•  क्वाड(Quad) देशो का पहला “सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग(SOM)” की मेजबानी भारत करेगा। 
  • नई दिल्ली में आधिकारिक स्तर की बैठक की मेजबानी करेगा। 
  • सीनियर ऑफिसर्स की बैठक 5-6 सितंबर 2022 में होगा।  

क्वाड ग्रुपिंग (Quad Grouping)

  • क्वाड, आधिकारिक तौर पर चतुर्भुज सुरक्षा वार्ता(Quadrilateral Security Dialogue), चार देशों (भारत ,अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया) का एक समूह है .
  • इस संवाद की शुरुआत 2007 में जापानी प्रधान मंत्री शिंजो अबे ने की थी

You are currently viewing क्वाड(Quad) देशो का पहला “सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग
क्वाड(Quad) देशो का पहला “सीनियर ऑफिसर्स मीटिंग