1. ऑपरेशन जस्टिस
- श्रम एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा मजदूरों की न्यूनतम मजदूरी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जून, 2002 में
2. ऑपरेशन टोडरमल
- भूमि सुधार कार्यक्रमों में तेजी लाने एवं भूमिहीनों में भूमि वितरण के उद्देश्य से
3. ऑपरेशन वरुण
- पेयजल संबंधी समस्या से निपटने के उद्देश्य से (अभियान का आरंभ 2003 ई. में धनबाद जिले से)
4. ऑपरेशन कॉम्ब
- धनबाद जिले के रेलवे स्टेशनों पर डकैतियों पर रोक लगाने के उद्देश्य सेजून, 1995 में आरंभ
5. ऑपरेशन अग्निदूत
- पलामू एवं आस-पास के जिलों में बढ़ती उग्रवादी गतिविधियों पर लगाम लगाने के उद्देश्य से
6. ऑपरेशन जंगल
- गढ़वा जिले में बढ़ते उग्रवाद पर काबू पाने के उद्देश्य से
7. ऑपरेशन धनवंतरि
- नकली दवाइयों की बिक्री पर पूर्णरूपेण प्रतिबंध लगाने के उद्देश्य से
8. ऑपरेशन के. टू.
- बिहार-झारखंड के सीमावर्ती क्षेत्रों में नक्सलियों के विरुद्ध बिहार विधान सभा चुनाव 2005 के समय
9. ऑपरेशन नई दिशा
- नक्सलियों को नक्सलवाद का रास्ता छुड़ाकर मुख्य धारा से जोड़ने हेतु
10. ऑपरेशन खोज
- नक्सलियों की धर-पकड़ हेतु
11. ऑपरेशन जाल
- सारण्डा जंगल को नक्सलियों से मुक्त कराने हेतु