Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /56 Motions of Earth Quiz 1 / 561. दिन रात जिस कारण होते हैं वह है - भू परिक्रमण भू परिभ्रमण। पृथ्वी का अक्षीय झुकाव, चन्द्रमा का परिक्रमा। 2 / 562. जब सूर्य की किरणें मकर रेखा पर लंबवत चमकती हैं तब भारत में निम्नांकित में से कौन-सी घटना घटित होती है ? Chhattisgarh P.C.S. (Pre) 2015 (a) उत्तर-पश्चिम भारत में उच्च वायुदाब विकसित होता है (b) उत्तर-पश्चिम भारत में निम्न वायुदाब विकसित होता है (c) उत्तर-पश्चिम भारत में वायुदाब में परिवर्तन नहीं होता। (d) उत्तर-पश्चिम भारत में तापमान बढ़ जाता है। (e) इनमें से कोई नहीं। मकर रेखा (Tropic of Capricorn) निम्नलिखित देशों से होकर गुजरती है- ब्राजील ऑस्ट्रेलिया पराग्वे मेडागास्कर अर्जेंटीना मोजाम्बिक चिली द. अफ्रीका फ्रेंच पोलीनेशिया (फ्रांस) टोंगा (Tonga) बोत्सवाना नामीबिया 3 / 563. उपर्युक्त में से किन-किन से होकर मकर रेखा गुजरती है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2003 ऑस्ट्रेलिया ब्राजील नामीबिया चिली (a) केवल 1 (b) 2, 3 और 4 (c) 1, 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4 मकर रेखा (Tropic of Capricorn) निम्नलिखित देशों से होकर गुजरती है- ब्राजील ऑस्ट्रेलिया पराग्वे मेडागास्कर अर्जेंटीना मोजाम्बिक चिली द. अफ्रीका फ्रेंच पोलीनेशिया (फ्रांस) टोंगा (Tonga) बोत्सवाना नामीबिया 4 / 564. मकर रेखा नहीं गुजरती है- U.P. Lower Sub. (Pre) 1997 (a) बोलीविया से (b) पराग्वे से (c) अर्जेंटीना से (d) ब्राजील से मकर रेखा (Tropic of Capricorn) निम्नलिखित देशों से होकर गुजरती है- ब्राजील ऑस्ट्रेलिया पराग्वे मेडागास्कर अर्जेंटीना मोजाम्बिक चिली द. अफ्रीका फ्रेंच पोलीनेशिया (फ्रांस) टोंगा (Tonga) बोत्सवाना नामीबिया 5 / 565. कर्क रेखा नहीं गुजरती है- U.P.P.C.S. (Pre) 2005 (a) मिस्र से (b) भारत से (d) म्यांमार से (c) ईरान से कर्क रेखा (Tropic of Cancer) विश्व के जिन देशों से होकर गुजरती है, वे इस प्रकार हैं- हवाई द्वीप (सं.रा. अमेरिका) मेक्सिको बहामास माली मॉरीतानिया नाइजर अल्जीरिया चाड लीबिया सऊदी अरब मिस्र भारत संयुक्त अरब अमीरात (UAE) बांग्लादेश म्यांमार चीन ओमान ओमान ताइवान वेस्टर्न सहारा 6 / 566. मकर संक्रांति के समय कर्क रेखा पर दोपहर के सूर्य का उन्नतांश होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997 (a) 23.5° (b) 43.0° (c) 47.0° (d) 66.5° मकर संक्रांति 22 दिसंबर को उस समय होती है, जब मकर रेखा पर सूर्य की किरणें लंबवत पड़ती हैं। चूंकि पृथ्वी अपने अक्ष पर 23½° झुकी हुई है, इसलिए मकर रेखा पर जब 90° सूर्य का उन्नतांश कोण होगा, ठीक इसी समय कर्क रेखा पर 90° - 47° = 43° का कोण बनेगा। 7 / 567. भूमध्य रेखा, कर्क रेखा और मकर रेखा तीनों निम्न में से किस एक महाद्वीप से गुजरती है ? U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2004 (a) अफ्रीका (b) एशिया (c) उत्तरी अमेरिका (d) दक्षिणी अमेरिका स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 8 / 568. निम्नलिखित नगरों में से कौन-सा एक भूमध्य रेखा के सर्वाधिक निकट है ? I.A.S. (Pre) 2008 (a) कोलम्बो (b) जकार्ता (c) मनीला (d) सिंगापुर स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 9 / 569. जिस अक्षांश पर वार्षिक तापांतर (Annual Range of Temperature) न्यूनतम होता है, वह है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999 (a) भूमध्य रेखा (b) कर्क रेखा (c) मकर रेखा (d) उत्तरी ध्रुव वृत्त स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 10 / 5610. भूमध्य रेखा गुजरती है- U.P.P.C.S. (Mains) 2007 (a) कैमरून से (b) कोस्टारिका से (c) केन्या से (d) वेनेजुएला से स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 11 / 5611. निम्नलिखित देशों में से कौन भूमध्य रेखा पर अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2010 ब्रुनेई कोलम्बिया केन्या वेनेजुएला नीचे दिए गए कूट की सहायता से सही उत्तर चुनिए- (a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3 (c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 4 स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 12 / 5612. भूमध्य रेखा निम्नलिखित में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है ? M.P.P.C.S. (Pre.) 2012 (a) कीनिया (केन्या) (b) मेक्सिको (c) इंडोनेशिया (d) ब्राजील स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 13 / 5613. निम्नलिखित में से किन देशों से होकर भूमध्य रेखा नहीं गुजरती है? गैबोन सोमालिया भूमध्य रेखीय गिनी रवांडा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए । (a) 1 और 4 (b) 2 और 4 (c) 2 और 3 (d) 3 और 4 स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 14 / 5614. निम्नलिखित समूहों में से किस एक के देशों में से भूमध्य रेखा गुजरती है ? I.A.S. (Pre) 2006 (a) ब्राजील, जाम्बिया और मलेशिया (b) कोलम्बिया, केन्या और इंडोनेशिया (c) ब्राजील, सूडान और मलेशिया (d) वेनेजुएला, इथिओपिया और इंडोनेशिया स्थल एवं जल पर विषुवत रेखा (Equator Line) कुल 13 देशों से होकर गुजरती है। इनका विवरण निम्न प्रकार है- (1) साओ टोम और प्रिंसिप (2) गैबन (3) कांगो गणराज्य (4) कांगो लोकतांत्रिक गणराज्य (5) युगांडा (6) केन्या (7) सोमालिया (8) मालदीव (9) इंडोनेशिया (10) किरिबाती (11) इक्वेडोर (12) कोलम्बिया (13) ब्राजील 15 / 5615. पृथ्वी की भूमध्य रेखा की कुल लंबाई है लगभग- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2010 (a) 6,400 किमी. (b) 12,800 किमी. (c) 40,090 किमी. (d) 5,000 किमी. 16 / 5616. निम्न में से कौन-सा एक समय की प्राकृतिक इकाई नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2016 (a) उष्णकटिबंधीय वर्ष (b) चंद्र मास (c) मानक समय (d) दिवस (दिन) 17 / 5617. किसी जगह का स्थानीय समय 6.00 प्रातः है जब कि ग्रीनविच मीन टाइम (जी.एम.टी.) 3.00 प्रातः है। उस जगह की देशांतर रेखा क्या होगी ? U.P.P.C.S. (Pre) 2006 (a) 45° पश्चिम (b) 45° पूर्व (c) 120° पूर्व (d) 120° पश्चिम 18 / 5618. किसी जहाज को सबसे कम समय में एक स्थान से दूसरे स्थान तक जाने के लिए निम्न में से किसे मार्ग बनाना चाहिए ? U.P.P.C.S. (Pre) 1992 (a) समुद्री धारा (c) देशांतर (b) समुद्री हवा (d) अक्षांश 19 / 5619. पश्चिम की ओर यात्रा करने वाले एक जहाज के कैप्टन ने 90° पश्चिम देशांतर पर स्थानीय समय 10.00 बजे सोमवार लिखा है। यदि उसके जहाज की गति वही है जो पृथ्वी के घूर्णन की है, तो अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर वह किस स्थानीय समय और दिन को प्राप्त करेगा ? U.P.P.C.S. (Pre) 2000 (a) 04.00 सोमवार (b) 10.00 सोमवार (c) 10.00 मंगलवार (d) 16.00 मंगलवार 20 / 5620. एक जहाज एल्यूशियन द्वीप समूह के पूर्वी छोर से डच हार्बर की ओर जा रहा है। यह 1 जनवरी, 1999 को 23.30 बजे 180° याम्योत्तर को पार करता है। याम्योत्तर को पार करने के समय से एक घंटे की यात्रा करने के बाद जहाज का कप्तान अपनी डायरी में कौन-सा समय और तिथि दर्ज करेगा ? I.A.S. (Pre) 1999 (a) जनवरी 1, 00:30 बजे (b) जनवरी 2, 00:30 बजे (c) जनवरी 3,00 : 30 बजे (d) जनवरी 4, 00:30 बजे 21 / 5621. निम्नलिखित में से कौन-सा एक जलडमरूमध्य अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के सर्वाधिक निकट है ? I.A.S. (Pre) 2008 (a) मलक्का जलडमरूमध्य (b) बेरिंग जलडमरूमध्य (c) फ्लोरिडा जलडमरूमध्य (d) जिब्राल्टर जलडमरूमध्य 22 / 5622. यदि पृथ्वी के घूर्णन की दिशा उत्क्रमित कर दी जाए, अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर दोपहर हो, तो भारतीय मानक समय क्या होगा ? I.A.S. (Pre) 1997 (a) 06.30 घंटे (b) 05.30 घंटे (c) 18.30 घंटे (d) 17.30 घंटे 23 / 5623. ग्लोब पर दो स्थानों के बीच न्यूनतम दूरी नहीं होती है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997 (a) 45° उ. अक्षांश पर (b) 45° द. अक्षांश पर (c) प्रधान देशांतर पर (d) अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पर 24 / 5624.कथन (A) तिथि निर्धारक रेखा पर ग्रीनविच से 12 घंटे का अंतर है। कारण (R) : तिथि निर्धारक रेखा 180 डिग्री देशांतर पर स्थित है। नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर का चयन कीजिए- U.P.P.C.S. (Pre) 1992 (a) (A), (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की व्याख्या करता (b) (A) और (R) दोनों सत्य हैं और (R), (A) की व्याख्या नहीं करता है (c) (A) सत्य है परंतु, (R) असत्य है (d) (R) सत्य हैं परंतु, (A) असत्य है तिथि निर्धारक रेखा (International Date Line) 180° देशांतर पर स्थित है। यह रेखा ग्रीनविच रेखा ( इंग्लैंड) से 180° के अंतर से होकर गुजरती है। ग्रीनविच शून्य डिग्री देशांतर पर स्थित होने के कारण ग्रीनविच और अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के बीच 180° देशांतर का अंतर है, अर्थात 180 × 4 = 720 मिनट या 12 घंटे का अंतर है। अतः कथन और कारण दोनों सत्य हैं तथा कारण, कथन की सही व्याख्या भी है। 25 / 5625. अंतरराष्ट्रीय दिनांक रेखा (International Date Line) खींची जाती है- 44th B.P.S.C. (Pre) 2000 (a) अफ्रीका से होकर (b) एशिया से होकर (c) प्रशांत महासागर से होकर (d) अटलांटिक महासागर से होकर अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा पृथ्वी पर ऐसी प्रतिबिंब रेखा होती है, जो दो क्रमागत कैलेंडर दिनों को अलग करती है। यह ग्रीनविच (इंग्लैंड) से 180° विपरीत दिशा में प्रशांत महासागर से होकर गुजरती है। उल्लेखनीय है कि जहां कोई स्थल भाग पड़ता है, इसे मोड़ दिया जाता है। 26 / 5626. ग्रीनविच से दोपहर 12.00 बजे एक तार भेजा गया। तार संप्रेषित करने में 12 मिनट का समय लगा। वह एक नगर में 6.00 बजे सायं को पहुंचा। नगर का देशांतर होगा- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012 (a) 97° पू. (b) 87° पू. (c) 87° प. (d) 97° प. 27 / 5627. जब I.S.T. याम्योत्तर (Meridian) पर दोपहर होती है तब धरती पर एक अन्य स्थान पर लोग अपनी सुबह 6.00 बजे की चाय ले रहे होते हैं, उस स्थान का देशांतर (Longitude) है- I.A.S. (Pre) 1998 (a) 17°30' E (b) 7°30' W (c) 172°30'E (d) 90° W 28 / 5628. ग्रीनविच की देशांतर रेखा से पूर्व या पश्चिम में स्थित होने के आधार पर निम्नलिखित देशों का मानक समय ग्रीनविच माध्य समय से या तो आगे है या पीछे- I.A.S. (Pre) 1995 क्यूबा ग्रीस (यूनान) इराक जापान कोस्टा रिका ग्रीनविच माध्य समय से आगे से पीछे के क्रम की दृष्टि से देशों के मानक समय का निम्नलिखित में से कौन-सा क्रम सही है ? (a) 5, 3, 2, 1, 4 (b) 2, 4, 1, 3, 5 (c) 4, 1, 3, 2, 5 (d) 3, 5, 4, 1, 2 29 / 5629. किसी एक क्षण, निम्नलिखित नगरों में से किस एक में घड़ी समय अन्य तीन नगरों के घड़ी के समयों के समान नहीं होता ? I.A.S. (Pre) 2007 (a) लंदन (यू.के.) (b) लिस्बन (पुर्तगाल) (c) अक्रा (घाना) (d) आदिस अबाबा (इथियोपिया) लंदन (यू.के.), लिस्बन (पुर्तगाल) और अक्रा (घाना) का समय समान है, क्योंकि ये तीनों GMT मानक समय का उपयोग करते हैं। इथियोपिया की राजधानी आदिस अबाबा लगभग 38°45' (38°40' से 38°50') पूर्वी देशांतर पर स्थित है, जिसका समय ग्रीनविच माध्य समय से 2 घंटे, 34 मिनट, 20 सेकंड आगे है। 30 / 5630. निम्नलिखित स्थानों में से किनका समय GMT के समान है ? I.A.S. (Pre) 1993 अक्रा मैड्रिड डब्लिन लिस्बन नीचे दिए हुए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए - (a) 1, 2 और 3 (b) 1, 3 और 4 (c) 1, 2 और 4 (d) 2, 3 और 4 घाना की राजधानी अक्रा, आयरलैंड की राजधानी डब्लिन तथा पुर्तगाल की राजधानी लिस्बन तीनों ही GMT मानक समय का उपयोग करती हैं। मैड्रिड स्पेन की राजधानी है, जो 3°43' पश्चिम देशांतर पर स्थित है, इसका समय GMT मानक समय के समान नहीं है। 31 / 5631. प्रधान याम्योत्तर गुजरती है- U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 अल्जीरिया से नाइजीरिया से फ्रांस से पुर्तगाल से सही उत्तर के चयन हेतु नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कीजिए- (a) 1 एवं 2 (b) 2 एवं 3 (c) 3 एवं 4 (d) 1 एवं 3 32 / 5632. प्रधान याम्योत्तर नहीं गुजरती है- U.P.U.D.A./L.D.A. (Mains) 2010 (a) अल्जीरिया से (b) फ्रांस से (c) नाइजर से (d) स्पेन से 33 / 5633. किसी स्थान का मानक समय (Standard Time) निर्धारित करने का आधार होता है- 43rd B.P.S.C. (Pre) 1999 (a) देशांतर रेखा (Longitude) (b) अक्षांश रेखा (Latitude) (c) अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (d) प्रधान मध्याह्न रेखा प्रधान देशांतर को अंतरराष्ट्रीय देशांतर रेखा या ग्रीनविच देशांतर के नाम से भी जाना जाता है। यह रेखा इंग्लैंड के ग्रीनविच स्थित रॉयल ऑब्जरवेटरी से होकर गुजरती है। शून्य अंश देशांतर पर स्थित इसी रेखा द्वारा अंतरराष्ट्रीय मानक समय (Standard Time) का निर्धारण किया जाता है। 180 degree देशांतर रेखा को अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा (International Date Line) के नाम से जाता है। प्रधान मध्याह्न रेखा निम्नलिखित देशों से होकर गुजरती है- (1) यूनाइटेड किंगडम (3) स्पेन (5) माली (7) टोगो (2) फ्रांस (4) अल्जीरिया (6) बुर्किनाफासो (8) घाना (9) अंटार्कटिका (द. ध्रुव) 34 / 5634. नई सहस्राब्दी के सूर्योदय की प्रथम किरण भारत के किस एक याम्योत्तर (Meridians) में दिखाई दी ? U.P.P.C.S. (Pre) 2001 (a) 2°30' W (b) 82° 30' E (c) 92°30' W (d) 93°30' E रॉयल ग्रीनविच लैबोरेटरी की घोषणानुसार, भारत में नई सहस्राब्दी के सूर्योदय की प्रथम किरण निकोबार द्वीपसमूह के 'कटचल द्वीप' (Katchal Island) पर दिखाई दी। कटचल भारत की मुख्य भूमि से लगभग 1600 किमी. तथा पोर्ट ब्लेयर से 300 किमी. दक्षिण में 8° उत्तरी अक्षांश एवं 93°-94° पूर्वी देशांतरों के मध्य अवस्थित है। 35 / 5635. कौन-सा देशांतर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करता है? U.P.P.C.S. (Pre) 2000 (a) 0° (b) 90° पूर्व (c) 90° पश्चिम (d) 180° प्रधान देशांतर को प्रीनविच रेखा के नाम से भी जाना जाता है। यह शून्य अंश देशांतर रेखा होती है। इसके ठीक विपरीत 180° देशांतर रेखा होती है, जिसे अंतरराष्ट्रीय तिथि रेखा के नाम से भी जाना जाता है। अत: 180 देशांतर प्रधान याम्योत्तर के साथ मिलकर ग्लोब पर वृहत वृत्त का निर्माण करती है। 36 / 5636. जब ग्रीनविच में मध्याह्न है, एक जगह का स्थानीय समय 5 बजे सायं है। निम्नांकित में वह कौन-सा याम्योत्तर है, जिस पर उपर्युक्त जगह अवस्थित है? U.P.P.C.S. (Pre) 2008 (a) 75° पू. (b) 75° प. (c) 150° पू. (d) 150° पू. सामान्यतः 1° देशांतर पर 4 मिनट का अंतर होता है। 90° देशांतर के अंतर का अर्थ है कि 90 × 4 = 360 मिनट या 6 घंटे। 37 / 5637. यदि दो स्थानों की स्थिति में 90 डिग्री देशांतर का अंतर है, तब दोनों स्थानों के बीच समयांतर होगा- M.P.P.C.S. (Pre) 1992 (a) 3 घंटे (b) 6 घंटे (c) 9 घंटे (d) 12 घंटे सामान्यतः 1° देशांतर पर 4 मिनट का अंतर होता है। 90° देशांतर के अंतर का अर्थ है कि 90 × 4 = 360 मिनट या 6 घंटे। 38 / 5638. जब 82°30' पू. देशांतर पर मध्याह्न हो तब प्रातः के 6.30 किस देशांतर या अंश पर बजेंगे? I.A.S. (Pre) 1994 (a) 165° पू. पर (b) 67°30' प. पर (c) 0° पू. या प. पर (d) 82°30 ' प. पर 39 / 5639. काहिरा का समय ग्रीनविच से दो घंटा आगे है, अतः यह स्थित है- 53rd to 55th B.P.S. C. (Pre) 2011 (a) 30° पश्चिम देशांतर पर (b) 30° पूर्व देशांतर पर (c) 28° पूर्व देशांतर पर (d) 28° पश्चिम देशांतर पर 40 / 5640. निम्नलिखित नगरों में से कौन दूरतम उत्तर में अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2011 (a) बीजिंग (b) नई दिल्ली (c) न्यूयॉर्क (d) रोम 41 / 5641. एक विमान 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पूर्वी देशांतर से उड़ान भरता है और पृथ्वी पर विपरीत सिरे पर नीचे उतरता है। वह कहां उतरेगा ? I.A.S. (Pre) 1994 (a) 30° उत्तरी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशांतर (b) 30° दक्षिणी अक्षांश, 50° पश्चिमी देशांतर (c) 50° उत्तरी अक्षांश, 30° पश्चिमी देशांतर (d) 30° दक्षिणी अक्षांश, 130° पश्चिमी देशांतर पृथ्वी पर देशांतर रेखाएं 360° घूमती हैं। अत: 50° पूर्वी देशांतर के ठीक विपरीत में 180 - 50 = 130° पश्चिमी देशांतर स्थित होगा। पृथ्वी लगभग गोलाकार संरचना में होने के कारण 30° उत्तरी अक्षांश उत्तर की ओर ढलान वाली सतह है। अतः इस अक्ष के ऊर्ध्वाधर बिंदु के ठीक विपरीत 30° दक्षिणी अक्षांश होगा। 42 / 5642. प्रधान याम्योत्तर (ध्रुववृत्तीय) तथा विषुवत (भूमध्य ) रेखा का प्रतिच्छेदन बिंदु अवस्थित है- (a) अंध महासागर में (b) आर्कटिक महासागर में (c) हिंद महासागर में (d) प्रशांत महासागर में शून्य अंश अक्षांश रेखा (विषुवत रेखा) एवं शून्य अंश देशांतर रेखा ( प्रधान मध्याह्न याम्योत्तर रेखा) का मिलन अफ्रीका के पश्चिम भाग पर स्थित 'गिनी की खाड़ी' में होता है। यह खाड़ी अटलांटिक महासागर (अंध महासागर) में स्थित है। 43 / 5643. शून्य अंश अक्षांश तथा शून्य अंश देशांतर अवस्थित हैं- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2005 (a) अटलांटिक महासागर में (b) आर्कटिक महासागर में (c) हिंद महासागर में (d) प्रशांत महासागर में शून्य अंश अक्षांश रेखा (विषुवत रेखा) एवं शून्य अंश देशांतर रेखा ( प्रधान मध्याह्न याम्योत्तर रेखा) का मिलन अफ्रीका के पश्चिम भाग पर स्थित 'गिनी की खाड़ी' में होता है। यह खाड़ी अटलांटिक महासागर (अंध महासागर) में स्थित है। 44 / 5644. निम्नलिखित में से कौन-सा एक ग्लोब पर वृहत वृत्त नहीं है ? Uttarakhand U.D.A./L.D.A. (Pre) 2003 (a) विषुवत रेखा (b) मुख्य देशांतर रेखा (c) 60° पू. देशांतर (d) 60° उ. अक्षांश रेखा पृथ्वी पर सभी देशांतरों (Meridians) के अतिरिक्त विषुवत रेखा (Equa- tor) भी वृहत वृत्त है। विषुवत रेखा के अतिरिक्त कोई भी अक्षांश वृहत वृत्त नहीं है, क्योंकि वे विषुवत रेखा की अपेक्षा छोटे होते हैं। 45 / 5645. एक स्थान की जो सही अक्षांशीय स्थिति हो सकती है, वह है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999 (a) 91° उत्तर (c) 45° दक्षिण (b) 45° पूर्व (d) 91° पश्चिम 90° उत्तरी अक्षांश को उत्तरी ध्रुव तथा 90° दक्षिणी अक्षांश को दक्षिणी ध्रुव कहते हैं, जो केंद्र बिंदु होते हैं। प्रधान देशांतर रेखा के पूर्व एवं पश्चिम 360° देशांतर होते हैं अर्थात उपर्युक्त विकल्पों में 45° पूर्व एवं 91° पश्चिम दोनों देशांतर स्थितियों को व्यक्त कर रहे हैं। 91° उत्तर कोई अक्षांश नहीं होता है। अतः 45° दक्षिण अक्षांश ही उपर्युक्त विकल्पों में सही अक्षांशीय स्थिति है। 46 / 5646. जून की 21वीं तारीख को सूर्य- IAS (Pre) 2019 (a) उत्तर ध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है। (b) दक्षिण ध्रुवीय वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है। (c) मध्याह्न में भूमध्य रेखा पर ऊर्ध्वाधर रूप से व्योमस्थ चमकता है। (d) मकर - रेखा पर ऊर्ध्वाधर रूप से व्योमस्थ चमकता है। प्रत्येक वर्ष 20 से 22 जून के मध्य ( सामान्यतः 21 जून को ) उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्म अयनांत या संक्रांति (Summer Solstice) होती है, जब पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव का सूर्य की ओर अक्षीय झुकाव अधिकतम होता है तथा इस स्थिति में उत्तरी गोलार्द्ध में सूर्य अधिकतम ऊंचाई पर होता है। इस अवस्था में उत्तरी ध्रुव पर रात नहीं होती अर्थात सूर्य उत्तर ध्रुवीय (आर्कटिक) वृत्त पर क्षितिज के नीचे नहीं डूबता है तथा यह उत्तरी गोलार्द्ध का सबसे लंबा दिन होता है। वस्तुतः उत्तर ध्रुवीय वृत्त ( 66°33' उत्तरी अक्षांश) उस क्षेत्र की दक्षिणी सीमा बनाता है, जहां उत्तरी गोलार्द्ध में ग्रीष्म अयनांत (सामान्यतः 21 जून) पर सूर्य नहीं डूबता और शीत अयनांत (21 दिसंबर के आस-पास ) पर सूर्य क्षितिज के ऊपर नहीं उगता। दक्षिण ध्रुवीय वृत्त पर सूर्य दिसंबर अयनांत (दक्षिणी गोलार्द्ध में ग्रीष्म अयनांत ) में क्षितिज के नीचे नहीं डूबता । 47 / 5647. ग्रीष्म अयनांत प्रतिवर्ष होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 2010 (a) 23 सितंबर को (b) 21 मार्च को (c) 4 जुलाई को (d) 21 जून को अयनांत उस स्थिति को कहते हैं जब सूर्य कर्क या मकर रेखा पर लंबवत होता है।विषुव उस स्थिति को कहते हैं जब सूर्य विषुवत रेखा पर लंबवत होता है।उत्तरी गोलार्द्ध में हर साल 21 जून को ग्रीष्म अयनांत या संक्रांति (Summer Solstice) होती है। इस दिन रात की तुलना में दिन अधिक बड़ा होता है, साथ ही यह वर्ष का भी सबसे बड़ा दिन होता है।शीतकालीन अयनांत या संक्रांति 21 या 22 दिसंबर को होती है, इस तिथि को दिन की तुलना में रात अधिक बड़ी होती है। 48 / 5648. निम्नलिखित तिथियों में से किस में दोपहर को आप की छाया सबसे छोटी होती है? U.P.P.C.S. (Pre) 2006 (a) दिसंबर 25 (b) मार्च 21 (c) जून 21 (d) फरवरी 14 किसी वस्तु की छाया पृथ्वी की सूर्य से दूरी तथा उस वस्तु के सूर्य के प्रकाश से बनने वाले कोण पर निर्भर करती है। सबसे छोटी छाया तब बनेगी जब सूर्य सर्वाधिक दूरी पर होगा। इसी प्रकार सबसे छोटी छाया तब बनेगी जब कोण सबसे कम बनेगा। ग्रीष्म अयनांत की 21 जून की तिथि को ठीक 12 बजे कर्क रेखा पर सूर्य सबसे दूरी से लंबवत चमकेगा अर्थात उन स्थानों पर वस्तु से शून्य या शून्य से कुछ अधिक अंश का कोण बनेगा। पृथ्वी यदि सभी स्थानों पर समतल होती अर्थात इसकी आकृति चपटी होती, तो कर्क रेखा पर सभी स्थानों पर 12 बजे (21 जून को) शून्य अंश का कोण बनता, लेकिन वक्राकार होने के कारण मूल स्थान से हटकर अन्य स्थानों पर 0 से अधिक अंश का कोण बनेगा। 0 अंश का कोण बनने पर छाया एकदम नहीं बनेगी। कर्क रेखा से विचलन के अनुरूप छाया का आकार भी बढ़ेगा घटेगा। यह उत्तरी गोलार्द्ध में 21 जून को अन्य दिनों की तुलना में न्यूनतम होगा। 49 / 5649. दक्षिणी गोलार्द्ध, वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ? M.P.P.C.S. (Pre), 2015 (a) 21 दिसंबर (b) 22 दिसंबर (c) 21 जून (d) 22 जून उत्तरी गोलार्द्ध में शीत अयनांत (Winter Solstice) अर्थात 21/22 दिसंबर को वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है। इसके विपरीत ग्रीष्म अयनांत (Summer Solstice) के समय उत्तरी गोलार्द्ध में 20/21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। इसके विपरीत 20/21 जून दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन तथा 21/22 दिसंबर को सबसे बड़ा दिन होता है। 50 / 5650. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे बड़ा दिन कौन-सा होता है ? M.P.P.C.S. (Pre), 2015 (a) 21 दिसंबर (b) 22 दिसंबर (c) 21 जून (d) 22 जून उत्तरी गोलार्द्ध में शीत अयनांत (Winter Solstice) अर्थात 21/22 दिसंबर को वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है। इसके विपरीत ग्रीष्म अयनांत (Summer Solstice) के समय उत्तरी गोलार्द्ध में 20/21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। इसके विपरीत 20/21 जून दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन तथा 21/22 दिसंबर को सबसे बड़ा दिन होता है। 51 / 5651. उत्तरी गोलार्द्ध में वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है- M.P.P.C.S. (Pre) 1990 (a) 21 दिसंबर (b) 22 दिसंबर (c) 21 जून (d) 22 जून उत्तरी गोलार्द्ध में शीत अयनांत (Winter Solstice) अर्थात 21/22 दिसंबर को वर्ष का सबसे छोटा दिन होता है। इसके विपरीत ग्रीष्म अयनांत (Summer Solstice) के समय उत्तरी गोलार्द्ध में 20/21 जून को वर्ष का सबसे लंबा दिन होता है। इसके विपरीत 20/21 जून दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन तथा 21/22 दिसंबर को सबसे बड़ा दिन होता है। 52 / 5652. उत्तरी गोलार्द्ध में कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन होगा U.P.P.C.S. (Pre) 1997 (a) कर्क रेखा पर (b) मकर रेखा पर (c) आर्कटिक वृत्त पर (d) विषुवत रेखा पर कर्क संक्राति के समय उत्तरी गोलार्द्ध में सबसे लंबा दिन और सबसे छोटी रातें होती हैं, इसके विपरीत दक्षिणी गोलार्द्ध में सबसे छोटा दिन और सबसे लंबी रातें होती हैं, जबकि विषुवत रेखा पर रात एवं दिन की अवधियों में कोई अंतर नहीं होता है। वहां वर्ष भर 12-12 घंटे के ही दिन रहते हैं। अतः स्पष्ट है कर्क संक्रांति के समय 12 घंटे का दिन विषुवत रेखा पर ही होगा, क्योंकि उत्तरी गोलार्द्ध में इस समय दिन की अवधि 12 घंटे से काफी अधिक रहती है। 53 / 5653. वर्ष भर रात और दिन कहां बराबर होते हैं ? M.P.P.C.S. (Pre) 1995 (a) उत्तरी ध्रुव (b) दक्षिणी ध्रुव (c) भूमध्य रेखा (d) कहीं नहीं सामान्यतः 21 मार्च को सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय तथा 23 सितंबर को दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय विषुवत रेखा पर पहुंचता है। 21 मार्च or 23 सितंबर इन दो तिथियों को दोनों गोलाद्धों में 12-12 घंटे के दिन एवं रात होते हैं।विषुव ( equinox) वर्ष में दो बार लगभग 21 मार्च और 23 सितंबर को होता है, जब सूर्य सीधे भूमध्य रेखा के ऊपर होता है।भूमध्य रेखा / विषुवत रेखा के आस-पास के क्षेत्रों में वर्ष भर रात और दिन लगभग 12-12 घंटे के होते हैं, जबकि भूमध्य रेखा से उत्तर या दक्षिण की ओर दिन एवं रात की अवधियां मौसम के अनुरूप बढ़ती / घटती रहती हैं। 54 / 5654. विषुव या इक्विनाक्स (Equinox) वर्ष के दो काल, जब दिन और रात बराबर होते हैं, होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 1994 (a) 21 मार्च और 23 सितंबर को (b) 22 फरवरी और 23 अगस्त को (c) 15 अक्टूबर और 23 अप्रैल को (d) 22 जुलाई और 22 दिसंबर को सामान्यतः 21 मार्च को सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय तथा 23 सितंबर को दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय विषुवत रेखा पर पहुंचता है। 21 मार्च or 23 सितंबर इन दो तिथियों को दोनों गोलाद्धों में 12-12 घंटे के दिन एवं रात होते हैं।विषुव ( equinox) वर्ष में दो बार लगभग 21 मार्च और 23 सितंबर को होता है, जब सूर्य सीधे भूमध्य रेखा के ऊपर होता है। 55 / 5655. किस तिथि को रात और दिन बराबर होते हैं ? M.P.P.C.S. (Pre) 1992 (a) 22 जून (b) 23 सितंबर (c) 22 दिसंबर (b) 21 फरवरी सामान्यतः 21 मार्च को सूर्य उत्तरी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय तथा 23 सितंबर को दक्षिणी गोलार्द्ध में प्रवेश करते समय विषुवत रेखा पर पहुंचता है। 21 मार्च or 23 सितंबर इन दो तिथियों को दोनों गोलाद्धों में 12-12 घंटे के दिन एवं रात होते हैं।विषुव ( equinox) वर्ष में दो बार लगभग 21 मार्च और 23 सितंबर को होता है, जब सूर्य सीधे भूमध्य रेखा के ऊपर होता है। 56 / 5656. कर्क रेखा निम्न में से किस देश से होकर नहीं गुजरती है। मिस्र से, भारत से, ईरान से, म्यांमार से। Your score is Restart quiz Motions of the earth QuizPost published:June 17, 2025