ब्रिटिश सरकार ने किस वर्ष छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम पेश किया था?

  • 1910
  • 1907
  • 1906
  • 1908

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम की कौन सी धारा भूमि के उपयोग के संबंध में अधिभोगी रैयत के अधिकार के बारे में प्रावधान करती है ?

  • धारा – 70
  • धारा – 21
  • धारा 23
  • धारा – 40

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम के अन्तर्गत सर्वेक्षण करने और अधिकार अभिलेख तैयार करने का आदेश देने की शक्ति किसमें है ?

  • राज्य सरकार
  • उपायुक्त
  • राजस्व अधिकारी
  • अंचल अधिकारी

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम अधिनियमित किया गया था

  • 11 दिसम्बर, 1908
  • 11 मार्च, 1908
  • 11 नवम्बर, 1908
  • 11 अक्टूबर, 1908

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनिमय 1908 की किस धारा के तहत किस मुण्डारी खूँटकट्टीदारी काश्ताकारी के अंतरण को प्रतिबंधित किया गया है ?

  • धारा 240
  • धारा – 210
  • धारा 230
  • धारा – 140

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनिमय, 1908 की किस धारा में भूस्वामी की विशेषाधिकारयुक्त भूमि की परिभाषा दी गई है ?

  • धारा 240
  • धारा 118
  • धारा 230
  • धारा – 140

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत राज्य सरकार भूस्वामी, कश्तकारों या अन्य व्यक्तियों के बीच जल के उपयोग या बहाव से संबंधित विवादों का समाधान करने तथा उसका सर्वेक्षण करने का आदेश राजस्व अधिकारी को दे सकती है ?

  • धारा 82
  • धारा 118
  • धारा 230
  • धारा – 140

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा 67क के तहत कोड़कर में परिवर्तित किसी भूमि पर कितने वर्षों तक लगान देय नहीं होगा ?

  • 4 वर्ष
  • 8 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 1 वर्ष

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के अंतर्गत उपायुक्त के आदेश से भूमि को कोड़कर में परिवर्तन किया जा सकता है।

  • धारा 46
  • धारा 68
  • धारा 64
  • धारा 61

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 के तहत कोड़कर का क्या तात्पर्य है?

  • काश्तकारी के लिए दी गई भूमि के अतिरिक्त भूमि
  • सरकार की बंजर भूमि
  • कोड़कर तैयार की गई भूमि
  • उपरोक्त में से कोई नहीं

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत राज्य सरकार की किसी बंजर भूमि को बंदोबस्त किया जा सकता है ?

  • धारा 63क
  • धारा 68
  • धारा 64
  • धारा 61

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत किसी भूस्वामी द्वारा काश्तकार से लगान के अतिरिक्त अवैध रकम वसूलने पर दण्ड का प्रावधान किया गया है – धारा 63

  • धारा 63क
  • धारा 68
  • धारा 64
  • धारा 61

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत किसी न्यायालय द्वारा किसी रैयत के जोत के विक्रय हेतु कोई आदेश पारित नहीं किया जाएगा ?

  • धारा 63क
  • धारा 47
  • धारा 64
  • धारा 61

सीएनटी एक्ट की किस धारा में रैयत के जोत के लगान में कमी के संबंध में प्रावधान किया गया है ?

  • धारा 63क
  • धारा 47
  • धारा-33क
  • धारा 61

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की किस धारा के तहत अनुसूचित जनजाति / पिछड़ा वर्ग / अनुसूचित जाति भूमि के हस्तांतरण पर प्रतिबंध प्रदान की गई है ?

  • धारा 46
  • धारा 47
  • धारा-33क
  • धारा 61

सीएनटी एक्ट की किस धारा के तहत सिंहभूम जिले के सरायकेला और खरसावां अनुमंडल में रैयत द्वारा फलों के उद्यान, खलिहान और खाद गड्ढा के रूप में प्रयुक्त जोत के लिए कोई लगान का भुगतान नहीं किया जाएगा

  • धारा 46
  • धारा 24
  • धारा-33क
  • धारा 61

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम को कब लागू किया गया ? –

  • 11 नवंबर, 1908
  • 24 नवंबर, 1908
  • 3 नवंबर, 1908
  • 1 नवंबर, 1908

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा 46 के तहत कोई रैयत ………. वर्षों से कम किसी अवधि के लिए अपनी जोत या उसके किसी भाग को भुगतबंध बंधक कर सकता है।

  • 11 वर्ष
  • 24 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 15 वर्ष

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा 46 के तहत किसी रैयत द्वारा अधिकतम कितनी अवधि के लिए अपनी जोत या उसके किसी भाग का अंतरण किया जा सकता है ?

  • 11 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • 3 वर्ष
  • 15

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 की धारा 37 के तहत किसी खूँटकट्टी अधिकार प्राप्त रैयत….. वर्षों से अधिक की काश्तकारी सृजित की गई हो, तो भूमि का लगान नहीं बढ़ाया जाएगा

  • 11 वर्ष
  • 5 वर्ष
  • 20 वर्ष
  • 15

धारा 46 के तहत बेदखली के समय, …….वर्ष है, जिसके तहत इस अवधि के समाप्ति के बाद प्रतिकूल कब्जे में रही भूमि का हस्तांतरण परिपूर्ण होगा ?

  • 11 वर्ष
  • 12 वर्ष
  • 20 वर्ष
  • 15

छोटानागपुर भूधृत्ति अधिनियम, 1869 के तहत तैयार रजिस्टर में शामिल भूमि को कितने वर्षों तक धारण करने पर भुईहर को स्थायी बंदोबस्त समझा जाएगा

  • 11 वर्ष
  • 12 वर्ष
  • 20 वर्ष
  • 15

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम 1908 की धारा 58 के तहत बकाया लगान पर अधिकतम कितने प्रतिशत वार्षिक की दर से साधारण ब्याज प्रभारित किया जा सकता है ?

  • 6.25%
  • 12 %
  • 20 %
  • 15 %

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम कुल कितने अध्यायों में विभाजित है ?

  • 19
  • 12
  • 20
  • 15

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम में कुल कितनी धाराएँ हैं ?

  • 171
  • 271
  • 201
  • 152

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम का खाका किसने तैयार किया था ?

  • बाबू राखलदास हलधर
  • जॉन निकलसन
  • विल्किन्सन
  • जॉन एच. हॉफमैन

सन् 1862 में किसके नेतृत्व में भुईहरी भूमि तथा मझियस भूमि को चिन्हित करने हेतु भुईहरी सर्वे प्रारंभ किया गया था ?

  • बाबू राखलदास हलधर
  • जॉन निकलसन
  • विल्किन्सन
  • जॉन एच. हॉफमैन

छोटानागपुर काश्ताकरी अधिनियम, 1908 की धारा 53 के तहत निम्न में से किस रीति से लगान का भुगतान किया जाएगा ?

  • बैंक में चालान द्वारा
  • माल कचहरी में या डाक मुद्रादेश द्वारा
  • नकद रूप में
  • उपरोक्त सभी रीतियों से किया जा सकता है।

‘हिल एसेंबली प्लान’ किसके द्वारा आदिवासी उन्नति के लिए किया गया था।

  • बाबू राखलदास हलधर
  • जॉन निकलसन
  • क्लीवलैंड
  • जॉन एच. हॉफमैन

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1869 के अंतर्गत पद ‘भुईहरी रैयती’ की परिभाषा में सम्मिलित किया गया है ?

  • मुंडा को
  • संथाल को
  • उराव को
  • कोई नहीं

वह मुण्डारी जिसने जंगली भूमि के किसी हिस्से को जोत में लाने हेतु भूमि का अधिकार अर्जित किया हो, उसे सीएनटी एक्ट के तहत क्या कहा जाता है ?

  • मुण्डारी खूँटकट्टीदार
  • दर रैयत
  • खूँटकट्टी रैयत
  • अधिभोगी रैयत

वह व्यक्ति जो किसी व्यक्ति की जमीन खेती कार्य हेतु धारण करता है तथा उसका लगान चुकाता है, उसे सीएनटी एक्ट के तहत क्या कहा जाता है ?

  • मुण्डारी खूँटकट्टीदार
  • दर रैयत
  • भूधारक
  • अधिभोगी रैयत

अनधिभोगी रैयत है ?

  • मुण्डारी खूँटकट्टीदार
  • रैयत का एक प्रकार
  • भूधारक
  • दर रैयत

बंगाल, बिहार और उड़ीसा में अंग्रेजी सरकार द्वारा कब स्थायी बंदोबस्त लागू किया गया

  • 1793
  • 1792
  • 1791
  • 1790

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम का एक प्रमुख उद्देश्य है ?

  • जमीन विवादों का सुनवाई
  • सरकारी विवादों का निपटारा
  • भूमि संबंधी विवादों का निपटारा
  • इनमे से कोई नहीं

सीएनटी एक्ट के तहत् ऐसी जंगली भूमि जिसे भूस्वामी के अतिरिक्त किसी अन्य कृषक द्वारा तैयार की गयी हो, क्या कहलाता है ?

  • कोरकर
  • जोत
  • खुंटकट्ट
  • बंदोबस्त भूमि

वैसी भूधृत्ति, जिसे परिवार के पुरूष वारिस न होने पर, रैयत के निधन के बाद पुनः भूस्वामी को वापस कर दिया जाता है, उसे कहते हैं ?

  • ग्राह्य भूधृत्ति
  • अज्ञात भूधृत्ति
  • स्थायी भूधृत्ति
  • पुनर्ग्राह्य भूधृत्ति

छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम, 1908 के। ……अध्याय में काश्तकार समाज पर चर्चा की गयी है ?

  • 2 वे
  • 3 वे
  • 5 वे
  • 7 वे
छोटानागपुर काश्तकारी अधिनियम