Hindi
इनमें से कौन-सा शब्द उर्दू के उपसर्ग से नहीं बना है?
- नाराज
- लाचार
- दुबला
- बेवकूफ
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में ‘दुबला’ शब्द उर्दू के उपसर्ग से नही बना है। ‘दुबला’ शब्द में ‘दु’ उपसर्ग है जोकि हिंदी का उपसर्ग है।
‘परिपूर्ण’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- परि
- प
- पूर्ण
- पर
Explanation:
- ‘परिपूर्ण’ शब्द में ‘परि’ उपसर्ग है। उपसर्ग मूल शब्द के आगे जुड़कर शब्दों के अर्थ में परिवर्तन लाते हैं।
इनमें से कौन-सा उपसर्ग अरबी / फ़ारसी का है?
- अ
- अन्
- बे
- उप
Explanation:
- ‘बे’ उपसर्ग अरबी/फारसी का उपसर्ग है। अ, अन्, उप सभी हिंदी भाषा के उपसर्ग हैं।
इनमें से कौन-सा उपसर्ग अरबी / फ़ारसी का है?
- उप
- कु
- ना
- पर
Explanation:
- ‘ना’ उपसर्ग अरबी/फारसी भाषा का उपसर्ग हैं उप, कु, पर इत्यादि उपसर्ग हिंदी भाषी हैं।
‘अत्युक्ति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- अत्यु
- अति
- उक्ति
- क्ति
Explanation:
- ‘अत्युक्ति’ शब्द में ‘अति’ उपसर्ग है। ‘उपसर्ग’ उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं, जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ प्रकट करते हैं।
इनमें से उर्दू का उपसर्ग कौन-सा है?
- उप
- भर
- अन
- अल
Explanation:
- ‘अल’ ‘उर्दू’ का उपसर्ग है। जैसे- ‘अलबत्ता’, ‘अलगाव’, ‘अलविदा’, ‘अलबेला’ आदि।
‘अलंकार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- अलम्
- अल
- अ
- कार
Explanation:
- ‘अलंकार’ शब्द में ‘अलम्’ उपसर्ग है। वे शब्दांश जो किसी मूल शब्द से पूर्व में लगकर नए शब्द का निर्माण करते हैं अर्थात् नए अर्थ का बोध कराते हैं, उन्हें उपसर्ग कहते हैं।
‘ऐनवक्त’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- खास
- ऐन
- ऐसा
- ऐ
Explanation:
- ‘ऐनवक्त’ शब्द में ‘ऐन’ उपसर्ग है। उपसर्ग वे शब्द होते हैं, जो मूलशब्द के आगे प्रयुक्त होकर उनके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं।
इनमें से कौन-सा उपसर्ग सुमेलित नहीं है?
- निष्कलंक-निष
- अधिकार-अधि
- निर्वाह-निर्
- पर्यावरण-परि
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में से विकल्प (a) सुमेलित नहीं है। निष्कलंक में ‘निस्’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
‘निष्काम’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- निर
- निस्
- निष्
- निह
Explanation:
- ‘निष्काम’ में ‘निस्’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। ‘निस्’ उपसर्ग से बनने वाले शब्द- निष्कंप, निष्कर्ष, निष्करुण, निष्क्रिय, निष्कासन, निष्क्रमण।
‘प्रत्यक्ष’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- प्रति
- परा
- प्र
- प्रत्य
Explanation:
- प्रत्यक्ष शब्द में ‘प्रति’ उपसर्ग है। ‘प्रति’ उपसर्ग से बनने वाले शब्द-प्रतिनिधि, प्रतिदान, प्रतिकार, प्रतिकूल, प्रतिक्षण, प्रत्येक।
उपसर्ग इनमें से कहाँ जोड़ा जाता है?
- शब्द के अंत में
- शब्द के पहले
- शब्दों के बीच में
- वाक्य के अंत में
Explanation:
- वे शब्दांश जो किसी ‘शब्द के पहले’ जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता उत्पन्न कर देते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।
इनमें से कौन-सा शब्द उपसर्ग-रहित है?
- प्रत्यर्पण
- संगम
- विमोचन
- क्रोध
Explanation:
- दिये गये विकल्प में ‘क्रोध’ उपसर्ग रहित शब्द है। जबकि ‘प्रत्यर्पण’ में ‘प्रति’, ‘संगम’ में ‘सम्’ तथा ‘विमोचन’ में ‘वि’ उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है।
‘सदाचार’ शब्द में कौन-सा ‘उपसर्ग’ प्रयुक्त है?
- अव
- सत्
- अचार
- आ
Explanation:
- ‘सदाचार’ शब्द में ‘सत्’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। सत् उपसर्ग से बने शब्द- सत्कर्म, सत्कार, सत्कीर्ति, सज्जन आदि।
‘अतीव’ शब्द में कौन-सा ‘उपसर्ग’ प्रयुक्त है?
- अति
- अती
- अपि
- अधि
Explanation:
- ‘अतीव’ शब्द में ‘अति’ उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है। ‘अति’ उपसर्ग से बनने वाले शब्द-अत्याचार, अतिशय, अत्यंत, अत्युत्तम, अत्युक्ति, अत्यधिक आदि।
‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग प्रयुक्त है?
- प्रत्युत
- प्रति
- प्रत्यु
- प्र
Explanation:
- ‘प्रत्युत्पन्नमति’ शब्द में ‘प्रति’ उपसर्ग प्रयुक्त हुआ है। ‘प्रति’ उपसर्ग से बने शब्द- प्रत्येक, प्रत्यक्ष, प्रतिनिधि, प्रतिकूल आदि।
किस शब्द में ‘उपसर्ग’ नहीं है?
- अपवाद
- प्रभाव
- ओढ़ना
- पराजय
Explanation:
- ‘ओढ़ना’ शब्द में उपसर्ग नहीं है। ‘अपवाद’ में ‘अप’, ‘प्रभाव’ में ‘प्र’ तथा ‘पराजय’ में ‘परा’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।
इनमें से कौन-सा शब्द उपसर्ग- रहित है?
- अत्यधिक
- विदेश
- सुयोग
- सुरेश
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में ‘सुरेश’ शब्द उपसर्ग रहित शब्द है। जबकि अत्यधिक, विदेशी तथा सुयोग में क्रमशः ‘अति’, ‘वि’ एवं ‘सु’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।
निम्न में से कौन-सा शब्द उपसर्ग-रहित है?
- न्यून
- विधान
- उज्ज्वल
- त्र्यम्बक
Explanation:
- दिए गए विकल्पों में ‘त्र्यम्बक’ शब्द उपसर्ग रहित शब्द है जबकि ‘न्यून’, ‘विधान’ तथा ‘उज्ज्वल’ में क्रमशः ‘नि’, ‘वि’ तथा ‘उत्’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
‘प्राक्कथन’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- प्रा
- कथन
- प्र
- प्राक्
Explanation:
- ‘प्राक्कथन’ में ‘प्राक्’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
‘स्वाभिमान’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- अभि
- स्व
- मान
- स्वाभि
Explanation:
- ‘स्वाभिमान’ शब्द में ‘स्व’ उपसर्ग है।
‘प्रातः काल’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- प्रातः
- अहकाल
- प्रात
- काल
Explanation:
- ‘प्रातःकाल’ शब्द में ‘प्रातः’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
इनमें से उर्दू के उपसर्ग से बना शब्द कौन-सा है?
- कपूत
- उन्नीस
- अधपका
- खुशबू
Explanation:
- ‘खुशबू’ शब्द उर्दू के उपसर्ग से बना शब्द है। खुशबू में ‘खुश’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
‘अभिमान’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- मान
- अ
- अभि
- अभ
Explanation:
- अभिमान शब्द में ‘अभि’ उपसर्ग है। ‘अभि’ उपसर्ग से बनने वाले अन्य शब्द – अभिमान, अभिप्राय, अभियोग, अभिसार, अभिमुख आदि।
इनमें से कौन-सा शब्द ‘प्रति’ उपसर्ग से निर्मित शब्द-रूप है?
- प्रत्येक
- प्रत्यक्ष
- प्रतिध्वनि
- उपरोक्त सभी
Explanation:
- दिये गये सभी विकल्प ‘प्रति’ उपसर्ग से निर्मित शब्द हैं।
इनमें से ‘सम’ उपसर्ग से निर्मित शब्द-रूप कौन-सा है?
- संस्कृत
- सम्मेलन
- संस्कार
- उपरोक्त सभी
Explanation:
- ‘सम’ उपसर्ग से निर्मित शब्द उपरोक्त में सभी हैं- संस्कृत, सम्मेलन, संस्कार।
‘परिवाद’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- परि
- परा
- पर
- वाद
Explanation:
- ‘परिवाद’ शब्द में ‘परि’ उपसर्ग है। ‘परि’ उपसर्ग से निर्मित शब्द परिहास, परिक्रमण, परिजन, परिपूर्ण, परिश्रम आदि।
‘पुरातन’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- पुरा
- पु
- तन
- पुर
Explanation:
- ‘पुरातन’ शब्द में ‘पुरा’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।
‘बदनसीब’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- नसीब
- ब
- बदन
- बद
Explanation:
- ‘बदनसीब’ में ‘बद’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। ‘बद’ उपसर्ग अरबी, फारसी का उपसर्ग है जिसका अर्थ ‘बुरा’ होता है।
इनसें कौन-सा शब्द हिंदी/संस्कृत उपसर्ग से निर्मित शब्द- रूप है?
- बेइज्जत
- अपवाद
- बिल्कुल
- नादान
Explanation:
- ‘अपवाद’ शब्द हिंदी/संस्कृत उपसर्ग से निर्मित शब्द-रूप है। इसमें ‘अप’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
‘अहिंसा शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- हिंसा
- अहिं
- अ
- सा
Explanation:
- ‘अहिंसा’ शब्द में ‘अ’ उपसर्ग है। ‘अ’ उपसर्ग के अन्य उदाहरण हैं- अमूल्य, अथाह, अज्ञान।
‘आत्मत्याग’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- ग
- त्याग
- आ
- आत्म
Explanation:
- ‘आत्मत्याग’ शब्द में ‘आत्म’ उपसर्ग है। ‘आत्म’ उपसर्ग से बने शब्द निम्न हैं- आत्मकथा, आत्मघात, आत्मबल, आत्मचरित, आत्मज्ञान आदि।
‘प्रतिवाद’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- प्रतिवा
- द
- वाद
- प्रति
Explanation:
- ‘प्रतिवाद’ शब्द में ‘प्रति’ उपसर्ग है तथा ‘वाद’ मूल शब्द है।
निम्न में से कौन-सा शब्द ‘क’ उपसर्ग से बना है?
- कलाई
- कलाधर
- कपूत
- कमबख्त
Explanation:
- ‘कपूत’ शब्द ‘क’ उपसर्ग से बना है।
‘उपचार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- उप
- चार
- आर
- उ
Explanation:
- ‘उपचार’ शब्द में ‘उप’ उपसर्ग का उपयोग किया गया है।
इनमें से ‘उपसर्ग’ सहित शब्द कौन-सा है?
- प्रयोग
- ममता
- प्रस्ताव
- प्रतिभा
Explanation:
- ‘प्रयोग’ शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।
इनमें से कौन-सा शब्द एक से अधिक उपसर्गों से बना है?
- पर्यावरण
- असुरक्षित
- अधकचरा
- अत्याचार
Explanation:
- ‘पर्यावरण’ शब्द एक से अधिक उपसर्गों से बना है। यह परि + आ + वरण से मिलकर बना है।
‘विज्ञान’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- विज्ञ
- वि
- आन
- विग्या
Explanation:
- ‘विज्ञान’ शब्द में ‘वि’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।
इनमें से किस शब्द में ‘अ’ उपसर्ग नहीं लगा है?
- अद्वितीय
- अयोगात्मक
- अज्ञान
- अक्लमंदी
Explanation:
- ‘अक्लमंदी’ में ‘अ’ उपसर्ग नहीं लगा है। अद्वितीय, अयोगात्मक, अज्ञान में ‘अ’ उपसर्ग लगा है।
‘बिनपढ़ा’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- पढ़ा
- बिनप
- बिन
- बि
Explanation:
- ‘बिनपढ़ा’ शब्द में ‘बिन’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है। ‘बिन’ हिन्दी का उपसर्ग है।
‘अधिष्ठाता’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- अधिक
- अधि
- अय
- अ
Explanation:
- ‘अधिष्ठाता’ शब्द में ‘अधि’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
निम्न में से किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
- नीरस
- नीरंध्र
- नीरव
- नीरज
Explanation:
- ‘नीरज’ शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं किया गया है। अन्य सभी शब्द में ‘निः’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है।
किस शब्द में ‘अनु’ उपसर्ग नहीं है?
- अनुर्वर
- अनुनय
- अनूरित
- अन्वेषण
Explanation:
- ‘अनुर्वर’ में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है। अनुर्वर शब्द में ‘अन्’ उपसर्ग का प्रयोग होगा।
निम्न में से कौन-सा शब्द ‘अन्’ उपसर्ग के योग से बना है?
- अनेक
- अन्याय
- अनार
- अनहद
Explanation:
- ‘अनेक’ में ‘अन्’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
‘आजीवन’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- वन
- आजी
- आ
- जीवन
Explanation:
- ‘आजीवन’ शब्द में ‘आ’ उपसर्ग है।
‘उत्थान’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- उत्
- उथ्
- उ
- उता
Explanation:
- ‘उत्थान’ शब्द में ‘उत्’ उपसर्ग है।
इनमें से कौन-सा शब्द हिंदी के उपसर्ग से नहीं बना है?
- अनजान
- बिनचखा
- बिनजाना
- लापता
Explanation:
- ‘लापता’ शब्द में हिन्दी के उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है। इसमें अरबी फारसी के ‘ला’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
किस शब्द में ‘अन्’ उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है?
- अनुपम
- अनुचित
- अनिच्छा
- अनुगमन
Explanation:
- ‘अनुगमन’ में ‘अनु’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है।
‘उपसर्ग’ का प्रयोग कहाँ किया जाता है?
- शब्द के अंत में
- शब्द के मध्य में
- शब्द के आदि में
- इनमें से कोई नहीं
Explanation:
- उपसर्ग का प्रयोग शब्द के आदि (पूर्व में) में किया जाता है।
हिंदी में विदेशी भाषाओं से आए उपसर्ग क्या कहलाते हैं?
- प्रत्यय
- आगत उपसर्ग
- अव्यय
- निपात
Explanation:
- हिन्दी में विदेशी भाषाओं से आए उपसर्ग को ‘आगत उपसर्ग’ कहते हैं।
निम्नलिखित में से हिंदी/संस्कृत का उपसर्ग कौन-सा है?
- बे
- बिल
- हम
- परा
Explanation:
- दिया गया शब्द ‘परा’ हिन्दी/संस्कृत का उपसर्ग है। ‘परा’ उपसर्ग से बने शब्द हैं- पराजय, पराक्रम, परामर्श, परावृन्त, पराभूत। अन्य विकल्पों में दिये गये उपसर्ग ‘बे’, ‘बिल’ तथा ‘हम’ अरबी/फारसी के उपसर्ग हैं।
किस शब्द में उपसर्ग नहीं है?
- विरासत
- व्यापार
- वीक्षक
- विकल
Explanation:
- ‘विरासत’ शब्द में उपसर्ग का प्रयोग नहीं किया गया है। जबकि व्यापार, वीक्षक तथा विकल में ‘वि’ उपसर्ग के रूप में प्रयोग हुआ है।
निम्नलिखित में से कौन-सा उपसर्ग उर्दू का नहीं है?
- खुश
- कम
- उन
- गैर
Explanation:
- ‘उन’ उपसर्ग ‘उर्दू’ का नहीं बल्कि ‘हिन्दी’ का उपसर्ग है। जैसे-उन्नीस, उन्चास, आदि। शेष विकल्पों में दिये अन्य शब्द खुश, कम तथा गैर उर्दू के उपसर्ग हैं।
इनमें से कौन-सा उपसर्ग अरबी/फारसी का है?
- भर
- गैर
- उप
- कु
Explanation:
- दिए गए विकल्पों में ‘गैर’ उपसर्ग अरबी/फ़ारसी का उपसर्ग है जबकि ‘उप’ हिंदी का तथा ‘कु’ संस्कृत का उपसर्ग है।
‘आमरण’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- आम
- आमर
- रण
- आ
Explanation:
- ‘आमरण’ शब्द में ‘आ’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। आ + मरण – आमरण। ‘आ’ उपसर्ग से निर्मित अन्य शब्द हैं आजीवन, आगमन, आरक्षण, आक्रमण, आजन्म आदि।
एकाधिक उपसर्गों से निर्मित शब्द है :
- व्यवहार
- आलोचना
- परियोजना
- अधिनायक
Explanation:
- ‘व्यवहार’ शब्द में एक से अधिक उपसर्ग है। व्यवहार = वि + अव + हार (मूल शब्द)।
निम्नलिखित में कौन सा शब्द उपसर्ग रहित है?
- आस्था
- आहत
- आस्तिक
- आपदा
Explanation:
- दिए गए विकल्पों में आस्तिक, तथा, आपदा शब्द उपसर्ग रहित हैं। आयोग द्वारा इस प्रश्न का उत्तर विकल्प (c) दिया गया है।
किस शब्द में ‘प्र’ उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है?
- प्रकृति
- प्रत्यूष
- प्रज्वलित
- प्रख्यात
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में ‘प्रत्युष’ में ‘प्र’ उपसर्ग प्रयुक्त नहीं हुआ है।
किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए हैं?
- विद्वता
- कुसुमित
- आर्थिक
- आधिपत्य
Explanation:
- ‘कुसुमित’ शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है। कु + सुम + इत = कुसुमित।
किस शब्द में केवल एक उपसर्ग जुड़ा हुआ है?
- सुप्रसिद्ध
- प्रतिनियुक्ति
- पर्यवेक्षक
- अभिभावक
Explanation:
- ‘अभिभावक’ शब्द में केवल एक उपसर्ग ‘अभि’ है। जबकि अन्य विकल्पों में दो-दो उपसर्ग हैं।
निम्नलिखित में उपसर्ग रहित शब्द हैः
- परास्त
- अद्यतन
- व्याधि
- प्रत्येक
Explanation:
- उपर्युक्त विकल्पों में ‘अद्यतन’ उपसर्ग रहित शब्द है, जबकि अन्य विकल्प उपसर्ग सहित हैं।
इनमें से किस विकल्प के सभी शब्दों में उपसर्ग तथा प्रत्यय (दोनों) का प्रयोग हुआ है?
- अप्रत्याशित, करणीय
- परिपूर्णता, अधार्मिक
- अनुमानित, अत्याचार
- घुमक्कड़, मुस्कराहट
Explanation:
- शब्द ‘परिपूर्णता’ में ‘परि’ उपसर्ग तथा ‘ता’ प्रत्यय तथा ‘अधार्मिक’ में ‘अ’ उपसर्ग तथा ‘इक’ प्रत्यय का प्रयोग हुआ है।
इनमें से किस विकल्प के सभी शब्दों में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग हुआ है?
- असुरक्षित, अत्यंत
- अत्याचार, अध्यात्म
- निकृष्ट, अभ्यर्थी
- प्रत्याघात, अप्रत्यक्ष
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में प्रत्याघात, अप्रत्यक्ष में एक से अधिक उपसर्गों का प्रयोग हुआ है।
किस शब्द में ‘ला’ उपसर्ग नहीं है?
- लाचार
- लालसा
- लावारिस
- लापता
Explanation:
- दिए गए विकल्पों में ‘लालसा’ शब्द में ‘ला’ उपसर्ग नहीं है जबकि शेष विकल्पों में ‘ला’ उपसर्ग लगा हुआ है।
निम्नलिखित में से कौन-सा शब्द उपसर्ग रहित है?
- आसन
- आकार
- आनंद
- आरोह
Explanation:
- दिए गए विकल्पों में ‘आसन’ उपसर्ग रहित शब्द है। अन्य विकल्प संबंधित हैं- आकार = आ + कार, आनंद = आ + नंद, आरोह = आ + रोह।
किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए हैं?
- आलंकारिक
- सुंदरता
- अधिकारी
- अधुनातन
Explanation:
- अधिकारी: अधि + कार + ई। अधिकारी शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों प्रयुक्त हुए हैं।
इनमें से किस शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है?
- बेकार
- बेलदार
- बेखबर
- बेगुनाह
Explanation:
- ‘बेलदार’ शब्द में कोई उपसर्ग नहीं है। बेलदार दो शब्दों से मिलकर बना है- ‘बेल’ और ‘दार’। इसमें ‘दार’ प्रत्यय है।
किस शब्द में दो से अधिक उपसर्ग हैं?
- अव्यवस्था
- निरनुनासिकता
- अपादान
- निस्संकोच
Explanation:
- अव्यवस्था शब्द में दो से अधिक उपसर्ग है। अव्यवस्था = अ + वि + अवस्था (मूल शब्द)।
किस शब्द में ‘अव’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है?
- अवश्य
- अवचन
- अवाप्ति
- अवध्य
Explanation:
- ‘अवाप्ति’ उपसर्ग का अर्थ ‘हीन, नीच’ होता है। जो एक संस्कृत उपसर्ग है। जिससे बने शब्द निम्न है। अवाप्ति, अवगणना, अवतरण, अवकृपा, अवज्ञा, अवकाश, अवसर।
किस शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय-दोनों का प्रयोग हुआ है?
- व्यंजित
- व्यथित
- शमित
- गर्हित
Explanation:
- व्यंजित शब्द में उपसर्ग और प्रत्यय दोनों का प्रयोग हुआ है। जिसमें व्य (उपसर्ग) और इत प्रत्यय का प्रयोग है।
किस शब्द में ‘परा’ उपसर्ग नहीं है?
- परामर्श
- पराक्रम
- पराभव
- परायण
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में ‘परायण’ शब्द में किसी उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है।
इनमें से किस शब्द में ‘बे’ उपसर्ग नहीं है?
- बेचारा
- बेचान
- बेईमान
- बेवकूफ
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में ‘बेचान’ में किसी भी उपसर्ग का प्रयोग नही हुआ है। क्योंकि ‘चान’ कोई मूल शब्द नही है।
‘अल’ उपसर्ग से बना शब्द हैः
- अलबत्ता
- अलंकार
- आरोहण
- अलंकृत
Explanation:
- ‘अल’ उपसर्ग से बना शब्द अलबत्ता (अल बत्ता) है। यह अरबी उपसर्ग है।
‘उन्’ उपसर्ग से बना शब्द है-
- उननिस
- उननीस
- उन्नीस
- उनीस
Explanation:
- ‘उन्’ उपसर्ग से बना शब्द ‘उन्नीस’ होगा।
‘नि’ उपसर्ग से बना शब्द कौन-सा है?
- निराकार
- निरंकार
- निदर्शन
- नीच
Explanation:
- ‘नि’ उपसर्ग से बना शब्द निदर्शन है। निदर्शन = नि + दर्शन।
‘अ’ उपसर्ग से बने शब्द को बताइए।
- अनीति
- आगमन
- अत्यन्त
- अनुज
Explanation:
- ‘अ’ उपसर्ग से बना शब्द ‘अनीति’ होगा।
‘प्रति’ उपसर्ग से बना शब्द हैः
- प्राप्ति
- प्रतीपाक्ष
- प्रतिपक्ष
- प्रतिपश
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में से ‘प्रतिपक्ष’ शब्द ‘प्रति’ उपसर्ग से बना है।
‘प्रादुर’ उपसर्ग से बना शब्द है-
- प्रचुर
- प्रादुर्भाव
- प्रदुर्भाव
- प्रदूरभाव
Explanation:
- ‘प्रादुर’ उपसर्ग से बना शब्द विकल्प (b) ‘प्रादुर्भाव’ होगा।
निम्न में उपसर्ग रहित शब्द कौन सा है?
- सुखी
- आरूढ़
- उपकरण
- निर्विरोध
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में से ‘सुखी’ शब्द उपसर्ग रहित शब्द है।
‘अ’ उपसर्ग से बने शब्द को बताइए।
- अनीति
- आगमन
- अत्यन्त
- अनुज
Explanation:
- ‘अनीति’ में ‘अ’ उपसर्ग है। अन्य विकल्पों में क्रमशः ‘आ’, ‘अति’, ‘अनु’ उपसर्ग हैं।
‘प्रति’ उपसर्ग से बना शब्द है:
- प्राप्ति
- प्रतीपाक्ष
- प्रतिपक्ष
- प्रतिपश
Explanation:
- ‘प्रतिपक्ष’ में ‘प्रति’ उपसर्ग है। अन्य विकल्पों में ‘प्र’ उपसर्ग है।
‘प्रादुर’ उपसर्ग से बना शब्द है:
- प्रचुर
- प्रादुर्भाव
- प्रदुर्भाव
- प्रदूरभाव
Explanation:
- ‘प्रादुर्भाव’ में ‘प्रादुर’ उपसर्ग है।
निम्न में उपसर्ग रहित शब्द कौन सा है?
- सुखी
- आरूढ़
- उपकरण
- निर्विरोध
Explanation:
- ‘सुखी’ उपसर्ग रहित है। अन्य विकल्पों में क्रमशः ‘आ’, ‘उप’, ‘निर्’ उपसर्ग हैं।
‘परिमाप’ में उपसर्ग है:
- परि
- परा
- प्र
- प
Explanation:
- ‘परिमाप’ में ‘परि’ उपसर्ग है।
‘नि’ उपसर्ग से बने शब्दों का सही समूह है:
- नियुक्त, निर्योत, निपात, निवास
- निबन्ध, निषेध, निर्धन, निस्तेज
- निरोध, निवारण, नियुक्त, निबन्ध
- निर्धन, निपात, निषेध, निरोध
Explanation:
- ‘निरोध, निवारण, नियुक्त, निबन्ध’ में ‘नि’ उपसर्ग है।
उपसर्गों के बारे में सत्य नहीं है:
- शब्द के प्रारम्भ में जुड़ते हैं।
- शब्द के अन्त में जुड़ते हैं।
- अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं।
- इनसे नया शब्द निर्मित होता है।
Explanation:
- ‘शब्द के अन्त में जुड़ते हैं’ सत्य नहीं है। उपसर्ग शब्द के प्रारम्भ में जुड़ते हैं।
‘अपव्यय’ शब्द का उपसर्ग है
- उप
- अनु
- अप
- अध
Explanation:
- ‘अपव्यय’ में ‘अप’ उपसर्ग है।
कौन उपसर्ग निकटतावाची है?
- अधि
- अप
- परि
- उप
Explanation:
- ‘परि’ उपसर्ग निकटतावाची है।
‘अलंकृत’ में कौन-सा उपसर्ग है?
- अलन्
- अलम्
- अलं
- अलण
Explanation:
- ‘अलंकृत’ में ‘अलम्’ उपसर्ग है।
‘अनादि’ शब्द में क्या उपसर्ग है?
- अ
- अन्
- अना
- अनु
Explanation:
- ‘अनादि’ में ‘अन्’ उपसर्ग है।
किस शब्द में ‘वि’ उपसर्ग ‘बिना’ के अर्थ में प्रयुक्त हुआ है?
- विजय
- विराग
- विज्ञान
- विनय
Explanation:
- ‘विराग’ में ‘वि’ उपसर्ग ‘बिना’ के अर्थ में है।
‘अनुकरण’ शब्द में उपसर्ग है :
- अ
- अनु
- करण
- रण
Explanation:
- ‘अनुकरण’ में ‘अनु’ उपसर्ग है।
‘प्रतिकूल’ शब्द में कौन सा उपसर्ग प्रयुक्त है
- परि
- प्रति
- प्र
- इनमें से कोई नहीं
Explanation:
- ‘प्रतिकूल’ में ‘प्रति’ उपसर्ग है।
बाकदव, बाकायदा शब्दों में आगत उपसर्ग है
- व
- बा
- दा
- इनमें से कोई नहीं
Explanation:
- ‘बा’ आगत उपसर्ग है।
‘अप’ उपसर्ग दिए गए विकल्पों में से किस के साथ प्रयुक्त हो सकता है?
- जय
- राम
- मान
- रण
Explanation:
- ‘अपमान’ में ‘अप’ उपसर्ग है।
रिक्त स्थानों की पूर्ति के लिए दिए गए विकल्पों में से सही विकल्पों का चयन करें- ________ और ________ दोनों शब्दांश है, जिन्हें मूल शब्दों में जोड़कर नए शब्दों का निर्माण किया जाता है।
- सन्धि, समास
- क्रिया, समास
- उपसर्ग, प्रत्यय
- संज्ञा, विशेषण
Explanation:
- ‘उपसर्ग, प्रत्यय’ सही विकल्प है।
‘परिवर्तन’, ‘परिवार’ में उपसर्ग –
- परि
- प्र
- पर्
- पर
Explanation:
- ‘परिवर्तन’, ‘परिवार’ में ‘परि’ उपसर्ग है।
‘प्रत्येक’ शब्द में उपसर्ग है-
- प्र
- प्रति
- प्रा
- प्ररि
Explanation:
- ‘प्रत्येक’ में ‘प्रति’ उपसर्ग है।
‘पराजय’ में उपसर्ग है-
- प
- पर
- परा
- जय
Explanation:
- ‘पराजय’ में ‘परा’ उपसर्ग है।
‘निर्गुण’ शब्द में उपसर्ग है-
- नि
- नी
- निर्
- निर्गु
Explanation:
- ‘निर्गुण’ में ‘निर्’ उपसर्ग है।
‘अनु’ उपसर्ग से बना शब्द है-
- अनुचर
- अनुपमा
- अंतर
- अनुत्तर
Explanation:
- ‘अनुचर’ में ‘अनु’ उपसर्ग है।
‘संयोग’ शब्द में उपसर्ग एवं शब्द कौन से हैं?
- सः + योग
- स + योग
- सम् + योग
- सन् + योग
Explanation:
- ‘संयोग’ में ‘सम्’ उपसर्ग है और ‘योग’ मूल शब्द है।
‘अडिग’ शब्द में निम्न में से कौन सा प्रयुक्त किया गया है?
- अव्यय
- संज्ञा
- उपसर्ग
- प्रत्यय
Explanation:
- ‘अडिग’ में ‘अ’ उपसर्ग है।
अवगुण शब्द में ———— उपसर्ग है ?
- गुण
- अ
- अव
- ण
Explanation:
- ‘अवगुण’ में ‘अव’ उपसर्ग है।
निम्नलिखित प्रश्न में, चार विकल्पों में से, उस विकल्प का चयन करें जो उपसर्ग से बना शब्द नहीं है-
- पुनर्जन्म
- कुधर्म
- आजीवन
- दिखावा
Explanation:
- दिये गये विकल्पों में ‘दिखावा’ शब्द है जो उपसर्ग से बना शब्द नहीं है। इसमें ‘आवा’ प्रत्यय लगा है। अन्य शब्दों पुनर्जन्म, कुधर्म, आजीवन में क्रमशः ‘पुनः’, ‘कु’ तथा ‘आ’ उपसर्ग लगा है।
संगम, संवाद, संतोष, संस्कार, संयुक्त आदि शब्दों में ————– उपसर्ग है।
- सम्
- सन
- सत्र
- सण
Explanation:
- संगम, संवाद, संतोष, संस्कार, संयुक्त शब्दों में ‘सम्’ उपसर्ग है। जो शब्दांश शब्दों के आदि में जुड़ कर उनके अर्थ में कुछ विशेषता उत्पन्न करते हैं, वे ‘उपसर्ग’ कहलाते हैं। ‘सम्’ एक संस्कृत उपसर्ग है, जिसका अर्थ ‘पूर्णता’ तथा ‘संयोग’ है।
‘आच्छादन’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- आछ
- अ
- आ
- आः
Explanation:
- ‘आच्छादन’ शब्द में ‘आ’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है। जैसे आ छादन = आच्छादन ‘आ’ उपसर्ग से बने शब्द हैं- आजीवन, आमरण, आगमन, आरक्षण, आभूषण आदि।
‘परोपकार’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- परो
- पर
- उपकार
- परोप
Explanation:
- ‘परोपकार’ शब्द में ‘पर’ उपसर्ग का प्रयोग हुआ है। वे शब्दांश जो किसी शब्द के पहले लगकर उसके अर्थ में परिवर्तन कर देते हैं उपसर्ग कहलाते हैं। जैसे पर उपकार परोपकार, पर + लोक = परलोक
‘उपदेश’ शब्द में कौन-सा उपसर्ग है?
- श
- देश
- उप
- उ
Explanation:
- ‘उपदेश’ शब्द में ‘उप’ उपसर्ग का प्रयोग किया गया है। जैसे-उपकार, उपभेद, अवगुण, आरक्षण आदि।
