2 सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अकेक्षण पदाधिकारी परीक्षा-2007BY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 81. झारखण्ड में साक्षरता की दर जो 1991 में 41.39 प्रतिशत थी, वह 2001 में बढ़कर कितनी प्रतिशत हो गयी? (A) 59.52% (B) 55% (C) 40% (D) 53.56% 2 / 82. झारखण्ड राज्य की कुल 70.87 लाख की अनुसूचित जनजाति आबादी में आदिम जनजातियों की कुल संख्या कितनी है? (A) 1.92 लाख (B) 1.87 लाख (C) 2.04 लाख (D) 1.73 लाख 3 / 83. झारखण्ड की किस महिला खिलाड़ी ने गुवाहाटी में आयोजित वर्ष 2007 के राष्ट्रीय खेल में अपने ही राज्य की खिलाड़ी को हराकर स्वर्ण पदक प्राप्त किया? (A) झानू हांसदा (B) मंजुधा सोय (C) डोला बनर्जी (D) इनमें कोई नहीं 4 / 84. संथाल विद्रोह कब हुआ था? (A) 1805 (B) 1855 (C) 1860 (D) 1880 5 / 85. जूट की भांति झारखण्ड राज्य में उत्पादित रेशे को क्या कहा जाता है? A) पटसन (B) सनई (C) मेस्टा (D) इनमें कोई नहीं 6 / 86. झारखण्ड के 14 लोकसभा सीटों में कितने अनुसूचित जनजाति हेतु आरक्षित हैं? (A) 8 (B) 5 (C) 1 (D) 6 7 / 87. झारखण्ड राज्य में निम्नलिखित में से कौन-से दो जिले पूर्णतः अनुसूचित जनजाति के लिए आरक्षित हैं? (A) पाकुड़ और दुमका (B) देवघर और गोड्डा (C) गुमला और लोहरदगा (D) पूर्वी सिंहभूम और पश्चिमी सिंहभूम 8 / 88. नागवंशी राजा ने सर्वप्रथम नवरत्न नामक पंचमंजिला भवन का निर्माण कहाँ करवाया था? JPSC Assistant -2007 (A) पालकोट (B) रातु (C) दोयसा (D) नागफेनी Your score isThe average score is 38% 0% Restart quiz सहकारिता प्रसार पदाधिकारी एवं अकेक्षण पदाधिकारी परीक्षा-2007Post published:May 25, 2021