Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. 0% Rock Quiz 1 / 91. अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ? 39th B.P.S.C. (Pre) 1994 (a) ये वे शैलें हैं जिनकी संरचना ताप तथा दाब पर निर्भर करती हैं (b) ये शैलें क्रिस्टलीय हैं (c) ये शैलें स्तरों में निक्षेपित हैं (d)ये शैलें जल में नहीं निर्मित हो सकती हैं परतदार या अवसादी चट्टानों (Sedimentary Rocks) का निर्माण चट्टानों की टूट-फूट से प्राप्त मलबे (Debris ) के जल में जमा होते रहने से होता है। इनमें जीवों के अवशेष एवं वनस्पतियों के अंश पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। भूपृष्ठ के लगभग 75 प्रतिशत क्षेत्र में फैली अवसादी शैलों में परतें तो पाई जाती हैं अर्थात ये स्तरों में निक्षेपित होती हैं, परंतु ये शैलें रवेदार नहीं होती हैं।अवसादी चट्टानों के रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- शेल → स्लेट चूना पत्थर → संगमरमर चाक एवं डोलोमाइट → संगमरमर बालुका पत्थर → क्वार्टजाइट कांग्लोमरेट → क्वार्टजाइट 2 / 92. भूपृष्ठ की बनावट में अवसादी शैलों का योगदान है ? 5 % 15 % 25 % 35 % 3 / 93. रूपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति ----------- चट्टानों से होती है। Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011 (a) आग्नेय (b) तलछटी (c) आग्नेय तथा तलछटी दोनों (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं रूपांतरित चट्टानें अन्य चट्टानों के रूप परिवर्तन के फलस्वरूप निर्मित होती हैं। मूल रूप में रूपांतरण शब्द 'Metamorphose' से लिया गया है, जिसका तात्पर्य होता है- रूप परिवर्तन । परतदार अथवा तलछटी तथा आग्नेय शैल में रूप परिवर्तन के फलस्वरूप रूपांतरित शैल का निर्माण होता है।रूपांतरित चट्टानों के पुनः रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- स्लेट - फाइलाइट फाइलाइट → शिस्ट गैब्रो - सर्पेन्टाइन 4 / 94. परतदार चट्टानों के विषय में दिए गए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- परतदार चट्टानें पृथ्वी की सतह पर जलीय तंत्र द्वारा निर्मित होती हैं परतदार चट्टानों के निर्माण में पूर्व-विद्यमान चट्टानों का क्षरण सम्मिलित होता है . परतदार चट्टानों में जीवाश्म होते हैं परतदार चट्टानें विशिष्ट रूप से परतों में पाई जाती हैं इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं ? I.A.S. (Pre) 2001 (a) 1 और 2 (b) 1 और 4 (c) 2, 3 और 4 (d) 1, 2, 3 और 4 परतदार या अवसादी चट्टानों (Sedimentary Rocks) का निर्माण चट्टानों की टूट-फूट से प्राप्त मलबे (Debris ) के जल में जमा होते रहने से होता है। इनमें जीवों के अवशेष एवं वनस्पतियों के अंश पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। भूपृष्ठ के लगभग 75 प्रतिशत क्षेत्र में फैली अवसादी शैलों में परतें तो पाई जाती हैं अर्थात ये स्तरों में निक्षेपित होती हैं, परंतु ये शैलें रवेदार नहीं होती हैं।अवसादी चट्टानों के रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- शेल → स्लेट चूना पत्थर → संगमरमर चाक एवं डोलोमाइट → संगमरमर बालुका पत्थर → क्वार्टजाइट कांग्लोमरेट → क्वार्टजाइट 5 / 95. आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ? 40th B.P.S.C. (Pre) 1995 (a) उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं (b) वे जल के लिए सरंध्र होती हैं (c) वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं. (d) इन चट्टानों में सिलिका नहीं होती है आग्नेय चट्टानें पृथ्वी के आंतरिक भाग में पिघले मैग्मा एवं बाह्य भाग में लावा के ठंडा एवं ठोस होने से बनती हैं। ये रवेदार होती हैं, इनमें परतें नहीं पाई जाती हैं तथा पुराजीवाश्म भी नहीं पाए जाते हैं।आग्नेय चट्टानों के रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- ग्रेनाइट →नीस बेसाल्ट →शिस्ट बेसाल्ट →एम्फीबोलाइट 6 / 96. अधोलिखित (नीचे लिखी) कौन-सी चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं? Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013 (a) कांग्लोमरेट (b) ग्रेनाइट (c) शेल (d) बलुआ पत्थर आग्नेय चट्टानें पृथ्वी के आंतरिक भाग में पिघले मैग्मा एवं बाह्य भाग में लावा के ठंडा एवं ठोस होने से बनती हैं। ये रवेदार होती हैं, इनमें परतें नहीं पाई जाती हैं तथा पुराजीवाश्म भी नहीं पाए जाते हैं।आग्नेय चट्टानों के रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- ग्रेनाइट →नीस बेसाल्ट →शिस्ट बेसाल्ट →एम्फीबोलाइट 7 / 97. बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है, क्योंकि वह- M.P.P.C.S. (Pre) 1993 (a) मरुस्थल में बनती है (b) गर्मी से बनती है (c) पानी के नीचे बनती है (d) पहाड़ के ऊपर बनती है. परतदार या अवसादी चट्टानों (Sedimentary Rocks) का निर्माण चट्टानों की टूट-फूट से प्राप्त मलबे (Debris ) के जल में जमा होते रहने से होता है। इनमें जीवों के अवशेष एवं वनस्पतियों के अंश पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। भूपृष्ठ के लगभग 75 प्रतिशत क्षेत्र में फैली अवसादी शैलों में परतें तो पाई जाती हैं अर्थात ये स्तरों में निक्षेपित होती हैं, परंतु ये शैलें रवेदार नहीं होती हैं।अवसादी चट्टानों के रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- शेल → स्लेट चूना पत्थर → संगमरमर चाक एवं डोलोमाइट → संगमरमर बालुका पत्थर → क्वार्टजाइट कांग्लोमरेट → क्वार्टजाइटबलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है, क्योंकि यह जल में निर्मित होती है। बलुआ पत्थर (Sandstone) यांत्रिक क्रियाओं द्वारा निर्मित होने वाली अवसादी या परतदार शैल है। बलुआ पत्थर का निर्माण मुख्य रूप से बालू के कणों से होता है। बलुआ पत्थर भेद्य एवं प्रवेश्य होती है, जिससे होकर पानी आसानी से प्रवेश कर जाता है। 8 / 98. निम्न में से कौन-सा रूपांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 (a) संगमरमर (b) क्वार्टजाइट (c) स्लेट (d) ग्रेनाइट रूपांतरित चट्टानें अन्य चट्टानों के रूप परिवर्तन के फलस्वरूप निर्मित होती हैं। मूल रूप में रूपांतरण शब्द 'Metamorphose' से लिया गया है, जिसका तात्पर्य होता है- रूप परिवर्तन । परतदार अथवा तलछटी तथा आग्नेय शैल में रूप परिवर्तन के फलस्वरूप रूपांतरित शैल का निर्माण होता है।रूपांतरित चट्टानों के पुनः रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- स्लेट - फाइलाइट फाइलाइट → शिस्ट गैब्रो - सर्पेन्टाइन 9 / 99. निम्नलिखित में से कौन 'कायांतरित चट्टान समूह' से संबंधित नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012 (a) नीस (b) बालुका पत्थर (c) चूना पत्थर (d) शेल रूपांतरित चट्टानें अन्य चट्टानों के रूप परिवर्तन के फलस्वरूप निर्मित होती हैं। मूल रूप में रूपांतरण शब्द 'Metamorphose' से लिया गया है, जिसका तात्पर्य होता है- रूप परिवर्तन । परतदार अथवा तलछटी तथा आग्नेय शैल में रूप परिवर्तन के फलस्वरूप रूपांतरित शैल का निर्माण होता है।रूपांतरित चट्टानों के पुनः रूपांतरण से बनी शैलों के उदाहरण हैं- स्लेट - फाइलाइट फाइलाइट → शिस्ट गैब्रो - सर्पेन्टाइन Your score is Restart quiz Rock QuizPost published:June 17, 2025