Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /48 Created by M. MahatoMechanics QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 481. दही को बिलोकर मक्खन निकालने की विधि में भौतिकी के किस सिद्धान्त का उपयोग होता है? (P.S.I EXAM, 2002) (a) विसरण (b) अपोहन (c) अपकेन्द्रण (d) निस्तारण 2 / 482. स्थिर गति के साथ वृत्ताकार पथ मे चल रही वस्तु का त्वरण होता है- [ Bihar Police Constable (18.9.2016)] (a) चर त्वरण (b) त्रिज्यतः बाहर की ओर त्वरण (c) एक समान मंदन (d) एक समान त्वरण 3 / 483. जब एक निश्चित द्रव्यमान का पिण्ड एक ऊँचाई से स्वतन्त्र रूप से गिरता है, तो- RPSC 1st Grade Exam 2018 (06-01-2020) (a) इसकी स्थितिज ऊर्जा घटती है और गतिज ऊर्जा बढती है । (b) इसकी स्थितिज ऊर्जा बढ़ती है और गतिज ऊर्जा घटती है। (c) इसकी स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा दोनों बढ़ती है । (d) इसकी स्थितिज ऊर्जा और गतिज ऊर्जा दोनों घटती है। 4 / 484. जब एक बस अचानक चलना शुरू करती है, तो बस के अंदर बैठे यात्रियों को पीछे की तरफ धक्का लगता है । यह उदाहरण न्यूटन के किस नियम को दर्शाता है? [Bihar Police Constable (22.10.2017)] (a) न्यूटन का गति का पहला नियम (b) न्यूटन का गति का दूसरा नियम (c) न्यूटन का गति का तीसरा नियम (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 5 / 485. विसरण निम्न में से एक परिघटना का उदाहरण माना जा सकता है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019 (a) द्रव्यमान का अभिगमन (b) संवेग का अभिगमन (c) ऊर्जा का अभिगमन (d) वेग का अभिगमन 6 / 486. समीकरण v = u + at, जानकारी देता है- [ Bihar Police Constable (22.10.2017)] (a) वेग - समय का एक कार्य है। (b) वेग स्थिति का एक कार्य है। (c) स्थिति समय का एक कार्य है। (d) स्थिति वेग और समय का कार्य है । 7 / 487. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है? Raj. HIIrd Gr Teacher 2013 (a) अपकेन्द्रीय बल (b) अभिकेन्द्रीय बल (c) घर्षण बल (d) बाह्य बल 8 / 488. निम्न में से किस वस्तु का जड़त्व अधिकतम होगा? [ Bihar Police Constable (12.1.2020)] (a) एक गेंद (b) एक साइकिल (c) एक ट्रक (d) एक रेलगाड़ी किसी वस्तु का वह गुण जो उसकी गति की अवस्था में किसी भी प्रकार के परिवर्तन का विरोध करता है, जड़त्व (Inertia) कहलाता है।'गति की अवस्था में परिवर्तन' का मतलब है - उसकी चाल में परिवर्तन, उसकी गति की दिशा में परिवर्तन, या चाल और दिशा दोनों में परिवर्तन।दूसरे शब्दों में, जड़त्व ही वह गुण है जिसके कारण वस्तु बिना दिशा बदले, एक सरल रेखा में, समान वेग से चलती रहती है।जड़त्व का माप द्रव्यमान होता हैं।अगर किसी वस्तु का द्रव्यमान अधिक है तो उस वस्तु की गति का प्रतिरोध भी अधिक होगा।आइज़ैक न्यूटन ने गति के अपने प्रथम नियम (जिसे जड़त्व का सिद्धांत भी कहा जाता है) में इसका वर्णन किया है। 9 / 489. एक सरल आवर्ती दोलक का आवर्तकाल होता है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019 (a) T = 2Π (k/m) (b) T = 2Π (m/K) (c) T = 2Π√(m/k) (d) ये सभी 10 / 4810. नीचे दी गई वस्तुओं में से किसकी गतिज ऊर्जा सर्वाधिक है? RPSC 1st Grade Exam 2018 (a) द्रव्यमान m तथा चाल V (b) द्रव्यमान 3m तथा चाल 2V (c) द्रव्यमान 2m तथा चाल 3V (d) द्रव्यमान m तथा 4V 11 / 4811. अश्व यदि एकाएक चलना प्रारम्भ कर देते है तो अश्वारोही के पीछे की तरफ गिरने की आशंका का कारण है- [ Bihar Police Constable ( 15.12.2013 ) ] (a) जड़त्व आपूर्ण (b) द्रव्यमान का संरक्षण (c) विश्राम जड़त्व (d) गति का तीसरा नियम 12 / 4812. दरवाजों में हैंडल दरवाज़ें के कब्जों से अधिक दूरी पर बाहरी किनारे पर लगाए जाते है- (a) दरवाजों को आसानी से खोलने के लिए अधिकतम बल आघूर्ण लगाने के लिए। (b) दरवाजों को आसानी से खोलने के लिए न्यूनतम बल आघूर्ण लगाने के लिए। (c) क्योंकि हैंडल की स्थिति से कोई फर्क नहीं पड़ता है। बाहरी किनारों पर हैंडल लगाना आसान होता है (d) क्योंकि दरवाजा खोलते समय अंगुलियों पर कब्जों के कारण चोट न पहुँचे । 13 / 4813. एक पहाड़ी पर चढ़ते हुए वाहन का ड्राइवर गियर का अनुपात रखता है- [ Bihar Police Constable (18.9.2016) ] (a) 1 के बराबर (b) 1 से कम (c) 1 से अधिक (d) 1 के बराबर या उससे अधिक 14 / 4814. पहाड़ी पर चढ़ता एक व्यक्ति आगे की ओर झुक जाता है, क्योंकि Raj B.Ed 2008 Raj Police 2012, BSTC 2002 (a) तेज चल सकें (b) फिसलने की सम्भावना कम हो जाएं (c) शक्ति संरक्षण हेतु (d) स्थायित्व बढ़ाने एवं संतुलन के लिए। 15 / 4815. एक गोली टकराती है और एक अनुप्रस्थ घर्षणहीन मेज पर पड़े एक ठोस ब्लकि में फंस जाती है । इस प्रक्रिया में कौन-सी भौतिक राशि सुरक्षित है? [ Bihar Police Constable (18.9.2016) ] (a) संवेग और गतिज ऊर्जा (b) केवल संवेग (c) केवल गतिज ऊर्जा (d) न संवेग और न ही गतिज ऊर्जा 16 / 4816. एक वृताकार चकती जिसकी त्रिज्या 0.5 मीटर एवं द्रव्यमान 25 किग्रा: है अपनी धुरी पर 120 चक्कर / मिनट की रफ्तार से घूर्णन करती है। चकती का जड़त्व आघूर्ण होगा- (किग्रा-मी2) Lab Assistant 2018 (a) 1.550 (b) 3.125 (c) 4.125 (d) 6.250 17 / 4817. कोई स्थिर बल किसी वस्तु पर 100 सेकंड के लिए काम कर रहा है जो वेग का मान 18 किमी / घंटा से 36 किमी/घंटा कर देता है । बल का मान है- [ Bihar Police Constable ( 15.12.2013)] (a) 25 न्यूटन (b) 2.5 न्यूटन (c) 2500 न्यूटन (d) 0.05 न्यूटन 18 / 4818. किसी ठोस गोले का व्यास के प्रति जड़त्व आघूर्ण होगा- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019 (a) 5/3 MR^2 (b) ⅖ MR^2 (c) 7/5 MR^2 (d) 3/2 MR^2 19 / 4819. एक वस्तु का सीधी रेखा में 40 m/s के वेग से चलते हुए त्वरण 4 m/s2 से बढ़ता है, उस वस्तु की 10 सेकण्ड के बाद गति क्या होगी? [ Bihar Police Constable 15.10.2017 ] (a) 20m/s (b) 28m/s (c ) 16m/s (d) 80 m/s 20 / 4820. न्यूटन का द्वितीय नियम है? RPSC Gr. Hind PTI 2012 (a) क्रिया और प्रतिक्रिया का नियम (b) जड़त्व का नियम (c) त्वरण का नियम (d) दूरी और दिशा का नियम 21 / 4821. आवर्तकाल का सूत्र क्या है? (a) 2π√(l/g) (b) 2π (c) 2π √(m/g) (d) 2π(l/g) 22 / 4822. बल का विमीय समीकरण है? | Bihar Police Constable (8.3.2020 ) (a) [F] = [M° LT] (b) [F] = [M° LT^2] (c) [F] = [MLT^-2 ] (d) इनमें से कोई नहीं 23 / 4823. क्रिकेट का खिलाडी तेजी से आती हुई बॉल को क्यों अपने हाथ को पीछे खींचकर पकड़ता है? (Raj. IIIrd Gr. Teacher 2013) (a)बॉल विश्राम की स्थिति में आ सकती हैं (b) बॉल त्वरित स्थिति में रह सकती हैं (c) हो सकता है कि उसे कम बल लगाने की आवश्यकता हो (d) हो सकता है कि उसे अधिक बल लगाने हो 24 / 4824. एक समान गति दर्शाने वाले वेग समय आलेख का ढाल होता है- [Bihar Police Constable (12.1.2020)] (a) शून्य (b) धनात्मक (c) ऋणात्मक (d) पूर्वानुमान नहीं लगा सकते 25 / 4825. किसी असन्तुलित बल द्वारा किसी पिण्ड में उत्पन्न त्वरण- ARPSC LDC 2016 (a) बल के व्युत्क्रमानुपाती होता है (b) बल के अनुक्रमानुपाती होता है (c) बल के प्रभाव से स्वतंत्र होता है (d) शून्य होता है 26 / 4826. रॉकेट किसके संरक्षण के सिद्धांत पर कार्य करता है? [ Bihar Police Constable (8.3.2020 ) 2nd ] (a) द्रव्यमान (b) ऊर्जा (c) वेग (d) संवेग 27 / 4827. गति के नियम का प्रतिपादक कौन है? ASIC RPSC Gr. IInd PTI 2012 (a) अरिसटोटल (b) न्यूटन (c) जे. बी. नैश (d) गैलिल्यो 28 / 4828. पीसा की ऐतिहासिक मीनार तिरछी होते हुए भी नहीं गिरती हैं, क्योंकि- (RPSC LDC 2011), (RTET-2012) (a) इसके गुरुत्व केन्द्र से जाने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा आधार से होकर जाती हैं। (b) इसके गुरुत्व केन्द्र से होकर जाने वाली ऊर्ध्वाधर रेखा आधार से होकर नहीं जाती हैं । (c) इसके पीछे ईश्वरीय प्रभाव हैं। (d) यह एक आश्चर्य हैं। 29 / 4829. एक धावक लम्बी छलांग लगाने से पहले कुछ दूरी तक दौड़ता है, क्योंकि- Raj.IIIrd Gr. Teacher 2013, Raj. Police 2009 (a) दौड़ने से छलांग लगाना आसान हो जाता है (b) इससे उसका शरीर गर्म हो जाता है (c) छलांग लगाते समय उसके शरीर की गति - जड़ता उसको ज्यादा दूरी तय करने में मदद करती हैं। (d) छलांग लगाते समय वह फिसलता नहीं है । 30 / 4830. निम्नलिखित में से गति में कौन सी तीव्रतम है ? | Bihar Police 8.3.2020] (a) 5 m/s (b) 270 m/min (c) 19 km/h (d) 18,500 m/h 31 / 4831. चार कारे A, B, C और D एक ही वेग से गतिशील हैं। यदि उनके द्रव्यमान A > B> C > D क्रम में हैं तो इनमें से किस कार की गतिज ऊर्जा उच्चतम होगी? Constable Exam 2018 (2nd Shift 15-07-2018) (a) A (b) B (c) C (d) D 32 / 4832. रोड या रेल परिपथ पर वक्रों का झुकाव क्या प्रदान करने के लिए दिया जाता है? [HSSC Clerk 2016] (a) अभिकेन्द्री बल (b) अपकेन्द्री बल (c) अपकेन्द्रीत्व रण (d) कोणीय वेग 33 / 4833. घूर्णन करती एक गोल मेज पर अचानक एक लड़का आकर बैठ जाता हैं। मेज के कोणीय वेग पर क्या प्रभाव पड़ेगा? (Raj Police 1996) (a) कम हो जाएगा (b) बढ़ जाएगा (c) उतना ही रहेगा (d) कुछ नहीं कहा जा सकता 34 / 4834. यदि चार गेंदो ए, बी, सी और डी के कुछ द्रव्यमान समान हों और उनके आयतन का क्रम ए, बी, सी, डी हो तो इनमें से उच्चतम और न्यूनतम घनत्व वाली गेंदे कौन सी होंगी? Constable Exam 2018 (a) डी और ए (b) बी और सी (c) ए और बी (d) सभी का घनत्व समान होगा 35 / 4835. किसी गतिशील वस्तु के द्रव्यमान और वेग के गुणनफल को कहा जाता है? [राज.पु. कॉन्स्टेबल 14.07.2018II] (a) संवेग (b) श्यानता (c) पृष्ठ तनाव (d) बल आघूर्ण 36 / 4836. रेखीय दोलन की यांत्रिक ऊर्जा E क्या है ? शुरुआत में ब्लॉक की स्थिति X = 11 cm है, गति V = 0 और कमानी स्थिरांक k = 65 N/m है । [ Clerk (21.09.2019) ] (a) 0.11 J (b) 0.66 J (c) 0.79 J (d) 0.39 J 37 / 4837. जब वेग - समय का ग्राफ एक सीधी रेखा समय - अक्षांश के समानान्तर हो तो- [ Bihar Police Constable 15.10.2017 ] (a) त्वरण समान है (b) त्वरण बदल रहा है (c) त्वरण शून्य है (d) वेग शून्य है 38 / 4838. निवल कोणीय वेग संरक्षित रहता है यदि- [Clerk (05/09/2019)] (a) वस्तु पर लगने वाले कुल रैखिक वेग का योग शून्य है (b) वस्तु पर लगने वाले बाह्य बलों का योग शून्य (c) एक वस्तु पर लगने वाले बाह्य आघूर्ण बलों का योग शून्य है (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 39 / 4839. गति के सूत्र S = ut+1/2(at2) में S का मतलब है– [Bihar Police 19.10.2014] (a) t सेकंड में काटा हुआ अंतर (b) सर्वाधिक ऊँचाई (c) t वीं सेकंड में काटा हुआ अंतर (d) इनमें से कोई नहीं 40 / 4840. सड़क पर चलने की अपेक्षा बर्फ पर चलना कठिन है, क्योंकि- [UPPCS 1994, Bihar Polytechnic 2007] (a) बर्फ सड़क से सख्त होती है। (b) सड़क बर्फ से सख्त होती है (c) जब हम अपने पैर से धक्का देते हैं तो बर्फ कोई प्रतिक्रिया व्यक्त नहीं करती । (d) बर्फ में सड़क की अपेक्षा घर्षण कम होता है । 41 / 4841. गतिशील वाहन के अचानक रुकते ही यात्री सामने की ओर क्यों गिर पड़ता है? (Raj.Police 2007), Raj. B.Ed 2014 (a) यह एक स्वैच्छिक प्रतिक्रिया है (b) यात्री अपनी असावधानी से धक्के खाता है (c) यात्री के शरीर का निचला भाग रूक जाता है लेकिन ऊपरी भाग जड़त्व के कारण गतिशील रहता हैं (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं । 42 / 4842. चंद्रमा को पृथ्वी की परिक्रमा करने में कितना समय लगता है? [ HSSC Clerk 2016] (a) 27 दिन, 7 घंटे 43 मिनट 12 सेकंड (b) 28 दिन, 4 घंटे 21 मिनट 11 सेकंड (c) 23 दिन, 6 घंटे (d) 27 दिन, 6 घंटे 51 मिनट 25 सेकंड 43 / 4843. सेकण्ड के लोलक की काल अवधि है ? जेल प्रहरी 2013 (a) 1 सेकण्ड (b) 2 सेकण्ड (c) 0.5 सेकण्ड (d) 1.5 सेकण्ड 44 / 4844. न्यूटन के पहले सिद्धांत (Newton's First Law) को यह भी कहते हैं- [ Bihar Police 31.7.2016] (a) आघूर्णन का सिद्धांत (b) जड़त्व का सिद्धांत (c) ऊर्जा का सिद्धांत (d) परिबल का सिद्धांत 45 / 4845. जब दूध को बिलोया जाता है तो उसमें से मलाई पृथक होने लगती है- [ HSSC Clerk 2016] (a) गुरुत्वाकर्षण बल के कारण (b) अपकेन्द्री बल के कारण (c) घर्षण बल के कारण (d) ऊष्मा के कारण 46 / 4846. घड़ी की स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा- (Raj. Teacher 2004) (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) ऊष्मीय ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 47 / 4847. ओडोमीटर जिस प्रकार से मील दूरी से संबंधित है उसी प्रकार से कंपास संबंधित है- [HSSC Clerk 2016] (a) गति (b) पदयात्रा (c) सुई (d) दिशा 48 / 4848. गाड़ी खींचता हुआ घोड़ा किस बल के कारण आगे बढ़ता है? (Raj. IIIrd Gr. Teacher 2013) (a) गाड़ी द्वारा घोड़े पर आरोपित बल से (b) घोड़े द्वारा गाड़ी पर आरोपित बल से (c) घोड़े द्वारा अपने पैरों से पृथ्वी पर आरोपित बल से (d) पृथ्वी द्वारा घोड़े के पैरों पर आरोपित बल से Your score is 0% Restart quiz Motion QuizPost published:June 17, 2025