Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. 0% Origin of Earth Quiz 1 / 171. डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था? 5,00,00,000 वर्ष पूर्व 18,00,00,000 वर्ष पूर्व 40,00,00,000 वर्ष पूर्व 80,00,00,000 वर्ष पूर्व 2 / 172. राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल निम्नलिखित में किसका विस्तार है ? U.P.P.C.S. (Pre), 2018 (a) प्लीओसीन (b) पैलियोसीन (c) प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव (d) ओलिगोसीन राजस्थान मरुस्थल अथवा थार मरुस्थल 'प्लीस्टोसीन एवं अभिनव जमाव ' का विस्तार है। पुरातत्व विभाग के अनुसार, थार मरुस्थल का निर्माण 70,000 वर्ष पहले प्रारंभ हुआ था, जबकि 'प्लीस्टोसीन' युग 2,588,000 वर्ष पूर्व से लेकर 11,700 वर्ष पूर्व तक रहा। इस तरह थार मरुस्थल के निर्माण व विस्तार का समय प्लीस्टोसीन युग के अंतर्गत ही है। 3 / 173. निम्न घटनाओं पर विचार कीजिए - U.P.P.C.S. (Pre), 2018 पहला सरीसृप कवचवाले जीव पहला कीट पहला स्तनधारी उपर्युक्त घटनाओं को पृथ्वी पर उनके उत्पन्न होने के कालक्रमानुसार व्यवस्थित कीजिए तथा नीचे दिए कूटों में से सही उत्तर का चयन कीजिए- (a) (i), (iv), (ii), (iii) (b) (iv), (i), (iii), (ii) (c) (iii), (ii) ,(i), (iv) (d) (iv), (iii), (ii), (i) पृथ्वी की उत्पत्ति अनुमानत: 4.6 अरब वर्ष पूर्व हुई तथा कालांतर में इस पर जीवन की उत्पत्ति हुई। प्रश्नगत विकल्पों में सर्वप्रथम कवचवाले जीव (Shelled animals) लगभग 520 मिलियन वर्ष पूर्व उत्पन्न हुए, उसके बाद क्रमशः कीटों (Insects), सरीसृपों (Reptiles) तथा स्तनधारियों (Mammals) की उत्पत्ति हुई। 4 / 174. सही कालक्रम में व्यवस्थित कीजिए- U.P.P.C.S. (Mains), 2017(i) पटपरा जमाव (ii) खेतौन्ही जमाव (iii) बाघोर जमाव(iv) सिहावल जमाव (a) (i), (iv), (ii), (iii) (b) (iv), (i), (iii), (ii) (c) (i), (ii) (iii), (iv) (d) (iv), (iii), (ii), (i) सिहावल जमाव - निम्न पुरापाषाण कालपटपरा जमाव - मध्य पुरापाषाण कालबाघोर जमाव - उच्च पुरापाषाण कालखेतौन्ही जमाव - लघु पाषाण काल 5 / 175. निम्नलिखित पर विचार कीजिए : I.A.S. (Pre) 2013 विद्युत-चुंबकीय विकिरण भूतापीय ऊर्जा गुरुत्वीय बल प्लेट संचलन पृथ्वी का घूर्णन पृथ्वी का परिक्रमणउपर्युक्त में से कौन-से पृथ्वी के पृष्ठ पर गतिक परिवर्तन लाने के लिए जिम्मेदार हैं? (a) केवल 1, 2, 3 और 4 (b) केवल 1, 3, 5, और 6 (c) केवल 2, 4, 5, और 6 (d) 1, 2, 3, 4, 5, और 6 पृथ्वी के पृष्ठ पर गतिक परिवर्तन में अंतर्जात बलों की भूमिका होती है। सामान्य रूप में अंतर्जात बलों की उत्पत्ति के संभावित कारणों में पृथ्वी के आंतरिक भाग में तापीय विषमता तथा शैलों का संकुचन तथा विस्तार होना है। साथ ही विद्युत चुंबकीय विकिरण, गुरुत्वीय बल की भी प्रमुख भूमिका होती है। भूतापीय ऊर्जा, पृथ्वी का घूर्णन एवं परिक्रमण भी पृथ्वी के पृष्ठ पर गतिक परिवर्तन लाने के लिए जिम्मेदार हैं। 6 / 176. वलन - क्रिया किसका परिणाम है ? 53rd to 55th B.P.S. C. (Pre) 2011 (a) महादेशजनक बल (b) भूविक्षेपीय (कॉरिऑलिक) बल (c) पर्वत-निर्माणकारी बल (d) बहिर्जात बल पृथ्वी के अंतर्जात बलों के अंतर्गत पर्वत-निर्माणकारी बल (क्षैतिज संचलन) भी आता है। इसके तहत दो प्रकार के बल कार्य करते हैं- संपीडन बल व तनाव बल। संपीडन बल से चट्टानों की परतें मुड़ जाती हैं। ऊपर उठे भाग को 'अपनति' और धंसे हुए भाग को 'अभिनति' कहते हैं। इसी मोड़ को 'वलन' कहते हैं। 7 / 177. निम्नलिखित में से किस घटना/ किन घटनाओं ने जीवों के विकास को प्रभावित किया होगा ? I.A.S. (Pre) 2014 महाद्वीपीय विस्थापन हिमानी चक्र नीचे दिए गए कूट का प्रयोग कर सही उत्तर चुनिए । (a) केवल 1 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 दोनों (d) न तो 1 और न ही 2 पृथ्वी पर जीवन के प्रादुर्भाव के प्रथम जीवाश्मी साक्ष्य आर्कियन (Archaean) युग के प्रारंभिक काल (लगभग 3.5 बिलियन वर्ष पूर्व) के हैं, जो कि अति सूक्ष्म जीवाणुओं के जीवाश्म (Bacteria Micro- fossils) हैं। 8 / 178. पृथ्वी पर जीवन के प्रादुर्भाव का प्रथम जीवाश्मी साक्ष्य- U.P.P.C.S. (Mains) 2005 (a) 0.3 बिलियन वर्ष पूर्व का है। (b) 3.5 बिलियन वर्ष पूर्व का है। (c) 5 बिलियन वर्ष पूर्व का है। (d) 10 बिलियन वर्ष पूर्व का है। पृथ्वी पर जीवन के प्रादुर्भाव के प्रथम जीवाश्मी साक्ष्य आर्कियन (Archaean) युग के प्रारंभिक काल (लगभग 3.5 बिलियन वर्ष पूर्व) के हैं, जो कि अति सूक्ष्म जीवाणुओं के जीवाश्म (Bacteria Micro- fossils) हैं। 9 / 179. पृथ्वी पर मूलतः एक ही विशाल भूखंड था जिसे कहते हैं- U.P.P.C.S. (Mains) 2016 (a) पैंथालसा (b) पैंजिया (c) लॉरेशिया (d) गोंडवानालैंड कार्बोनिफेरस युग में समस्त स्थल भाग, एक स्थल भाग के रूप में संलग्न थे। इस स्थलपिंड का नामकरण पैंजिया किया गया।पैंजिया के उत्तरी भाग को लॉरेशिया और दक्षिणी भाग को गोंडवानालैंड कहा गया। लॉरेशिया में उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैंड, यूरोप और एशिया शामिल थे जबकि गोंडवानालैंड में दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, मेडागास्कर, अरब प्रायद्वीप, भारतीय उपमहाद्वीप, ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका शामिल थे। 10 / 1710. भारत प्राचीन सुपर महाद्वीप गोंडवानालैंड का भाग था। इसमें वर्तमान समय का निम्न भू-भाग शामिल था - M.P.P.C.S. (Pre) 2008 (a) दक्षिण अमेरिका (b) अफ्रीका (c) ऑस्ट्रेलिया (d) ये सभी पैंजिया के उत्तरी भाग को लॉरेशिया और दक्षिणी भाग को गोंडवानालैंड कहा गया। लॉरेशिया में उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैंड, यूरोप और एशिया शामिल थे जबकि गोंडवानालैंड में दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, मेडागास्कर, अरब प्रायद्वीप, भारतीय उपमहाद्वीप, ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका शामिल थे। 11 / 1711. निम्नलिखित महाद्वीपों में से कौन-सा गोंडवानालैंड का भाग नहीं था ? U.P.P.C.S. (Mains) 2016 (a) उत्तरी अमेरिका (b) दक्षिणी अमेरिका (c) अफ्रीका (d) ऑस्ट्रेलिया पैंजिया के उत्तरी भाग को लॉरेशिया और दक्षिणी भाग को गोंडवानालैंड कहा गया। लॉरेशिया में उत्तरी अमेरिका, ग्रीनलैंड, यूरोप और एशिया शामिल थे जबकि गोंडवानालैंड में दक्षिणी अमेरिका, अफ्रीका, मेडागास्कर, अरब प्रायद्वीप, भारतीय उपमहाद्वीप, ऑस्ट्रेलिया तथा न्यूजीलैंड और अंटार्कटिका शामिल थे। 12 / 1712. महाद्वीप अलग कैसे हुए? 53rd to55th B.P.S.C. (Pre) 2011 (a) ज्वालामुखी फूटने से (b) विवर्तनिक क्रिया से (c) चट्टानों के वलन और अंशन से (d) उपर्युक्त सभी पृथ्वी का निर्माण विभिन्न प्लेटों से हुआ है। ये प्लेटें विभिन्न प्रारूपों में विवर्तनिक क्रिया के फलस्वरूप गतिशील तथा प्रवाहित होती हैं। इस प्रकार ये प्लेटें अपने ऊपर स्थित महाद्वीप तथा महासागरीय भागों को अपने प्रवाह के साथ ही स्थानांतरित करती हैं।कॉन्टिनेंटल ड्रिफ़्ट या महाद्वीपीय विस्थापन, पृथ्वी के महाद्वीपों के एक-दूसरे के सापेक्ष हिलने-डुलने की प्रक्रिया को कहते हैं. करोड़ों सालों के भौगोलिक युगों में देखा जाए, तो ऐसा लगता है कि महाद्वीप और उनके टुकड़े समुद्र के फ़र्श पर टिके हुए हैं और किसी न किसी दिशा में बह रहे हैं.यह परिकल्पना 20वीं सदी की शुरुआत में अल्फ़्रेड वेगनर ने दी थी. 13 / 1713. डायनासोर का काल आज से कितने वर्ष पहले था ? M.P.P.C.S. (Pre) 2005 (a) पांच करोड़ वर्ष पूर्व (b) अठारह करोड़ वर्ष पूर्व (c) चालीस करोड़ वर्ष पूर्व (d) अस्सी करोड़ वर्ष पूर्व महान हिमयुग पृथ्वी के इतिहास का एक ऐसा युग है, जब बड़े पैमाने पर हिमाच्छादन हुआ था। भूगर्भिक समय पैमाने के 'प्लीस्टोसीन युग' (Pleistocene Epoch) के दौरान, जिसकी शुरुआत लगभग 20 लाख वर्ष पूर्व हुई थी।1300 से 1870 ई. के काल को प्रायः 'लघु हिमकाल' माना गया।जुरैसिक कल्प (Jurassic Period) 20.8 करोड़ वर्ष पूर्व आरंभ हुआ तथा 14.4 करोड़ वर्ष पूर्व समाप्त हुआ। इस कल्प को डायनासोर का काल (Age of Dinosaurs) कहा जाता है। 14 / 1714. निम्न कालों में से किसे प्रायः 'लघु हिमकाल' माना गया है? U.P.P.C.S. (Pre) (Re-Exam) 2015 (a) 750 से 850 ई. (b) 950 से 1250 ई. (c) 1650 से 1870 ई. (d) आज से 8000 से 10,000 वर्ष पूर्व महान हिमयुग पृथ्वी के इतिहास का एक ऐसा युग है, जब बड़े पैमाने पर हिमाच्छादन हुआ था। भूगर्भिक समय पैमाने के 'प्लीस्टोसीन युग' (Pleistocene Epoch) के दौरान, जिसकी शुरुआत लगभग 20 लाख वर्ष पूर्व हुई थी।1300 से 1870 ई. के काल को प्रायः 'लघु हिमकाल' माना गया। 15 / 1715. महान हिमयुग का संबंध किससे है ? M.P.P.C.S. (Pre) 2013 (a) प्लीस्टोसीन (b) ओलिगोसीन (c) होलोसीन (d) इओसीन महान हिमयुग पृथ्वी के इतिहास का एक ऐसा युग है, जब बड़े पैमाने पर हिमाच्छादन हुआ था। भूगर्भिक समय पैमाने के 'प्लीस्टोसीन युग' (Pleistocene Epoch) के दौरान, जिसकी शुरुआत लगभग 20 लाख वर्ष पूर्व हुई थी। 16 / 1716. पृथ्वी की आयु निर्धारित करने में निम्नलिखित में से कौन-सी विधि का प्रयोग करते हैं? U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2006 (a) कार्बन डेटिंग जीवाश्मों की आयु (b) जर्मेनियम डेटिंग (c) यूरेनियम डेटिंग (d) उपर्युक्त सभी पृथ्वी की आयु ज्ञात करने के लिए यूरेनियम (रेडियोमेट्रिक) डेटिंग विधि का प्रयोग करते हैं।यूरेनियम-यूरेनियम डेटिंग, रेडियोमेट्रिक डेटिंग की एक तकनीक है. इसमें, किसी नमूने में मौजूद यूरेनियम के दो समस्थानिकों की तुलना की जाती हैयूरेनियम-लेड डेटिंग, रेडियोमेट्रिक डेटिंग की सबसे पुरानी और सबसे परिष्कृत तकनीकों में से एक है. इसका इस्तेमाल कर, लगभग 1 मिलियन साल से लेकर 4.5 बिलियन साल पहले बनी चट्टानों की उम्र का पता लगाया जा सकता है. इस तकनीक में, चट्टान के नमूने में मौजूद सीसे और यूरेनियम के अनुपात को मापा जाता है. 17 / 1717. निम्न विद्वानों में से किसने सुझाव दिया है कि पृथ्वी की उत्पत्ति गैसों और धूल कणों से हुई है ? I.A.S. (Pre) 1999 (a) जेम्स जीन्स (b) एच. आल्फावेन (c) एफ. होयल (d) ओ. श्मिड Your score is Restart quiz Origin and Development of Earth QuizPost published:June 17, 2025