Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /50 GS 10000+ Questions QuizSARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATODaily 50 Questions Selected From 10000+ Question Bank 1 / 501. लावा के ठोस होने के फलस्वरूप पृथ्वी के अंदर निर्मित चट्टानों को कहते हैं-Uttarakhand P.C.S. (Pre) 2006 (a) प्लूटोनिक चट्टानें (b) वॉल्केनिक चट्टानें (c) रूपान्तरित चट्टानें (d) पर्तदार चट्टानें ज्वालामुखी उद्गार के समय भूगर्भ में स्थित तरल पदार्थ को मैग्मा कहते हैं। जब मैग्मा धरातल पर निस्सृत होता है, तो उसे लावा की संज्ञा दी जाती है। जब लावा पृथ्वी के अंदर काफी गहराई पर ही जम जाता है, तो प्लूटोनिक चट्टानों का निर्माण होता है। अधिक गहराई पर स्थित होने के कारण लावा को ठंडा होकर जमने में काफी समय लग जाता है, जिससे इसके रवे बड़े होते हैं।माउंट पिनाटुबो (फिलीपींस) की ऊंचाई लगभग 1485 मीटर है। माउंट किलिमंजारो की ऊंचाई लगभग 5895 मीटर है, तंजानिया में एक सुप्त ज्वालामुखी है।। माउंट कोटोपैक्सी (Ecuador.) की ऊंचाई लगभग 5911 मीटर है, ताल ज्वालामुखी फिलीपींस में स्थित है। इसकी ऊंचाई लगभग 311 मीटर है। 2 / 502. महावीर स्वामी की पत्नी कौन थी? (a) यशोदा (b) मायादेवी (c) यशोधरा (d) प्रजापति गौतमी 3 / 503. भारतीय संविधान का आप किस प्रकार वर्णन करेंगे? (RRB 2009) (a) आकार में मध्यम (b) बहुत छोटा एवं सुसंहत (c) विश्व के सबसे विस्तृत संविधानों में से एक (d) यह लिखित संविधान नहीं है 4 / 504. भारतीय संविधान को अपनाया गया [ BPSC 1994] (a) संविधान सभा द्वारा (b) गवर्नर जनरल द्वारा (c) ब्रिटिश संसद द्वारा (d) भारतीय संसद द्वारा 5 / 505. निम्न यरोपीय शक्तियों ने भारतीय व्यापार में समय-समय पर प्रवेश किया अंग्रेज 2. डच 3. फ्रांसीसी 4. पुर्तगाली इनके आने का क्रम है (a) 1, 2, 3, 4 (b) 4, 1, 2, 3 (c) 3, 4, 2,1 (d) 2, 3, 4, 1 6 / 506. हिल्टन यंग कमीशन किस वर्ष गठित हुआ था? a) 1919 b) 1926 c) 1934 d) 1947 RBI (Reserve Bank of India ) Governor: शक्तिकांत दास (25वें गवर्नर)शक्तिकांत दास को लंदन सेंट्रल बैंकिंग द्वारा 2023 के लिए ‘गवर्नर ऑफ द ईयर’ पुरस्कार से सम्मानित किया गया।NO of Deputy Governor – 4 [ 1. Shri Swaminathan J; 2.Dr. M.D. Patra; 3.Shri M. Rajeshwar Rao; 4.Shri T. Rabi Sankarभारतीय रिज़र्व बैंक के पहले गवर्नर सर ओसबोर्न स्मिथ ( Sir Osborn Smith,) थे, जबकि सी.डी. देशमुख भारतीय रिज़र्व बैंक के पहले भारतीय गवर्नर थे।Headquarters: Mumbai, IndiaFounded: 1 April 1935, Kolkata; 1926 रॉयल कमीशन (हिल्टन यंग कमीशन) की सिफ़ारिशों पर ( RBI Act, 1934 के तहत) ;।1949 में राष्ट्रीयकरण के बाद से, रिजर्व बैंक पूरी तरह से भारत सरकार के स्वामित्व में है।रिज़र्व बैंक का केंद्रीय कार्यालय शुरू में कोलकाता में स्थापित किया गया था लेकिन 1937 में स्थायी रूप से मुंबई में स्थानांतरित कर दिया गया था 7 / 507. जैन परंपरा के अनुसार अरिष्टनेमि कौन-से तीर्थंकर थे? (a) 24 वें (b) 22 वें (c) पहला (d) 20 वें 8 / 508. निम्नलिखित में से कौन भारत के राष्ट्रपति की इच्छा तक ही पद पर बने रह सकते हैं ? [MPPSC 2006] (a) राज्यपाल (b) निर्वाचक आयुक्त (c) उच्चतम न्यायालय के न्यायाधीश (d) लोकसभा अध्यक्ष 9 / 509. मौलिक अधिकार संविधान के किस भाग में वर्णित है ? (a) भाग II (b) भाग III (c) भाग IV (d) भाग VI 10 / 5010. बागियों नामक चक्रवात से निम्नलिखित में से कौन सा क्षेत्र सर्वाधिक प्रभावित होता है? ऑस्ट्रेलिया जापान चीन अमेरिका 11 / 5011. वेनेजुएला के निम्नलिखित पत्तन नगरों में से किस एक को तेल पत्तन के रूप में विकसित किया गया है ? I.A.S. (Pre) 1999 (a) काराकस (b) मरकैबो (c) मराके (d) करूपैनो 12 / 5012. हाइडेस्पस या वितस्ता (आधुनिक नाम-झेलम) का युद्ध (326 B.C.) किन-किन शासकों के बीच हुआ ? (a) सिकंदर एवं पोरस के मध्य (b) सेल्यूकस एवं चन्द्रगुप्त मौर्य के मध्य (c) चंद्रगुप्त मौर्य एवं घननंद के मध्य (d) सिकंदर एवं आम्भी के मध्य 13 / 5013. निम्नलिखित में से किसका सही मेल नहीं किया गया है ? [SSC, 2017] (a) कोयला - सिंगरेनी (b) लौह-अयस्क – कुद्रेमुख (c) तांबा - खेतड़ी (d) मैंगनीज - कोरापुट 14 / 5014. हरित क्रांति से गहरा संबंध रहा है MPPSC, 1999; CGPSC, 2003 (a) डॉ. स्वामीनाथन का (b) डॉ. कुरियन का (c) सी. सुब्रमणियम का (d) डॉ. अब्दुल कलाम का 15 / 5015. पंचायती राज संस्थाओं के निर्वाचन के लिए उत्तरदायी है (a) केन्द्रीय निर्वाचन आयोग (b) राज्य निर्वाचन आयोग (c) केन्द्रीय संसद (d) राज्य विधान सभा 16 / 5016. पृथ्वी के धरातल से ऊपर की ओर वायुमण्डल के विभिन्न स्तरों का सही अनुक्रम है- I.(A).S. (Pre) 1998 (a) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल (b) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, आयनमण्डल, मध्यमण्डल (c) क्षोभमण्डल, समतापमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल (d) समतापमण्डल, क्षोभमण्डल, मध्यमण्डल, आयनमण्डल 17 / 5017. नागार्जुन कौन थे? [BPSC 2003] (a) ग्रीक राजा (b) वैष्णव संत (c) जैन मठवासी (d) बौद्ध दार्शनिक 18 / 5018. किस पंचवर्षीय योजना का उद्देश्य "तीव्र अधिक समावेशी तथा धारणीय विकास" था ? पांचवी पंचवर्षीय योजना चतुर्थ पंचवर्षीय योजना द्वितीय पंचवर्षीय योजना बारहवीं पंचवर्षीय योजना 19 / 5019. निम्न में से कौन फेबियन आंदोलन का प्रस्तावक था ? [UPSC 2005] (a) केशवचन्द्र सेन (b) एनी बेसेंट (c) माइकेल मधुसूदन दत्त (d) ए० ओ० ह्यूम 20 / 5020. 'झूम खेती' को ...... भी कहते हैं। [UKPCS 2016] (a) स्थानान्तरित खेती (b) रेशम उत्पादन (c) मत्स्य उत्पादन (d) दुग्ध उत्पादन 21 / 5021. भारत में लॉर्ड कर्जन के प्रशासन की तुलना औरंगजेब से किसने की? [UPPCS (M) 2012, NDA 2013] (a) सुरेन्द्रनाथ बनर्जी ने (b) आर.सी. दत्त ने (c) दादाभाई नौरोजी ने (d) गोपाल कृष्ण गोखल ने 22 / 5022. निम्नलिखित युग्मों में से कौन-सा सही सुमेलित नहीं है ? U.P.P.C.S.(Pre) (Re-Exam) 2015(उद्योग) - (स्थान) (a) कागज : ओन्टेरियो (b) सूती वस्त्र : डेट्रायट (c) रासायनिक : टेक्सास (d) मोटरकार : नागोया 23 / 5023. सीमांत उपभोग प्रवृत्ति रहती है - S.S.C. संयुक्त हायर सेकण्डरी (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2011 (c) 1 से ∞ के बीच (a) 0 से 1 के बीच (b) 0 से ∞ के बीच (d) 1 से 100 के बीच 24 / 5024. 73वें संविधान संशोधन द्वारा संविधान में कौन सी अनुसूची जोड़ी गई? (a) 9 वीं (b) 10 वीं (c) 11 वीं (d) 12 वीं 25 / 5025. सिंधु सभ्यता निम्नलिखित में से किस युग में पड़ता है ? [39वीं BPSC 1994] (a) ऐतिहासिक काल (Historical Period) (b) प्रागैतिहासिक काल (Pre-Historical Period) (c) उत्तर-प्रागैतिहासिक काल (Post-Historical Period) (d) आद्य-ऐतिहासिक काल (Proto-Historical Period) 26 / 5026. बाबर ने प्रसिद्ध 'तुलुगमा नीति' का प्रयोग सर्वप्रथम किस युद्ध में किया ? (a) खानवा के युद्ध में (b) घाघरा के युद्ध में (c) पानीपत के प्रथम युद्ध में (d) इनमें से कोई नहीं 27 / 5027. निम्नलिखित में से कौन-सा हड़प्पाकालीन स्थल गुजरात में था?[RRB राँची Tech. 2005] (a) हड़प्पा (b) लोथल (c) कालीबंगा (d) मोहनजोदड़ो 28 / 5028. रजत क्रांति संबंधित है ? (a) अंडा/कुक्कुट उत्पादन (b) कोयला उत्पादन (c) कच्चा तेल उत्पादन (d) कोको उत्पादन 29 / 5029. निम्नलिखित समुद्री धाराओं में से कौन हिंद महासागर की धारा नहीं है ? U.P.P.C.S. (Mains) 2014 (a) अगुलहास धारा (b) मोज़ाम्बिक धारा (c) दक्षिण हिंद महासागरीय धारा (d) बेंगुला धारा 30 / 5030. निम्नलिखित में से कौन-सा एक बंदरगाह विश्व के 'कॉफी बंदरगाह ' (Coffee Port) के रूप में जाना जाता है? I.A.S. (Pre) 2000 (a) साओपॉलो (b) सैंटोस (c) रियो डि जेनेरो (d) ब्यूनस आयर्स 31 / 5031. मूक (Silent) क्रांति संबंधित है ? कपास उत्पादन बाँस उत्पादन केसर उत्पादन मोटे अनाज के उत्पादन 32 / 5032. भारत सरकार कृषि में नीम-आलेपित यूरिया (Neem Coated Urea)के उपयोग को क्यों प्रोत्साहित करती है? IAS, 2016 (a) मृदा में नीम तेल के निर्मुक्त होने से मृदा सूक्ष्मजीवों द्वारा नाइट्रोजन यौगिकीकरण बढ़ता है। (b) नीम लेप, मृदा में यूरिया के घुलने की दर को धीमा कर देता है। (c) नाइट्रस ऑक्साइड, जो कि एक ग्रीनहाउस गैस है, फसल वाले खेतों से वायुमंडल में बिलकुल भी विमुक्त नहीं होती है। (d) विशेष फसलों के लिये यह एक अपतृणनाशी (वीडिसाइड) और उर्वरक का संयोजन है। 33 / 5033. 'हरित खेती' में सन्निहित है UPPSC (Mains), 2016 (a) जैविक खेती एवं बागवानी पर जोर (b) बागवानी तथा पुष्पकृषि पर ध्यान केंद्रित करते समय कीटनाशकों और रासायनिक उर्वरकों से बचाव (c) समेकित कीट प्रबंधन, समेकित पोषक पदार्थ आपूर्ति एवं समेकित प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन (d) खाद्य फसलों, बागवानी एवं पुष्पकृषि पर जोर। 34 / 5034. किस मुगल बादशाह की मृत्यु दीनपनाह पुस्तकालय की सीढ़ियों से गिरने के कारण हुई ? (a) हुमायूँ (b) शाहजहाँ (c) अकबर (d) जहाँगीर 35 / 5035. किस सातवाहन नरेश ने ‘गाथासप्तशती’ नामक महत्त्वपूर्ण कृति की रचना की? (a) गौतमीपुत्र शातकर्णी (b) वशिष्ठीपुत्र पुलुमावी (c)हाल (d) सिमुक 36 / 5036. भारतीय मृदाओ मे जिस सूक्ष्म तत्व की सर्वाधिक कमी है, वह है ? (A) तांबा, (B) लोहा, (C) मैगनीज, (D) जस्ता 37 / 5037. सूची-I को सूची-II से सुमेलित कीजिए तथा नीचे दिए गए कूट से सही उत्तर चुनिए [UPPCS 2015]सूची-I (जनजाति)सूची-II (क्षेत्र) A. टोडा1. सिक्किमB. लेप्चा2. मेघालयC. बिरहोर3. तमिलनाडुD. गारो4. झारखण्ड ABCD - 3412 ABCD - 3142 ABCD - 2413 ABCD - 2134 38 / 5038. निम्नलिखित में से उत्तर दिशा की ओर के क्रम वाली पर्वत श्रेणी कौन-सी है? RAS/RTS, 2013 (a) ज़ास्कर पर्वत श्रेणी, पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी (b) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी (c) काराकोरम पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, पीरपंजाल पर्वत श्रेणी (d) पीरपंजाल पर्वत श्रेणी, लद्दाख पर्वत श्रेणी, जास्कर पर्वत श्रेणी, काराकोरम पर्वत श्रेणी 39 / 5039. निम्नलिखित में से किस अधिनियम द्वारा भारत के गवर्नर जनरल को अध्यादेश जारी करने की शक्ति प्रदान की गयी? (UPPCS 1997) (a) चार्टर एक्ट - 1833 (b) भारतीय परिषद् अधिनियम - 1861 (c) भारतीय परिषद् अधिनियम - 1892 (d) भारतीय परिषद् अधिनियम - 1909 40 / 5040. केन्द्रीय जल एवं विद्युत शोध केन्द्र कहाँ स्थित है ? [BSSC 2011] (a) खड़गवासला में (b) दिल्ली में (c) जामनगर में (d) श्रीसैलम में 41 / 5041. भारत में ग्रीष्मकालीन मानसून के प्रवाह की सामान्य दिशा है UKPSC, 2006; MPPSC, 2012 (a) दक्षिण से उत्तर (b) दक्षिण-पश्चिम से दक्षिण-पूर्व (c) दक्षिण-पूर्व से दक्षिण-पश्चिम (d) दक्षिण-पश्चिम से उत्तर-पूर्व 42 / 5042. सदाबहार क्रांति संबंधित है ? इलेक्ट्रॉनिक उद्योग के विकास हेतु औषध उत्पादन जैविक खेती को प्रोत्साहन नदी जोड़ो परियोजनाएँ 43 / 5043. योजनाकाल में राष्ट्रीय आय में किस क्षेत्र का योगदान घटा है ? (a) कृषि (b) विनिर्माण (c) परिवहन (d) बैंकिंग 44 / 5044. मगध साम्राज्य का वास्तविक संस्थापक ........ माना जाता है। (a) बिम्बिसार (b) कालाशोक (c) अजातशत्रु (d) उदयिन 45 / 5045. निम्नलिखित में से कौन-सा महाद्वीप संसार में सर्वाधिक माध्य ऊंचाई वाला है? I.A.S. (Pre) 1995 (a) दक्षिणी ध्रुव (अंटार्कटिका) (b) उत्तरी अमेरिका (c) एशिया (d) दक्षिणी अमेरिका 46 / 5046. गार्डन रीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स LTD का मुख्यालय कहाँ स्थित है? a) मुंबई b) कोलकाता c) चेन्नई d) दिल्ली Garden Reach Shipbuilders & Engineers Ltd, abbreviated as GRSE,located in Kolkata.Founded: 1884The Company was taken over by the Government of India in 1960. 47 / 5047. संयुक्त राज्य अमेरिका के दक्षिण कैलिफोर्निया में स्थित 'मृत घाटी' (डेथ वैली) निम्नलिखित में से किसका उदाहरण है? UPPSC (Pre), 2012 (a) अपनतीय घाटी का (b) अभिनति घाटी का (c) पूर्ववर्ती घाटी का (d) रिफ्ट घाटी का 48 / 5048. मणिमेखले पुस्तक के लेखक कौन है ? नक्कीरर सीतलैसत्रनार रुद्रसर्मन इलंगोआदिगल 49 / 5049. वर्ष 2004 के हिंद महासागरीय भूकम्प तथा उससे परिणामित सुनामी के संबंध में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है ? 47th B.P.S.C. (Pre) 2005 (a) सुण्डा खाई में भारतीय प्लेट के बर्मी प्लेट से अधः गमन वाले क्षेत्र में लगभग 1,200 किमी. भ्रंश रेखा का 15 मीटर तक खिसकाव होने के कारण इस भूकम्प की उत्पत्ति हुई है। (b) परिणामी सुनामी ने इंडोनेशिया के तट से अफ्रीका के पूर्वी तट तक अधिकेंद्र से लगभग 8,500 किमी. की दूरी तक तटों पर घोर विध्वंस किया। (c) वर्तमान अनुमानों के अनुसार, भूकम्पजनित सुनामी ने समुद्र में डूब गई अनगिनत लाशों के अतिरिक्त 50 लाख से अधिक लोगों को मौत के घाट उतारा। (d ) बांग्लादेश में बहुत कम लोग हताहत हुए, क्योंकि भूकम्प प्रभावित भ्रंश रेखा की दिस्थिति लगभग उत्तर-दक्षिणी होने से सुनामी लहरों की प्रबलतम शक्ति पूर्व-पश्चिमी दिशा में थी । 26 दिसंबर, 2004 को हिंद महासागर स्थित इंडोनेशिया के सुमात्रा द्वीप के पश्चिमी भाग पर समुद्र के अंदर आए रिक्टर स्केल पर 9.1- 9.3 तीव्रता के भूकम्प से उत्पन्न सुनामी लहरों से लगभग 2 लाख लोगों की मृत्यु हुई। इस शक्तिशाली भूकम्प से 1,200 किमी. लंबी भ्रंश रेखा का 15 मीटर तक अधःक्षेपण हुआ। यह अधःक्षेपण बर्मी प्लेट के नीचे भारतीय प्लेट के खिसकने से हुआ। हिंद महासागर में उठी इन सुनामी लहरों से इंडोनेशिया से लेकर पूर्वी अफ्रीका तट तक प्रभाव देखे गए। अधिकेंद्र से लगभग 8000 किमी. की दूरी पर दक्षिण अफ्रीका में 8 व्यक्ति तथा सोमालिया में 300 से अधिक व्यक्ति मारे गए थे। इससे लगभग 11 देश प्रभावित थे। इन सुनामी लहरों से लगभग 2-3 लाख लोगों के मारे जाने की आशंका व्यक्त की गई न कि 50 लाख। भूकम्प प्रभावित भ्रंश रेखा की दिस्थिति लगभग उत्तर दक्षिण दिशा में थी, जिससे सुनामी लहरों की प्रबलतम शक्ति पूर्व-पश्चिम थे। दिशा में थी, परिणामतः बांग्लादेश में बहुत कम लोग हताहत हुए 50 / 5050. कण्व / काण्व वंश का संस्थापक कौन था? (a) वसुदेव (b) भूमिमित्र (c) नारायण (d) सुशर्मा Your score is Restart quiz General Studies (GK) Test Series 11Post published:June 3, 2024