Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /91 Created by M. MahatoOptics QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATOMore Questions Updated Soon 1 / 911. एक 15 सेमी फोकस दूरी के अवतल लेंस के सम्मुख बिम्ब अनन्त पर रखा है। आभासी प्रतिबिम्ब की लेंस से दूरी होगी: RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) 15 सेमी (b) 10 सेमी (c) अनन्त पर (d) 20 सेमी 2 / 912. स्नैल का नियम दिया जाता है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019 (a) μ = sin i x sin r (b) μ = sin i/ sin r (c) u = sin r / sin i (d) ये सभी 3 / 913. लाल काँच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा? Raj Patwar 2011 (a) पीला (b) नीला (c) हरा (d) नारंगी 4 / 914. एक प्रिज्म में निम्नलिखित में से कौनसा रंग सबसे अधिक विचलित होता है? RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) पीला (b) नीला (c) हरा (d) नारंगी 5 / 915. अगर आप एक समतल दर्पण के सामने अपने बायें कान को दायें हाथ से छूओगे तो दर्पण में ऐसा दिखेगा जैसे आपकेः RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) बायें कान को बायें हाथ ने छुआ है (b) दायें कान को दायें हाथ ने छुआ है । (c) दायें कान को बायें हाथ ने छुआ है। (d) बायें कान को दायें हाथ ने छुआ है । 6 / 916. रमन प्रभाव देखा जाता है- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (भौतिक) परीक्षा 2019 (a) प्रकाश के प्रकीर्णन के लिए (b) प्रकाश के परावर्तन के लिए (c) प्रकाश के अपवर्तन के लिए (d) प्रकाश के व्यतिकरण के लिए 7 / 917. प्रकाश की एक किरण परावर्ती समतल सतह पर सतह के साथ 56° के कोण पर आपतित होती है। परावर्तन कोण का मान होगा- RSMSSB LDC - 12/08/2018 (a) 34° (b) 56° (c) 68° (d) 90° 8 / 918. प्रकाश छोटे-छोटे कणों से मिलकर बना है, जिसे कहते है? Raj B.Ed 2007 (a) परमाणु (b) न्यूट्रॉन (c) पोजिट्रॉन (d) फोटॉन 9 / 919. उगते एवं डूबते समय सूर्य लाल प्रतीत होता है, क्योंकि- Jaipur Metro 2013 (a) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे अधिक होता है (b) लाल रंग का प्रकीर्णन सबसे कम होता है (c) लाल रंग का प्रकीर्णन नहीं होता है (d) उगते व डूबते समय सूर्य का ताप अधिक होता है 10 / 9110. प्रकाशीय तन्तु संचार किस सिद्धान्त पर आधारित है? कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) 23-12-19 (a) आयाम मॉड्यूलेशन (b) पूर्ण आंतरिक परावर्तन (c) अपवर्तन (d) विवर्तन 11 / 9111. निम्न में से कौनसा रंग प्रिज्म से गुज़रने पर सबसे ज्यादा विचलित होता है? RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) लाल (b) पीला (c) बैंगनी (d) हरा 12 / 9112. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति 20 सेमी से 100 सेमी तक स्थित वस्तुओं को देख सकता है। अनन्त पर स्थित वस्तुओं को देखने के लिए उसे किस प्रकार का तथा कितनी फोकस दूरी वाला लेंस प्रयुक्त करना पड़ेगा? RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) उत्तल लेंस 80 सेमी (b) अवतल लेंस 20 सेमी (c) अवतल लेंस 100 सेमी (d) उत्तल लेंस 120 सेमी 13 / 9113. इन्द्रधनुष किंतने रंग दिखाता है? Raj. Patwar 2011 (a) 7 (b) 10 (c ) 12 (d) 5 14 / 9114. श्वेत प्रकाश जब प्रिज्म से होकर गुजरता है, तो जो वर्ण सबसे कम विचलित होता है, वह है? RPSC 2008 (a) लाल (b) पीला (c) बैंगनी (d) हरा 15 / 9115. सूर्य लगभग 4 x 1026 जूल प्रति सेकण्ड की दर से ऊर्जा दे रहा है। सूर्य से इतनी ऊर्जा निकलने से उसका द्रव्यमान किस दर से कम हो रहा है? RPSC SI 2007 (a) 4 x 10^7 Kg S-1 (b) 4 × 10^9 kg S-1 (c) 4 × 10^11 kg S-1 (d) 4 x 10^13 kg -1 16 / 9116. रंगीन टी वी के प्राथमिक रंग कौनसे होते हैं? कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) (a) लाल, हरा, नीला (b) नीला, काला, पीला (c) लाल, स्थान, सफेद (d) पीला, हरा, लाल 17 / 9117. प्रकाश का रंग निर्भर करता है- कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन) 24-12-2019 (a) तरंगदैर्ध्य पर (b) आवृत्ति पर (c) तरंगदैर्ध्य व आवृत्ति पर (d) तरंगदैर्ध्य, व आवृत्ति व तीव्रता पर 18 / 9118. एक आपतित किरण व समतल दर्पण से परावर्तित किरण के मध्य का कोण 60° है । परावर्तित किरण की सापेक्ष किस कोण से विचलित हुई ? RSMSSB LDC 2018 (19.08.2018) (a) 120° (b) 60° (c) 90° (d) 150° 19 / 9119. माध्यम के तापमान में वृद्धि के साथ प्रकाश की गति- Rai. B.Ed 2006 (a) बढ़ती हैं (b) घटती है (c) वैसी ही रहती है (d) सहसा गिर जाती है 20 / 9120. एक उत्तल लेन्स की फोकस दूरी 0.2 मीटर है। इसकी क्षमता होगी ? ITI 2013 (a) +2D (b) −2D (c) -4D (d) +5D 21 / 9121. मरीचिका उदाहरण है? RPSC 2013 (a) अपवर्तन (b) विवर्तन (c) ध्रुवण (d) परावर्तन 22 / 9122. जब हम समतल दर्पण को देखते हैं तो हमे अपने चेहरे पर प्रतिबिम्ब दिखाई पड़ता है । इसका कारण है- Tax Assistant Exam 2018 (14-10-2018) (a) अपवर्तन (b) विवर्तन (c) ध्रुवण (d) परावर्तन 23 / 9123. एक लैन्स वायु (μ = 1) में अपसारी लैन्स एवं पानी (μ = 1.3) में अभिसारी लैन्स के समान व्यवहार करता है। लैन्स के पदार्थ का अपवर्तनांक (μ) है:- RSMSSB LDC 2018(09-09-2018) (a) 1.0 <μ < 1.3 (b) μ>1.3 (c) μ < 1.0 (d) μ = 1.0 +1.3/2 24 / 9124. प्रकाश का उसके घटक रंगो में विभाजन कहलाता है- RSMSSB LDC 2018 (19.08.2018) (b) विवर्तन (a) परावर्तन (c) वर्ण-विक्षेपण (d) अपवर्तन 25 / 9125. कपड़ों को धोते समय हम नील का प्रयोग करते हैं, उसकी- Raj. B.Ed 2006 (a) बेहतर मार्जन क्रिया के कारण (b) सही वर्ण - संयोजन के कारण (c) अति उज्जवल स्वरूप के कारण (d) बहुत कम दाम के कारण 26 / 9126. चटका हुआ काँच चमकीला प्रतीत होता है? ITI 2008 (a) अपवर्तन के कारण (b) परावर्तन के कारण (c) व्यतिकरण के कारण (d) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन के कारण 27 / 9127. सूर्य के पृष्ठ का ताप है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) 5800 केल्विन (b) 4800 केल्विन (c) 6800 केल्विन (d) 3800 केल्विन 28 / 9128. किस रंग के प्रकाश की चाल कांच में न्यूनतम होती है? Tax Assistant Exam 2018 (14-10-2018) (a) लाल (b) बैंगनी (c) हरा (d) नारंगी 29 / 9129. पानी से भरे तालाब की गहराई किस कारण कम दिखायी देती हैं ? Raj Patwar 2011 (a) परावर्तन (c) विवर्तन (b) अपवर्तन (d) व्यतिकरण 30 / 9130. जब हरी पत्ती पर सफेद प्रकाश आपतित होता है, तो: RSMSSB LDC 2018 (09-09-2018) (a) पत्ती के द्वारा मुख्य रूप से हरा रंग अवषोशित होता है । (b) पत्ती के द्वारा मुख्य रूप से हरा रंग परावर्तित होता है । (c) पत्ती के द्वारा हरे रंग के अतिरिक्त अन्य सभी रंग परावर्तित होते हैं (d) पत्ती के द्वारा सभी रंगों का अवषोशण समान रूप से होता है । 31 / 9131. निम्नलिखित में से कौन एक आभासी प्रतिबिम्ब बनाता है, जो हमेशा बिम्ब से छोटा होता है? RSMSSB LDC 2018 (19.08.2018) (a) एक समतल दर्पण (b) एक अवतल दर्पण (C) एक अवतल लेंस (d) एक उत्तल लैंस 32 / 9132. प्रकाश तरंगों के अनुप्रस्थ होने की पुष्टि करता है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) परावर्तन (b) व्यतिकरण (c) विवर्तन (d) ध्रुवण 33 / 9133. प्रकाश किरणें परावर्तन या अपवर्तन के पश्चात् जिस बिन्दु से फैलती हुई प्रतीत होती है, वह उस बिन्दु स्रोत का क्या कहलाती है? Raj. Patwar 2011 (a) वास्तविक प्रतिबिम्ब (b) आभासी प्रतिबिम्ब (c) उपरोक्त दोनो (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 34 / 9134. प्राथमिक रंग है? ITI 2008 (a) प्रकृति में पाये जाने वाले रंग (b) इन्द्रधनुष के रंग (c) श्वेत प्रकाश के स्पेक्ट्रम के रंग (d) वे रंग जो अन्य रंगो के मिश्रण से उत्पन्न नहीं किये जा सकते हैं। 35 / 9135. पानी के ऊपर तेल की परत का चमकना उदाहरण है? Raj. B.Ed 2011 (a) परावर्तन का (b) व्यतिकरण का (c) प्रकीर्णन का (d) अपवर्तन का 36 / 9136. धुएँ के पार देखने पर वस्तुएँ हिलती दिखाई देने का कारण है? Raj. Teacher 2004 (a) अपवर्तन (b) परावर्तन (c) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन (d) प्रकीर्णन 37 / 9137. चन्द्रग्रहण तब होता है, जबकि Raj. IInd Gr. Teacher 2010, BSTC 2000, Raj. Police 2008 (a) पृथ्वी व चन्द्रमा के बीच सूर्य हो (b) सूर्य व पृथ्वी के बीच चन्द्रमा हो (c) सूर्य व चन्द्रमा के बीच पृथ्वी हो (d) इनमें से कोई भी नहीं 38 / 9138. प्रकाशीय तन्तु किस सिद्धान्त पर कार्य करते है? RPSC 2013 (a) पूर्ण आन्तरिक परावर्तन (b) व्यतिकरण (c) प्रकीर्णन (d) विवर्तन 39 / 9139. रात्रि दृष्टि कैमरों में काम आती है? RPSC 2013 (a) पराश्रव्य तरंगे (b) अवरक्त विकिरण (c) पराबैंगनी विकिरण (d) दृश्य विकिरण 40 / 9140. वायुयान से जब अधिक ऊँचाई पर आकाश को देखा जाता है, तो वह दिखता है? राजस्व निरीक्षक 2015 (a) लाल (b) नीला (c) सफेद (d) काला 41 / 9141. जब लाल गुलाब को नीली प्रकाश में रखा जाता है, तो वह दिखता है? लेखाकार 2008 (a) लाल (b) नीला (c) गुलाबी (d) काला 42 / 9142. कैमरा के द्वारा प्रतिबिम्ब बनता है? लेखाकार 2008 (a) वास्तविक और सीधा (b) काल्पनिक और सीधा (c) वास्तविक और उल्टा (d) काल्पनिक और उल्टा 43 / 9143. एक स्कूटर चालक दूर की वस्तु की परछाई अपने स्कूटर के पीछे से देखना चाहता है, उसको प्रयोग में लेना चाहिए? लेखाकार 2008 [ BPSC 1999, Bihar Polytechnic 2008] (a) समतल दर्पण (b) अवतल दर्पण (c) उत्तल दर्पण (d) समतल व अवतल दर्पण 44 / 9144. आसमान का नीला रंग होने का कारण है? लेखाकार 2008 (a) परावर्तन (b) आवर्तन (c) प्रकीर्णन (d) निवर्तन 45 / 9145. कौनसी प्रकार की सूक्ष्मदर्शी जीवित कोशिका के अध्ययन में उपयोग किया जाता है? लाइब्रेरियन 2016 (a) संयुक्त सूक्ष्मदर्शी (b) तेल विसर्जन सूक्ष्मदर्शी (c) फेज कोंट्रास्ट सूक्ष्मदर्शी (d) इलेक्ट्रॉन सूक्ष्मदर्शी 46 / 9146. घड़ी का एक छोटा पेच जमीन पर गिर गया है, इसको ढूँढने के लिये प्रयोग में लेते हैं? Raj. Teacher 2006 (a) पतला समतल दर्पण (b) उत्तल लैंस (c) मोटा समतल दर्पण (d) अवतल लैंस 47 / 9147. एक इंडोस्कोप है ? राजस्व निरीक्षक (कानूनगो) 2015 (a) संकीर्ण दूरदर्शी (b) कैमरा का प्रकार (c) सरल सूक्ष्मदर्शी (d) इनमें से कोई नहीं 48 / 9148. दो समतल दर्पण परस्पर लम्बवत रखे हुए हैं तो इनके द्वारा, इनके मध्य रखी वस्तु के बनने वाले प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ? Jr. Acc. 2016 (a) 2 (b) 3 (c) 4 (d) अनन्त 49 / 9149. उत्तल दर्पण का उपयोग किया जाता है? Jr. Acc. 2016 (a) वाहनों के पश्च- दृश्य दर्पण के लिए (b) टॉर्च के लिए (c) वाहनों की अग्रदीप के लिए (d) दाढ़ी बनाने के लिए प्रयुक्त दर्पण के लिए 50 / 9150. कोहरे में आर-पार दिखाई नहीं देता है, क्योंकि- Post Office 2014 (a) कोहरा प्रकाश को अवशोषित कर लेता है (b) कोहरे का अपवर्तनांक अनंत है (c) प्रकाश कोहरे में बूंदो पर परावर्तित होता है (d) प्रकाश कोहरे में बूंदों द्वारा बिखरा होता है 51 / 9151. प्रकाश सीधी रेखा में चलता प्रतीत होता है, क्योंकि-राजस्व निरीक्षक 2015 (a) यह छोटे कणों से बना होता है (b) प्रकाश का वेग बहुत अधिक है (c) प्रकाश का तरंगदैर्ध्य बहुत छोटा है। (d) प्रकाश अपने चारों ओर से परावर्तित होता है 52 / 9152. निर्वात् में प्रकाश की चाल होती है- Raj. IInd Gr. Teacher 2013, RPSI - 2002 (a) 3 x 10^5 मीटर / सेकण्ड (b) 3 x 10^7 मीटर / सेकण्ड (c) 3 x 10^8 मीटर/सेकण्ड (d) 2 x 10^8 मीटर / सेकण्ड 53 / 9153. प्रकाश में ध्रुवण की घटना से यह सिद्ध होता है कि प्रकाश तरंगे हैं? Raj. Patwar 2011 (a) तीक्ष्ण (b) प्रगामी (c) अनुप्रस्थ (d) अनुदैर्ध्य 54 / 9154. दृश्य स्पेक्ट्रम की परास क्या है? कनिष्ठ अनुदेशक (वायरमैन) 24-12-2019 (a) 200 nm - 1000nm (b) 300 nm- 760 nm (c) 380 nm- 740 nm (d) 480nm - 1000nm 55 / 9155. पानी से भरे किसी बर्तन में पड़ा एक सिक्का किस कारण थोड़ा उठा हुआ प्रतीत होता है? Constable 2013 (a) प्रकाश के परावर्तन के कारण (b) प्रकाश के अपवर्तन के कारण (c) प्रकाश के विवर्तन के कारण (d) प्रकाश के परिक्षेपण के कारण 56 / 9156. यदि किसी कमरे में हरा विद्युत बल्ब लगा हो तो लाल वस्त्र दिखायी देगा? Raj. B.Ed 2011 (a) पीले रंग का (b) नारंगी रंग का (c) काले रंग का (d) नीले रंग का 57 / 9157. प्रकाश तरंगों के लिए निम्न में से कौन-सा कथन सत्य है? RPSC LDC 2014 (a) लाल रंग की तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक होती है (b) बैंगनी रंग की तरंगदैर्ध्य सर्वाधिक होती है (c) बैंगनी रंग का वेग लाल रंग से अधिक होता है (d) लाल रंग की आवृत्ति बैंगनी लाल की आवृत्ति से अधिक होती है 58 / 9158. किसने सर्वप्रथम यह दिखलाया कि प्रकाश तरंगों का विवर्तन होता है Raj. Patwar 2011 (a) ग्रेमाल्डी (b) यंग (c) मैक्सवेल (d) फोकाल्ट 59 / 9159. परावर्तन का नियम, 'आपतन कोण, परावर्तन कोण के बराबर होता है' प्रकाश की एक किरण के परावर्तन के लिये सही है- RSMSSB LDC 2018 (a) केवल समतल सतह के लिये (b) केवल अवतल सतह के लिये (c) केवल उत्तल सतह के लिये (d) ये सभी 60 / 9160. इन्द्रधनुष पानी की छोटी-छोटी बूंदो के द्वारा सूर्य की रोशनी के --------- से बनता है- RSMSSB LDC 2018 (b) वर्ण विक्षेपण (a) परावर्तन (c) व्यतिकरण (d) ध्रुवण 61 / 9161. अस्त होते समय सूर्य लाल किस कारण दिखायी देता है? Raj. IIIrd Gr. Teacher 2006 (a) परावर्तन (b) प्रकीर्णन (c) अपवर्तन (d) विवर्तन 62 / 9162. सुमेलित कीजिए- ITI 2013सूची-I (a) निकट - दृष्टिदोष (b) दूर - दृष्टिदोष (c) जरा - दृष्टिदोष (d) अबिन्दुकतासूची-II उत्तल लेन्स द्विफोकसी लेन्स बेलनाकार लेन्स अवतल लेन्स (a) 1 2 3 4 (c) 4321 (b) 1432 (d) 4123 63 / 9163. प्रकाश के वर्ण विक्षेपण का उदाहरण है? RPSC LDC 2014 (a) मृग मरीचिका (b) हीरे की चमक (c) प्रिज्म से प्राप्त स्पैक्ट्रम (d) प्रकाशीय तन्तु 64 / 9164. साबुन के बुलबुल के चमकीले रंग निम्नलिखित में से किसके कारण होते हैं? ITI 2007 (a) व्यतिकरण (b) प्रकीर्णन (c) विक्षेपण (d) विवर्तन 65 / 9165. पूर्ण आन्तरिक परावर्तन की स्थिति में प्रकाश का परावर्तन होता है? Raj. Patwar 2011 (a) 20 प्रतिशत (b) 25 प्रतिशत (c) 1 प्रतिशत (d) शत-प्रतिशत 66 / 9166. ऑवर हैड प्रोजेक्टर किस प्रकार की प्रसार सामग्री का उदाहरण है? LSA Exam 2018 (a) प्रक्षेपित दृश्य (b) श्रव्य (c) श्रव्य-दृश्य (d) अप्रेक्षित दृश्य 67 / 9167. प्रकाश की एक किरण एक अवतल दर्पण पर इसकी मुख्य अक्ष के समानान्तर आपतित की जाती है। परावर्तन के पश्चात् यह- RSMSSB LDC 2018 (a) वक्रता केन्द्र से गुजरेगी (b) दर्पण के मुख्य अक्ष के समानान्तर गति करेगी (c) दर्पण के ध्रुव से गुजरेगी (d) मुख्य फोकस से गुजरेगी 68 / 9168. समुद्र नीला प्रतीत होता है- [BPSC 1995] (a) अधिक गहराई के कारण (b) आकाश के परावर्तन तथा जल के कणों द्वारा प्रकाश के प्रकीर्णन के कारण (c) जल के नीले रंग के कारण (d) जल की ऊपरी सतह के कारण 69 / 9169. अस्त होते समय सूर्य लाल दिखायी देता है— [UPPCS, 1992] (a) परावर्तन के कारण (b) प्रकीर्णन के कारण (c) अपवर्तन के कारण (d) विवर्तन के कारण 70 / 9170. साबुन के पतले झाग में चमकदार रंगों का बनना किस परिघटना का परिणाम है ? [IAS, 1993] (a) बहुलित परावर्तन और व्यतिकरण (b) प्रकीर्णन के कारण (c) अपवर्तन और परिक्षेपण (d) जल की ऊपरी सतह के कारण 71 / 9171. मोटरकार में पश्चदृश्य के लिये कौन-सा दर्पण प्रयुक्त होता है [RRBTC 2005, UPPCS 2011, UPPCS 2015] (a) अवतल दर्पण (b) समतल दर्पण (c) समतल उत्तल दर्पण (d) उत्तल दर्पण 72 / 9172. दाढ़ी बनाने के लिये काम में लेते हैं— [BPSC, 1999; Polytechnic, 2008] (a) अवतल दर्पण (b) समतल दर्पण (c) समतल उत्तल दर्पण (d) उत्तल दर्पण 73 / 9173. मानव आंख की रेटिना पर कैसा प्रतिबिम्ब बनता है ? [RRB ASM /GG, 2005; Polytechnic, 2007] (a) वास्तविक तथा उल्टा (b) वास्तविक तथा सीधा (c) आभासी तथा उल्टा (d) आभासी तथा सीधा 74 / 9174. 1.5 मीटर लम्बे व्यक्ति को अपना सम्पूर्ण प्रतिबिम्ब देखने के लिए आवश्यक दर्पण की न्यूनतम लम्बाई होगी- [RRB ASM / GG, 2004, NDA 2011] (a) 1.5 मीटर (b) 0.75 मीटर (c) 3 मीटर (d) 2 मीटर 75 / 9175. जब कोई वस्तु दो समानान्तर समतल दर्पणों के बीच रखी जाती है, तो बने हुए प्रतिबिम्बों की संख्या होगी ? [UPPCS, 1994] (a) दो (b) एक (c) छह (d) अनन्त 76 / 9176. पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा, जैसे करता है— [IAS, 1995, UPPCS, 2002] (a) उत्तल दर्पण (b) उत्तल लेन्स (c) अवतल दर्पण (d) अवतल लेन्स 77 / 9177. धूप के चश्मे की क्षमता होती है— [UPPCS, 1995] (a) 0 डायोप्टर (b) 1 डायोप्टर (c) 92 डायोप्टर (d) 4 डायोप्टर 78 / 9178. यदि किस ऐनक के लेन्स का पावर + 2 डायोप्टर हो, तो इसके फोकस की दूरी होगी- BPSC1996 (a) 200 सेमी ० (b) 100 सेमीo (c) 50 सेमीo (d) 2 सेमी ० 79 / 9179. किसी अपारदर्शी वस्तु का रंग उस रंग के कारण होता है, जिसे वह — [IAS, 1994] (a) अवशोषित करता है (b) परावर्तित करता है (c) परावर्तित नहीं करता है (d) प्रकीर्णित करता है 80 / 9180. लाल कांच को अधिक ताप पर गर्म करने पर वह दिखाई देगा- [RRB ASM/GG 2005] (a) लाल (b) हरा (c) नीला (d) पीला 81 / 9181. प्रकाश का रंग निश्चित किया जाता है— [RRB ASM 2003] (a) वेग द्वारा (c) तरंगदैर्घ्य द्वारा (b) आयाम द्वारा (d) आवृति द्वारा 82 / 9182. तीन रंग मूल रंग हैं। ये हैं— [ MPPSC 2004 RRB TC 2005] (a) नीला, पीला और लाल (b) नीला, हरा और लाल (c) पीला, हरा और लाल (d) नीला, पीला और हरा 83 / 9183. जब प्रकाश के लाल, हरा व नीला रंगों को समान अनुपात में मिलाया जाता है, तो परिणामी रंग होगा— [RRB CC 2005] (a) मैजेन्टा (b) सफेद (c) काला (d) स्याम 84 / 9184. सबसे कम तरंगदैर्घ्य वाला प्रकाश होता है— [ MPPSC 2004 RRB TC 2005] (a) लाल (b) पीला (c) नीला (d) बैंगनी तरंग, जितनी दूरी के बाद अपने आप को पुनरावृत करती है, उस दूरी को उस तरंग का तरंगदैर्घ्य (Wavelength) कहते हैं। 'दीर्घ' से 'दैर्घ्य' बना है। तरंगदैर्घ्य, तरंग के समान कला वाले दो क्रमागत बिन्दुओं की दूरी है। एक तरंग की दो क्रमिक शिखा या गर्तों के बीच के स्थान या लंबाई को तरंगदैर्ध्य कहा जाता है।इसे ग्रीक अक्षर 'लैम्ब्डा' (λ) द्वारा निरुपित किया जाता है। इसका SI मात्रक मीटर है।बैंगनी प्रकाश की तरंगदैर्घ्य सबसे कम होती है। सबसे ज्यादा तरंगदैर्ध्य लाल रंग का होता है ।बैंगनी प्रकाश इस कारण यह दूर तक संचरण नहीं करती हैं।जबकि लाल रंग का तरंगदैर्ध्य सबसे ज्यादा होता हैं इस कारण यह दूर तक संचरण करती हैं।Compton wavelength is a quantum mechanical property of a particle, defined as the wavelength of a photon whose energy is the same as the rest energy of that particle.Compton wavelength value of an electron is 0.243 Å. 85 / 9185. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ? [ RRB TC / CC 2001] (a) अवतल लेन्स (b) वर्तुलाकार लेन्स (c) उत्तल लेन्स (d) समान मोटाई का 86 / 9186. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में प्रयोग किया जाता है— [RRB ASM/GG, 2004, TC, 2005; MPPSC, 2009, CgPSC 2012] (a) अवतल लेन्स (b) उत्तल दर्पण (c) उत्तल लेन्स (d) अवतल दर्पण 87 / 9187. आइरिस (Iris ) का क्या काम होता है ? [RRB ASM / GG 2004] (a) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को नियंत्रित करना (b) आंख में जाने वाले प्रकाश की मात्रा को लौटाना (c) प्रतिबिम्ब लेन्स को चित्र भेजना (d) इनमें से कोई नहीं 88 / 9188. निकट दृष्टि दोष से पीड़ित व्यक्ति के चश्में में प्रयोग किया जाता है— [RRB ASM/GG, 2004, TC, 2005; MPPSC, 2009, CgPSC 2012] (a) अवतल लेन्स (b) उत्तल दर्पण (c) उत्तल लेन्स (d) अवतल दर्पण 89 / 9189. दूर दृष्टि निवारण के लिये काम में लेते हैं— [BPSC, 1999] (a) अवतल लेन्स (b) उत्तल दर्पण (c) उत्तल लेन्स (d) अवतल दर्पण 90 / 9190. दूरबीन का आविष्कार किया था - [UPPCS, 1994] (a) गैलीलियो (b) गुटिनबर्ग (c) एडीसन (d) ग्राहम बेल 91 / 9191. आँख की रेटिना की परम्परागत कैमरा के निम्नलिखित में से किस भाग से तुलना की जा सकती है ? [UPPCS, 2011 ] (a) फिल्म (b) लेंस (c) शटर (d) आवरण Your score is 0% Restart quiz Optics QuizPost published:June 17, 2025