[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1 / 501. निम्नलिखित में से कौन से विलयन का pH मान न्यूनतम होगा? RRB Group-D 22-10-2018 (a) नींबू का रस (b) शुद्ध जल (c) रक्त (d) डिटर्जेंट 2 / 502. किसी आबादी में जीनों के कुल योग R.R.B. इलाहाबाद (G.G/E.C.R.C.) परीक्षा, 2006 (a) जीनोम (c) जीन बस्ती (b) जीन समुदाय (d) आटोसोम्स 3 / 503. किसी सरल लोलक की लम्बाई 4% बढ़ा दी जाए तो उसका आवर्त काल-[RRB ASM/GG 2004] (a) 8% बढ़ जाएगा (b) 2% बढ़ जाएगा (c) 4% बढ़ जाएगा (d) इनमें कोई नहीं 4 / 504. निम्नलिखित में सें अर्द्धसूत्रण के लिए कौन-सा कथन सत्य नहीं है? RRB ALP & Tec (29.08.2018) (Shift-III) (a) अर्द्धसूत्रण दो चरणों में होता है । (b) अर्द्धसूत्रण के परिणामस्वरूप परिणामी कोशों में गुणसूत्रों की संख्या दो गुनी हो जाती है। (c) अर्द्धसूत्रण के दौरान जनक कोशों के जीन परिणामी कोशों में मिश्रित हो जाते है (d) जनन ग्रंथि (गोनॉड) में अर्द्धसूत्रण युग्मक के उत्पादन के लिए होता है 5 / 505. एक समान गति दर्शाने वाले वेग समय आलेख का ढाल होता है- [Bihar Police Constable (12.1.2020)] (a) शून्य (b) धनात्मक (c) ऋणात्मक (d) पूर्वानुमान नहीं लगा सकते 6 / 506. to locate a data item for a storage is Fetch Field Feed None 7 / 507. निम्नलिखित में से कौन-सा अंग अप्रयुक्त या क्षतिग्रस्त बिम्बाणु (platelets) को हटाने में सक्षम है? UP Police constable 27.1.2019 (a) अवटु ग्रन्थि (thyroid gland) (b) अग्नाश्य (pancreas) (c) तिल्ली (spleen) (d) अस्थि मज्जा (bone marrow) 8 / 508. निम्नलिखित में से कौन-सा वैद्युत चुंबकीय स्पेक्ट्रम त्वचा के जलने, साँवले और कैंसर आदि के लिए प्रमुख कारण है? [Haryana Police Constable 2018 ] (a) यूवी- ए किरण (b) यूवी - बी किरण (c) यूवी - सी किरण (d) उपरोक्त में से कोई नहीं 9 / 509. Ca(OH)2, किसका रासायनिक सूत्र है ? R.R. B. भुवनेश्वर (केसिंग इंस्पे.) परीक्षा,2005 (A ) लाइम स्टोन (b) स्लेक्ड लाइम (c) (ब्लीचिंग पाउडर (d) जिप्सम 10 / 5010. 1 नॉटिकल मील बराबर होता है? Raj Police 2012 (a) 1.61Km (c) 1.85 Km (b) 1.80Km (d) 2.58 Km 11 / 5011. इनमें से कौन-सा यौगिक एक परॉक्साइड नहीं है ? R.R.B. इलाहाबाद (T.C./Ir. Clerk.) परीक्षा, 2013 (a) Na2O2 (b) H2O2, (c) BaO2, (d) PbO2 12 / 5012. गुणसूत्र की संरचना में निम्नलिखित सम्मिलित होते है- RSMSSB LDC 2018 (16-09-2018) (a) आर. एन. ए. एवं हिस्टोन (b) डी. एन. ए. एवं हिस्टोन (c) डी.एन.ए., आर. एन. ए. एवं हिस्टोन (d) डी. एन. ए. एवं आर.एन.ए. 13 / 5013. किसी फ्यूज तार के लिए क्या महत्वपूर्ण है ? [HTET-2014] (a) इसका गलनांक (b) इसका विशिष्ट प्रतिरोध (c) इसमें बहने वाली धारा (d) ये सभी फ़्यूज़ तार का प्रतिरोध ज़्यादा होना चाहिए, ताकि ज़्यादा गर्मी पैदा हो और तार आसानी से अपने गलनांक तक पहुंच सके. ज़्यादा प्रतिरोध से सर्किट में बहने वाली करंट भी कम हो जाती है. फ़्यूज़ तार का गलनांक कम होना चाहिए, ताकि ज़्यादा करंट बहने पर वह तुरंत पिघल सके. इससे परिपथ में गर्मी बढ़ने पर तार पिघल जाता है और परिपथ टूट जाता है. इससे करंट रुक जाता है और जलने से बचा जा सकता है. फ़्यूज़ तार को आम तौर पर लेड और टिन की मिश्र धातु से बनाया जाता है. इस मिश्र धातु में गलनांक कम होता है, अच्छी चालकता होती है, और यह आसानी से ऑक्सीकृत नहीं होता. लेड और टिन का यह संयोजन तार को नरम, लचीला, और काम करने में आसान भी बनाता है. आमतौर पर, फ़्यूज़ तार में 60% लेड और 40% टिन का मिश्रण होता है. 14 / 5014. निम्न में से कौन से संकेतक का उपयोग अम्लीय और उदासीन विलयनों के बीच फर्क करने के लिए नहीं किया जा सकता है? RRB ALP&Tec(14-08-18 Shift-III) (a) मिथाइल ऑरेंज (b) फिनॉल्पथेलीन (c) इओसिन (d) यूनिवर्सल इंडिकेटर 15 / 5015. जर्मेनियम क्रिस्टल में आबंध है : R.R. B. कोलकाता (T.A.) परीक्षा, 2008 (a) वाल्वीय (b) सहसंयोजी (c) आयनिक (d) वाण्डरवॉल्स 16 / 5016. AIDS फैलता है- R.R. B. बंगलौर (G.G.) परीक्षा, 2003 (a) हाथ मिलाने से (b) श्वास संपर्क से (c) कीटों से (d) शारीरिक संपर्क से 17 / 5017. खाद्य संसाधन तथा सचय द्वारा कौन-से पोषक तत्व अधिकांश रूप में प्रभावित होते हैं? R.R.B. गोरखपुर (A.S.M.) परीक्षा, 2001 (a) प्रोटीन (c) विटामिन (b) कार्बोहाइड्रेट (d) वसा 18 / 5018. 'SARS' का पूर्ण रूप है- R.R.B. बंगलौर (G.G.) परीक्षा, 2004 (a) Severe acute respiratory syndrome (b) Sensitive acute respiratory syndrome (c) Secretive acute respiratory syndrome (d) सार्स एक प्रकार का पक्षी है । 19 / 5019. पौधे श्वसन में- (PSI Exam, 2007) (a) कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं और ऑक्सीजन छोड़ते हैं । (b) कार्बन डाइऑक्साइड लेते हैं, लेकिन ऑक्सीजन नहीं छोड़ते हैं। (c) ऑक्सीजन लेते हैं और कार्बन डाईऑक्साइड छोड़ते हैं । (d) ऑक्सीजन लेते हैं, लेकिन CO, नहीं छोड़ते हैं। 20 / 5020. किसी बेकरी में ब्रेड बनाने के लिए खमीर ( यीस्ट) का इस्तेमाल क्यों किया जाता हैं? R.R.B. रांची (A.S.M./G.G.) परीक्षा, 2004 (a) ब्रेड को कठोर बनाने के लिए (b) ब्रेड को मुलायम और लचीला बनाने के लिए (c) ब्रेड की आहार मूल्यता बढ़ाने के लिए (d) ब्रेड को ताजा रखने के लिए 21 / 5021. द मैन हू न्यू इनफिनिटि (The Man Who Knew Infinity) शीर्षक वाला चलचित्र किसके जीवनचरित पर आधारित हैं? I.A.S. (Pre) 2016 (a) एस. रामानुजन (b) एस. चंद्रशेखर (c) एस. एन. बोस (d) सी.वी. रमन 22 / 5022. कौनसे बहुलक प्राकृतिक रूप से पाये जाते हैं? RSMSSB LDC 2018 (19.08.2018) (a) स्टार्च व नॉयलॉन (b) प्रोटीन व पीवीसी (c) प्रोटीन व नॉयलॉन (d) स्टार्च व सेलूलोज 23 / 5023. हार्मोन जो स्तनो में एल्वियोली को उत्तेजित करता है, जिसके परिणामस्वरूप दूध का उत्पादन होता है, वह है- महिला पर्यवेक्षक ( आंगनबाडी) 2018 (a) प्रोलेक्टिन (b) ऑक्सीटोसिन (c) ल्यूटिनाइसिंग हार्मोन (d) इस्ट्रोजन 24 / 5024. यदि आप 1 किमी. तैरते है तो आप कितने मील तैरते हैं? [HSSC PGT राजनीतिक विज्ञान 2016] (a) 0.5 (b) 0.62 (c) 0.84 (d) 1.6 25 / 5025. भूकम्प की तीव्रता मापने वाला यंत्र कौन सा हैं ? (P.S.I. EXAM, 2007) (a) स्पैक्ट्रोग्राफ (b) कार्डियोग्राफ (c) थर्मोग्राफ (d) सीस्मोग्राफ 26 / 5026. कुत्ते के काटने से कौन सी बीमारी होती है? RRB NTPC Stage 1st 27.04.2016 (a) कैंसर (b) रेबीज (c) स्कर्वी (d) इंफ्लुएंजा 27 / 5027. धातु में एक मुक्त इलेक्ट्रॉन के पथ का आकार होता है: RRB Group-D 25-09-2018 (a) सीधी रेखा (b) वर्गाकार (c) वक्र (d) वृत्ताकार 28 / 5028. स्पिनिंग जेनी की खोज किसने की : Bihar police Constable (8.3.2020 ) 2nd (a) जैम्स सिम्पसन (b) एडवर्ड जेनर (c) जेम्स हारग्रीब्ज (d) क्रिस्टियन बर्नार्ड 29 / 5029. What is a Website? A place from where we can get information in documents and files A site that is owned by any particular company A location on the world wide web None 30 / 5030. न्यूलैंड्स के ऑक्टेन्स के नियम के अनुसार, प्रकृति में कितने तत्व मौजूद है? RRB ALP & Tec(20-8-18 Shift-III) (a) 56 (c) 55 (b) 66 (d) 65 31 / 5031. . गुणसूत्र किससे संबंधित है? RRB JE 14.12.2014 (a) श्वसन (b) स्वांगीकरण (c) आनुवांशिक लवणों से (d) पोषण 32 / 5032. What is the full form of ODBC in terms of computing? RRB NTPC 07/03/2021 (Evening) (a) Open data base compliance (b) Open data base correction (c) Open database connection (d) Open database connectivity 33 / 5033. ट्रिपल वैक्सीन (टीका) नवजात शिशु को निम्न में से किस रोग के खिलाफ प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करती है? RRB JE 2014 (14.12.2014) (a) काली खाँसी, टेटनस, खसरा (b) काली खाँसी, टेटनस, डिफ्थीरिया (c) टेटनस, डिफ्थीरिया तथा चेचक (d) टेटनस, टायफायड हेपेटाइटिस एडवर्ड जेनर/Edward Jenner (1749-1823) एक अंग्रेजी चिकित्सक और वैज्ञानिक थे जिन्होंने दुनिया का पहला टीका, चेचक का टीका 1796 में बनाया था। चेचक के टीके को वैरिकाला वैक्सीन कहते हैं.यह दो खुराक का कोर्स है. बच्चों को पहली खुराक 12-18 महीने के बीच दी जाती है. दूसरी खुराक 4-6 साल की उम्र में दी जाती है.चेचक को चिकन पॉक्स (Chicken Pos/Small Pox) के नाम से भी जाना जाता है.यह एक संक्रामक बीमारी है, जो वेरिसेला-जोस्टर वायरस (VZV)/ऑर्थोपॉक्स (orthopox virus) वायरस के कारण होता है.चिकन पॉक्स दो तरह का होता है: छोटी माता यानी छोटी चेचक, बड़ी माता यानी बड़ी चेचक.चेचक बुखार और एक विशिष्ट प्रगतिशील त्वचा लाल चकत्ते से चिह्नित होती है।1980 में, दुनिया भर में टीकाकरण कार्यक्रमों के बाद इस बीमारी को खत्म घोषित कर दिया गया था।चेचक से बचाव का एकमात्र तरीका चेचक का टीका है। यह टीका वैक्सीनिया (vaccinia) नामक वायरस से बनाया जाता है।रेबीज टीके की खोज फ्रांस के दो वैज्ञानिक लुई पाश्चर (Louis pasteur) और इमाइल रोउक्स (Emile Roux) ने वर्ष 1885 में की थी।एमआर (MMR) टीका खसरा, कण्ठमाला और रूबेला (जर्मन खसरा) जैसी तीनों गंभीर बीमारियों से बचाता है.MMR - measles, mumps, and rubella (German measles) वैक्सीन का विकास मौरिस हिलमैन द्वारा किया गया था।DPT vaccine or DTP vaccine : मनुष्यों में तीन संक्रामक रोगों के विरुद्ध संयुक्त टीकों का एक वर्ग है: diphtheria, pertussis (काली खाँसी), and tetanus। 34 / 5034. क्षय रोग मानव शरीर के किस भाग को प्रभावित करता है? R.R.B. (A.C./C.C./T.C.) परीक्षा, 2006 (a) आमाशय (b) फेफड़े (c) वृक्क (d) यकृत 35 / 5035. आधुनिक आनुवांशिकी का जनक (father of modern genetics) किसे माना जाता है? RRB NTPC 06.04.2016 (a) चार्ल्स डार्विन (b) ग्रेगर मेंडल (c) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग (d) ओटो हैन 36 / 5036. श्रव्य आवृत्तियों का आवृत्ति परास क्या है? कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक) (a) 0Hz 100 kHz (c) 500Hz - 100 kHz. (d) 350 Hz - 350 kHz (b) 20 Hz - 20 kHz 37 / 5037. 70 कि.ग्रा. वाले एक वयस्क पुरुष में एक मिनट में दोनों गुर्दे के द्वारा एक साथ छानी गई रक्त की मात्रा होती है SSC CHSL 29 January 2017 (a) 1100 मि.ली. (b) 100 मि.ली. (c) 1500 मि.ली. (d) 500 मि.ली. 38 / 5038. अर्ग, जूल, कैलोरी निम्नलिखित में से किसकी इकाईयाँ है? Constable Exam 2018 (15-07-2018) (a) दबाव (b) ऊर्जा (c) बल (d) चुंबकीय ध्रुव शक्ति 39 / 5039. पृथ्वी के गर्भ में दूसरा सबसे ज्यादा धातु कौन-सा है ? [JPSC 2011] (a) लौह (b) ऐलुमिनियम (c) ताँबा (d) जस्ता 40 / 5040. SO2 के 0.6 मोल में सल्फर के कितने परमाणु मौजूद हैं? : RRB Group-D 31.10.2018 ( Shift-III) (a) 4.13x10^22 परमाणु (b) 3.613x10^22 परमाणु (c) 4.613x10^22 परमाणु (d) 2.409 x 10^22 परमाणु 41 / 5041. सहसंयोजी यौगिक का एक उदाहरण है : R.R.B. इलाहाबाद (E.C.R. C. / G.G.) परीक्षा, 2005 (a) KCl (b) BaO (c) CHCI3 (d) CaCl2 42 / 5042. पृथ्वी पर सबसे पुराना जीव कौन-सा हैं? U.P.P.C.S. (Spl.) (Mains) 2008 (a) नील हरित शैवाल (b) कवक (c) अमीबा (d) युग्लीना 43 / 5043. पौधों में फ्लोएम का कार्य होता है? RRB Group D 25.09.2018 (a) खाद्यों का प्रवाह (b) तने को सहारा प्रदान करना (c) खनिजों का संचरण (d) जल का प्रवाह 44 / 5044. एक अंतरिक्ष यात्री पृथ्वी तल की तुलना में चन्द्र तल पर अधिक ऊंची छलांग लगा सकता है, क्योंकि— [RRB CC 2003] (a) वह चन्द्रमा पर भारहीन होता है । (b) चन्द्रमा पर कोई वातावरण नहीं है । (c) चन्द्र तल पर गुरुत्वाकर्षण बल पृथ्वी तल की तुलना में अत्यल्प है । (d) चन्द्रमा पृथ्वी से छोटा है । 45 / 5045. परमाणु संख्या-17 एवं द्रव्यमान संख्या-35 एक क्लोरीन परमाणु के नाभिक में होते के हैं? Raj. B.Ed 2000 (a) 18 प्रोटॉन (b) 18 न्यूट्रॉन (c) 35 प्रोटॉन (d) 35 न्यूट्रॉन 46 / 5046. निम्न में से पाक (बेकिंग सोडा कौन-सा है? RPSI 2011 (a) कॉपर सल्फेट (b) सोडियम सल्फेट (c) मैग्नीशियम सल्फेट (d) सोडियम बाइकार्बोनेट 47 / 5047. डॉबेरीनर त्रिक के प्रथम और तृतीय सदस्य फॉस्फोरस और एण्टीमनी हैं, इस त्रिक का दूसरा सदस्य है- RRB ALP& Tec. (13-08-18 Shift-III) (a) आयोडीन (c) कैल्शियम (b) सल्फर (d) आर्सेनिक 48 / 5048. फूल अध्ययन को कहते हैं-- [ JPSC 2003] (a) एन्थोलॉजी (b) एग्रोस्टोलॉजी (c) पैलिनोलॉजी (d) फीनोलॉजी 49 / 5049. प्रोटीन क्या हैं? R.R.B. भुवनेश्वर (कसिंग इंस्पे) परीक्षा, 2005 (a) पॉलिपेप्टाइड्स (b) पॉलिएसिड्स (c) पॉथ्लएस्टर्स (d) पॉलिसैकेराइड्स 50 / 5050. निम्नलिखित युग्मों में से किन भौतिक राशियों के समान विमीय सूत्र dimensional formula) नहीं हैं ? [RRB TC, 2002] (a) बल एवं दाब (b) कार्य एवं ऊर्जा (c) आवेग एवं संवेग (d) भार एवं बल Your score is Restart quiz General Science Test Series 06Post published:June 6, 2024