MAY 2022 CURRENT AFFAIRS
Q. विश्व खाद्य पुरस्कार (World Food prize) 2022 किसेदिया जायेगा?
ANS : ‘सिंथिया रोसेनज़वेग’(Dr. Cynthia Rosenzweig)
EXPLANATION :
विश्व खाद्य पुरस्कार (World Food prize) 2022 नासा की जलवायु अनुसंधान वैज्ञानिक ‘सिंथिया रोसेनज़वेग’(Dr. Cynthia Rosenzweig) को दिया जायेगा ।
हाल ही में विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2022 की विजेता संयुक्त राज्य अमेरिका की डॉ सिंथिया रोसेनज़विग के नाम की घोषणा की।
डॉ सिंथिया रोसेनज़विग को 2,50,000 अमेरिकी डॉलर नकद पुरस्कार मिलेगा ।
2021 में डॉ. शकुंतला हरक सिंह थिल्स्टेड(Shakuntala Haraksingh Thilsted) ने विश्व खाद्य पुरस्कार 2021 जीता था
2020 में भारतीय मूल के अमेरिकी मृदा वैज्ञानिक डॉ. रतन लाल(Dr. Rattan Lal) ने पुरस्कार जीता था।
विश्व खाद्य पुरस्कार(World Food prize)
विश्व खाद्य पुरस्कार, विश्व खाद्य पुरस्कार फाउंडेशन द्वारा दिया जाता है ।
विश्व खाद्य पुरस्कार की शुरुआत 1986 में की गई थी।
1987 में विश्व खाद्य पुरस्कार प्राप्त करने वाले पहले व्यक्ति डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन थे,जिन्हें भारत में हरित क्रांति के जनक के रूप में जाना जाता है
यह पुरस्कार प्रत्येक वर्ष अक्तूबर में संयुक्त राष्ट्र विश्व खाद्य दिवस (16 अक्तूबर) पर या उसके आसपास प्रस्तुत किया जाता है।
वर्ल्ड फूड प्राइज़ फाउंडेशन अमेरिका के डेस मोइनेस (Des Moines) में स्थित है।
इसे “खाद्य और कृषि के लिये नोबेल पुरस्कार” (Nobel Prize for Food and Agriculture) कहा जाता है।