Report a question

You cannot submit an empty report. Please add some details.
/56

Motions of Earth Quiz

1 / 56

1. दिन रात जिस कारण होते हैं वह है -

2 / 56

2. जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत चमकती हैं तब भारत में निम्नांकित में से कौन-सी घटना घटित होती है ? Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015

3 / 56

3. उपर्युक्त में से किन-किन से होकर मकर रेखा गुजरती है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2003

  1. ऑस्ट्रेलिया 
  2. ब्राजील 
  3. नामीबिया 
  4. चिली

4 / 56

4. मकर रेखा नहीं गुजरती है- U.P. Lower Sub. (Pre) 1997

5 / 56

5. कर्क रेखा नहीं गुजरती है- U.P.P.C.S. (Pre) 2005

6 / 56

6. मकर संक्रांति के समय कर्क रेखा पर दोपहर के सूर्य का उन्नतांश होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997

7 / 56

7. भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा तीनों निम्न में से किस एक महाद्वीप से गुजरती है ? U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004

8 / 56

8. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ? I.A.S. (Pre) 2008

9 / 56

9. जिस अक्षांश पर वार्षिक तापांतर (Annual Range of Temperature) न्यूनतम होता है, वह है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999

10 / 56

10.  भूमध्य रेखा गुजरती है- U.P.P.C.S. (Mains) 2007

11 / 56

11. निम्नलिखित देशों में से कौन भूमध्य रेखा पर अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2010

  1. ब्रुनेई 
  2. कोलम्बिया 
  3. केन्या 
  4. वेनेजुएला 

नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए-

12 / 56

12. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ? M.P.P.C.S. (Pre.) 2012

13 / 56

13. निम्नलिखित में से किन देशों से होकर भूमध्य रेखा नहीं गुजरती है? 

  1. गैबोन 
  2. सोमालिया 
  3. भूमध्य रेखीय गिनी 
  4. रवांडा 

नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए ।

14 / 56

14. निम्नलिखित समूहों में से किस एक के देशों में से भूमध्य रेखा गुजरती है ? I.A.S. (Pre) 2006

15 / 56

15. पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लंबाई है लगभग- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010

16 / 56

16. निम्न में से कौन-सा एक समय की प्राकृतिक इकाई नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016

17 / 56

17. किसी जगह का स्थानीय समय 6.00 प्रातः है जब कि ग्रीनविच मीन टाइम (जी.एम.टी.) 3.00 प्रातः है। उस जगह की देशांतर रेखा क्या होगी ? U.P.P.C.S. (Pre) 2006

18 / 56

18. किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए निम्न में से किसे मार्ग बनाना चाहिए ? U.P.P.C.S. (Pre) 1992

19 / 56

19. पश्चिम की ओर यात्रा करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90° पश्चिम देशांतर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है, तो अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा ? U.P.P.C.S. (Pre) 2000

20 / 56

20. एक जहाज एल्यूशियन द्वीप समूह के पूर्वी छोर से डच हार्बर की ओर जा रहा है। यह 1 जनवरी, 1999 को 23.30 बजे 180° याम्योत्तर को पार करता है। याम्योत्तर को पार करने के समय से एक घंटे की यात्रा करने के बाद जहाज का कप्तान अपनी डायरी में कौन-सा समय और तिथि दर्ज करेगा ? I.A.S. (Pre) 1999

21 / 56

21. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरूमध्य अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है ? I.A.S. (Pre) 2008

22 / 56

22. यदि पृथ्वी के घूर्णन की दिशा उत्क्रमित कर दी जाए, अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर दोपहर हो, तो भारतीय मानक समय क्या होगा ? I.A.S. (Pre) 1997

23 / 56

23. ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997

24 / 56

    24.
  • कथन (A) तिथि निर्धारक रेखा पर ग्रीनविच से 12 घंटे का अंतर है। 
  • कारण (R) : तिथि निर्धारक रेखा 180 डिग्री देशांतर पर स्थित है। 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- U.P.P.C.S. (Pre) 1992

25 / 56

25. अंतरराष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है- 44th B.P.S.C. (Pre) 2000

26 / 56

26. ग्रीनविच से दोपहर 12.00 बजे एक तार भेजा गया। तार संप्रेषित करने में 12 मिनट का समय लगा। वह एक नगर में 6.00 बजे सायं को पहुंचा। नगर का देशांतर होगा- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012

27 / 56

27. जब I.S.T. याम्योत्तर (Meridian) पर दोपहर होती है तब धरती पर एक अन्य स्थान पर लोग अपनी सुबह 6.00 बजे की चाय ले रहे होते हैं, उस स्थान का देशांतर (Longitude) है- I.A.S. (Pre) 1998

28 / 56

28. ग्रीनविच की देशांतर रेखा से पूर्व या पश्चिम में स्थित होने के आधार पर निम्नलिखित देशों का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से या तो आगे है या पीछे-  I.A.S. (Pre) 1995

  1. क्यूबा 
  2. ग्रीस (यूनान) 
  3. इराक 
  4. जापान 
  5. कोस्टा रिका 

ग्रीनविच माध्य समय से आगे से पीछे के क्रम की दृष्टि से देशों के मानक समय का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है ?

29 / 56

29. किसी एक क्षण, निम्नलिखित नगरों में से किस एक में घड़ी समय अन्य तीन नगरों के घड़ी के समयों के समान नहीं होता ? I.A.S. (Pre) 2007

30 / 56

30. निम्नलिखित स्थानों में से किनका समय GMT के समान है ? I.A.S. (Pre) 1993

  1. अक्रा 
  2. मैड्रिड 
  3. डब्लिन 
  4. लिस्बन 

नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए -

31 / 56

31. प्रधान याम्योत्तर गुजरती है- U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008

  1. अल्जीरिया से 
  2. नाइजीरिया से 
  3. फ्रांस से 
  4. पुर्तगाल से 

सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कीजिए-

32 / 56

32. प्रधान याम्योत्तर नहीं गुजरती है- U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010

33 / 56

33. किसी स्थान का मानक समय (Standard Time) निर्धारित करने का आधार होता है- 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999

34 / 56

34. नई सहस्राब्दी के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर (Meridians) में दिखाई दी ? U.P.P.C.S. (Pre) 2001

35 / 56

35. कौन-सा देशांतर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है? U.P.P.C.S. (Pre) 2000

36 / 56

36. जब ग्रीनविच में मध्याह्न है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। निम्नांकित में वह कौन-सा याम्योत्तर है, जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है? U.P.P.C.S. (Pre) 2008

37 / 56

37. यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशांतर का अंतर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयांतर होगा- M.P.P.C.S. (Pre) 1992

38 / 56

38. जब 82°30' पू. देशांतर पर मध्याह्न हो तब प्रातः के 6.30 किस देशांतर या अंश पर बजेंगे? I.A.S. (Pre) 1994

39 / 56

39. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है, अतः यह स्थित है- 53rd to 55th B.P.S. C. (Pre) 2011

40 / 56

40. निम्नलिखित नगरों में से कौन दूरतम उत्तर में अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2011

41 / 56

41. एक विमान 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पूर्वी देशांतर से उड़ान भरता है और पृथ्वी पर विपरीत सिरे पर नीचे उतरता है। वह कहां उतरेगा ? I.A.S. (Pre) 1994

42 / 56

42. प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत (भूमध्य ) रेखा का प्रतिच्छेदन बिंदु अवस्थित है-

43 / 56

43. शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशांतर अवस्थित हैं- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005

44 / 56

44. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ग्लोब पर वृहत वृत्त नहीं है ? Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003

45 / 56

45. एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है, वह है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999

46 / 56

46.  जून की 21वीं तारीख को सूर्य- IAS (Pre) 2019

47 / 56

47. ग्रीष्म अयनांत प्रतिवर्ष होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 2010

48 / 56

48. निम्नलिखित तिथियों में से किस में दोपहर को आप की छाया सबसे छोटी होती है? U.P.P.C.S. (Pre) 2006

49 / 56

49. दक्षिणी गोलार्द्ध, वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ? M.P.P.C.S. (Pre), 2015

50 / 56

50. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ? M.P.P.C.S. (Pre), 2015

51 / 56

51. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है- M.P.P.C.S. (Pre) 1990

52 / 56

52. उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन होगा U.P.P.C.S. (Pre) 1997

53 / 56

53. वर्ष भर रात और दिन कहां बराबर होते हैं ? M.P.P.C.S. (Pre) 1995

54 / 56

54. विषुव या इक्विनाक्स (Equinox) वर्ष के दो काल, जब दिन और रात बराबर होते हैं, होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 1994

55 / 56

55. किस तिथि को रात और दिन बराबर होते हैं ? M.P.P.C.S. (Pre) 1992

56 / 56

56. कर्क रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है।

Your score is

Motions of the earth Quiz