[gtranslate] Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 Science 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily Updated Questions 1 / 501. निम्नलिखित में कौनसा यौगिक है? ITI 2004 (a) स्टील (b) पीतल (c) रेत (d) हीरा 2 / 502. पहला वनस्पति विज्ञानी किसे माना जाता है ? RRB JE 31.05.2019 (a) थियाफ्रेस्टस (b) प्लेटो (c) प्लिनी (d) अलेक्जेंडर फ्लेमिंग थियोफ्रेस्टस को पौधों पर उनके कार्यों के लिए वनस्पति विज्ञान का जनक माना जाता है।थियोफ्रेस्टस एक यूनानी (Greek) दार्शनिक थे और पेरिपेटेटिक स्कूल (Peripatetic school) में अरस्तू के उत्तराधिकारी थे।पेरिपेटेटिक स्कूल एक दार्शनिक स्कूल था, जिसकी स्थापना 335 ईसा पूर्व में अरस्तू ने प्राचीन एथेंस के लिसेयुम (Lyceum) में की थी।थियोफ्रेस्टस लेस्बोस (Lesbos) के एरेसोस (Eresos) के मूल निवासी थे।जन्म - 371 ई.पू., मृत्यु - 287 ईसा पूर्व (आयु 83 या 84 वर्ष) 3 / 503. विद्युत रूप से परमाणु क्या है ? R.R.B. भोपाल (C.C.) परीक्षा, 2003 (a) उदासीन (b) पॉजिटिव रूप से आवेशित (c) निगेटिव रूप से आवेशित (d) इनमें से कोई नहीं 4 / 504. एक आपतित किरण व समतल दर्पण से परावर्तित किरण के मध्य का कोण 60° है । परावर्तित किरण की सापेक्ष किस कोण से विचलित हुई ? RSMSSB LDC 2018 (19.08.2018) (a) 120° (b) 60° (c) 90° (d) 150° 5 / 505. लाल रुधिर कणिकाओं की औसत आयु 120 दिन होती है ? तत्पश्चात इनका विनाश किस में होता है ? SSC (JE) 03 March 2017 (a) अस्थि मज्जा (b) प्लीहा (c) यकृत (d) अग्नाशय 6 / 506. सर्वप्रथम 'जीवाणु' का पता किसने लगाया? R.R.B. रांची (TA.) प्रीक्षा, 2005 (a) लुई पाश्चर (c) एडवर्ड जेनर (b) ल्यूवेन हाँक (d) जोन्स साल्क 7 / 507. एक कार एक बहिर्गत भाग से गिरती है और 0.4 सेकंड में भूमि पर आ जाती है। ( मान लीजिए g = 10 ) भूमि पर टकराने के दौरान इसकी चाल क्या है? RRB Group-D 22-11-2018 (a) 4m/s (b) 4m/s2 (c) 5ms (d) 4ms 8 / 508. यदि दो कणों के बीच की दूरी बढ़ जाती है तो इनके बीच गुरुत्वाकर्षण बल पर क्या प्रभाव होता है : RRB Group-D 12-11-2018 (Shift-III) (a) बढ़ जाता है । (b) कम हो जाता है। (c) शून्य हो जाता हैं। (d) समान रहता है I 9 / 509. लवणों के सम्बन्ध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है? RRB Group-D 04-12-2018 (Shift-III) (a) लवणों का pH का मान 1 होता है (b) लवण अम्ल और क्षार का संयोजन है और धातुओं के साथ तीव्रता से अभिक्रिया करते है । (c) लवण का सबसे आम रूप (साधारण नमक ) सोडियम हाइड्रॉक्साइड और सल्यूरिक अम्ल का संयोजन है (d) लवण, उदासीनीकरण अभिक्रिया द्वारा अम्ल और क्षार के संयोजन से बनते है । 10 / 5010. इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान Mev में होता है? Raj B.Ed 2007 (a) 1.02 MeV (b) 0.51 MeV (c) 51 MeV (d) 102 Mev इलेक्ट्रॉन (Electron) Antiparticle: PositronDiscovered: J. J. Thomson (1897) Electric charge: −1 e; −1.602×10−19 CMass - 9.1×10−31 kgएक कूलॉम आवेश में इलेक्ट्रॉन : 6.25 x 1018एक इलेक्ट्रॉन का द्रव्यमान लगभग 8.1871014 जूल या लगभग 0.5110 MeV की ऊर्जा के अनुरूप होता है।Electrons belong to the first generation of the lepton particle family. 11 / 5011. to locate a data item for a storage is Fetch Field Feed None 12 / 5012. कैमरे में किस प्रकार का लेन्स उपयोग में लाया जाता है ? [ RRB TC / CC 2001] (a) अवतल लेन्स (b) वर्तुलाकार लेन्स (c) उत्तल लेन्स (d) समान मोटाई का 13 / 5013. मनुष्यों के वैज्ञानिक नाम होमो सैपियन्स (Homo sapiens) का अर्थ क्या हैं ? RRB NTPC Stage 1st 22.04.2016 (a) एरेक्ट होमिनिड (b) लार्ज ब्रेन्ड होमिनिड (c) बाइपीडल होमिनिड (d) वाइज होमिनिड 14 / 5014. स्कर्वी रोग, जिसके लक्षणों में मसूड़ों से खून आना शामिल है, उसे आहार में ----शामिल करके रोका जा सकता है RRB JE 28.06.2019 (a) विटामिन A (b) विटामिन D (c) विटामिन K (d) विटामिन C 15 / 5015. एक हाइड्रोजन एटम में कितने न्यूट्रॉन होते हैं? RRB NTPC 18-04-2016 (Shift-III) (a) एक (b) दो (c) तीन (d) कुछ नहीं 18 मई, 1974 को, भारत ने राजस्थान के पोखरण परीक्षण रेंज में अपना पहला सफल परमाणु परीक्षण किया, जिसका कोड-नाम "स्माइलिंग बुद्धा" था। पोखरण में 11 मई साल 1998 को किए गए परमाणु परीक्षण को ऑपरेशन शक्ति का नाम दिया गया था। हाइड्रोजन परमाणु के नाभिक में एक प्रोटॉन और शून्य न्यूट्रॉन होते हैं। भारी हाइड्रोजन में एक प्रोटॉन और एक न्यूट्रॉन होता है। हाइड्रोजन की खोज ब्रिटिश वैज्ञानिक हेनरी कैवेंडिश ने 1766 में की थी। उन्होंने इसकी ज्वलनशीलता के कारण गैस को "ज्वलनशील वायु" कहा था। बाद में, ऑक्सीजन के साथ प्रतिक्रिया करके पानी बनाने में इसकी भूमिका के कारण इसे हाइड्रोजन नाम दिया गया, जिसका अर्थ है "जल-निर्माता"। यह आवर्त सारणी की सबसे हल्की गैस है जिसका परमाणु क्रमांक 1 है। हाइड्रोजन गैस को भविष्य का ईंधन कहा जाता है। फ्रिज में अधिकतर फ्लोरोकार्बन गैस का उपयोग होता है, जो R134a के रूप में पहचाना जाता है। 16 / 5016. कोई विशिष्ट जैव रासायनिक अभिक्रिया प्रेरित करने क लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने वाले, किसी सजीव द्वारा उत्पादित पदार्थ को कहा जाता है ? Delhi Police Constable (Executive) 10 Dec. 2020- 3rd Shift (a) ऊत्तक (b) एंजाइम (c) कोशिका (d) प्रोटीन 17 / 5017. एक ---- को किसी --------- के हिस्से या एक यौगिक के उस ------------ अंश के रूप में परिभाषित किया जा सकता है जो स्वतंत्र अस्तित्व में सक्षम है और उस तत्व के सभी गुणों को दिखाता है। RRB Group-D 13-12-2018 (Shift-II) (a) अणु, तत्व, सबसे छोटा (b) अणु, तत्व, सबसे बड़े (c) अणु, द्रव्यमान, सबसे छोटे (d) इलेक्ट्रॉन, तत्व, सबसे छोटे 18 / 5018. उस वाहिनी का चयन करें जो मूत्राशय से मूत्र को शरीर के बाहर ले जाती है | UP Police Constable 19.6.2018 (a) उरेथरा (b) यूरेटर (c) ब्लैडर (d) रेनल पेल्विस 19 / 5019. यदि किसी दर्पण को θ कोण से घुमाया जाए तो परावर्तित किरण का घूर्णन होगा-[IAS, 1996] (a) 0 (b) θ (c) 2θ (d) θ/2 20 / 5020. The standard protocol of the Internet is TCP/IP JAVA HTML Flash 21 / 5021. नाखून पॉलिश परिमार्जन ( Remover ) में क्या रहता है ? [CDS 2009] (a) एसिटोन (b) बेंजीन (c) पेट्रोलियम ईथर (d) एसीटिक अम्ल नाखून पॉलिश परिमार्जन (Nail Polish Remover) एक प्रोडक्ट है जो नाखून पॉलिश को नाखूनों से हटाने के लिए उपयोग किया जाता है।इसमें acetone, ethanol, ethyl ester, estrone, or methyl ester जैसे रसायनिक तत्व होते हैं 22 / 5022. पाचन तंत्र में वसा का पायसीकरण (मिश्रण ) किसके द्वारा किया जाता है ? SSC GD Constable Exam - 2012 (a) लाइपेस (b) सह - एन्जाइम (c) पित लवण (बाइल साल्ट ) (d) ग्लिसरॉल 23 / 5023. त्वचा के नीचे और आंतरिक अंगों के बीच ----- उत्तक बनता है। RRB Group D 27.09.2018 (a) तंत्रिका (b) वसा (c) माँसल (d) एपिथिलियल 24 / 5024. चुम्बकीय फ्लक्स घनत्व की इकाई होती है- कनिष्ठ अनुदेशक (इलेक्ट्रीशियन) परीक्षा 2019 (a) वेबर / मी^2 (b) हेनरी / मी^2 (c) न्यूटन / मी^2 (d) एम्पियर / मी^2 25 / 5025. हाइड्रोफोबिया किसके कारण होता है? RRB JE 26.05.2019 (a) रैबीज का विषाणु (b) तीव्र विषाणु (c) वरोआ का विषाणु (d) जीवाणु 26 / 5026. ----------------केवल समुद्र में पायी जाने वाली मछली है RRB Group D 16.10.2018 (a) जैली फिश (c) डॉग फिश (b) सिल्वर फिश (d) स्टार फिश 27 / 5027. Which of the following is a hardware input device in a computer? RRB NTPC 12/2/2021 (Morning) (a) VDU (b) Speech synthesiser (c) Scanners (d) Plotters 28 / 5028. पौधे का कौन सा हिस्सा पानी और खनिज के परिवहन को सक्षम करता है RRB NTPC 28.03.2016 (Shift-III) (a) तना (b) जड़ें (c) जाइलम (d) डंठल 29 / 5029. थायोकॉल रबर है R.R.B. पटना (A.S.M./G.G.) परीक्षा, 2007 (a) संश्लिष्ट रबर (b) प्राकृतिक रबर (c) पॉलिथीन (d) इनमें से कोई नहीं 30 / 5030. इन्सुलिन हार्मोन का स्रावण करते हैं? RPSC HM 2012 (a) अग्न्याशय की अल्फा कोशिकाएँ (b) पियुष की बीटा कोशिकाएँ (c) लैंगर हैंन्स की द्विपिकाओं की बीटा कोशिकाओं (d) डेल्टा कोशिकाओं 31 / 5031. Who among the following pioneered binary logic and arithmetic in computer programming? RRB NTPC 12/3/2021 (Morning) (a) Douglas T Ross (b) John McCarthy (c) Grace Murray Hopper (d) Claude Shannon 32 / 5032. प्राणी कोशिका में कौन से RNA की प्रचुरता है? Lab Assistant 2018 (a) t-RNA (b) r-RNA (c) mi-RNA (d) m-RNA 33 / 5033. निम्नलिखित में से कौन - सा / से कथन गलत है / हैं ? RRB ALP & TEC. (31-08-18 Shift-III) चंद्रमा पर G का मान पृथ्वी पर G के मान के बराबर है । एक दूसरे से 1 मीटर की दूरी पर रखी हुई दो वस्तुओं, जिनके द्रव्यमान 2 किलोग्राम और 2 किलोग्राम है, के बीच लागू होने वाला गुरूत्वाकर्षण बल 26.68×10^-11 N है । न्यूटन के गुरूत्वाकर्षण का नियम प्रयोगशाला में ही मान्य है । बल, दो वस्तुओं के बीच की दूरी के वर्ग के व्युत्क्रमानुपाती होता है । (a) B, C और D (b) केवल C और D (c) केवल C (d) केवल A 34 / 5034. ------------------is India's first multi-petaflop supercomputer that has been set up at the Indian Institute of Tropical Meteorology (IITM) Pune. Developed at a cost of Rs 450 crore. The supercomputer is used for weather and climate predictions. RRB NTPC 16/1/2021 (Evening) (a) Pratyaksh (C) Pratyush (b) Param (d) Aaditya 35 / 5035. 'रूधिर दबाब' मापक यंत्र है? Constable 2008 (a) ई.सी.जी (b) स्टेथोस्कोप (c) स्फिग्नोमेनोमीटर (d) आर्मबैण्ड 36 / 5036. .............. पदार्थ का वह सबसे छोटा कण है जिसका स्वतंत्र अस्तित्व है । RRB Group-D 08-10-2018 (Shift-I) (a) परमाणु (c) इलेक्ट्रॉन (b) न्यूट्रॉन (d) अणु 37 / 5037. जल शोधन में कौन सी प्रक्रिया का प्रयोग किया जाता है? RRB NTPC Stage 1st 28.04.2016 (a) परासरण (b) विपरीत परासरण (c) साइटोलिसिस (d) टर्गर दाब 38 / 5038. पित्तरस का कार्य क्या है? Bihar police 19.10.2014 (a) प्रोटीन का पाचन (b) वसा का एमल्सीकरण (c) कार्बोहाइड्रेट का पाचन (d) उपर्युक्त में सभी 39 / 5039. मनुष्य आर्द्रता से परेशानी महसूस करता है । इसका निम्न में से उपयुक्त कारण क्या है ? [UPPCS, 1995] (a) अधिक पसीना आना (b) कम पसीना आना (c) पसीना का आर्द्रता के कारण वाष्पित नहीं होना (d) उपर्युक्त में कोई नहीं 40 / 5040. प्रोटीन पाचक एन्जाइम है? Raj. HInd Gr. Teacher Science 2010 (a) ट्रिप्सिन (b) इमाइलेप्सीन (c) लाइपेज (d) एमिलेस 41 / 5041. निम्नलिखित वैज्ञानिकों में से किसने 'नवीन सापेक्षता सिद्धांत' प्रतिपादित किया था? U.P.P.C.S. (Mains) 2016 (a) जे. बी. नार्लीकर (b) एम.एम. कृष्णन (c) एस. चंद्रशेखर (d) बी.डी. नाग चौधरी 42 / 5042. इनमें से कौन सी वायु से भरी शारीरिक गुहा है: RRB J.E 23.05.2019 (a) साइनस (c) उपस्थि (b) हड्डी (d) टेंडन 43 / 5043. RNA का पूर्ण रूप क्या है? RRB Group D (a) रॉबर्ट न्यूक्लियर एसिड (b) रेटिनल न्यूक्लिक एसिड (c) राइबो न्यूक्लिक एसिड (d) राइबो न्यूक्लियर एसिड़ 44 / 5044. Trackball is which of the following devices? SSC CHSL 21/10/2020 (Afternoon) (a) Input device (b) Touchpad (c) Output device (d) Barcode reader 45 / 5045. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है? JVVNL 2013 (a) गौस (b) ब्रेबर (c) हेनरी (d) डोमेन 46 / 5046. मानवों में जनन की अवधि की घटनाओं का सही क्रम है : [ CTET, Feb. 2015] (a) युग्मनज, युग्मक बनना, निषेचन, भ्रूण (b) युग्मक बनना, निषेचन, युग्मनज, भ्रूण (c) युग्मक बनना, युग्मनज निषेचन, भ्रूण (d) युग्मक बनना, निषेचन, भ्रूण, युग्मनज 47 / 5047. प्रयोगशाला में सर्वप्रथम DNA का संश्लेषण किया था- 43rd B.P.P.C.S. (Pre) 1999 (a) मिलर ने (b) खुराना ने (c) डी. वेरिस ने (d) केल्विन ने 48 / 5048. . आधुनिक मनुष्य के हाल का पूर्वज है- 39th B.P.S.C. (Pre) 1994 (a) जावा मनुष्य (b) क्रो-मैगनॉन मानुष (c) नियंडरथल मानुष (d) पेकिग मानुष 49 / 5049. एक प्रोटॉन ऊपर की ओर धारा का वहन करने वाले एक ऊर्ध्वाधर कंडक्टर की ओर क्षैतिजतः गतिमान होता है । यह विक्षेपित होगा: R.R. B. इलाहाबाद (सुपरवाइजर) परीक्षा, 2003 (a) नीचे की ओर (b) बायीं ओर (c) दायीं ओर (d) ऊपर की ओर 50 / 5050. What is the full form of DDL in terms of computer jargon? RRB NTPC 21/01/2021 (Evening) (a) Data Definition Language (b) Digital Data Logic (c) Dynamic Data Language (d) Direct Data Language Your score is Restart quiz General Science Test Series 09Post published:June 6, 2024