History

शक सम्वत् वर्ष में प्रारम्भ हुआ—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 58 ई. पू.
  • 78 ई. पू.
  • 58 ई.
  • 78 ई.

Explanation:

निम्नलिखित एक वेद धार्मिक अनुष्ठान सम्बन्धित है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • ऋग्वेद
  • सामवेद
  • यजुर्वेद
  • अथर्वेद

Explanation:

द्वितीय बौद्ध परिषद् को बुलाया गया—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • बिम्बिसार
  • कालशोक
  • आनन्द
  • अशोक

Explanation:

जैन कल्पसूत्र को किसने लिखा ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • भद्रबाहू
  • स्थालबाहू
  • महावीर
  • पार्श्वनाथ

Explanation:

चन्द्रगुप्त मौर्य—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • एक निरंकुश शासक
  • एक राजनीतिज्ञ
  • एक उदार शासक
  • एक प्रबुद्ध निरंकुश शासक

Explanation:

साँची का विशाल स्तूप किस के समय को निर्धारित करता है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • मौर्यां
  • कुशाणों
  • सातवाहनों
  • गुप्तों

Explanation:

दक्षिण भारत के साहूकारों का क्या नाम था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • सेठ
  • चेती
  • पाणि
  • नैयर

Explanation:

फाह्यान ने भारत की यात्रा किस के समय में की थी ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • चन्द्रगुप्त मौर्य
  • चन्द्रगुप्त प्रथम
  • समुद्रगुप्त
  • चन्द्रगुप्त द्वितीय

Explanation:

कुमारसम्भव का लेखक कौन था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • भाष्य
  • शुद्रक
  • कालिदास
  • हरिसेन

Explanation:

भारत में सोने के सिक्के किन प्रथम शासकों द्वारा जारी किये गए थे ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • मौर्यो
  • भारतीय-यूनानियों
  • गुप्तों
  • कुशाणों

Explanation:

चोल युग बहुत प्रसिद्ध था—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • ग्रामीण सभाओं
  • राष्ट्रकूटों के साथ युद्ध
  • श्रीलंका के साथ व्यापार
  • तमिल संस्कृति की उन्नति

Explanation:

परमार वंश को स्थापित किया—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • उपेन्द्र
  • भोज
  • सिन्धुराज
  • वाकपति मुँज

Explanation:

अपने सद्गुणों के बावजूद रजिया सफल नहीं हुई क्योंकि—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • उसने अल्तुनिया से विवाह किया था
  • वह मनुष्य की तरह व्यवहार करती थी
  • अपने कट्टर धार्मिक विश्वास के लिये
  • उच्च-वर्ग को स्त्री – शासक नापसन्द था

Explanation:

पद्यमिनी घटना किस सुल्तान से जुड़ी है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • अलाउद्दीन खलजी
  • मुहम्मद बिन तुगलक
  • फिरोजशाह तुगलक
  • सिकन्दर लोधी

Explanation:

उर्दू एक नई भाषा के रूप में विकसित की गई थी—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • सरकारी प्रयोग
  • आपसी सद्व्यवहार
  • धार्मिक ध्येयों
  • मुसलमानों के लिये

Explanation:

‘किताबे – उल – हिन्द’ लिखी गई—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • अल-मसूदी
  • अबु रैहान अलबेरूनी
  • इब्न बतूता
  • मेगस्थनीज

Explanation:

निर्गुण स्कूल का बड़ा समर्थक था—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • तुलसीदास
  • सूरदास
  • कबीर
  • मीराबाई

Explanation:

सर थाम्स रो भारत में किसके काल में आया ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • अकबर
  • जहाँगीर
  • शाहजहाँ
  • औरंगजेब

Explanation:

शेख निजामुद्दीन औलिया थे एक—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • दरबारी
  • सूफी सन्त
  • धार्मिक प्रचारक
  • कवि

Explanation:

‘पद्मावत्’ किसने लिखी ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • चन्दबरदाई
  • नरपति नाल्ह
  • गेसुराज
  • जायसी

Explanation:

भारत में बाबर के युद्धों की कौन-सी क्रमबद्धता सही है ?.—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • पानीपत, घाघरा, चन्देरी, खानवा
  • पानीपत, चन्देरी, खानवा, घाघरा
  • पानीपत, खानवा, चन्देरी, घाघरा
  • पानीपत, खानवा, घाघरा, चन्देरी

Explanation:

1582 में अकबर ने दीन-ए-इलाही लागू किया था—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • इस्लामिक सिद्धान्त
  • व्यवहार संहिता
  • इस्लाम द्वारा प्रभावित हिन्दू कानून
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

Explanation:

एक फौजदार प्रभारी होता था एक—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • परगने
  • प्रान्त
  • सरकार
  • गाँव

Explanation:

ब्रिटिश काल में कृषक वर्ग को किसने प्रताड़ित किया ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • जमींदार
  • सरकार
  • साहूकार
  • व्यापारी / बिचौलिया

Explanation:

भारतीयों का कौन सा वर्ग पाश्चात्य संस्कृति से प्रभावित था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • हिन्दू कुलीनतन्त्र
  • मुस्लिम कुलीनतन्त्र
  • शिक्षित हिन्दू मध्यम वर्ग
  • शिक्षित मुस्लिम मध्यम वर्ग

Explanation:

यंग बंगाल आन्दोलन को प्रभावित किया—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • राजा राममोहन राय
  • ईश्वर चन्द्र विद्यासागर
  • डेविड हेयर
  • हैनरी विवियान डिरोजियो

Explanation:

1886 में कांग्रेस के कलकत्ता अधिवेशन के अध्यक्ष कौन थे ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
  • दादाभाई नौरोजी
  • बदरूद्दीन तैयबजी
  • नौरोजी फरदूनजी

Explanation:

‘इण्डिया विंस फ्रीडम’ किसने लिखी ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • सुभाष बोस
  • मौलाना अबुल कलाम आजाद
  • जवाहरलाल नेहरू
  • डॉ. ए. पी. जे. अब्दुल कलाम

Explanation:

1905 में सर्वेन्टस ऑफ इण्डिया सोसायटी की स्थापना किसने की थी ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • दादाभाई नौरोजी
  • मदन मोहन मालवीय
  • गोपालकृष्ण गोखले
  • मोतीलाल नेहरू

Explanation:

30, स्टैंफोर्ड क्रिप्स एक सदस्य था—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • कंजरवेटिव पार्टी
  • लेबर पार्टी
  • लिबरल पार्टी
  • अधिकारिक – तन्त्र

Explanation:

‘भारत छोड़ो आन्दोलन की नायिका’ किसे कहा गया है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • कमला देवी चट्टोपाध्याय
  • सुचेता कृपलानी
  • अरूणा आसफ अली
  • सरोजिनी नायडू

Explanation:

‘बंगाली’ जो कलकत्ता का एक प्रसिद्ध समाचार पत्र था किसने प्रारम्भ किया था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • डब्ल्यू. सी. बैनर्जी
  • सुरेन्द्रनाथ बैनर्जी
  • आर. डी. बैनर्जी
  • बी. सी. पाल

Explanation:

गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय किसने प्रारम्भ किया था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • स्वामी दयानन्द
  • लाला लाजपत राय
  • महात्मा हंसराज
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

Explanation:

अखिल भारतीय किसान सभा की स्थापना की गई—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 1920
  • 1932
  • 1936
  • 1940

Explanation:

Polity

108वें संविधान संशोधन बिल को दूसरे किस नाम से जानते हैं ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • टाडा बिल
  • महिला (सीट आरक्षण) बिल
  • कॉपरेटिव सोसाइटीज बिल
  • लोकपाल बिल

Explanation:

Geography

पृथ्वी भूपटल में सबसे प्रचुर तत्व है।—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • ऑक्सीजन
  • नाइट्रोजन
  • मैगनीज
  • सिलिकॉन

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन एक द्वीप नहीं है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • रामेश्वरम
  • श्रीहरिकोटा
  • न्यू मूर
  • उरान

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन मीठे पानी की झील है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • पालोडी
  • कोलेरू
  • सांभर
  • पुलीकट

Explanation:

मनाली से लेह तक बनी विश्व की सबसे ऊँची सड़क ऊँचाई पर स्थित है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 4500 मीटर
  • 3500 मीटर
  • 4000 मीटर
  • 5000 मीटर

Explanation:

भारत में मुक्ता मत्स्य कहाँ पर होती है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • तुतीकोरिन
  • कांडला
  • कोचीन
  • पुरी

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन से राज्य का टिन के उत्पादन में पहला स्थान है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • उड़ीसा
  • झारखण्ड
  • राजस्थान
  • मध्य प्रदेश

Explanation:

टिहरी बाँध परियोजना से निर्मित जलाशय का नाम क्या है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • गोविन्द सागर
  • उमेद सागर
  • स्वामी रामतीर्थ सागर
  • गोविन्द वल्लभ सागर

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन भारत की दक्षिणतम पर्वतमाला है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • नीलगिरि पर्वत श्रृंखला
  • अन्नामलाई पर्वत श्रृंखला
  • नल्लामलाई पर्वत श्रृंखला
  • इलायची पहाड़ियाँ

Explanation:

2001 की जनगणना के अनुसार केरल साक्षरता दर है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 99.81%
  • 95.81%
  • 90.92%
  • 98.81%

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन-सी ज्वारीय शक्ति परियोजना है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • भद्रावती
  • कोयना
  • भावनगर
  • रावत भाटा

Explanation:

न्यूनतम अनुसूचित जनजाति पाई जाती है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • मिजोरम
  • नगालैण्ड
  • गोवा
  • कर्नाटक

Explanation:

भारत में सबसे ऊँचा जलप्रपात है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • कालिन्दी जलप्रपात
  • जोग जलप्रपात
  • मिल्की जलप्रपात
  • शिमशा जलप्रपात

Explanation:

भारत में किस क्षेत्र को कोयले का स्टोर हाउस कहा जाता है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • रानीगंज
  • बोकारो
  • झरिया
  • तालचर

Explanation:

मालाबार तट किसके बीच में स्थित है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • गोवा एवं कन्याकुमारी
  • गुजरात एवं गोवा
  • गंगा डेल्टा एवं कन्याकुमारी
  • नैल्लोर एवं कन्याकुमारी

Explanation:

भारत में निम्नलिखित में से किस राज्य में लाख का सर्वाधिक उत्पादन होता है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • असम
  • मध्य प्रदेश
  • बिहार
  • उड़ीसा

Explanation:

भारत में प्रथम आणविक ऊर्जा सयंत्र स्थापित हुआ था—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • नालोर
  • कलपक्कम
  • बैंगलोर
  • हैदराबाद

Explanation:

Science

निम्नलिखित में से कौन सा तरल पदार्थ एक ½ इंच मोटे स्टील के टुकड़े को सबसे अधिक शीघ्रता से ठंडा करेगा ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • मोटर का तेल
  • 25 प्रतिशत नमक तथा पानी का घोल
  • 5 प्रतिशत नमक तथा पानी का घोल
  • शुद्ध पानी

Explanation:

निम्नलिखित में से किसे हर्ट्ज में मापा जाता है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • गति
  • आयाम
  • तरंगदैर्ध्य
  • आवृत्ति

Explanation:

बिजली का बल्ब फर्श पर गिरने पर टूट जाता है परन्तु गलीचे पर गिरने पर नहीं टूटता क्योंकि—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • गलीचे पर बल्ब के आवेग में परिवर्तन अधिक होता है.
  • फर्श पर बल्ब के आवेग में परिवर्तन अधिक होता है।
  • फर्श पर टकराने पर बल्ब का भार अधिक हो जाता है।
  • बल्ब विरामावस्था में आने के लिए फर्श पर कम समय लेता है।

Explanation:

55.5.0 किलोग्राम के द्रव्यमान को टेबल पर खींचने पर एक कमानीदार तराजू में 20 N (न्यूटन) का पठन आता है। इस द्रव्यमान द्वारा कमानीदार तराजू पर लगने वाले बल का परिमाण कितना होगा ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 49 N
  • 20 N
  • 5.0 N
  • 4.0 N

Explanation:

एक सूक्ष्म तरंग ऑवन में निम्नलिखित में से कौन-सा उत्सर्जन का स्रोत है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • साइक्लोट्रोन
  • मैग्नोट्रॉन
  • लेजर लैम्प
  • कैथोड किरण ट्यूब

Explanation:

यदि किसी गतिशील वस्तु पर लगने वाले सभी बलों का योग शून्य हो तो वह वस्तु—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • धीमी होती हुई विरामावस्था में आ जायेगी
  • अपनी गति की दिशा बदल देगी
  • समरूप त्वरित होगी
  • समरूप गति से चलती रहेगी

Explanation:

एक खिलाड़ी अचानक छलांग लगाने की अपेक्षा कुछ दूर से दौड़ता हुआ आकर ज्यादा लम्बा छलांग लगा पाता है। इसका कारण है.—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • विरामावस्था की जड़ता
  • गतिमान अवस्था की जड़ता
  • दिशा की जड़ता
  • स्थिति की जड़ता

Explanation:

एक शिकारी दूर किसी वृक्ष पर बैठे एक बंदर पर निशाना साधता है। जैसी ही गोली बंदूक से छूटती हैं वैसे ही बंदर डाल पर से सीधा उर्ध्व दिशा में नीचे की ओर गिर जाता है। बंदूक की गोली—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • बंदर को लगेगी
  • बंदर को नहीं लगेगी
  • बंदर के सिर के ऊपर से निकल जाएगी
  • उपर्युक्त में से कोई भी नहीं होगा

Explanation:

प्रकाश वर्ष इनमें से किसकी इकाई है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • समय
  • प्रकाश की तीव्रता
  • दूरी
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं”

Explanation:

एक ऊँचे मीनार से मुक्त रूप से गिरती हुई वस्तुओं की/ का—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • गति बराबर होगी
  • त्वरण बराबर होगा
  • आवेग बराबर होगा
  • बल बराबर होगा.

Explanation:

पूर्णत: भरी हुई बोतल के पानी के जम जाने पर बोतल टूट जाती है क्योंकि—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • जम जाने पर पानी का आयतन बढ़ता है
  • पानी के जमने पर बोतल सिकुड़ता है
  • बोतल के बाहर का तापक्रम उसके अन्दर के तापक्रम से ज्यादा है
  • घनीभूत होने पर पानी का आयतन घटता है

Explanation:

ऊँचे स्थान पर पानी 100°C से कम तापमान पर खौलने लगता हैं क्योंकि—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • निम्न वायुमण्डलीय दबाव पर पानी का क्वथनांक कम हो जाता है
  • ऊँचे स्थानों पर गुरूत्वाकर्षण का बल कम हो जाता है
  • ऊँचे स्थानों पर हवा तूफानी हो जाती है
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

Explanation:

वाष्प से जलने पर खौलते पानी से जलने की अपेक्षा अधिक तकलीफ होती है क्योंकि—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • वाष्प शरीर के अन्दर प्रवेश करता है
  • वाष्प की अपेक्षा पानी अधिक भारी होता है
  • वाष्प में ज्यादा आक्रामक क्षमता है।
  • वाष्प में गुप्त ताप होता है

Explanation:

रेगिस्तान में गर्म दुपहरी में मरीचिका निम्न कारण से दिखाई देती है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • अपवर्तन
  • पूर्ण आन्तरिक परावर्तन
  • विसर्जन
  • विवर्तन

Explanation:

यदि 100 वाट के दस बल्ब हर दिन 1 घंटे तक जलाए जाएं तो प्रतिदिन होने वाली ऊर्जा की खपत है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 1 इकाई
  • 100 किलोवाट घंटा
  • 10 इकाई
  • 10 किलोवाट घंटा

Explanation:

डायोड एक ऐसी युक्ति है जो विद्युत धारा को बाध्य करती है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • केवल एक दिशा में प्रवाहित होने को
  • दोनों दिशाओं में प्रवाहित होने को
  • प्रवाहित नहीं होने को
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

Explanation:

सूर्य का निकटतम ग्रह है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • बुध
  • बृहस्पति
  • पृथ्वी
  • मंगल

Explanation:

मोटर गाड़ी के निःशेष नली से निकलने वाली प्रदूषणकारी गैस का प्रमुख अवयव है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • कार्बन डाई ऑक्साइड
  • कार्बन मोनो ऑक्साइड
  • मार्श गैस
  • नाइट्रोजन ऑक्साइड

Explanation:

दिया गया धातु का टुकड़ा स्टेनलेस स्टील से है या नहीं इससे शीघ्रता एवं सुगमता जाँच करने का एक सामान्य तरीका है।—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • इसके विशिष्ट गुरूत्व की माप
  • इसे विद्युत धारा प्रवाहित कर इसके प्रतिरोध की माप
  • इस पर गंधकाम्ल की प्रतिक्रिया देखना
  • चुम्बक के प्रति इसका आकर्षण देखना

Explanation:

ईंधन को हवा की अनुपस्थिति में गर्म करने को ‘विघटनकारी स्रावण’ की क्रिया कहा जाता है क्योंकि यह उन्हें अवयवों में विखंडित कर देता है। लकड़ी पर यह क्रिया करने पर क्या मिलेगा ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • चारकोल
  • एसेटिक अम्ल
  • टार
  • उपर्युक्त सभी

Explanation:

सभी कार्बनिक यौगिक का एक प्रमुख अवयव होता है—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • नाइट्रोजन
  • ऑक्सीजन
  • कार्बन
  • सल्फर

Explanation:

कौन-सा गैस अम्ल वर्षा का कारक है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • सी. एफ. सी.
  • मीथेन
  • ओजोन,
  • सल्फर डाई ऑक्साइड

Explanation:

किसी सन्तति के पैत्रिक गुण की पहचान निम्नलिखित तकनीक से की जाती है।—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • प्रोटीन संश्लेषण
  • क्रोमोजोम गणना
  • डी. एन. ए. का परिमाणात्मक संश्लेषण
  • डी.एन.ए. फिन्गर प्रिंटिंग

Explanation:

निम्नलिखित में से कौन-सा स्तनपायी नहीं है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • मछली
  • चमगादड़
  • व्हेल
  • इनमें से कोई नहीं

Explanation:

किसी स्तनपायी जीव के हृदय में कितने कोष्ठ होते हैं ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 2
  • 3
  • 4
  • 5

Explanation:

उस दूरबीन का नाम बताइए जिसे डेल्टा-2 रॉकेट पर अमेरिकी स्पेस एजेन्सी ‘नासा’ ने 2009 में लगाया था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • हब्बल
  • स्पिटजर
  • जेम्स वेब
  • केपलर

Explanation:

आई. एन. एस. विराट नामक भारतीय नौसेना का भारतीय महासागर में एकमात्र वायुयान भारक 1959 में किस नाम से रायल ब्रिटिश नेवी में सम्मिलित किया गया था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • एच. एम. एस. हरमस
  • एच. एम. एस. अरंगस
  • एच. एम. एस. फ्यूरियस’
  • एच. एम. एस. आर्क रायल

Explanation:

‘स्पार्क’ नामक कार किस कम्पनी ने बनाई है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • फोर्ड
  • शेवर्ले
  • टोयोटा
  • होन्डा

Explanation:

Bihar GK

बिहार में क्रान्ति (1857) को किस व्यक्ति ने नेतृत्व दिया ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • अमर सिंह
  • भंवर सिंह
  • नाना साहिब
  • उपर्युक्त में से कोई नहीं

Explanation:

Current Affairs

कई वर्ष बाद मार्च 2009 में जावा जाति के गैंडे नीचे दिए हुए किस देश में पाए गए ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • चीन
  • मलेशिया
  • इन्डोनेशिया
  • थाईलैंड

Explanation:

श्री विवेककुन्द्रा ने अमेरिकी राष्ट्रपति ओबामा के प्रशासन में कौन-सा पद ग्रहण किया ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • मुख्य संघीय चिकित्सा अधिकारी
  • मुख्य संघीय सूचना अधिकारी
  • बजट ब्यूरो का प्रमुख
  • सदस्य संघीय विद्युत आयोग

Explanation:

उस क्रिकेट खिलाड़ी का नाम बताइए जिसका टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक कैच लेने का रिकॉर्ड (किसी विकेट कीपर के अतिरिक्त) राहुल द्राविड ने 2009 में, न्यूजीलैंड के विरुद्ध श्रृंखला में तोड़ा ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • रिकी पोनटिंग
  • मार्क वा
  • जैक कालिस
  • सनथ जयसूर्या

Explanation:

विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्थाएँ जिन्हें जी-20 कहते हैं शिखर वार्ता 2009 में कहाँ हुई थी ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • पैरिस
  • वाशिंगटन
  • मास्को
  • लन्दन

Explanation:

प्रोफेसर वेनुगोपाल के सेवानिवृत्त होने के बाद, आल इन्डिया इंन्स्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइन्सेस का, पाँच वर्षों के लिए किसे डायरेक्टर बनाया गया है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • डॉ आर. सी. डेका
  • डॉ. सी. रामडॉस
  • डॉ. टी. डी. डोगरा
  • डॉ. पी. डी. दवे

Explanation:

उस वास्तविक टी. वी. कार्यक्रम का क्या नाम था जिसमें जेड गुडी, जिसकी हाल में कैंसर से मृत्यु हो गई, का भारतीय अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी से मतभेद हो गया था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • बिंग बॉस
  • बिग ब्रदर
  • अमेरिकन आइडल
  • इन्डियन आइडल

Explanation:

महिलाओं का विश्व कप क्रिकेट जो 2009 ऑस्ट्रेलिया में सम्पन्न हुआ, उसे किस देश ने जीता था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • दक्षिणी अफ्रीका
  • इंग्लैंड
  • भारत
  • न्यूजीलैंड

Explanation:

‘स्लमडॉग मिलयनेयर’ नाम फिल्म में श्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण के लिए किसे ऑस्कर से सम्मानित किया गया ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • ए. आर. रहमान
  • गुल्जार
  • रेसुल पेकुट्टी
  • अनिल कपूर

Explanation:

2009 के ऑस्ट्रेलियाई टेनिस ओपन प्रतियोगिता में महिलाओं की एकल विजेता कौन थीं ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • दिनारा सफीना
  • सेरेना विलियम्स
  • अना इवानोविक
  • सानिया मिर्जा

Explanation:

बिजिंग ओलम्पिक में इनमें से किस मुकाबले में अभिनव बिन्द्रा ने भारत का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 50 मीटर राइफल
  • 50 मीटर पिस्टल
  • 10 मीटर एयर राइफल
  • 20 मीटर पिस्टल

Explanation:

इनमें से किस राज्य ने मुसलमान बालिकाओं के लिए ‘हुनर’ नामक कार्यक्रम चलाया है ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • कश्मीर
  • बिहार
  • आन्ध्र प्रदेश
  • ओडिशा

Explanation:

2008 में प्रकाशित उपन्यास ‘द व्हाइट टाइगर’ का लेखक कौन था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • झुम्पा लाहिड़ी
  • अरविन्द अडीगा
  • अरुन्धति राय
  • सलमान रशदी

Explanation:

अप्रैल 2009 में, किस कम्पनी ने सबसे बड़ी बोली लगाकर, सत्यम कम्प्यूटर सर्विसेज को खरीद लिया ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • एल. एण्ड टी.
  • डब्ल्यू. एल. रोस
  • इन्फोसिस
  • टेक महिन्द्रा

Explanation:

अप्रैल 2009 में, सरकार विरोधी आन्दोलन के कारण किस देश में हो रहे आसियान शिखर सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • सिंगापुर
  • फिलीपींस
  • वर्मा (म्यांमार)
  • थाइलैण्ड

Explanation:

जी-8 का 34वाँ शिखर सम्मेलन कहाँ हुआ था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • जापान
  • इटली
  • फ्रान्स
  • जर्मनी

Explanation:

छठें केन्द्रीय वेतन आयोग का अध्यक्ष कौन था ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • आर. पान्डियन
  • रविन्द्र ढोलकिया
  • बी. एन. श्री कृष्णा
  • जे. एस. माथुर

Explanation:

Others

निम्नलिखित में प्रश्नसूचक चिन्ह के स्थान पर कौन सी संख्या आएगी ? 185 × 12 ÷ 30 + 66 ÷ 12 = ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 12.33
  • 11.67
  • 79.5
  • 89.5

Explanation:

वर्ष 2000 में शहर A तथा B की जनसंख्या क्रमश: 9400 तथा 7600 थी। तब से प्रति वर्ष शहर A की जनसंख्या में 100 की कमी हो रही है तथा शहर B की जनसंख्या में 100 की वृद्धि हो रही है। किस वर्ष में दोनों शहरों की जनसंख्या बराबर हो जाएगी ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 2118
  • 2117
  • 2010
  • 2009

Explanation:

मोहन का 4 टेस्ट का औसत प्राप्तांक 89 है। पाँचवे टेस्ट में मोहन का प्राप्तांक कितना होना चाहिए ताकि उसका औसत प्राप्तांक 90 हो जाए ?—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 94
  • 93
  • 92
  • 91

Explanation:

4200 रुपए को पिंकी, रिंकू तथा टिन्कू क्रमश: 7 : 8: 6 के अनुपात में आपस में बाँट लेते हैं। यदि उन सभी के हिस्से में 200 रुपए और मिला दिए जाएं तो उनके हिस्से का क्रमशः अनुपात होगा—— 27th Bihar Judicial Service Exam 2009

  • 8:9:7
  • 7 : 8:6
  • 7: 9:5
  • 8:9:6

Explanation:

27th Bihar Judicial Service Exam 2009