Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /26 Topography of World QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATOMore Questions Updated Soon 1 / 261. अपरदन का कौन सा साधन यारडांग का निर्माण करता है ? RAS 1995 प्रवाहित जल वायु हेमनद भूमिगत जल 2 / 262. टेरा रोसा का प्रारूपिक विकास उस भू-भाग में होता है जिसमें 39th BPSC, 1994 (a) चूना पत्थर होता है (b) साइनाइट होता है (c) ग्रेनाइट होता है (d) बलुआ पत्थर होता है 3 / 263. पानी के समानांतर पर्वत श्रृंखलाओं के डूबने से जो समुद्र तट बनता है उसे कहते हैं (a) डाल्मेशियन (b) फियॉर्ड तट (c) रिआ (d) अधः कार्तित तट 4 / 264. एक सँकरी, गहरी तथा तीव्र ढाल युक्त किनारों वाली नदी घाटी को किस नाम से जाना जाता है ? IAS 1992 (a) ब्लफ (b) कैनियन (c) रिफ्ट घाटी (d) इनमें से सभी 5 / 265. संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित 'मृत घाटी' (डेथ वैली) निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है? UPPSC (Pre), 2012 (a) अपनतीय घाटी का (b) अभिनति घाटी का (c) पूर्ववर्ती घाटी का (d) रिफ्ट घाटी का 6 / 266. इंसेलबर्ग का निर्माण किस प्रक्रम द्वारा किया जाता है (a) हिमानी (b) नदी (c) पवन (d) भूमिगत जल 7 / 267. जो पर्वत श्रेणी शेष अन्य से भिन्न है, वह है- R.A.S. / R.T.S. (Pre) 1999 (a) आल्पस (c) अप्लेशियन (b) एंडीज (d) हिमालय 8 / 268. ब्लैक पर्वत अवस्थित हैं- U. P. Lower Sub. (Pre) 2009 (a) कनाडा में (b) नॉर्वे में (c) स्विट्जरलैंड में (d) यू.एस.ए. में 9 / 269. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन राइन नदी के किनारे अवस्थित है ? U.P.P.S.C. (R.I.) 2014 (a) पैरेनीज (b) एपीनाइंस (c) कारपेथियान (d) ब्लैक फॉरेस्ट 10 / 2610. निम्नलिखित पर्वतों में से कौन-सा जर्मनी में अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2012 (a) ब्लैक फॉरेस्ट (c) पैरेनीज (b) एटलस (d) एपीनाइंस 11 / 2611. ब्लैक फॉरेस्ट पर्वत स्थित है- U.P. Lower (Sub.) (Pre) 2004 (a) फ्रांस में (c) यूक्रेन में (b) जर्मनी में (d) रूस में 12 / 2612. हिमालय का विस्तार अराकान योमा जिस देश में स्थित है, वह है- I.A.S. (Pre) 1995 , R.A.S./R.T.S. (Pre) 1999, 2000 (a) म्यांमार (c) नेपाल (b) बलूचिस्तान (d) कश्मीर 13 / 2613. भारत और म्यांमार के बीच सीमा निर्धारित करने वाली तीन पर्वत श्रेणियां हैं- U.P. Lower Sub. (Pre) 1998 (a) खासी, पटकोई और अराकान योमा (b) अकाई पर्वत श्रृंखला (c) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज (d) उक्त में से कोई नहीं 14 / 2614. ह्वाइट पर्वत पाए जाते हैं—- U.P.U.D.A./L.D.A. (Pre) 2001 (a) कनाडा में (b) नॉर्वे में (c) रूस में (d) संयुक्त राज्य अमेरिका में 15 / 2615. यूरोप की एक पर्वत श्रृंखला है- 48th to 52nd B.P.S. C. (Pre) 2008 (a) आल्पस (c) एंडीज. (b) हिमालय (d) रॉकी 16 / 2616. आल्पस पर्वत श्रेणी निम्न में से किस देश का हिस्सा नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 (a) फ्रांस (b) जर्मनी (c) ऑस्ट्रिया (d) इंग्लैंड 17 / 2617. विश्व की निम्न पर्वत श्रृंखलाओं को उनकी लंबाई के अवरोही क्रम में रखिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर का चयन कीजिए । U.P.P.C.S. (Spl.) (Pre) 2008(i) एंडीज (ii) ग्रेट डिवाइडिंग रेंज (iv) रॉकी (iii) हिमालय (a) (i) (iii) (iv) (ii) (b) (i) (iv) (iii) (ii) (c) (iv) (i) (ii) (iii) (d) (iv) (iii) (i) (ii) 18 / 2618. दक्षिणी आल्पस पर्वत मालाएं स्थित हैं- R.A.S. / R.T.S. (Pre) 1992 (a) ऑस्ट्रेलिया (b) दक्षिण अफ्रीका (d) न्यूजीलैंड (c) अंटार्कटिका 19 / 2619. निम्नलिखित में से कौन-सी पर्वत श्रृंखला सबसे लंबी है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2016 (a) रॉकी (c) हिमालय (b) आल्पस (d) एंडीज 20 / 2620. एंडीज पर्वत श्रेणी निम्नलिखित में से किस महाद्वीप में स्थित है ? M. P.P.C.S. (Pre) 2012 (a) ऑस्ट्रेलिया (c) दक्षिण अमेरिका (b) यूरोप (d) उत्तर अमेरिका 21 / 2621. विश्व की सर्वाधिक लंबी पर्वत श्रृंखला है- 41" B.P.S.C. (Pre) 1996 (a) हिमालय (b) एंडीज (c) रॉकीज (d) आल्पस 22 / 2622. विश्व की सबसे ऊंची चोटियां किस प्रकार के पर्वतों में पाई जाती हैं? 45th B.P.S.C. (Pre) 2001 (a) प्राचीन मोड़दार पर्वत (b) नवीन मोड़दार पर्वत (c) अवशिष्ट पर्वत (d) ब्लॉक पर्वत 23 / 2623. निम्नलिखित में से किसे 'पर्वतों का सागर' कहा जाता है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2015 (a) जापान (b) ब्रिटिश कोलम्बिया (c) दक्षिण अमेरिका का पश्चिम तट (d) दक्षिण-पूर्व एशिया 24 / 2624. डार्लिंग श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के निम्नलिखित तटों में से किस पर अवस्थित है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2020 (a) उत्तरी-पूर्वी तट (b) दक्षिणी तट (c) पूर्वी तट (d) दक्षिणी-पश्चिमी तट 25 / 2625. महाद्वीपीय प्रवाह सिद्धांत का प्रतिपादन सर्वप्रथम किसने किया? अल्फ्रेड वैगनर एफ.बी टेलर, हैरी हेस डब्ल्यू.जे मॉर्गन 26 / 2626. लाल सागर एक उदाहरण है ? ज्वालामुखी घाटी का अपरदित घाटी का अक्षीय द्रोणी का U आकार घाटी का। Your score is Restart quiz Topography of World QuizPost published:June 17, 2025