर(Shrungi Bandekar) KIUG 2021 में चार स्वर्ण और एक रजत के साथ सबसे सफल महिला एथलीट थीं।
KIUG का समापन समारोह बेंगलुरु के श्री कांतीरवा आउटडोर स्टेडियम में हुआ।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 का शुभंकर वीरा था।