Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Jharkhand GK 10000+ Questions QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1. झारखण्ड में कौन-सा 'टाइगर रिजर्व' स्थित है? SI (PT)-2017 (A) सुनबेड़ा (B) रातापानी (C) गुरु घासीदास (D) पलामू 2. उग्र राष्ट्रवाद के दौर में झारखण्ड में क्रांतिकारी गतिविधियों का प्रमुख केन्द्र था ? (A) पलामू (B) राँची (C) देवघर (D) बोकारो 3. .झारखण्ड में सिंचित कृषि भूमि का प्रतिशत लगभग ……. है। SI (PT) - 2017 (A) 12.1% (B) 22.4% (C) 10.2% (D) 38% 4. IHSDP का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT)-2017 (a) समावेशी आवास ओर स्लम विकास कार्यक्रम (b) एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम (c) स्वतंत्र आवास और स्लम विकास कार्यक्रम (d) स्वदेशी आवास और स्लम विकास कार्यक्रम 5. निम्न में से कौन सा त्योहार असुर जनजाति द्वारा लोहा गलाने के उद्योग की उन्नति हेतु मनाया जाता है? (A) कुटसी (B) साकरात (C) एरोक (D) बाहा 6. कोल्हान क्षेत्र को किस वर्ष एक प्रशासनिक इकाई बनाकर उसे एक अंग्रेज अधिकारी के अधीन कर दिया गया? (A) 1883 ई. (B) 1837 ई. (C) 1767 ई. (D) 1760 ई. 7. झारखण्ड सरकार की कौन-सी योजना के तहत SC, OBC या गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य वर्ग की कन्याओं को वित्तीय सहायता दी जाती है? SI (PT) - 2017 (a) इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना (b) वन स्टॉप सेंटर योजना (c) मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना (d) अपनी बेटी अपना धन 8. एक संथाल गाँव में ग्राम प्रधान के सहायक को ......... कहते हैं। 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (A) मांझी (B) परगनैत (C) प्रमाणिक (D) नायके 9. मानव संसाधन विभाग, झारखण्ड अंतर्गत कौन-सी योजना केन्द्र से संपोषित नहीं है? (A) सर्व शिक्षा अभियान (B) महिला सामख्या (C) प्राथमिक शिक्षा के पोषण कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (D) मेधा छात्रवृत्ति योजना 10. 2017 में जोबा मुर्मू ने बाल साहित्य पुरस्कार, संथाली में लिखे गए निम्न में से किस संलेखन के लिए जीता ? IRB-2017, Panchayat Secretary-2018 (a) बचरा बयार (b) सिंगार अखरा (c) डोम्बे बहा (d) ओलोन बहा 11. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में भारतीय टीम ने जीता। SI (PT)-2017 (A) टी-20 विश्व कप, ICC चैंपियंस ट्रॉफी और ICC ODI विश्व कप ( B) केवल ICC ODI विश्व कप (C)केवल ICC चैंपियंस ट्रॉफी (D) केवल टी20 विश्व कप 12. महागामा विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? गोड्डा देवघर दुमका जामताड़ा गोड्डा विधानसभा क्षेत्र - पोरेयाहाट , गोड्डा , महागामा 13. झारखण्ड में निम्नलिखित में से किस नदी से प्रसिद्ध दशम जलप्रपात बनता है? (A) कांची नदी (B) बनाई नदी (C) रामगढ़ नदी (D) बुर्हा नदी 14. झारखण्ड के संदर्भ में 'झिप्ली' ....... . है SI (PT)-2017 (A) साहित्य का एक प्रकार है (B) लड़कियों हेतु बनावटी आभूषण है (C) एक स्थानीय सिगार है (D) एक भाषा है 15. निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला किसी भी पड़ोसी राज्य के साथ अपनी सीमाओं को साझा नहीं करता है? SI (PT)-2017 (a) पाकुड़ (b) पूर्वी सिंहभूम (c) साहेबगंज (d) खूंटी 16. पूर्वी सिंहभूम जिले में निम्न में से कौन-सी नदी बहती है ? SI (PT)-2017 (a) (a) गंगा नदी दक्षिण दिशा से पश्चिम की ओर बहती है (b) स्वर्णरेखा नदी पश्चिम से दक्षिण - पूर्वी दिशा में बहती है (c) यमुना नदी पूर्व से लेकर पश्चिम की दिशा में बहती है (d) काली नदी पूरब से पश्चिम की दिशा में बहती है 17. ऊर्जा गंगा जगदीशपुर-हल्दिया पाइपलाइन के निर्माण के लिए झारखण्ड ने निम्नलिखित में से किसके साथ GCA पर हस्ताक्षर किया है? गेल टाटा रिलायंस गेट्को 18. हेमंत सोरेन ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है? SI (PT)-2017 (A) 1 (B) 5 (C) 2 (D) 3 19. राजा जय सिंह, जिन्होंने खुद को 13वीं सदी में झारखण्ड का शासक घोषित कर दिया था, वे निम्न में से किस राज्य से थे? (A) बंगाल (B) दिल्ली (C) उड़ीसा (D) राजस्थान 20. श्री ललित प्रसाद विद्यार्थी के वर्गीकरण के अनुसार, निम्न में से कौन-सी जनजातियाँ शिकार संग्रहकर्ता के प्रकार की थीं? SI (Mains) - 2017 (A) बिरहोर, कोरवा, पहाड़ी खड़िया (B) मुंडा, संथाल (C) उरांव, खड़िया (d (D) असुर, बंजारा, बेदिया 21. झारखण्ड राज्य में किस स्थान पर सूर्य मन्दिर स्थित है? SI (PT) - 2017 (a) बार्किंग (c) बुण्डू (b) देवघर (d) नेतरहाट 22. PVTG डाकिया योजना संबंधित है : L.D.DY. Collector - 2019 (a) PVTG के लिए पोस्ट ऑफिस सेवा से (b) PVTG को खाद्यान्न उपलब्ध कराने से (c) PVTG को टेलीफोन सेवा उपलब्ध (d) इनमें से कोई नहीं 23. झारखण्ड निर्यात नीति, 2015 के संबंध में विचार करें- 7th-10th JPSC (PT) - 2021 इसका उद्देश्य निर्यात प्रोत्साहन के लिए अवसंरचनात्मक सुविधा का विकास करना है। वैश्विक बाजार में सस्ती एवं गुणवत्तापूर्ण वस्तु उपलब्ध कराना। इस नीति की मदद से 2020 तक अखिल भारतीय निर्यात में झारखण्ड का योगदान 2 प्रतिशत तक पहुँचाना है। निर्यात को बढ़ावा देने के लिए झारखण्ड निर्यात संवर्द्धन बोर्ड की स्थापना की गई। इनमें से कौन सही हैं? (a) केबल 4 (b)केवल 1 (c) 1, 2 और 3 (d) 1, 2, 3 और 4 24. निम्नलिखित बयान पर विचार करें और व्यक्तित्व की पहचान करें- SI (PT)-2017 पहले : वह एक प्रतिष्ठित कलाकार और दुमका के निवासी हैं। द्वितीय : उनकी पेटिंग आदिवासी संस्कृति को दर्शाती है। तृतीय : उन्हें 'कला - श्री' पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उपरोक्त कथन झारखण्ड के किस व्यक्तित्व को दर्शाता है? (A) हरेन ठाकुर (B) मुकुंद नायक (C) बुधु भगत (D) ललित मोहन राय 25. ईचागढ़ विधानसभा क्षेत्र किस लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है? हजारीबाग लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र गिरिडीह लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र राँची लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र बोकारो लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र सरायकेला-खरसावां ज़िले में स्थित यह विधानसभा क्षेत्र राँची लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। 26. निम्न में से ऐसा कौन-सा नृत्य है, जिसमें नर्तक रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर नृत्य करते है? (a) मुण्डारी नृत्य (b) कठोरवा नृत्य (c) पइका नृत्य (d) जतरा नृत्य मुण्डारी नृत्य मुण्डा जनजाति में प्रचलित एक सामूहिक नृत्य है। इसमें रंग-बिरंगी पोशाक पहनकर नृत्य किया जाता है। गाँग नृत्य और मगाह नृत्य दोनों मुख्य रूप से हो जनजाति में प्रचलित नृत्य है।जट-जटिन लोक नाट्य प्रत्येक वर्ष श्रावण-कार्तिक महीने में किया जाता है। कुवांरियों द्वारा अभिनीत इस लोक नाट्य में जट-जटिन के वैवाहिक जीवन को दर्शाया जाता है। भकुली-बंका लोक नाट्य प्रत्येक वर्ष श्रावण-कार्तिक महीने में आयोजित किया जानेवाला लोक नाटय हैं।भकुली-बंका लोक नाट्य 'जट-जटिन' के साथ ही प्रस्तुत किया जाता है। कहीं-कहीं लोग इसे स्वतंत्र रूप से भी प्रस्तुत करते है। 27. झारखण्ड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना संबंधित है? L. D. DY. Collector - 2019 (A) राज्य के समग्र विद्युतीकरण से (B) ग्रामीण विद्युतीकरण से (C) शहरी विद्युतीकरण से (D) इनमें से कोई नहीं 28. सरायकेला छऊ निम्नलिखित में से किसके साथ जुड़े हैं? SI (PT)-2017 (A) छऊ नृत्य (B) छऊ संगीत (C) छऊ व्यापार (D) छऊ पेंटिंग्स छऊ नृत्यछऊ नृत्य नृत्य का प्रारंभ - सरायकेला में हुआ यहीं से यह मयूरभंज (उड़ीसा) व पुरूलिया (प० बंगाल) में विस्तारित हुआ। यह झारखण्ड का सबसे प्रसिद्ध लोकनृत्य है। छऊ नृत्य को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर विशेष ख्याति प्राप्त है। इसकी तीन शैलियाँ सरायकेला (झारखण्ड), मयूरभंज (उड़ीसा) तथा पुरूलिया (प० बंगाल) हैं। छऊ की सबसे प्राचीन शैली ‘सरायकेला छऊ' है।झारखण्ड के खूटी जिले में इसकी एक विशेष शैली 'सिंगुआ छऊ' का विकास हुआ है। यह पुरूष प्रधान नृत्य है।इसका विदेश में सर्वप्रथम प्रदर्शन 1938 ई. में सुधेन्दु नारायण सिंह द्वारा किया गया। यह एक ओजपूर्ण नृत्य है इसमें विभिन्न मुखौटों को पहनकर पात्र पौराणिक व ऐतिहासिक कथाओं का मंचन करते हैं। इसके अतिरिक्ति कठोरवा नृत्य में भी पुरूष मुखौटा पहनकर नृत्य करते हैंइस नृत्य में प्रयुक्त हथियार वीर रस के तथा कालिभंग श्रृंगार रस को प्रतिबिंबित करते हैं। इस नृत्य में भावो की अभिव्यक्ति के साथ-साथ कथानक भी होता है जबकि झारखण्ड के अन्य लोकनृत्यों में केवल भावों की अभिव्यक्ति होती, कथानक नहीं।इसमें प्रशिक्षक/गुरू की उपस्थिति अनिवार्य होती है। वर्ष 2010 में छऊ नृत्य को यूनेस्को द्वारा 'विरासत नृत्य' में शामिल किया गया है। 29. दालमा वन्यजीव अभयारण्य किस वर्ष उद्घाटन हुआ था ? SI (PT)-2017 (A) 1983 (B) 1975 (C) 1991 (D) 1986 हाथी परियोजना (Project Elephant) प्रारंभ - 1992 ई. में दालमा वन्य जीव अभ्यारण्य (पूर्वी. सिंहभूम) से शुरू । दलमा वन्यजीव अभयारण्य झारखंड राज्य के जमशेदपुर शहर से 10 किमीदूर स्थित एक वन्यजीव अभयारण्य है,1975 में उद्घाटन किया गया । देश का प्रथम गज आरक्ष्य (Elephant reserve )स्थापना - 26 सितंबर, 2001 को, सिंहभूम क्षेत्र में विस्तार - 13,440 वर्ग किमी. क्षेत्र मेंपूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम तथा सरायकेला-खरसावां जिले में 30. झारखण्ड में देखे गए जलवायु परिवर्तन का कारण है : 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) मानवजनित गतिविधियां (b) ऊर्जा क्षेत्र (c) ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन (d) यह सभी 31. बाबूलाल मराण्डी ने झारखण्ड के मुख्यमंत्री के रूप में कितनी बार सेवा की है? SI (PT) - 2017 (A) 1 (B) 5 (C) 2 (D) 3 32. ताना भगत आंदोलन कब शुरू हुआ था? (A) 1905 (B) 1914 (C) 1767 (D) 1850 33. अकबर ने 1585 ई. में शाहबाज खाँ के नेतृत्व में किस नागवंशी शासक के विरूद्ध विजय प्राप्त करने हेतु अपनी सेना भेजी थी? (A) अर्जुनकर्ण (B) ऐनी शाह (C) मधुकर शाह (D) हरिकर्ण 34. गॉस्सनर मिशन द्वारा राँची में अनाथों, विधवाओं एवं निर्धनों के लिए निम्न में से किसकी स्थापना की? (A) सोबे साबा (B) दया घर (C) बेथे सदा (D) पवित्र घर 35. म्युनिसिपल कॉपोरेशन का औपचारिक प्रधान होता है। DY. Collector - 2013 (A) म्युनिसिपल कमिश्नर (B) मेयर (C) वार्ड कमिश्नर (D) इनमें से कोई नहीं 36. डोमकच लोक नाट्य के संबंध में कौन-सा कथन असत्य है ? (a) यह लोक नाट्य दुल्हे की बारात जाने के बाद महिलाओं द्वारा घर-आंगन में आयोजित किया जाता है। (b) इस लोक नाट्य में सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया जाता है। (c) केवल पुरुषों को इस लोक नाट्य को देखने की छूट होती है। (d) इनमें से कोई नहीं । डोमकच स्त्रियों द्वारा स्त्रियों के मनोरंजनार्थ आयोजित किया जानेवाला घरेलू लोक नाट्य है। इसे दुल्हे की बारात जाने के बाद एवं अन्य विशेष अवसरों पर देर रात्रि में महिलाओं द्वारा घर-आंगन में आयोजित किया जाता है। इस लोक नाट्य का सार्वजनिक प्रदर्शन नहीं किया जाता है। पुरुषों को इस लोक नाट्य को देखने की मनाही होती है। 37. टाटा आयरन एण्ड स्टील कंपनी के संस्थापक कौन हैं? (A) दोराबजी टाटा (B) जमशेदजी टाटा (C) रतन टाटा (D) आर. डी. टाटा 38. झारखण्ड के निम्नलिखित जिलों में से कौन-सा जिला विश्व में अभ्रक के मुख्य स्रोतों में से एक है? JSSC-CGL (PT) - 2016 A.धनबाद B.हजारीबाग C.पश्चिमी सिंहभूम D. पलामू 39. छोटानागपुर पठार ……. चट्टानों से बना है। Panchayat Secretary-2018 (A) सेनोजोइक (B) पेलिओजोइक (C) मेसोजोइक (d) प्रीकैम्ब्रियन 40. निम्न में से कौन-सा एक पर्व बारह वर्ष में एक बार मनाया जाता है? (A) कुटसी (B) साकरात (C) देशाऊली (D) बाहा 41. झारखंड सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने किस विधानसभा सीट से जेएमएम के लिए चुनाव लड़ा था? डुमरी रांची धनबाद गिरिड़ीह जगरनाथ महतो झारखंड सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री थे।वे झारखण्ड राज्य की डुमरी विधानसभा सीट से झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के विधायक थे।2014 के चुनावों में वे भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार लालचन्द महतो को 32481 वोटों के अंतर से हराकर निर्वाचित हुए। वह झारखंड में टाइगर जगरनाथ महतो के नाम से भी प्रसिद्ध हैं।महतो 2020 में कोविड-19 से संक्रमित हुए। उन्हें इलाज के लिए चेन्नई ले जाया गयाउनका फेफड़े का प्रत्यारोपण किया गया था।6 अप्रैल 2023 को, कई अंग विफलता से पीड़ित होने के बाद, एमजीएम हेल्थकेयर,चेन्नई में उनका निधन हो गया। 42. निम्नलिखित में से किस प्रकार की मिट्टी का स्थानीय नाम लोबो है? (A) लाल मिट्टी (B) बलुई दोमट मिट्टी (C) दोमट मिट्टी (D) लैटेराइट मिट्टी 43. बंदना पर्व किस महीने में मनाया जाता है? (A) भादो (B) आश्विन (C) कार्तिक (D) अगहन 44. Baghmara विधानसभा क्षेत्र किस जिले के अंतर्गत आता है? हजारीबाग गिरिडीह बोकारो धनबाद 45. राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना (RVSPY) के अंतर्गत कुल कितनी रकम दी जाती है? L. D. DY. Collector - 2019 (A) ₹600 प्रति माह (B) ₹800 प्रति माह (C) ₹1000 प्रति माह (D) ₹1,200 प्रति माह 46. शैलेश कुमार बंदोपाध्याय को किस क्षेत्र में पद्म भूषण से सम्मानित किया गया था? SI (Mains) - 2017 (a) चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य (b) खेल (c) कला और संस्कृति (d) साहित्य 47. 34वें राष्ट्रीय खेल की शुरुआत झारखण्ड के किस शहर में हुई थी? SI (PT)-2017 (A) राँची ( B) बोकारो (C) धनबाद (D) जमशेदपुर 48. इनमें कौन सी जनजाति झारखण्ड के अलावा और कहीं नहीं पायी जाती है? A.बिरहोर B.मुण्डा C.उरांव D.संथाल 49. पूर्वी सिंहभूम जिले के मुख्यालय कहाँ है ? SI (PT)-2017 (a) जमशेदपुर (b) रांची (c) बोकारो (d) लातेहार 50. रातू का किला, कहाँ अवस्थित है? (A) धनबाद (B) हजारीबाग (C) रामगढ़ (D) राँची Your score isThe average score is 0% 0% Restart quiz Jharkahnd GK Test Series 14Post published:June 1, 2024