[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1 / 501. मकड़ियों में कितनी जोड़ी आँखे होती हैं? RRB NTPC 16.04.2016 (a) 1 (b) 2 (c) 4 (d) 8 2 / 502. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग ग्लूकोज को ग्लाइकोजन में बदलता है और रक्त को शुद्ध करता है? एस.एस.सी. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2012 (a) यकृत (b) गुर्दा (c) फेफडे (d) तिल्ली 3 / 503. एक गेंद को 20मी./से. के वेग से ऊधर्वाधर ऊपर की ओर फेंका जाता है। 3 सेकण्ड के पश्चात् विस्थापन का परिमाप क्या होगा। (g = 10m / s ) लीजिए। RRB Group-D 22-09-2018 (Shift-II) (a) 25m (b) 15m (c) 20m (d) 10m 4 / 504. भारतीय मूल की प्रथम महिला अंतरिक्ष यात्री कौन थी? [Police constable exam - 2007] (a) सुनीता विलियम्स (b) कल्पना चावला (c) बछेन्द्रीपाल (d) इनमें से कोई नहीं 5 / 505. एवोगाड्रो की संख्या NA = 6.02 x10 23 मोल है, तो किसी त्रिपरमाणुक गैस के 0.1 मोल में, परमाणुओं की संख्या क्या है? RRB SSE 21-12-2014 (a) 6.02x10^22 (b) 1.806×10^23 (c) 1.806×10^22 (d) 3.6x10^23 6 / 506. What is the Full Form of EDGE Enlarge Data rates for GSM Evolution Enhanced Data rates for GSM Evolution Evolution Data rates for GSM Evolution enabled Data rates for GSM Evolution 7 / 507. ...... . जिसका अक्सर सदमे के उपचार (Shock Treatment) के रूप में जाना जाता है, जिसमें मानसिक बीमारियों से राहत प्रदान करने के लिए संग्रहन विद्युत रूप से रोगियों में लगाया जाता है । RRB NTPC Stage 1st 27.04.2016 (a) EMG इलेक्ट्रोमायोग्राफी (b) ECG इलेक्ट्रोकार्डियोग्राम (c) EEG इलेक्ट्रऐसीफैलोग्राफी (d) ECT इलेक्ट्रोकन्वल्सिव थेरेपी 8 / 508. निम्न में से किस कृमि के कारण फीसपॉव होता है RRB Group D 02.11.2018 (a) गोलकृमि (b) फाइलेरियाई कृमि (c) सूचीकृमि (d) केंचुआ 9 / 509. SI मात्रक में बोल्टजमान मान नियतांक का मान है- [ BIHAR POLICE 8.3.2020] (a) 1.38×10^10 j/k (b) 1.38 x 10^20 j/k (c) 1.38×10^23 j/k (d) 1.38 × 10^-23 j/k 10 / 5010. The standard protocol of the Internet is TCP/IP JAVA HTML Flash 11 / 5011. एक हाइड्रोजन एटम में कितने न्यूट्रॉन होते हैं? RRB NTPC 18-04-2016 (Shift-III) (a) एक (b) दो (c) तीन (d) कुछ नहीं 18 मई, 1974 को, भारत ने राजस्थान के पोखरण परीक्षण रेंज में अपना पहला सफल परमाणु परीक्षण किया, जिसका कोड-नाम "स्माइलिंग बुद्धा" था। पोखरण में 11 मई साल 1998 को किए गए परमाणु परीक्षण को ऑपरेशन शक्ति का नाम दिया गया था। हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक में एक प्रोटॉन और शून्य न्यूट्रॉन होते हैं। भारी हाइड्रोजन में एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन होता है। हाइड्रोजन की खोज ब्रिटिश वैज्ञानिक हेनरी कैवेंडिश ने 1766 में की थी। उन्होंने इसकी ज्वलनशीलता के कारण गैस को "ज्वलनशील वायु" कहा था। बाद में, ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके पानी बनाने में इसकी भूमिका के कारण इसे हाइड्रोजन नाम दिया गया, जिसका अर्थ है "जल-निर्माता"। यह आवर्त सारणी की सबसे हल्की गैस है जिसका परमाणु क्रमांक 1 है। हाइड्रोजन गैस को भविष्य का ईंधन कहा जाता है। फ्रिज में अधिकतर फ्लोरोकार्बन गैस का उपयोग होता है, जो R134a के रूप में पहचाना जाता है। 12 / 5012. कोशिका में राइबोसोम की अनुपस्थिति में कौन-सा कार्य उचित रूप से संपन्न नहीं होगा ? SSC CGL - 2017 (a) उत्सर्जन (b) कोशिका विभाजन (c) प्रोटिन संश्लेषण (d) प्रकाश संश्लेषण 13 / 5013. 'सोनालिका' और 'मालविका' निम्नलिखित में से किस फसल की उन्नत किस्में है? Jr. Acc. 2016 (a) मक्का (c) चना (b) चावल (d) गेहूँ 14 / 5014. खट्टे स्वाद के लिए कोशिकाएं जिह्वा के किस भाग में होती है? SSC CPO Exam. 2008 (a) अगले (b) पिछले (c) पार्श्व (d) मध्य 15 / 5015. निम्नलिखित में से कौनसी मानव शरीर में एक अंत: स्रावी ग्रंथि नहीं हैं? Constable Exam 2018 (15.07.2018) पीयूष ग्रंथि लार ग्रंथि थाइरॉयड ग्रंथि अधिवृक्क ग्रंथि 16 / 5016. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है? JVVNL 2013 (a) गौस (b) वेबर (d) डोमेन (c) हेनरी 17 / 5017. खाद्य ऊर्जा किसके द्वारा प्रदर्शित की जाती है? R.R.B. चंडीगढ़ (A.S.M.) परीक्षा, 2001 (a) कैलोरी (b) किलोग्राम (c) मीटर (d) kWh 18 / 5018. पेनिसिलीन के आविष्कार कौन थे? M.P.P.C.S. (Pre) 1998 (a) एलेक्जेंडर ग्राह्य बेल (b) एलेक्जेंडर फ्लेमिंग (c) क्रिस्टोफर मैक्डोनाल्ड (d) अल्बर्ट आइंसटाइन पेनिसिलिन (Penicillins) एक एंटीबायोटिक दवा है जिसका इस्तेमाल कुछ तरह के बैक्टीरिया के कारण होने वाले संक्रमणों के इलाज में किया जाता है.पेनिसिलिन, पेनिसिलियम नाम के कवक के एक वंश से प्राप्त होता है.ब्रिटेन के वैज्ञानिक सर अलेक्ज़ेंडर फ़्लेमिंग ने 1928 में पेनिसिलियम नोटेटम उपयुक्त सबस्ट्रेट में बढ़ने पर एंटीबायोटिक गुणों वाला पदार्थ निकलने की खोज की थी और इसे पेनिसिलिन नाम दिया था. इस खोज के लिए उन्हें 1954 में चिकित्सा शास्त्र का नोबेल पुरस्कार मिला था.पेनिसिलिन, मानव को ज्ञात पहला प्रतिजैविक था. 19 / 5019. Linux is a type of ..... Software Open source commercial shareware proprietary 20 / 5020. रिक्त स्थान में सबसे उपयुक्त विकल्प भरें: यदि एक पौधे का समजीनी (Genotype ) ttRr है, तो समलक्षणी (Phenotype ) ------------ होगा RRB ALP & Tec (17.08.2018) (a) बौना और झुर्रीदार (b) लंबा और झुर्रीदार (c) बौना और गोल (d) लंबा और गोल 21 / 5021. निम्न में से कौन सी विधि जल को पंकिल (Muddy Water) से अलग करेगी? RRB ALP-Tec. (31-08-18 Shift-1) (a) पृथक्कारी कीप (फनेल) (b) आसवन (c) क्रिस्टलीकरण (d) निस्यंदन 22 / 5022. 70 कि.ग्रा. वाले एक वयस्क पुरुष में एक मिनट में दोनों गुर्दे के द्वारा एक साथ छानी गई रक्त की मात्रा होती है SSC CHSL 29 January 2017 (a) 1100 मि.ली. (b) 100 मि.ली. (c) 1500 मि.ली. (d) 500 मि.ली. 23 / 5023. एक द्रव में जब अशुद्धि मिलायी जाती है तो उसका पृष्ठ तनाव------- कनिष्ठ वैज्ञानिक सहायक (रसायन) परीक्षा 2019 (a) घटेगा (b) बढ़ेगा (c) पहले घटेगा तथा फिर बढ़ेगा (d) समान रहेगा 24 / 5024. रकाब ( स्टेपीज) हड्डी मानव शरीर में कहाँ पाई जाती है ? SSC CPO 05 July 2017 (a) अँगुलियाँ (c) कान (b) नाक (d) अंगूठा 25 / 5025. जीवों द्वारा जीने के लिए और अधिक वंशवृद्धि के लिए बेहतर अनुकुलित वातावरण बनाने की प्रकिया को क्या कहते है? RRB NTPC 28.04.2016 (a) प्राकृतिक चयन (b) उत्परिवर्तन (c) पुन: संयोजन (d) नॉन - रैंडम मैटिंग 26 / 5026. HIV/AIDS से पीड़ित लोगों के लिए किसने वायरल लोड टेस्ट लॉन्च किया है? RRB Group D 15.10.2018 (a) डॉ हर्षवर्धन (b) जे.पी. नड्डा (c) अश्विनी कुमार चौबे (d) राजनाथ सिंह 27 / 5027. निम्नलिखित में से किस जोड़े का गलत मिलान किया हुआ है? R.R.B. इलाहाबाद (E.C.R.C.) परीक्षा, 2007 (a) इन्सेफेलाइटिस - मस्तिष्क (b) बृहदान्त्र - कोलन (c) हेपेटाइटिस - यकृत (d) पीलिया - गला 28 / 5028. निम्न में से कौन सा कथन असत्य है? RRB Group-D 06-12-2018 (a) 'g' का मान ऊँचाई के साथ परिवर्तित होता है । (b) 'g' का मान गिरती हुई वस्तु के द्रव्यमान पर निर्भर करता है। (c) 'g' का मान पृथ्वी के द्रव्यमान पर निर्भर करता है । (d) पृथ्वी की गहराई में जाने पर 'ह' के मान में परिवर्तन होता है। 29 / 5029. सिरोसिस रोग शरीर के किस अंग को प्रभावित करता है? RRB NTPC 18.04.2016 (Shift-I) (a) मस्तिष्क (b) जिगर (c) हृदय (d) गुर्दा 30 / 5030. इनमें से कौन सा सामान्यतया चूहा पिस्सू ( rat-flea) से संक्रमित होता है ? RRB SSE 21.12.2014 (a) रोहिणी (डिफ्थीरिया) (b) कॉलेरा (c) मलेरिया (d) प्लेग 31 / 5031. 556 गोल हरे और सिकुड़े पीले बीजों के हाइब्रिड क्रॉस में ----------बीज गोल और पीले होते है । RRB Group D 17.09.2018 (Shift-III) (a) 32 (b) 108 (c) 101 (d) 315 32 / 5032. एक नदी में चलता हुआ जहाज समुद्र में आता है तब जहाज- [CDS, 2004] (a) का स्तर पहले जितना होगा (b) थोड़ा ऊपर आएगा (c) थोड़ा नीचे आएगा (d) ऊपर या नीचे होगा जो उसमें पड़े हुए भार पर निर्भर करता है। 33 / 5033. क्या होगा यदि दो चुम्बकों के समान ध्रुवों को एक साथ लाया जाए? [ MP Police 3 September 2017 | (a) वे एक- दूसरे को प्रतिकर्षित करेंगे। (b) वे एक-दूसरे को आकर्षित करेंगे । (c) वे कभी प्रतिकर्षित करेंगे तथा कभी आकर्षित करेंगे। (d) वे न तो आकर्षित करेंगे और न ही प्रतिकर्षित करेंगे। 34 / 5034. गण्डमाला (गोइटर) या घेंघा की कमी के कारण होता है। RRB Group D 19.09.2018 (a) सोडियम (b) कैल्शियम (c) आयरन (d) आयोडीन 35 / 5035. सिनेबार ---------- का एक अयस्क है । RRB JE 31-05-2019 (a) चाँदी (b) सोना (C) पारा (d) ताँबा सिनेबार (Cinnabar), पारे का एक विषाक्त अयस्क है. इसका रासायनिक सूत्र HgS है.यह ईंट जैसे लाल रंग का होता है और इसे सिंदूर के नाम से भी जाना जाता है.इसका इस्तेमाल गहने और आभूषण बनाने में किया जाता था.सिनेबार से सिंदूर और लाल पारा वर्णक भी बनाए जाते हैं. 36 / 5036. What is a Visual Display Unit (VDU) ? RRB NTPC 5/4/2021 (Morning) (a) Storage Unit (b) Monitor (c) Server (d) System memory 37 / 5037. निम्नलिखित में से किसे मानव शरीर की जैवरसायन प्रयोगशाला भी कहा जाता है ? SSC CHSL 21 January 2017 (a) छोटी आंत (b) दिमाग (c) अग्न्याशय (d) जिगर 38 / 5038. निम्नलिखित में से क्या गुरूत्वाकर्षण के सार्वत्रिक नियम से संबंधित नहीं है ? RRB Group-D 01-12-2018 (Shift-II) (a) वह बल जो हमें पृथ्वी से बाँधता है (b) पृथ्वी के चारों ओर चंद्रमा की गति (c) चंद्रमा ओर सूर्य के कारण ज्वार (d) चंद्रमा के चारों ओर पृथ्वी की गति 39 / 5039. दूध से क्रीम निकालने में कौन-सा बल लगता है? Raj. HIIrd Gr Teacher 2013 (a) अपकेन्द्रीय बल (b) अभिकेन्द्रीय बल (c) घर्षण बल (d) बाह्य बल 40 / 5040. Magnetic Tapes belong to which of the following generations of the computers ? (a) First Generation Computer (b) Third Generation Computer (c)Second Generation Computer (d) Fourth Generation Computer 41 / 5041. NO2 का धूम्र (फ्यूम्स ) रंग है । RRB Group-D 22-10-2018 (a) भूरा (b) पीला (c) हल्का पीला (d) लाल 42 / 5042. लीवर ल्यूक के शरीर का आवरण कहलाता है? Raj. IInd Gr. Teacher Science 2010 (a) पेलिकल (b) टेगमेनटस (c) सेल्यूलर एपीडर्मिस (d) टेग्यूमेंट 43 / 5043. यदि x का pH मान 9 है, तो ४ का pH मान 2 है, Z का pH मान 6 और A का pH 13 है, तो निम्नलिखित में से किस जोड़े में मजबूत एसिड और मजबूत बेस है? RRB Group-D 13-12-2018 (Shift-II) (a) X,A (b) A,Y (c) Y,Z (d) Y,A 44 / 5044. एवीज में शामिल है- RRB Group D 01.10.2018 (a) पक्षी (b) जलजीवी (c) स्तनधारी (d) मछलियाँ 45 / 5045. किसी ठोस पदार्थ के बिना द्रव में बदले सीधे वाष्प अवस्था में परिवर्तित होने को कहते हैं? ITI 2012 (a) आसवन (b) क्वथनांक (c) ऊर्ध्वपातन (d) संघनन 46 / 5046. किसी मनुष्य का भार पृथ्वी पर यदि 600 N है तब चन्द्रमा पर उसका भार कितना होगा ? [DMRC 2002] (a) 6000 N (b) 60N (c) 1000 N (d) 100 N 47 / 5047. -------------एक जटिल स्थायी उत्तक है। RRB Group D 30.10.2018 (a) फ्लोएम (b) पैरेनकाइमा (c) स्क्लेरेनकाइमा (d) कॉलेनकाइमा 48 / 5048. सोडा वाटर क्या है ? R.R.B. इलाहाबाद (असि. लोको पाय.) परीक्षा, 2008 (a) एक निलम्बन (b) एक परिक्षेपण (c) एक कोलॉइड (d) एक विलयन कलिल या कोलॉइड (Colloid) एक रसायनिक मिश्रण होता है जिसमे एक वस्तु दूसरी वस्तु मे समान रूप से परिक्षेपित (dispersed) होती है। सोडा वाटर Sparkling Water (कार्बोनेटेड वाटर) : यह एक ऐसी ड्रिंक है जिसमें एक निश्चित दबाव में कार्बन डाइऑक्साइड को पानी में मिलाया जाता है। सोडा को आप बिना कुछ मिलाए भी पी सकते हैं या फिर इसे किसी अन्य पेय पदार्थ जैसे फलों का जूस और कुछ शराब से जुड़े पेय पदार्थों के साथ मिलाकर भी पिया जा सकता है। 49 / 5049. निम्नलिखित में से कौन सा शरीर कोशिकाओं की दो परतों से बना है? RRB Group D 30.10.2018 (a) लीवर फ्लूक (b) प्लेनेरिया (c) टेपवॉर्म (d) हाइड्रा 50 / 5050. निम्नलिखित में से कौन सा तीव्र उठरांत्र संबंधी संक्रमण (Gastrointestinal Infection) पैदा करने वाला एक जलजनित रोग है ? RRB NTPC Stage 1st 28.04.2016 (a) हैजा (c) निमोनिया (b) रेबीज (d) कुष्ठ रोग Your score is Restart quiz General Science Test Series 05Post published:June 6, 2024