Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /17 Created by M. Mahatoझारखण्ड की प्रमुख नीतियाँ QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 171. झारखण्ड निर्यात नीति, 2015 के संबंध में विचार करें- 7th-10th JPSC (PT) - 2021 इसका उद्देश्य निर्यात प्रोत्साहन के लिए अवसंरचनात्मक सुविधा का विकास करना है। वैश्विक बाजार में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण वस्तु उपलब्ध कराना।इस नीति की मदद से 2020 तक अखिल भारतीय निर्यात में झारखण्ड का योगदान 2 प्रतिशत तक पहुँचाना है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झारखण्ड निर्यात संवर्द्धन बोर्ड की स्थापना की गई। इनमें से कौन सही हैं? (a) केबल 4 (b)केवल 1 (c) 1, 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4 2 / 172. प्रत्यार्पण एवं पुनर्वास नीति के संबंध में विचार करें : 7th-10th JPSC (PT)-2021 इस नीति की घोषणा 2009 में हुई । वामपंथी उग्रवादियों को प्रत्यार्पण हेतु प्रोत्साहित करना एवं उनके लिए वैकल्पिक रोजगार की व्यवस्था करना इसका मुख्य उद्देश्य है। वामपंथी उग्रवाद का तात्पर्य जिन्हें सरकार द्वारा भारतीय अपराध (संशोधन) अधिनियम, 1908 की धारा 16 के अंतर्गत अवैधनिक घोषित किया गया है। प्रत्यार्पण पूर्णरूपेण स्वैच्छिक है। उपर्युक्त में से कौन सही हैं? (a) केबल 4 (b)केवल 1 (c) 1, 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4 3 / 173. झारखण्ड उचित मुआवजा एवं पारदर्शी भू-अर्जन पुनःस्थापन एवं पुनः बन्दोबस्ती संशोधन अधिनियम, 2017 प्रभावी कब से माना जायेगा ? 7th-10th JPSC (PT)-2021 (a) 1 जनवरी, 2017 (b) 11 जनवरी, 2014 (c) 1 जनवरी, 2014 (d) 11 जनवरी, 2017 4 / 174. झारखण्ड राज्य जल नीति ------- में अस्तित्व में आयी । SI (PT)-2017 (a) 2017 (b) 2011 (c) 2014 (d) 2015 5 / 175. झारखण्ड राज्य में सरकार की राज्य खेल नीति किस प्राधिकरण द्वारा लागू की जाती है? SI (PT)-2017 (a) IOA (b) SAJHA (c) JOA (d) इनमें से कोई नहीं 6 / 176. झारखण्ड में निर्माण संचालन हस्तांतरण नीति का संबंध ------- क्षेत्र से है। SI (PT) - 2017 (a) ऊर्जा (b) मूल्य संवर्धन (c) मानव संसाधन विकास (d) खनिज 7 / 177. झारखण्ड राज्य औद्योगिक नीति, 2012 के मुताबिक, कितने प्रमुख क्षेत्र हैं, जहां राज्य को कच्ची सामग्री भंडार और औद्योगीकरण के आधार पर विभाजित किया जाता है? IRB-2017 (a) 7 (b) 8 (c) 5 (d) 3 8 / 178. झारखण्ड राज्य जल नीति 2011 : 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) संस्था की अनुकूलन क्षमताओं को सम्बोधित करता है। (b) GHG उत्सर्जन को कम करता है। (c) प्राकृतिक आपदा के प्रति भेद्यता को कम करता है। (d) जलवायु परिवर्तन परिदृश्यों की पुष्टि करता है। 9 / 179. झारखण्ड मिनरल पॉलिसी के तहत खनन और खनिज क्षेत्र की गलत धारा कौन-सी है? IRB-2017 (a) प्रक्रियाओं को सरल बनाएं और खनन पट्टो को त्वरित मंजूरी दीजिए । (b) खनन गतिविधियों में सार्वजनिक क्षेत्र की भागीदारी को प्रोत्साहित करें (c) खनन गतिविधियों को आसान बनाने के लिए कुछ राहत प्रदान करें (d) विदेशी निवेश और तकनीकी सहयोग को प्रोत्साहित करें 10 / 1710. 2008 की पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास नीति के अनुसार राज्य स्तरीय पुनर्स्थापन एवं पुनर्वास परिसद की बैठक कम से कम --------- एक वर्ष में होगी। 6th JPSC (PT) - 2016 (a) एक बार (b) चार बार (c) दो बार (d) तीन बार 11 / 1711. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा प्रस्तावित झारखण्ड निजी नियोजन अभिकरण तथा घरेलू कामगार (विनिमय ) नामक विधेयक का क्या लक्ष्य है? SI (PT)-2017 (a) मानव तस्करी को समाप्त करने के लिए (b) बाल शिक्षा को बढ़ावा देना (c) विधवा पुनः विवाह को बढ़ावा देने के लिए (d) बाल श्रम समाप्त करने के लिए 12 / 1712. झारखण्ड में औद्योगीकरण सुनिश्चित करने के लिए सरकार ने कितनी नीतियाँ बनायी हैं? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) 17 (b) 18 (c) 15 (d) 16 13 / 1713. झारखण्ड सिंगल विंडो क्लियरेंस एक्ट (2015) का उद्देश्य क्या है? Panchayat Secretary-2018 (a) राज्य में औद्योगिक विकास को बढ़ावा देना (b) नए निवेशों को सुविधा प्रदान करना (c) कारोबार करने में आसानी से सुधार लाना (d) उपरोक्त सभी 14 / 1714. झारखण्ड सिंगल विंडो क्लेयरेंस कानून कब लागू हुआ ? 6th JPSC (PT) - 2016 (a) 2017 (b) 2014 (c) 2014 (d) 2015 15 / 1715. झारखण्ड टेक्सटाइल, परिधान एवं फुटवियर नीति का एक उद्देश्य है समूचे राज्य में टेक्सटाइल उद्योग में पूँजी सशक्तिकरण, प्रौद्योगिकी हस्तांतरण, कौशल उन्नयन तथा साझेदारी विकास । यह नीति कब बनाई गई थी? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) 2016 (b) 2017 (c) 2018 (d) 2019 16 / 1716. झारखण्ड में CSR लागू करना मुश्किल है। निम्न में से कौन-सी उन समस्याओं में से एक नहीं है? JSSC-CGL (PT) - 2016 (a) औद्योगिक कानूनों और नियमों के प्रवर्तन का अभाव (b) उपभोक्ता अधिकार समूहों की अनुपस्थिति (c) कृषि भूमि की प्रचुर मात्रा में उपलब्धता (d) नियामक निकायों में भ्रष्टाचार के उच्च स्तर 17 / 1717. झारखण्ड राज्य उद्योग नीति, 2012 के मुताबिक, निम्न में से कौन-से कच्ची सामग्री भंडार और उद्योग घाटशिला औद्योगिक क्षेत्र से संबंधित है ? PIRB- 2017 (a) तांबा और वन आधारित उद्योग (b) माइका और सीमेंट उद्योग (c) बॉक्साइड भंडार पर आधारित एल्युमिनियम उद्योग (d) कोयला और सिल्क - वस्त्र उद्योग Your score is 0% Restart quiz झारखण्ड की नीतियाँ QuizPost published:June 18, 2025