Revolt of 1857 QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHAATTO 1 / 381. किस प्रख्यात भारतीय इतिहासकार ने 1857 ई. की क्रांति को क्रांति नहीं माना है? [CgPSC 2016] (a) ताराचंद (b) एस.एन. सेन (c) आर.सी. मजुमदार (d) सावरकर 2 / 382. निम्न में से कौन-सा एक क्षेत्र 1857 के विद्रोह से प्रभावित नहीं था ? [UPSC 2005] (a) झांसी (b) चित्तौड़ (c) जगदीशपुर (d) लखनऊ 3 / 383. बिहार में 1857 की क्रांति के नेता कुँवर सिंह का देहांत कब हुआ? [BPSC 2005] (a) 10 अप्रैल, 1858 (b) 17 जून, 1858 (c) 9 मई, 1858 (d) 20 जून, 1858 4 / 384. भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन का सरकारी इतिहासकार था [UPSC 2010] (a) आर. सी. मजुमदार (b) ताराचंद (c) वी. डी. सावरकर (d) एस. एन. सेन 5 / 385. 1857 के विद्रोह के बाद ब्रिटिश सरकार ने सिपाहियों का इन प्रांतों से चयन किया [BPSC 2008] (a) उत्तर प्रदेश एवं बिहार के ब्राह्मण (b) पूर्व से बंगाली एवं उड़िया (c) गोरखा, सिख एवं पंजाबी उत्तर प्रांत से (d) मद्रास प्रेसिडेंसी एवं मराठा 6 / 386. जगदीशपुर के राजा थे [BPSC 1999] (a) नाना साहब (b) तात्या टोपे (c) लक्ष्मीबाई (d) कुँवर सिंह 7 / 387. 1857 के विद्रोह को किस उर्दू कवि ने देखा था ? [BPSC 2002] (a) मीर तकी मीर (b)जौक (c) मिर्जा गालिब (d) इकबाल 8 / 388. महारानी विक्टोरिया ने भारतीय प्रशासन को ब्रिटिश ताज (British crown) के नियंत्रण में लेने की घोषणा कब की थी? [BPSC 2008] (a) 1 नवम्बर, 1858 (b) 31 नवम्बर, 1857 (c) 6 जनवरी, 1858 (d) 17 नवम्बर, 1859 9 / 389. निम्नलिखित में से किन ब्रिटिश अधिकारियों ने लखनऊ में अपना जीवन खोया था ? [UPPCS 2008]1.जनरल जॉन निकलसन 2. जनरल नील 3. मेजर जनरल हैवलॉक 4. सर हेनरी लारेंस (a) 1, 2 और 3 (b) 1, 3 और 4 (c) 2, 3 और 4 (d) इनमें सभी 10 / 3810. वर्ष 1857 के विद्रोह के संदर्भ में निम्नलिखित में से किसे उसके मित्र ने धोखा दिया तथा जिसे अंग्रेजों द्वारा बंदी बनाकर मार दिया गया ? [UPSC 2006] (a) नाना साहेब (b) कुँवर सिंह (c) खान बहादुर खां (d) तात्या टोपे 11 / 3811. निम्नलिखित में से किसने 1857 के विप्लव (uprising) को 'प्रथम भारतीय स्वातंत्र्य युद्ध' की संज्ञा दी? [NDA, 2013] (a) वी. डी. सावरकर (b) बी. जी. तिलक (c) आर. सी. मजुमदार (d) एस. एन. सेन 12 / 3812. 1857 के विद्रोह में कानपुर में सैनिकों का नेतृत्व किसने किया था ? [RRB TC 2004, CC 2006] (a) कुँवर सिंह (b) तात्या टोपे (c) लक्ष्मीबाई (d) मंगल पाण्डे 13 / 3813. 1857 में किसने इलाहाबाद को आपातकालीन मुख्यालय बनाया था ? [UPPCS 2005] (a) लार्ड कैनिंग (b) लार्ड कार्नवालिस (c) लार्ड वेलेस्ती (d) लार्ड विलियम बैंटिक 14 / 3814. रानी लक्ष्मीबाई का मूल नाम क्या था ? [RRB TC 2003] (a) मणिकर्णिका (b) जयश्री (c) पद्मा (d) अहल्या 15 / 3815. आजादी की पहली लड़ाई 1857 में किसने भाग नहीं लिया ? [MPPSC 2000] (a) तात्या टोपे (b) लक्ष्मीबाई (c) बहादुरशाह II ‘जफर' (d) भगत सिंह 16 / 3816. निम्नलिखित में किसने 1857 के विद्रोह को एक 'षडयंत्र' की संज्ञा दी ? [BPSC 1995] (a) जेम्स आउट्रम व डब्ल्यू. टेलर (b) सर जान के (c) सर जॉन लॉरेन्स (d) टी.आर. होम्स 17 / 3817. आधुनिक इतिहासकार, जिसने 1857 के विद्रोह को 'स्वतंत्रता की पहली लड़ाई' का कहा था [MPPSC 2009] (a) आर. सी मजुमदार पक (b) एस. एन. सेन (c) वी. डी. सावरकर (d) अशोक मेहता 18 / 3818. वर्ष 1857 के विद्रोह के निम्न नेताओं में किसने सबसे पहले अपना बलिदान दिया? [SSC 1999] (a) कुँवर सिंह (b) तात्या टोपे (c) लक्ष्मीबाई (d) मंगल पाण्डे 19 / 3819. भारत के शिक्षित मध्यम वर्ग ने [UPSC 1998, RRB ASM/GG 2004] (a )1857 की क्रांति का विद्रोह किया (b) 1857 की क्रांति का समर्थन किया (c ) 1857 की क्रांति में तटस्थ रहे (d) देशी शासकों के विरुद्ध संघर्ष किया 20 / 3820. 'इस मिसाल में हम मुसलमानों को हिन्दुओं से भिड़ा नहीं पाए ।निम्नलिखित में से कौन-सी एक घटना से एचिसन के इस कथन का संबंध है ? [UPSC 2000] (a) 1857 का विप्लव (b) चम्पारण सत्याग्रह, 1917 (c) खिलाफत और असहयोग आन्दोलन, 1919-22 (d) 1942 की अगस्त क्रांति 21 / 3821. मंगल पाण्डे कहाँ के विप्लव से जुड़े हैं ? [UPPSC 2010] (a) बैरकपुर (b) मेरठ (c) दिल्ली (d) इनमें से कोई नहीं 22 / 3822. 1857 के विद्रोह के विषय मे निम्नलिखित कथनों में से कौन-सा एक सही नहीं है ? [CDS 2010] (a) इस विद्रोह का हर जगह शिक्षित अभिजन भारतीय द्वारा पूरे हृदय से कि समर्थन किया गया (b) विद्रोह में भाग लेने वाले विविध तत्व उनकी ब्रिटिश शासन के लिए घृणा के द्वारा एकजुट हुए (c) विद्रोह में हिन्दू-मुस्लिम एकता की भूमिका को ब्रिटिश अधिकारियों समेत अनेक द्वारा माना गया (d) विद्रोह दक्षिण भारत में नहीं फैला 23 / 3823. 1857 में भारत में हुए विद्रोह के एक नेता तात्या टोपे का मूल नाम क्या था? [J& K PCS 2002; UPPCS 2011] (a) गोपाल कृष्ण गोखले (b) नाना साहेब (c) बालाजी राव (d) रामचन्द्र पाण्डुरंग 24 / 3824. 1857 के बरेली विद्रोह का नेता कौन था? [UPPCS 1998] (a) खान बहादुर (b) कुँवर सिंह (c) मौलवी अहमदशाह (d) बिरजिस कादिर 25 / 3825. भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम का मुख्य तात्कालिक कारण था [RAS/RTS 1993] (a) लार्ड डलहौजी की हड़प नीति (b) अंग्रेजों का धर्म में हस्तक्षेप का संदेह (c) सैनिक असंतोष (d) भारत का आर्थिक शोषण 26 / 3826. कथन (A) : प्रारंभिक राष्ट्रीय आंदोलन की अधारभूत कमजोरी उसका सीमित सामाजिक आधार था । कारण (R) : यह इसमें सम्मिलित होनेवाले सामाजिक समूहों के संकीर्ण हितों के लिए लड़ता था। [UPSC 2000] (a) A और R दोनों सही है तथा R, A का सही स्पष्टीकरण है। (b) A और R दोनों सही है किन्तु R,A का सही स्पष्टीकरण नहीं है | (c) A सही है, किन्तु R गलत है। (d) A गलत है, किन्तु R सही है। 27 / 3827. निम्नलिखित में से कौन 1857 के विद्रोह में अंग्रेजों का सबसे कट्टर दुश्मन था? [BPSC 2002] (a) मौलवी अहमदल्ला शाह (b) मौलवी इंदादुल्लाह (c) मौलाना फज्लेहक खैराबादी (d) नवाब लियाकत अली 28 / 3828. 1857 का विद्रोह मुख्यतः किस कारण से असफल रहा ? [BPSC 1996] (a) हिन्दू-मुस्लिम एकता की कमी (b) किसी सामान्य योजना और केन्द्रीय संगठन की कमी (c) इसके प्रभाव का सीमित क्षेत्र (d) जमींदारों की असहभागिता 29 / 3829. निम्नलिखित में से कौन इलाहाबाद में 1857 के संग्राम का नेता था? [UPPCS (M) 2015] (a) नाना साहब (b) अजीमुल्ला (c) तात्या टोपे (d) मौलवी लियाकत अली 30 / 3830. 1857 के विद्रोह के समय भारत का गवर्नर जनरल कौन था ? [SSC 2000; UPSC 2005; UPSC 2006, UPPCS (M) 2012; BPSC 2015] लॉर्ड वेलेजली लॉर्ड डलहौजी लॉर्ड कैनिंग वारेन हेस्टिंग्स 31 / 3831. बेगम हजरत महल ने 1857 के विद्रोह का नेतृत्व निम्नलिखित में किस शहर से किया था ? [SSC 2000, 2002] (a) लखनऊ (b) कानपुर (c) बनारस (d) इलाहाबाद 32 / 3832. 1857 के विद्रोह की शक्ति का सबसे महत्त्वपूर्ण तत्त्व कौन-सा था? [RRB CC 2006] (a) नाना साहब का नेतृत्व (b) झांसी की रानी का नेतृत्व (c) बहादुरशाह का सहयोग (d) हिन्दू-मुस्लिम एकता 33 / 3833. 1857 के विद्रोह का नेतृत्व बिहार में किसने किया ? [UPSC 2005; BPSC 1998, 2008, 2017] (a) खान बहादुर खां (b) तात्या टोपे (c) रानी राम कुआंरि (d) कुँवर सिंह 34 / 3834. 1857 की क्रांति के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री कौन था? (a) बेंजामिन डिजरायली (b) लायड जार्ज (c) ग्लैडस्टोन (d) लार्ड पामर्टन 35 / 3835. निम्नलिखित में से किसने 1857 में अंग्रेजों से संघर्ष किया ? [MPPSC 2000] (a) चन्द्रशेखर आजाद (b) राम प्रसाद बिस्मिल (c) शहादत खान (d) माखनलाल चतुर्वेदी 36 / 3836. निन्नलिखित वर्गों में किसने 1857 के विद्रोह में भाग नहीं लिया? [BPSC 1995] खेतिहर मजदूर 2. साहूकार 3. कृषक 4. जमींदार (a) केवल 1 (b) 1 और 2 (c) केवल 2 (d) 2 और 4 37 / 3837. गडकरी विद्रोह (1844) का केन्द्र था [UPPCS 1999] (a) बिहारशरीफ (b) कोल्हापुर (c) सूरत (d) सिलहट 38 / 3838. निम्नलिखित में से कौन-सा आयोग 1857 का विद्रोह दमन के बाद भारतीय फौज के नवसंगठन से संबंधित है ? [BPSC 2002] (a) पब्लिक सर्विस आयोग (b) पील आयोग (c) हन्टर आयोग (d) साइमन कमीशन Your score is Restart quiz Revolt of 1857 QuizPost published:June 17, 2025