Universe and Solar System Quiz

1 / 60

1. सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौन सा है?

2 / 60

2.

3 / 60

3. क्षुदग्रहों तथा धूमकेतु के बीच क्या अंतर होता है? (UPSC CSE 2011)

  1. क्षुदग्रह लघु चट्टानी ग्राहिकाएँ (प्लेनेटॉयड) होती हैं, जबकि धूमकेतु हिमशीतित गैसों से निर्मित होते हैं जिन्हें चट्टानी और धातु पदार्थ आपस में बाँधे रहता है।
  2. क्षुद्रग्रह अधिकांशतः वृहस्पति और मंगल के परिक्रमापथों के बीच पाए जाते हैं, जबकि धूमकेतु अधिकांशतः शुक्र एवं बुध के बीच पाए जाते हैं।
  3. धूमकेतु गोचर दीप्तिमान पुच्छ दर्शाते हैं, जबकि क्षुदग्रह ऐसा नहीं दर्शाते।

उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

4 / 60

4. 'गोल्डीलॉक्स जोन (Goldilocks Zone) शब्द निम्नलिखित में से किसके संदर्भ में अक्सर समाचारों में देखा जाता है? I.A.S. (Pre) 2015

5 / 60

5. निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सौरमंडल का नहीं है ? M.P.P.C.S. (Pre) 2010

6 / 60

6. हाइड्रोजन, हीलियम तथा मीथेन प्रमुख गैसें हैं, जो विद्यमान होती हैं- U.P.P.C.S. (Mains) 2004

7 / 60

7. निम्नलिखित को आकार के अनुसार घटते क्रम में लगाइए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए- M.P.P.C.S. (Pre) 2008

8 / 60

8. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सुमेलित नहीं है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2011

9 / 60

9. ग्रहों के बारे में निम्न में क्या सत्य है- U.P. P.C.S. (Pre) 1992

10 / 60

10.  पृथ्वी स्थित है- U.P. P.C.S. (Mains) 2012

11 / 60

11. सूर्य तथा पृथ्वी के मध्य ग्रह हैं- U.P.P.S.C. (GIC) 2010

12 / 60

12. निम्नलिखित ग्रहों को उनकी सूर्य से दूरी के बढ़ते क्रम में व्यवस्थित कीजिए- U.P. Lower Sub. (Pre) 2002

1. प्लूटो 2. पृथ्वी 3. बृहस्पति 4. यूरेनस

13 / 60

13. सौरमंडल में ग्रहों की संख्या है- U.P.P.C.S. (Pre) 1992

14 / 60

14. किस वैज्ञानिक ने पहली बार कहा था कि पृथ्वी सूर्य के चारों ओर चक्कर लगाती है और पृथ्वी ब्रह्माण्ड का केंद्र बिंदु नहीं है ? M.P. P.C.S. (Pre) 1998

15 / 60

15. यह किसने सर्वप्रथम प्रतिपादित किया कि सूर्य हमारे सौरमंडल का केंद्र है और पृथ्वी उसकी परिक्रमा करती है? M.P.P.C.S. 1995

16 / 60

16. निम्नलिखित में से कौन-सा सौरमंडल का भाग नहीं है? 53rd to 55th B. P.S.C. (Pre) 2011

17 / 60

17. सूर्य के केंद्र में उपस्थित पदार्थ होते हैं- U.P.P.C.S. (Pre) 2001

18 / 60

18. हीरक वलय एक दृश्य है जिसे देखा जा सकता है- I.A.S. (Pre) 1996

19 / 60

19. सूर्यग्रहण कब होता है- U.P.P.C.S. (Pre) 1991

20 / 60

20. सूर्यग्रहण कब होता है ? U.P.P.C.S. (Pre) 1990

21 / 60

21. खग्रास (पूर्ण) सूर्यग्रहण केवल सीमित भू-क्षेत्र में ही दिखाई पड़ता है क्योंकि- I.A.S. (Pre) 1993

22 / 60

22. सूर्य का प्रभामंडल (Halo) प्रकाश के अपवर्तन से उत्पन्न होता है-

23 / 60

23. एक खगोलीय एकक (One Astronomical Unit) औसत दूरी है- I.A.S. (Pre) 1998, Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011

24 / 60

24. सूर्य से पृथ्वी की दूरी कितनी है ? U.P.P.C.S. (Pre) 2010

25 / 60

25. पृथ्वी सूर्य से निकटतम दूरी पर होती है-  Uttarakhand P.C.S. (Mains) 2006

26 / 60

26.  सूर्य का आकार पृथ्वी से कितने गुना बड़ा है? M.P.P.C.S. (Pre) 2014

27 / 60

27.  निम्नलिखित में से कौन-सा ग्रह सबसे कम समय में सूर्य का चक्कर लगाता है ? U.P. P.C.S. (Pre) 2002

28 / 60

28. निम्नलिखित ग्रह युग्मों में से कौन बिना उपग्रह के हैं? U.P.P.C.S. (Mains) 2016

29 / 60

29. निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए- I.A.S. (Pre) 2008

  1. किसी पिंड का एल्बिडो, परावर्तित प्रकाश में देखने पर, उसकी चाक्षुष द्युति निर्धारित करता है। 
  2. बुध का एल्बिडो, पृथ्वी के एल्बिडो से बहुत अधिक है। उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से सही है/हैं?

30 / 60

30. सौरमंडल का सर्वाधिक गर्म ग्रह है- 41st B.P.S.C. (Pre) 1996

31 / 60

31. 'Evening Star' किस ग्रह को कहते हैं ?  44th B.P.S.C. (Pre) 2000

32 / 60

32. निम्नलिखित में से किस एक को 'भोर का तारा' के नाम से जाना जाता है? U.P. Lower Sub. (Pre) 2015

33 / 60

    33.
  • कथन (A): शुक्र (वीनस) ग्रह पर मानव जीवन का होना अत्यधिक असम्भाव्य है। 
  • कारण (R) : शुक्र के वायुमंडल में कार्बन डाइऑक्साइड का अत्यधिक उच्च स्तर है। 

नीचे दिए गए कूट का प्रयोग करके सही उत्तर का चयन कीजिए- I.A.S. (Pre) 2005

34 / 60

34. पृथ्वी की जुड़वां बहन कहे जाने वाले ग्रह का नाम है- U.P.P.C.S. (Pre) 2007

35 / 60

35. मैगलन अंतरिक्षयान किस ग्रह हेतु भेजा गया है ? U.P.P.C.S. (Pre) 1991

36 / 60

36. कभी-कभी समाचारों में 'इवेंट होराइजन', 'सिंगुलैरिटी', 'स्ट्रिंग थियरी' और 'स्टैंडर्ड मॉडल' जैसे शब्द किस संदर्भ में आते हैं? I.A.S. (Pre) 2017

37 / 60

37. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष शब्दावली से संबंधित नहीं है? U.P.P.C.S. (Pre) 1997

38 / 60

38. जिस तारामंडल के तारे ध्रुव तारे की ओर संकेत करते हैं, वह 41st B.P.S.C. (Pre) 1996

39 / 60

39. एक व्यक्ति काली अंधेरी रात में रेगिस्तान में अकेला खड़ा था। उसे अपने गांव जाना था, जो वहां से पूर्व में पांच किलोमीटर की दूरी पर था। उसके पास दिशा-ज्ञान के लिए कोई यंत्र नहीं था, पर उसने ध्रुव तारे को पहचान लिया। अब उसको गांव पहुंचने के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा मार्ग अपनाना अधिकतम सुविधाजनक होगा ? I.A.S. (Pre) 2012

40 / 60

40. यदि एक प्रेक्षक तारों को क्षितिज से लंबवत उठते देखता है, तो वह अवस्थित होता है- I.A.S. (Pre) 2001

41 / 60

41. तारों के मध्य दूरी ज्ञात करने की इकाई है- Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006

42 / 60

42. निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दीजिए- I.A.S. (Pre) 1996

पृथ्वी और सूर्य के बीचो-बीच स्थित अंतरिक्ष यान में बैठे व्यक्ति को दिखाई पड़ेगा कि- 

  1. आकाश स्याह काला है 
  2. तारे टिमटिमाते नहीं हैं 
  3. अंतरिक्ष यान के बाहर का ताप पृथ्वी तल के ताप से कहीं अधिक है 

इन कथनों में-

43 / 60

43. हब्बल अंतरिक्ष टेलीस्कोप ने पहली बार एक दूरस्थ तारे के सतह की छाया भेजी है। तारे का नाम है- U.P.P.C.S. (Pre) 1995

44 / 60

44. एक निश्चित आकृति में व्यवस्थित ताराओं का समूह, कहलाता  है। U.P.P.C.S. (Pre) 2013

45 / 60

45. निम्नांकित में से कौन अंतरिक्ष में नहीं पाया जाता है? U.P.P.C.S. (Pre) 1996

46 / 60

46. निम्नलिखित में से कौन-सी खगोलीय वस्तु नहीं है ? I.A.S. (Pre) 1993

47 / 60

47. हमारे अंतरिक्ष में कितने तारामंडल (Constellations) हैं? 44th B.P.S.C. (Pre) 2000

48 / 60

48.  'सुपर नोवा' है- U.P. Lower Sub. (Mains) 2015

49 / 60

49.  'ब्लैक होल' (Black Hole ) अंतरिक्ष में एक पिंड है जो किसी भी प्रकार के विकिरण (Radiation) को बाहर नहीं आने देता। इस गुण का कारण है इसका - I.A.S. (Pre) 2000

50 / 60

50. दिए गए विकल्पों में एस. चंद्रशेखर ने सर्वप्रथम 'ब्लैक होल' की जानकारी दी थी। U.P.P.C.S. (Pre) 2001

  • कथन (A) : कृष्ण छिद्र (Black Hole) एक ऐसा खगोलीय अस्तित्व है जिसे दूरबीन से देखा नहीं जा सकता। 
  • कारण (R) : कृष्ण छिद्र पर गुरुत्वीय क्षेत्र इतना प्रबल होता है कि यह प्रकाश को भी बच निकलने नहीं देता । 

उपर्युक्त वक्तव्यों के संदर्भ में निम्नलिखित में से कौन सही है ?

51 / 60

51.  'ब्लैक होल' की जानकारी सर्वप्रथम दी थी- U.P.P.C.S. (Pre) 2015

52 / 60

52. कृष्ण छिद्र सिद्धांत को प्रतिपादित किया था- U.P.P.C.S. (Pre) 1996

53 / 60

53. तारों के कारण घटित आकाशीय परिघटना कौन है - U.P.P.C.S. (Pre) 1997

54 / 60

54. श्याम - विवर होता है - U.P.P.C.S. (Pre) 2019

55 / 60

55. वह सीमा, जिसके बाहर तारे आंतरिक मृत्यु से ग्रसित होते हैं, कहलाती है- U.P.P.C.S. (Pre) 1997

56 / 60

56. तारे का रंग सूचक है- I.A.S. (Pre) 1994

57 / 60

57. हमारी आकाशगंगा के केंद्र की परिक्रमा करने में सूर्य को समय लगता है- I.A.S. (Pre) 1994 , 40th B.P.S.C. (Pre) 1995

58 / 60

58. आकाशगंगा (Milky Way) वर्गीकृत की गई है-

59 / 60

59. 'बिग बैंग सिद्धांत' निम्नलिखित के उद्भव की व्याख्या करता है- U.P.P.C.S. (Pre) 2016

60 / 60

60. महाविस्फोट सिद्धांत संबंधित है- R.A.S./R.T.S. (Pre) 2007

Your score is

Universe and Solar System Quiz