भूपृष्ठ की बनावट में अवसादी शैलों का योगदान है ?

  • 5 %
  • 15 %
  • 25 %
  • 35 %

परतदार चट्टानों के विषय में दिए गए निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-

  • 1.परतदार चट्टानें पृथ्वी की सतह पर जलीय तंत्र द्वारा निर्मित होती हैं
  • 2.परतदार चट्टानों के निर्माण में पूर्व-विद्यमान चट्टानों का क्षरण सम्मिलित होता है .
  • 3.परतदार चट्टानों में जीवाश्म होते हैं
  • 4.परतदार चट्टानें विशिष्ट रूप से परतों में पाई जाती हैं
  • इन कथनों में से कौन-कौन से सही हैं ? I.A.S. (Pre) 2001
  • 1 और 2
  • 1 और 4
  • 2, 3 और 4
  • 1, 2, 3 और 4

अवसादी शैलों के लिए निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सत्य है ? 39th B.P.S.C. (Pre) 1994

  • ये वे शैलें हैं जिनकी संरचना ताप तथा दाब पर निर्भर करती हैं
  • ये शैलें क्रिस्टलीय हैं
  • ये शैलें स्तरों में निक्षेपित हैं
  • ये शैलें जल में नहीं निर्मित हो सकती हैं

बलुआ पत्थर एक परतदार चट्टान है, क्योंकि वह- M.P.P.C.S. (Pre) 1993

  • मरुस्थल में बनती है
  • गर्मी से बनती है
  • पानी के नीचे बनती है
  • पहाड़ के ऊपर बनती है.

आग्नेय चट्टानों के लिए निम्नलिखित में कौन-सा कथन सत्य है ? 40th B.P.S.C. (Pre) 1995

  • उनमें पुराजीवाश्म बहुत कम होते हैं
  • वे जल के लिए सरंध्र होती हैं
  • वे क्रिस्टलीय तथा अक्रिस्टलीय दोनों ही होती हैं.
  • इन चट्टानों में सिलिका नहीं होती है

अधोलिखित (नीचे लिखी) कौन-सी चट्टान में जीवाश्म नहीं पाए जाते हैं? Jharkhand P.C.S. (Pre) 2013

  • कांग्लोमरेट
  • ग्रेनाइट
  • शेल
  • बलुआ पत्थर

रूपांतरित चट्टानों की उत्पत्ति ———– चट्टानों से होती है। Jharkhand P.C.S. (Pre) 2011

  • आग्नेय
  • तलछटी
  • आग्नेय तथा तलछटी दोनों
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

निम्न में से कौन-सा रूपांतरित चट्टानों का उदाहरण नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006

  • संगमरमर
  • क्वार्टजाइट
  • स्लेट
  • ग्रेनाइट

निम्नलिखित में से कौन ‘कायांतरित चट्टान समूह’ से संबंधित नहीं है ? Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2012

  • नीस
  • बालुका पत्थर
  • चूना पत्थर
  • शेल
geography-worldRocks