Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /36 Created by M. MahatoWork Power & Energy QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 361. एक लड़के द्वारा एक वस्तु को ऊपर की दिशा में 1 मीटर दूर तक उठाए जाने पर लड़के द्वारा किया गया कार्य होगा । [ Bihar Police Constable 15.10.2017] (a) 1J (b) 9.8 J (c ) 0 J (d) 0.1 J 2 / 362. घर्षण रहित सतह के क्षैतिज जब कोई पिण्ड गतिमान है, तो गुरुत्व के विरुद्ध किया गया कार्य होगा। [TGT science 2016] (a) शून्य (b) – G (c) G (d) 1 / 2G 3 / 363. किसी वस्तु में उसकी गति के कारण उपस्थित ऊर्जा को क्या कहते हैं? [Raj. Police constable 15.07.2018 (i)] (a) चुंबकीय ऊर्जा (b) भूतापीय ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) स्थितिज ऊर्जा 4 / 364. मात्रा स्थिर रखते हुए जब किसी पिण्ड की गति दोगुनी की जाती है, तो- [Bihar Police Constable (19.10.14 ) 2nd ] (a) उसका त्वरण दो गुना हो जाता है (b) उसका संवेग दोगुना हो जाता है (c) उसकी गतिज ऊर्जा दोगुनी हो जाता है (d) उसकी स्थितिज ऊर्जा दोगुनी हो जाती है 5 / 365. स्प्रिंग में संग्रहित लोचदार स्थितिज ऊर्जा क्या है, जहाँ बल नियतांक k है? [ Clerk ( 05/09/2019) ] (b) 1/2 kx (a) 1 /2kx^2 (c) 1/2 mv (d) 1/2 mv^2 6 / 366. किसी वस्तु में उसकी स्थिति के कारण उपस्थित ऊर्जा को क्या कहा जाता है? |Raj, Police constable 15.07-2018) (a) चुंबकीय ऊर्जा (b) भूतापीय ऊर्जा (c) वैद्युत ऊर्जा (d) स्थितिज ऊर्जा 7 / 367. कोई ऊर्जा जो भंडारित है, ------------कहलाती है। Agricultural Inspector 2017 (a) विभव ऊर्जा (b) गतिज ऊर्जा (c) वैद्युत ऊर्जा (d) गुरुत्वाकर्षण ऊर्जा 8 / 368. बाँध में संग्रहित पानी में ऊर्जा होती है [Haryana Field Inspector 2017 (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) न तो गतिज ऊर्जा न तो स्थितिज ऊर्जा (d) इनमें से कोई नहीं 9 / 369. आकाश में उड़ते पक्षी में होती है- | Bihar Police 19.10.2014 (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) न तो गतिज ऊर्जा न तो स्थितिज ऊर्जा (d) गतिज ऊर्जा और स्थितिज ऊर्जा दोनों 10 / 3610. सौर सेल इसे रूपांतरित करता है: JMP police constable 5.sep 2017] (a) यांत्रिक ऊर्जा को वैद्युत ऊर्जा में (b) रासायनिक ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में (b) उष्मा ऊर्जा को प्रकाश ऊर्जा में (d) प्रकाश ऊर्जा को विद्युत ऊर्जा में 11 / 3611. घड़ी की स्प्रिंग में संग्रहित ऊर्जा है। RTET ( I-V) 2012 (a) यांत्रिक ऊर्जा (c) प्रकाश ऊर्जा (b) उष्मा ऊर्जा (d) विद्युत ऊर्जा 12 / 3612. घड़ी की स्प्रिंग में भंडारित ऊर्जा ------- ( Raj. Teacher 2004) (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) ऊष्मीय ऊर्जा (d) रासायनिक ऊर्जा 13 / 3613. नीचे दी गई वस्तुओं में से किसकी गतिज ऊर्जा सर्वाधिक हैं? RPSC 1st Grade Exam 2018 (06.01.2020) (a) द्रव्यमान m तथा चाल V (b) द्रव्यमान 3m तथा चाल 2V (c) द्रव्यमान 2m तथा चाल 3V (d) द्रव्यमान m तथा 4V 14 / 3614. एक मजदूर भूमि से 10 किग्रा का सामान लेता है और भूमि से 1.1 मी. ऊपर, अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा सामान पर किए गए काम की गणना करें। (g = 10) RRB Group-D 05-10-2018 (Shift-III) (b) 155 J (a) 140 J (c) 165 J (d) 110 J 15 / 3615. 14 kg की एक वस्तु जब भूमि से 5m की ऊँचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती ? RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-II) (a) 528 J (b) 686 M (c) 686J (d) 668 J 16 / 3616. एक व्यक्ति 20 kg के सामान को जमीन से 2 m ऊपर उठाकर अपने सिर पर रखता है। उसके द्वारा किया गया कार्य होगा : RRB Group-D 17-09-2018 (Shift-II) (a) 200 J (b) 400 J (c) 40 J (d) 20 J 17 / 3617. बाँध में संग्रहीत पानी में कौन सी ऊर्जा होती है : RRB Group-D 26-09-2018 (Shift-I) (a) स्थितिज ऊर्जा (b) विद्युत ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) गुरूत्वाकर्षण ऊर्जा 18 / 3618. एक संपीडित स्प्रिंग में, सामान्य स्प्रिंग की तुलना में ---------- ऊर्जा होती है। RRB Group-D 12-11-2018 ( Shift-III) (a) कम (b) शून्य (c) समान (d) अधिक 19 / 3619. एक फ्लाईव्हील एक समान कोणीय त्वरण के साथ घूमता है। इसके कोणीय वेग में 10 सेकंड में 20 Π rad/s से 40 Π rad/s की वृद्धि हो जाती है। इस अवधि में वह कितनी बार घूमता है? R.R.B. इलाहाबाद (सुपरवाइजर) परीक्षा, 2003 (a) 150 (b) 80 (c) 100 (d) 120 20 / 3620. जब हम रबड़ के गद्दे वाली सीट पर बैठते हैं अथवा जब गद्दे पर लेटते हैं, तो उसका अनाकार परिवर्तित हो जाता है। ऐसे पदार्थ में पाई जाती है : R.R.B. चेन्नई (T.C./C.C.) परीक्षा, 2001, 2002 (a) गतिज ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) संचित ऊर्जा (d) विखंडन ऊर्जा 21 / 3621. निम्नलिखित में क्या समान है ? RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I) एक तीव्र गति से आता कंकड़ किसी व्यक्ति को चोट पहुँचा सकता है खिड़की का काँच तोड़ सकता है। किसी गतिशील वाहन की ऊर्जा | तेजी से चलती हवा कई घरों को नुकसान पहुँचा सकती है। हवा पवन चक्की के फलकों को चला सकती है। (a) गतिज ऊर्जा (b) अति तीव्र गति (c) गुरूत्वीय खिंचाव (d) घर्षण बल 22 / 3622. प्रतिदिन 8 घंटे जलाने पर 100 वॉट के 10 लैम्पों की मासिक खपत होगी : R.R. B. कोलकाता (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008 (a) 240 मात्रक (b) 250 मात्रक (c) 480 मात्रक (d) 500 मात्रक 23 / 3623. किसी निश्चित ऊँचाई पर उठे हुए पानी में --------- ऊर्जा में है । (a) गतिज (b) स्थितिज (c) विद्युतीय (d) रासायनिक 24 / 3624. 3m द्रव्यमान की एक वस्तु को भू-स्तर से । ऊँचाई तक ऊपर उठाया गया । वस्तु की स्थितिज ऊर्जा ज्ञात करें । RRB Group-D 27-11-2018 (Shift-I) (a) 6 mgh (b) 9 mgh (c) 3mgh (d) 1/3mgh 25 / 3625. 1 किलोग्राम राशि का वजन है : R.R. B. चेन्नई (T.C./C.C.) परीक्षा (a) 1 न्यूटन (b) 10 न्यूटन (c) 9.8 न्यूटन (d) 9 न्यूटन 26 / 3626. 30 किलो द्रव्यमान की एक वस्तु को 10 ms-1 एक समान वेग से स्थानांतरित किया जा रहा है। वस्तु की गतिशील ऊर्जा है । RRB Group-D 26-09-2018 (Shift-III) (a) -150 J (b) 1500 J (c) -1500 J (d) 150 J 27 / 3627. यदि एक बंदूक से गोली चलाई जाती है और बंदूक पीछे की ओर आती है तो बंदूक की गतिज ऊर्जा क्या होगी ? RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-I) (a) गोली के बराबर (b) शून्य (c) गोली से अधिक (d) गोली से कम 28 / 3628. एक वस्तु में 20 kg द्रव्यमान और 10 N kg-1 के गुरूत्वाकर्षण के साथ 400 J की स्थितिज ऊर्जा होती है। वस्तु की ऊँचाई है- RRB Group-D 28-09-2018 (Shift-I) (a) 0.5 m (b) 4 m (c) 1 m (d) 2m 29 / 3629. हीलियम परमाणु हाइड्रोजन अणु से दोगुना भारी है। 298 K पर हीलियम परमाणु की औसत गतिज ऊर्जा है: R.R. B. गोरखपुर (E.S.M.) परीक्षा, 2009 (a) हाइड्रोजन अणु से दोगुना (b) हाइड्रोजन अणु से जितनी ही (c) हाइड्रोजन अणु से चार गुना (d) हाइड्रोजन अणु से आधी 30 / 3630. एक मोबाइल को किसी बालकनी से गिराया गया। यदि मोबाइल फोन का द्रव्यमान 0.5kg है और मोबाइल फोन को 100 m की ऊँचाई से गिराया गया है। g = 10m/s2 है, तो मोबाइल फोन की स्थितिज ऊर्जा ------------ है । RRB Group-D 24-09-2018 (Shift-II) (a) 5000 J (b) 5 J (c) 50 J (d) 500 J 31 / 3631. निम्नलिखित में से कौन सी ऊर्जा गति के साथ बढ़ती है? RRB Group-D 24-10-2018 (Shift-I) (a) रासायनिक ऊर्जा (b) स्थितिज ऊर्जा (c) गतिज ऊर्जा (d) विद्युत ऊर्जा 32 / 3632. एक पिंड को एक मीनार से शून्य वेग के साथ नीचे गिराया जाता है । 4 सेकंड बाद वह धरातल पर पहुँचता है, तो मीनार की ऊँचाई होगी, लगभग : R.R.B. कोलकाता (T.A.) परीक्षा, 2008 (a) 80 मी. (b) 20 मी. (c) 160 मी. (d) 40 मी. 33 / 3633. 11 kg की एक वस्तु जब भूमि से 8 मीटर ऊँचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है? RRB Group-D 16-10-2018 (Shift-1) (a) 520 J (b) 539 J (c) 588J (d) 862.4 J 34 / 3634. 12 kg द्रव्यमान की कोई वस्तु एक नियत ऊँचाई पर स्थित है। वस्तु की स्थितिज ऊर्जा 600 J है वस्तु की भूतल से ऊँचाई कितनी है? RRB Group-D 22-10-2018 (Shift-I) (a) -5m (b) 5ms^-2 (c) 5m (d) 5 ms^2 35 / 3635. यदि किसी कण का रैखिक संवेग दोगुना कर दिया जाए, तो इसकी गतिज ऊर्जा होगी : R.R. B. कोलकाता (डी. / इले. / अ.लोको. पायलट) परीक्षा, 2005 (a) दोगुनी (b) चौगुनी (c) आधी (d) वही रहेगी (e) इनमें से कोई नहीं 36 / 3636. 15 kg की एक वस्तु जब भूमि से 5m की ऊँचाई पर हो, तब इसमें निहित ऊर्जा कितनी होती है?RRB Group-D 15-10-2018 (Shift-I) (a) 520 J (b) 528 J (d) 735 J (c) 745 J Your score is 0% Restart quiz Work Power & Energy QuizPost published:June 17, 2025