Report a question What's wrong with this question?You cannot submit an empty report. Please add some details. /192 Created by M. Mahatoझारखण्ड की प्रमुख योजनाएँ QuizBY : SARKARI LIBRARYMANANJAY MAHATO 1 / 1921. झारखण्ड में आदिम आदिवासी समूहों के लिए बनी 'मुफ्त चावल योजना' का नाम क्या है ? SI (PT)-2017 (a) आर्य योजना (b) PTG डाकिया योजना (c) उजाला योजना (d) बाल गरीब समृद्धि योजना 2 / 1922. इनमें से कौन-सी झारखण्ड के मछुआरा समुदाय के लिए आवास योजना है? L.D.DY. Collector - 2019 (a) वेदव्यास आवास योजना (b) सिदो-कान्हू आवास योजना (c) भीमराव अंबेडकर आवास योजना (d) प्रधानमंत्री आवास योजना 3 / 1923. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के संबंध में क्या सही है? (A) इस योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति सीमांत कृषकों को वित्तीय सहायता पहुँचाना है। (B) इस योजना अंतर्गत कृषकों को खरीफ एवं रबी फसलों के लिए ₹5,000 देने का प्रावधान है। (C) इस योजना अंतर्गत 1 एकड़ से कम भूमि धारित करने वाले कृषकों को वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। (D) इस योजना अंतर्गत 5 एकड़ से कम भूमि धारित करने वाले कृषकों को सिर्फ खरीफ फसल के लिए ₹5,000 वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। 4 / 1924. मुख्यमंत्री विकास योजना ...... से सम्बन्धित है। DY. Collector - 2013 (a) राज्य के सर्वागीण विकास (b) गाँवों के शिक्षा विकास (c) गाँवों में अन्न वितरण (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 5 / 1925. महिला किसान सशक्तिकरण योजना निम्नांकित में से किस. योजना का उप घटक है? SI (PT) - 2017 (a) इंद्र गांधी मातृत्व योजना (b) राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन (c) दीन दयाल अंत्योदय योजना (d) राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन 6 / 1926. झारखण्ड सरकार की उस योजना का नाम बताइए जिसमें विश्व बैंक की सहायता से 14-24 आयु वर्ग की लड़कियों को सशक्त बनाया जायेगा : PGT-2018 (a) अधिकार प्रदान (b) किशोरी सहारा (c) शक्ति (d) तेजस्विनी 7 / 1927. झारखण्ड सरकार ने फरवरी, 2015 को कस्तूरबा गांधी विद्यालय (KGBV) की सभी छात्राओं को क्या प्रदान करने का निर्णय लिया? (A) टैबलेट (B) साइकिल (C) डेस्कटॉप (D) भोजन 8 / 1928. दिसम्बर, 2018 में झारखण्ड के मुख्यमंत्री कृषि योजना के अंतर्गत ------- रुपये की योजना कृषकों को सहायता करने के लिए घोषणा की है? Excise Constable- 2019 (a) 22,050 करोड़ (b) 2,250 करोड़ (c) 1,250 करोड़ (d) 22,500 करोड़ 9 / 1929. मानव संसाधन विभाग, झारखण्ड अंतर्गत कौन-सी योजना केंद्र से संपोषित नहीं है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) सर्व शिक्षा अभियान (b) महिला सामाख्या (c) प्राथमिक शिक्षा के पोषण कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (d) मेधा छात्रवृत्ति योजना 10 / 19210. रघुवर दास के नेतृत्व में भाजपा सरकार के ------दिन पूरे होने पर शहीद ग्राम विकास योजना बनायी गयी । SI ( Mains) - 2017 (a) 1,000 (b) 750 (c) 1,100 (d) 500 11 / 19211. योजना बनाओ अभियान भारत सरकार के किन दो कार्यक्रमों के विलय का नतीजा था ? SI (PT)-2017 (a) मिशन अंत्योदय और ग्राम पंचायत विकास योजना (b) मिशन सुझाव और ग्राम पंचायत विकास योजना (c) मिशन अंत्योदय और ग्राम पंचायत विकास प्राधिकरण (d) मिशन सुझाव और ग्राम पंचायत विकास प्राधिकरण 12 / 19212. झारखण्ड संपूर्ण बिजली आच्छादन योजना संबंधित है? L. D. DY. Collector - 2019 (A) राज्य के समग्र विद्युतीकरण से (B) ग्रामीण विद्युतीकरण से (C) शहरी विद्युतीकरण से (D) इनमें से कोई नहीं 13 / 19213. झारखण्ड सरकार एक योजना बना रही है जिसके अंतर्गत ग्रामीण महिलाओं को सशक्त किया जाएगा जहां 15 महिलाओं का एक समूह छोटे-छोटे उद्योग स्थापित कर सकता है ताकि उनकी सलाना आय बढ़ सके। इस योजना का नाम है : IRB - 2017, TGT - 2017 (a) उद्यमी सखी मंडल योजना (b) नारी सेवा समिति (c) नारी शिक्षा मंडल योजना (d) स्त्री सेवा मंडल 14 / 19214. राज्य के उजाला स्कीम के तहत वितरित किया जाएगा। SI (Mains) - 2017 (a) एलईडी ट्यूब लाइट्स और ऊर्जा कुशल पंखा (b) एलईडी ट्यूब लाइट्स (c) ऊर्जा कुशल पंखा (d) इनमें से कोई भी नहीं 15 / 19215. इनमें से कौन-सी योजना कृषकों से संबंधित है? (A) प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना (B) कुसुम योजना (C) प्रधानमंत्री युवा योजना (D) आयुष्मान भारत योजना 16 / 19216. JHARNET का उपयोग होता है? (A) झारखण्ड को केन्द्रीय कार्यालयों से जोड़ने के लिए (B) पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए (C) सरकारी कार्यालयों को बंद इन्ट्रानेट से जोड़ने के लिए (D) ई-शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए 17 / 19217. मुख्यमंत्री दाल-भात योजना, एक बहुत ही कम दर पर भोजन उपलब्ध कराने के लिए झारखण्ड सरकार की योजना है, जिसका नाम परिवर्तित करके कर दिया गया है। SI (PT) - 2017 (a) मुख्यमंत्री जन भोज योजना (b) मुख्यमंत्री मिड-डे मील स्कीम (c) मुख्यमंत्री भोजन योजना (d) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना 18 / 19218. दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य योजना किस आयु वर्ग के युवाओं को लक्षित करता है? SI (PT)-2017 (a) 15-40 वर्ष (b) 20-40 वर्ष (c) 15-35 वर्ष (d) 20-35 वर्ष 19 / 19219. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा प्रारंभ की गई ‘सौभाग्य योजना’ का उद्देश्य झारखण्ड राज्य के आर-पार सभी गांवों को …….उपलब्ध कराना है (A) पेयजल (B) बिजली (C) सुलभ शौचालय (D) बालिकाओं को मुफ्त शिक्षा 20 / 19220. निम्नलिखित में से समाज का कौन-सा भाग वेद व्यास आवास योजना का प्रमुख लाभार्थी है ? SI (PT)-2017 (a) मछुआरा (b)किसान (c) शिल्पकार (d) बुनकर 21 / 19221. राज्य में पत्तों की प्लेटों को बढ़ावा देने के लिए निम्न में से किस सामग्री से बनी प्लेटों की बिक्री को झारखण्ड सरकार ने प्रतिबंधित किया है? (A) प्लास्टिक (B) कागज (C) थर्मोकोल (D) स्टायरोफोम 22 / 19222. झारखण्ड में गरीबों को केवल रुपये ……में एक बार का भोजन मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत दिया जाता है? (A) शून्य (B) पाँच (C) दस (D) सात 23 / 19223. निम्नलिखित में से कौन धान अधिप्राप्ति योजना के बारे में सही नहीं है? SI (PT) - 2017 (a) यह योजना झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई है (b) झारखण्ड राज्य खाद्य निगम इस योजना के लिए नोडल एजेंसी है (c) इसका उद्देश्य समाज के कमजोर वर्ग के लिए अनाज उपलब्ध करना शामिल है (d) इसका व्यापक उद्देश्य किसानों को न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) सुनिश्चित करना है 24 / 19224. पीटीजी डाकिया योजना का मकसद प्रदान करना है : SI (Mains) - 2017 (a) पीटीजी को मुफ्त उर्रवक (b) पीटीजी को मुफ्त दवाएं (c) पीटीजी को मुफ्त बीज (d) पीटीजी को मुफ्त चावल 25 / 19225. मुख्यमंत्री दाल-भात योजना के तहत प्रति प्लेट ------ रु० दर पर भोजन मुहैया कराया जाता है। DY. Collector -2013 (a) 5 (b) 10 (c) 15 (d) 1 26 / 19226. विद्यालय में बच्चों को लाने के लिए झारखण्ड में कौन-सी योजना चलायी गयी थी? TGT-2009 (a) ऑपरेशन फ्लड (b) पल्स पोलियो अभियान (c) मिड-डे मील (d) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 27 / 19227. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना (MLLY ) के संदर्भ में गलत है ? JSSC-CGL - 2016 (a) लाभार्थी परिवार के केवल दो बच्चे होने चाहिए (b) लड़की को 18 वर्ष की होने से पहले विवाह नहीं करना चाहिए (c) स्कूल में पास होकर निकलने तक उसे पढ़ाई में विराम नहीं लेना चाहिए (d) योजना की सम्पूर्णता पर, लड़की के 22 वर्ष उम्र में वह 2. 05 लाख प्राप्त करने की हकदार है। 28 / 19228. झारखण्ड राज्य गंगा नदी संरक्षण प्राधिकरण......... में गठित की है। 6th JPSC (PT) - 2016 (a) 2008 (b) 2010 (c) 2009 (d) 2011 29 / 19229. झारखण्ड सरकार ने केवल विधवाओं के लिए एक अनोखी हाउसिंग योजना की शुरुआत की है, योजना का नाम क्या है? IRB - 2017 (a) भीमराव अम्बेडकर आवास योजना (b) बिरसा मुंडा आवास योजना (c) राजीव आवास योजना (d) तिलका मांझी आवास योजना 30 / 19230. झारखण्ड हॉर्टीकल्चर इन्टेन्सीफिकेसन बाई माइक्रो डिप इरिगेशन परियोजना किस देश के द्वारा पोषित है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) USA (b) फ्रांस (c) जापान (d) रूस 31 / 19231. PVTG डाकिया योजना संबंधित है : L.D.DY. Collector - 2019 (a) PVTG के लिए पोस्ट ऑफिस सेवा से (b) PVTG को खाद्यान्न उपलब्ध कराने से (c) PVTG को टेलीफोन सेवा उपलब्ध (d) इनमें से कोई नहीं 32 / 19232. किस वर्ष में पंख योजना शुरू हुई थी ? SI (PT) - 2017 (a) 2016 (b) 2015 (c) 2014 (d) 2017 33 / 19233. इनमें से कौन-सी योजना कृषि क्षेत्र से संबंधित योजना नहीं है? (A) राष्ट्रीय कामधेनु योजना (B) आर्या योजना (C) कुसुम योजना (D) उन्नत किसान योजना 34 / 19234. एकीकृत जनजातीय विकास परियोजना कहलाता है : SI (PT) - 2017 (a) मेसो प्रोजेक्ट (b) जनजातीय उप परियोजना (c) ग्रामीण एकीकरण परियोजना (d) इनमें से कोई नहीं 35 / 19235. झारखण्ड सरकार कृषि में ग्रामीण युवाओं को लुभाने के लिए किस योजना को शुरू करने की योजना बना रही है? SI (PT) - 2017 (a) अर्जुन (b) ARYA (c) UJALA (d) अभिमन्यू 36 / 19236. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के संबंध में क्या सही है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) यह योजना बी.पी.एल. सूची के अनुसूचित जाति के लाभुकों के लिए है। (b) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना एवं अन्य योजनाओं से बाहर रखा गया है। (c) यह योजना विशेष रूप से झारखण्ड की विधवाओं के लिए है जिन्हें गृह निर्माण के लिए पठारी क्षेत्र में 75,000 रुपये एवं समतल क्षेत्र में 70,000 रुपये देने का प्रावधान है। (d) इस योजना अंतर्गत गृहों का निर्माण समूहों में किया जाता है। 37 / 19237. AMRUT का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT) - 2017 (a) अटल मिशन फॉर रेगुलारिसेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (b) अटल मिशन फॉर रेनोवेशन एवं अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (c) अटल मिशन फॉर रिऑगनिजेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन (d) अटल मिशन फॉर रेजुवनेशन एंड अर्बन ट्रांसफॉर्मेशन 38 / 19238. झारखण्ड में हरित क्रांति लाने के लिए ग्रामीण युवाओं को आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री रघुवर दास ने जून 2016 में निम्नलिखित में से कौन-सी योजना घोषित की? IRB-2017 (a) ऊर्जा मित्र योजना (b) ARYA (c) UJALA (d) प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना 39 / 19239. इनमें से कौन-सी झारखण्ड की विशेष गृह निर्माण योजना है? (A) इंदिरा आवास योजना (B) प्रधानमंत्री आवास योजना (C) वेदव्यास आवास योजना (D) दीनदयाल आवास योजना 40 / 19240. 'मुख्यमंत्री कन्यादान योजना' झारखण्ड में किस जिले में आरंभ हुई है? L.D. DY. Collector - 2006 (a) पलामू (b) सरायकेला (c) जामताड़ा (d) इनमें से कोई नहीं 41 / 19241. वर्तमान में झारखण्ड राज्य में निर्धनता उन्मूलन एवं रोजगार सृजन से संबंधित कितनी योजनाएं चल रही हैं (A) 12 (B) 10 (C) 6 (D) 8 42 / 19242. -------- रंग का राशन कार्ड झारखण्ड में अंत्योदय अन्न योजना के लाभार्थियों को दिया जाता है। Panchayat Secretary-2018 (a) गुलाबी (b) नीला (c) पीला (d) सफेद 43 / 19243. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के संबंध में क्या सही है? (A) इस योजना अंतर्गत अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति सीमांत कृषकों को वित्तीय सहायता पहुँचाना है। (B) इस योजना अंतर्गत कृषकों को खरीफ एवं रबी फसलों के लिए ₹5,000 देने का प्रावधान है। (C) इस योजना अंतर्गत 1 एकड़ से कम भूमि धारित करने वाले कृषकों को वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। (D) इस योजना अंतर्गत 5 एकड़ से कम भूमि धारित करने वाले कृषकों को सिर्फ खरीफ फसल के लिए ₹5,000 वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। 44 / 19244. JOHAR का विस्तारित रूप है? Special Branch - 2019 (a ) Jharkhand Opportunities for Harnessing Rural Growth. (b) Jharkhand Opportunities for horticulture & Rural. (c) Jharkhand on high Agricultural Rate Growth. (d) Jharkhand on Heavy Agriculture Rural Growth. 45 / 19245. इनमें से कौन झारखण्ड सुकन्या योजना 2019 के संबंध में सही नहीं है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) इस योजना के अंतर्गत बालिका के जन्म से 18 वर्ष के हो जाने तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। (b) वित्तीय सहायता डी. बी. टी. के माध्यम से रु. 1,40,000 दी जाएगी। (c) योजना का उद्देश्य बालिकाओं का सशक्तिकरण है। (d) इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने वाली किसी बालिका का विवाह 18 वर्ष के पूर्व हो जाए, तब भी उसे इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। (d) इस योजना के अंतर्गत लाभ पाने वाली किसी बालिका का विवाह 18 वर्ष के पूर्व हो जाए, तब भी उसे इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। 46 / 19246. निम्नांकित में से कौन-सी एक झारखण्ड की योजना आम के पौधारोपण संबंधित है? (A) बिरसा मुण्डा बागवानी योजना (B) जयपाल सिंह मुण्डा बागवानी योजना (C) सिद्ध-कान्हु बागवानी योजना (D) आम से आमदनी योजना 47 / 19247. 'मुख्यमंत्री जन वन योजना' के तहत झारखण्ड सरकार द्वारा कितना प्रतिशत वित्तीय अनुदान दिया जाता है? SI (PT) - 2017 (a) 50 (b) 60 (c) 65 (d) 70 48 / 19248. झारखण्ड के ज्ञानोदय योजना के संबंध में कौन-सा उत्तर सही नहीं है? (A) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। (B) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के 40,000 विद्यालयों के शिक्षकों को नि:शुल्क टैबलेट्स वितरित किए जाएंगे। (C) वितरित टैबलेट्स से मिड-डे मिल योजना का भी पर्यवेक्षण किया जाएगा। (D) ये टैबलेट्स शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक होंगे। 49 / 19249. ‘हमारी योजना हमारा विकास’ के संदर्भ में निम्न में से क्या सत्य नहीं है? यह संसाधनों एवं मानव श्रम के एकत्रीकरण पर आधारित है। (B) यह ग्राम पंचायत के विकास से संबंधित है। (C) पंचायत योजना टीम इसका हिस्सा है। (D) यह ग्राम पंचायत विकास योजना के अंतर्गत नहीं है। 50 / 19250. तिलका मांझी ग्रामीण पम्प योजना वर्ष में शुरू हुई थी। SI (PT)-2017 (a) 2013 (b) 2016 (c) 2015 (d) 2017 51 / 19251. झारखण्ड सरकार द्वारा योजना बनाओ प्रयास की शुरुआत कब की गयी? 6th JPSC (PT) - 2016 (a) 2011 (b) 2013 (c) 2014 (d) 2016 52 / 19252. राज्य की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने के लिए झारखण्ड खेल प्राधिकरण द्वारा कौन-सी योजना शुरू की गई है? TGT-2017 (a) पे एंड प्ले योजना (b) पे एस यू गो योजना (c) प्ले एंड विन योजना (d) प्ले फॉर द नेशन योजना 53 / 19253. राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की शुरुआत 2011 में भारत सरकार द्वारा की गई थी जिसका लक्ष्य था ग्रामीण गरीबों के लिए कुशल और प्रभावी संस्थानिक प्लेटफॉर्म तैयार करना और वित्तीय सेवाओं तक उनकी पहुंच बनाना । उस NRLM का क्या नाम था? IRB - 2017, TGT - 2017 (a) आजीविका (b) प्रगति (c) वृत्ति (d) उपजीवन 54 / 19254. मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना के संबंध में क्या सही है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) इस योजना के अंतर्गत अनुसूचित जाति / जनजाति सीमांत कृषकों को वित्तीय सहायता पहुँचाना है। (b) इस योजना के अंतर्गत कृषकों को खरीफ एवं रबी फसलों के लिए 5,000 रुपये देने का प्रावधान है। (c) इस योजना के अंतर्गत 1 एकड़ से कम भूमि धारित करने वाले कृषकों को वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। (d) इस योजना के अंतर्गत 5 एकड़ से कम भूमि धारित करने वाले कृषकों को सिर्फ खरीफ फसल के लिए 5,000 रुपये वित्तीय सहायता देने का प्रावधान है। 55 / 19255. झारखण्ड सरकार की उस योजना का नाम बताइए जिसमें विश्व बैंक की सहायता से 14-24 आयु वर्ग की लड़कियों को सशक्त बनाया जायेगा (A) अधिकार प्रदान (B) किशोरी सहारा (C) शक्ति (D) तेजस्विनी 56 / 19256. जलमणी कार्यक्रम का प्रारंभ...... किया गया है। SI (PT)-2017 (a) स्कूलों और आँगनवाड़ी को स्वच्छ पेयजल सुनिश्चित करने के लिए । (b) अस्पतालों को साफ पेयजल सुनिश्चित करने के लिए । (c) सभी गाँवों में तालाबों की सफाई सुनिश्चित करने के लिए । (d) प्रत्येक विद्यालय में कम से कम एक हस्त चलित नलकूप की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए । 57 / 19257. झारखण्ड समेकित आदर्श ग्राम योजना के संबंध में क्या सही नहीं है? (A) इस योजना अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम योजना सम्मिलित है। (B) इस योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सम्मिलित है। (C) इस योजना अंतर्गत आदर्श ग्राम योजना सम्मिलित है। (D) मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना, इस योजना अंतर्गत सम्मिलित नहीं है। 58 / 19258. इनमें से कौन झारखण्ड सुकन्या योजना 2019 के संबंध में सही नहीं है? (A) इस योजना अंतर्गत बालिका के जन्म से 18 वर्ष के होने तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। (B) वित्तीय सहायता डी.बी.टी. के माध्यम से ₹1,40,000 दी जाएगी। (C) योजना का उद्देश्य बालिकाओं का सशक्तीकरण है (D) इस योजना अंतर्गत लाभ पाने वाली किसी बालिका का विवाह 18 वर्ष के पूर्व हो जाए, तब भी उसे इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। 59 / 19259. चावल दिवस के उत्सव के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा महीने के निम्नांकित दिनों में से किसका चयन किया गया है ?SI (PT)-2017 (a) महीने का पंद्रहवाँ दिन (b) महीने का दसवाँ दिन (c) महीने का पाँचवाँ दिन (d) महीने का बीसवाँ दिन 60 / 19260. इनमें से कौन-सी झारखण्ड के मछुआरा समुदाय के लिए आवास योजना है (A) वेदव्यास आवास योजना (B) सिद्ध-कान्हु आवास योजना (C) भीमराव अंबेडकर आवास योजना (D) प्रधानमंत्री आवास योजना 61 / 19261. झारखण्ड सरकार के इनमें से किस कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में साइकिल वितरित की जाती है? Mahila Supervisor - 2014 (a) साइकिल वितरण कार्यक्रम (b) शिक्षा उन्नति कार्यक्रम (c) जनजातीय विकास कार्यक्रम (d) शिक्षा संवर्धन कार्यक्रम 62 / 19262. निम्नलिखित में से कौन-सा महिलाओं के प्रशिक्षण और रोजगार के लिए सहायता (स्टेप) कार्यक्रम के बारे में सही नहीं है? SI (PT) - 2017 (a) यह दक्षता, ऋण सुविधाओं और कौशल प्रदान करने का प्रयास करता है जो महिलाओं को स्व-रोजगार/उद्यमी बनने हेतु सक्षम बनाता है। (b) कार्यक्रम भारत सरकार द्वारा सहायता प्राप्त है (c) कार्यक्रम के लाभार्थी को 300 रुपये का मासिक वृत्ति दिया जाता है। (d) इस कार्यक्रम के लिए लक्ष्य समूह 16 वर्ष से अधिक उम्र की लड़कियां है। 63 / 19263. इनमें से कौन-सी झारखण्ड की विशेष गृह निर्माण योजना है? L.D.DY.Collector-2020 (a) वेदव्यास आवास योजना (a) इंदिरा आवास योजना (c) प्रधानमंत्री आवास योजना (d) दीनदयाल आवास योजना 64 / 19264. इनमें से कौन ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड की योजना नहीं है? (A) सांसद आदर्श ग्राम योजना (B) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (C) झारखण्ड आदर्श ग्राम योजना (D) मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना 65 / 19265. झारखण्ड की " ग्राम भागीरथी योजना" निम्न में से किससे संबंधित है? Revenue Staff (Mains) - 2017 (a) ग्रामीण रोजगार (b) ग्रामीण शिक्षा (c) सिंचाई (d) वनीकरण 66 / 19266. झारखण्ड सरकार ने भीमराव अम्बेडकर आवास योजना किसके लिए शुरू की है? SI (PT) - 2017 (a) लड़कियाँ (b) सेवानिवृत्त अधिकारी (c) विधवाओं (d) बीपीएल परिवार 67 / 19267. झारखण्ड सरकार की कौन-सी योजना के तहत SC, OBC या गरीबी रेखा से नीचे के सामान्य वर्ग की कन्याओं को वित्तीय सहायता दी जाती है? SI (PT) - 2017 (a) इन्दिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना (b) वन स्टॉप सेंटर योजना (c) मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना (d) अपनी बेटी अपना धन 68 / 19268. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना (MLLY) के संदर्भ में गलत है? (A) लाभार्थी परिवार के केवल दो बच्चे होने चाहिए। (B) लड़की को 18 वर्ष की होने से पहले विवाह नहीं करना चाहिए। (C) स्कूल में पास होकर निकलने तक उसे पढ़ाई में विराम नहीं लेना चाहिए। (D) योजना की संपूर्णता पर, लड़की के 22 वर्ष की उम्र में वह ₹ 2.05 लाख प्राप्त करने की हकदार है। 69 / 19269. निम्नलिखित स्कूलों में से किन स्कूलों में झारखण्ड सरकार ने कक्षा 9 वीं से 12वीं तक के सभी छात्राओं को उपहार में टैबलेट प्रदान करने कि योजना बनायी है? Constable - 2016 (a) झारखण्ड राज्य में CBSE और ICSE के स्कूल (b) सावित्रीबाई फुले बालिका विद्यालय (c) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (d) केन्द्रीय कन्या विद्यालय 70 / 19270. झारखण्ड में विधवाओं के लिए लागू भीमराव अम्बेडकर आवास योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2016-17 में कुल निर्मित किये जाने वाले आवासों की संख्या है : 6th JPSC (PT) - 2016 (a) 8,000 (b) 9,000 (c) 10,000 (d) 11,000 71 / 19271. इनमें से कौन-सी योजना का शुभारंभ झारखण्ड में किया गया है? (A) प्रधानमंत्री युवा योजना (B) प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना (C) आयुष्मान भारत योजना (D) प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 72 / 19272. निम्नांकित में से कौन-सा पद प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से सम्बंधित नहीं है ? SI (PT) - 2017 (a) युवा (b) किशोर (c) शिशु (d) तरुण 73 / 19273. राज्य में रहने वाले विकलांग लोगों के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी पेंशन योजना शुरू की गयी थी? (A) दीनदयाल स्वावलंबी योजना (B) जवाहर अपंग व्यक्ति प्रोत्साहन योजना (C) स्वामी विवेकानंद निःशक्त स्वावलंबन प्रोत्साहन योजना (D) विकलांग लोगों के उत्थान के कार्यक्रम 74 / 19274. बाल गरीब समृद्धि योजना बाल गरीब समृद्धि योजना, किनके लिए है ? SI ( Mains) - 2017 (a) माता और नवजात (b) बीपीएल बच्चे (c) सभी बच्चे (d) इनमें से कोई नहीं 75 / 19275. झारखण्ड राज्य की 'उद्यमी सखी मंडली योजना' का उद्देश्य है : Revenue Staff (Mains) - 2017 (a) अकेले रहने वाले नवजात और माताओं को सुरक्षा प्रदान करना (b) ग्रामीण महिलाओं को व्यापार शुरू करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए (c) ग्रामीण महिलाओं को शिक्षा प्रदान करना (d) विधवा महिलाओं को घर प्रदान करना 76 / 19276. झारखण्ड में 'नेशनल रूरल एम्प्लॉयमेंट गारंटी एक्ट' (NREGA) के लिए पहली लोक अदालत कब लगाई गयी थी ? Panchayat Secretary - 2018 (a) 2000 (b) 2002 (c)2009 (d) 2015 77 / 19277. झारखण्ड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने राज्य की कितनी महिला उद्यमियों को निःशुल्क मोबाइल प्रदान करने के लिए नई निःशुल्क मोबाइल फोन योजना की शुरुआत की है? IRB-2017 (a) 50 हजार (b) 1 लाख (c) 5 लाख (d) 10 लाख 78 / 19278. झारखण्ड में किसानों को कल्याणकारी और वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना (MMKAY) कब लागू की गयी ? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) मार्च 2019 (b) अगस्त 2019 (c) अप्रैल 2020 (d) नवम्बर 2020 79 / 19279. झारखण्ड टूरिस्ट होम स्टे स्कीम की शुरुआत कब हुई थी ? DY. Collector - 2013 (a) 2004 (b) 2005 (c) 2009 (d) 2010 80 / 19280. मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना किस वर्ष शुरू की गई ? DY. Collector - 2013 (a) 2005 (b) 2004 (c) 2001 (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 81 / 19281. हमारी धरोहर योजना का उद्देश्य क्या है? JSSC-CGL-2016 (a) हर गांव में पुस्तकालय शुरू करना (b) भारतीय संस्कृति की समग्र अवधारणा के तहत भारत के अल्पसंख्यक समुदाय की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना । (c) स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करना (d) कानून और व्यवस्था बनाए रखना 82 / 19282. DDUGJY का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT)-2017 (a) दीनदयाल उपाध्याय ग्राम जीवन योजना (b) दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण जीवन योजना (c) दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना (d) दीनदयाल उपाध्याय गण जन योजना 83 / 19283. झारखण्ड सरकार की "कन्यादान योजना" के तहत कितनी राशि दी जाती है? Mahila Supervisor -2014 (a) Rs. 15,000 (b) Rs. 1,00,000 (c) Rs. 5,000 (d) Rs. 10,000 84 / 19284. खेल वजीफा के योजना के तहत कितना पैसा दिया जाता है? SI (PT) - 2017 (a) 3,000 रु. प्रति माह (b) 6,000 रु. प्रति माह (c) 4,000 रु. प्रति माह (d) सभी 85 / 19285. विद्यालय में बच्चों को लाने के लिए झारखण्ड में कौन-सी योजना चलाई गई थी? (A) ऑपरेशन फ्लड (B) पल्स पोलियो अभियान (C) मिड-डे मील (D) ऑपरेशन ब्लैक बोर्ड 86 / 19286. निम्नलिखित में से कौन-सी योजना झारखण्ड सरकार से सम्बन्धित है? DY. Collector - 2013 (a) सभी लोगों के लिये शिक्षा (b) लाडली लक्ष्मी योजना (c) एन०सी०सी०कैप का प्रत्येक विद्यालय में होना (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 87 / 19287. आदिम जनजाति डाकिया योजना अंतर्गत निम्न वितरित किया जाता है : L. D. DY. Collector-2019 (a) जीवन रक्षक औषधि किट (b) युवाओं के लिए खेल सामग्री (c) 35 किलो चावल प्रति परिवार घर तक पहुँचाने की योजना (d) आदिम जनजाति डाकियों को मुफ्त पोशाक का वितरण 88 / 19288. झारखण्ड में लागू की गयी “मुख्यमंत्री जन-वन योजना" का उदद्देश्य क्या है? SI ( Mains) - 2017 (a) जनसंख्या और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए (b) औद्योगिक विकास और पर्यावरण के बीच संतुलन बनाए रखने के लिए (c) त्योहारों और पर्यावरणों के बीच संतुलन बनाये रखने के लिए (d) इनमें से कोई भी नहीं 89 / 19289. MMJSSA का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT) - 2017 (a) मुख्यमंत्री जननी शिशु संस्था अभियान (b) मुख्यमंत्री जननी शिशु सुरक्षा अभियान (c) मुख्यमंत्री जननी संस्था सुरक्षा अभियान (d) मुख्यमंत्री जीवन शिशु सुरक्षा अभियान 90 / 19290. पत्तलों को बढ़ावा देने के लिए और गरीब व जनजातीय लोगों के लिए रोजगार का सृजन करने के लिए किस चीज पर झारखण्ड सरकार द्वारा प्रतिबंध लगा दिया गया था? (A) लकड़ी की चम्मच (B) थर्माकोल प्लेट्स (C) स्टील प्लेट्स (D) चाइना क्ले के बर्तन 91 / 19291. इनमें से कौन ग्रामीण विकास विभाग,झारखण्ड की योजना नहीं है? (A) सांसद आदर्श ग्राम योजना (B) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (C) झारखण्ड आदर्श ग्राम योजना (D) मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना 92 / 19292. निम्नलिखित में से कौन-सा कार्यक्रम राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन द्वारा प्रतिस्थापित किया गया था? SI (PT) - 2017 (a) दीन दयाल उपाध्याय युवा रोजगार योजना (b) अटल शहरी रोजगार योजना (c) स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार योजना (d) युवा विकास योजना 93 / 19293. निम्नांकित में से कौन-सी परियोजना झारखण्ड की एक विश्व बैंक पोषित योजना है? (A) मुख्यमंत्री ग्राम सेतु योजना (B) जोहार (C) PMGSY (D) स्वच्छ जलधारा 94 / 19294. MGNREGA का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT)-2017 (a) महात्मा गांधी राष्ट्रीय क्षेत्रीय सशक्तिकरण गारंटी (b) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा गारंटी अधिनियम (c) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (d) महात्मा गांधी रिमोट रोजगार गारंटी अधिनियम 95 / 19295. मानव संसाधन विभाग, झारखण्ड अंतर्गत कौन-सी योजना केन्द्र से संपोषित नहीं है? (A) सर्व शिक्षा अभियान (B) महिला सामख्या (C) प्राथमिक शिक्षा के पोषण कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (D) मेधा छात्रवृत्ति योजना 96 / 19296. ग्रामीण विकास को बढ़ावा देने के लिए प्रोजेक्ट झारखण्ड ओपरट्यूनिटीज़ को मई 2017 में अनुमोदित किया गया था। झारखण्ड में इस परियोजना को कौन-सी अंतर्राष्ट्रीय एसोसिएशन ने मंजूरी दी थी? IRB - 2017 (a) WHO (b) UNDP (c) वर्ल्ड बैंक (d) IMO 97 / 19297. ग्रामीण विकास मंत्रालय ने कृषि में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए 2010-11 में निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की थी ? IRB - 2017, TGT - 2017 (a) नई रोशनी योजना (b) महिला किसान सशक्तिकरण योजना (c) इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना (d) स्वावलंबन कार्यक्रम 98 / 19298. आदिम जनजाति डाकिया योजना अंतर्गत निम्न वितरित किया जाता है (A) जीवन रक्षक औषधि किट (B) युवाओं के लिए खेल साम्रगी (C) 35 किलो चावल प्रति परिवार घर तक पहुँचाने की योजना (D) आदिम जनजाति डाकियों को मुफ्त पोशाक का वितरण 99 / 19299. झारखण्ड पुलिस द्वारा सुविधा वंचित बच्चों के लिए किस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है ? SI (PT)-2017 (a) कुशल (b) किलकारी (c) तारे जमीन पर (d) उजाला 100 / 192100. सिद्ध-कान्हू आवास योजना के संबंध में क्या सही नहीं है? (A) इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति के गरीबी सीमा रेखा के नीचे रहने वालों को मिलता है। (B) लाभुक को ₹45,000 का अनुदान मिलता है। (C) लाभुकों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाता है। (D) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना से बाहर रखा जाता है। 101 / 192101. झारखण्ड अपनी पंचवर्षीय योजना में ग्रामीण आबादी के लिए प्रभावी स्वास्थ्य सेवा प्रदान करने के लिए 2005 के बाद से कौन-सी योजना कार्यान्वित कर रहा है? Mahila Supervisor - 2014 (a) राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन (b) एकीकृत ग्रामीण विकास कार्यक्रम (c) महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (d) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना 102 / 192102. झारखण्ड सरकार द्वारा बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हाल ही में निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की गई थी ? Excise Inspector (PT) - 2015 (a) बालिका कल्याण योजना (b) चिरंजीवी योजना (c) सुकन्या समृद्धि योजना (d) महिला विकास कार्यक्रम 103 / 192103. झारखण्ड सरकार ने विनिर्माण क्षेत्र से जुड़े श्रमिकों के लाभ के लिए 'सरस्वती योजना' की शुरुआत किस वर्ष की ? 6th JPSC (PT) - 2016 (a) 2013 (b) 2016 (c) 2015 (d) 2014 104 / 192104. निम्नलिखित किस योजना के सफल कार्यान्वयन की सराहना के रूप में CFT परियोजना में शामिल करने के लिए केंद्र ने झारखण्ड के लिए पचास (50) और ब्लॉक्स की अनुमति दी है, जो देश में सबसे अधिक है? IRB - 2017 (a) MSASY (b) CSKY (c) PMAY (d) MGNREGA 105 / 192105. मानव संसाधन विभाग, झारखण्ड अंतर्गत कौन-सी योजना केंद्र से संपोषित नहीं है? (A) सर्व शिक्षा अभियान (B) महिला सामख्या (C) प्राथमिक शिक्षा के पोषण कार्यक्रम केलिए राष्ट्रीय कार्यक्रम (D) मेधा छात्रवृत्ति योजना 106 / 192106. NSSK का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT)-2017 (a) नवीन शिशु स्वास्थ कार्यक्रम (b) नवजात शिशु स्वस्थ कार्यक्रम (c) नवीन शिशु सुरक्षा कार्यक्रम (d) नवजात शिशु सुरक्षा कार्यक्रम 107 / 192107. झारखण्ड में, सर्व शिक्षा अभियान निम्नलिखित में से किसके द्वारा लागू किया जा रहा है? SI (PT) - 2017 (a) झारखण्ड शैक्षणिक परिषद (b) झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद (c) झारखण्ड तकनीकी शिक्षा बोर्ड (d) इनमें से कोई नहीं 108 / 192108. जगदीशपुर-हल्दिया गैस पाइपलाइन परियोजना के अंतर्गत कवर किए गए राज्यों के बारे में निम्नलिखित में से कौन-सा विकल्प गलत है? (A) उत्तर प्रदेश (B) बिहार (C) झारखण्ड (D) मध्य प्रदेश 109 / 192109. मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना की शुरुआत वर्ष में की गई थी। SI (PT)-2017, 6th JPSC (PT) - 2016 (a) 2014 (b) 2012 (c) 2013 (d) 2011 110 / 192110. मुख्यमंत्री लाडली योजना, किनके लिए हैं? SI (Mains) - 2017 (a) बीपीएल कन्याओं (c) ग्रामीण कन्योओं (b) अ.ज.जा. कन्याओं (d) सभी कन्याओं 111 / 192111. निम्नलिखित में से कौन-सा विश्वविद्यालय और कॉलेज झारखण्ड सरकार की हाल ही में शुरू की गई मारंग गोमके जयपाल सिंह मुंडा प्रवासी छात्रवृत्ति योजना के तहत शामिल नहीं है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय (b) रिडिंग विश्वविद्यालय (c) लंदन स्कूल ऑफ इकॉनॉमिक्स और राजनीति विज्ञान (d) लीड्स आर्ट्स यूनिवर्सिटी 112 / 192112. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के संबंध में क्या सही है? (A) यह योजना बी.पी.एल सूची के अनुसूचित जाति के लाभुकों के लिए है। (B) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना एवं अन्य योजनाओं से बाहर रखा गया है। (C) यह योजना विशेष रूप से झारखण्ड की विधवाओं के लिए है जिन्हें गृह निर्माण के लिए पठारी क्षेत्र में ₹75,000 एवं समतल क्षेत्र में ₹70,000 देने का प्रावधान है। (D) इस योजना अंतर्गत गृहों का निर्माण समूहों में किया जाता है। 113 / 192113. PVTG डाकिया योजना के तहत कुल 35 किलो खाद्यान्न, झारखण्ड के आदिम जनजाति आबादी को घर के दरवाजे पर मुफ्त में दिया जाता है। यह योजना कब शुरू की गई थी ? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) 2001 (b) 2014 (c) 2017 (d) 2021 114 / 192114. झारखण्ड मुखबिर योजना के संबंध में सही उत्तर क्या है? (A) माओवादियों के संबंध में सही सूचना देने वाले मुखबिर को को ₹5,000 की राशि मिलेगी। (B) 18 वर्ष की आयु से कम होने पर इस योजना अंतर्गत मुखबिर नहीं होंगे। (C) बाल विवाह से संबंधित सही सूचना देने वाले मुखबिर को ₹5,000 की राशि दी जाएगी। (D) मिथ्या सूचना देने वाले मुखबिर को दंडित किया जाएगा। 115 / 192115. इनमें से कौन-सी योजना का शुभारंभ झारखण्ड में किया गया है? (A) प्रधानमंत्री युवा योजना (B) प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना (C) आयुष्मान भारत योजना (D) प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन योजना 116 / 192116. निम्न में से किस सेवा को AWC's में प्रदत्त नहीं किया जाता है? JSSC-CGL (PT) - 2016 (a) सेप्लिमेंट्री न्युट्रिशन (SN) (b) अनौपचारिक स्कूल पूर्व शिक्षा (c) जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिता (d) प्रतिरक्षा 117 / 192117. राज्य विधवा सम्मान पेंशन योजना (RVSPY) के अंतर्गत कुल कितनी रकम दी जाती है? L. D. DY. Collector - 2019 (A) ₹600 प्रति माह (B) ₹800 प्रति माह (C) ₹1000 प्रति माह (D) ₹1,200 प्रति माह 118 / 192118. झारखण्ड ज्ञानोदय योजना का उद्देश्य क्या उपलब्ध करवाना है? SI (Mains) - 2017 (a) स्कूल शिक्षकों के लिए मुफ्त टेबलेट (b) बच्चों के लिए मुफ्त लैपटॉप (c) मुफ्त शिक्षा (d) मुफ्त पुस्तकें 119 / 192119. NRDWP का पूर्ण रूप क्या है ? SI (PT) - 2017 (a) राष्ट्रीय रैपिड डेवलपमेंट वर्क प्रोग्राम (b) राष्ट्रीय ग्रामीण विकास कार्य कार्यक्रम (c) राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम (d) राष्ट्रीय क्षेत्र पेयजल कार्यक्रम 120 / 192120. राज्य में रहने वाले विकलांग लोगों के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सी पेंशन योजना शुरू की गई थी ? Excise Inspector (PT) - 2015 (a) दीनदयाल स्वावलंबी योजना (b) जवाहर अपंग व्यक्ति प्रोत्साहन योजना (c) स्वामी विवेकानंद निशक्त स्वाबलंबन प्रोत्साहन योजना (d) विकलांग लोगों के उत्थान के कार्यक्रम 121 / 192121. ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ झारखण्ड के किस जिले में आरंभ हुई है? (A) पलामू (B) सरायकेला (C) जामताड़ा (D) इनमें कोई नहीं 122 / 192122. आदिम जनजाति डाकिया योजना अंतर्गत निम्न वितरित किया जाता है (A) जीवन रक्षक औषधि किट (B) युवाओं के लिए खेल साम्रगी (C) 35 किलो चावल प्रति परिवार घर तक पहुँचाने की योजना (D) आदिम जनजाति डाकियों को मुफ्त पोशाक का वितरण 123 / 192123. झारखण्ड के स्मार्ट ग्राम योजना में कौन-सी सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गयी है? SI (Mains) - 2017 (a) औद्योगिकीकरण में सहायता (b) सीखने के केन्द्रों को स्मार्ट बना दिया जाए (c) कागज रहित पंचायत कार्य (d) प्रगतिशील तकनीक द्वारा कृषि 124 / 192124. JHARCRAFT की स्थापना कब हुई? (A) 23 अगस्त, 2005 (B) 23 अगस्त, 2006 (C) 23 अगस्त, 2007 (D) 23 अगस्त, 2014 125 / 192125. बहु कौशल .......... योजना का शुभारंभ एक ऐतिहासिक कदम है, क्योंकि यह झारखण्ड और 13 अन्य राज्यों की युवाओं की जरूरतों को पूरा करेगा । Panchayat Secretary-2018 (a) स्वच्छ भारत अभियान (b) प्रधानमंत्री कौशल केन्द्र (c) मृदा स्वास्थ्य कार्ड (d) मिड डे मिल 126 / 192126. विश्व बैंक और झारखण्ड राज्य के बीच राष्ट्रीय निरांचल वर्षा संचयन योजना में व्यय साझा करने का अनुपात क्या है? SI (PT)-2017 (a) 55:45 (b) 40:60 (c) 50:50 (d) 60:40 127 / 192127. सक्षम झारखण्ड कौशल विकास योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई ? SI (PT)-2017 (a) 2016 (b) 2015 (c) 2014 (d) 2017 128 / 192128. झारखंड में ‘मुख्यमंत्री कन्यादान योजना’ किस वर्ष प्रारंभ हुई? (A) 2004 (B) 2003 (C) 2002 (D) 2005 129 / 192129. लड़कियों को स्नातकोत्तर तक की निशुल्क शिक्षा के लिए झारखण्ड सरकार ने निर्णय लिया ? (A) 21 मई, 2003 को (B) 21 मई, 2004 को (C) 21 मई, 2005 को (D) 21 मई, 2002 को 130 / 192130. निम्नलिखित में से कौन-सा निकाय संसाधन जुटाने और शमन और अनुकूलन योजना की समय पर डिलीवरी सुनिश्चित करने के लिये जिम्मेदार है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) सेक्टोरल वर्किंग ग्रुप (b) राज्य संचालन समिति (c) राज्य कार्य समिति (d) राज्य सलाहकार समिति 131 / 192131. इनमें से कौन-सी योजना मानव संसाधन विभाग, झारखण्ड के राज्य योजना अंतर्गत नहीं है? L. D. DY. Collector - 2020 (A) मुख्यमंत्री विद्या लक्ष्मी योजना (B) छात्रों के बीच में स्कूली किट का मुफ्त वितरण (C) एम.डी.एम. योजना को अतिरिक्त राज्य सहयोग (D) राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान 132 / 192132. झारखण्ड के ज्ञानोदय योजना के संबंध में कौन-सा उत्तर सही नहीं है? L. D.DY. Collector-2019 (a) इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। (b) इस योजना के अंतर्गत प्रदेश के 40,000 विद्यालयों के शिक्षकों को निःशुल्क टैबलेट्स वितरित किए जाएंगे। (c) वितरित टैबलेट्स से मिड-डे-मील योजना का भी पर्यवेक्षण किया जाएगा। (d) ये टैबलेट्स शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक होंगे। 133 / 192133. झारखण्ड राज्य में इंदिरा गांधी मातृत्व सहयोग योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली राशि (रु. में) कितनी है? SI (PT)-2017 (a) 7,000 (b) 5,000 (c) 4,000 (d) 6,000 134 / 192134. 2014 में ------- के जन्मदिवस पर सांसद आदर्श ग्राम योजना प्रारंभ हुई। SI (PT)-2017 (a) लाल बहादुर शास्त्री (b) महात्मा गांधी (c) जे. पी. नारायण (d) अटल बिहारी वाजपेयी 135 / 192135. झारखण्ड राज्य में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना को लागू करने के लिए निम्न निकायों में से कौन-सा नामित किया गया है? SI (PT)-2017 (a) ग्राम और ग्राम पंचायत सड़क विकास प्राधिकरण (b) झारखण्ड राज्य सड़क और पुल विकास प्राधिकरण (c) झारखण्ड राज्य ग्रामीण विकास प्राधिकरण (d) झारखण्ड राज्य ग्रामीण सड़क विकास प्राधिकरण 136 / 192136. भारत के किस राज्य में “मुख्यमंत्री जन वन योजना” ( वृक्षारोपण) शुरू की गई है? जिसके तहत किसानों को पौधों के लिए 50 प्रतिशत अनुदान दिया जाता है ? SI (Mains) - 2017 (a) बिहार (b) झारखण्ड (c) राजस्थान (d) पश्चिम बंगाल 137 / 192137. झारखण्ड में मुख्यमंत्री लाडली लक्ष्मी योजना के तहत राज्य सरकार द्वारा निम्नलिखित में से कौन-सा लाभ नहीं दिया जाता है? IRB-2017 (a) नवजात कन्या के सेविंग अकाउंट में 5 साल तक Rs. 6,000 हर साल पोस्ट ऑफिस में जमा किए जाते हैं। (b) कक्षा 9 में प्रवेश के बाद लड़की को Rs. 5,000 का एक बार भुगतान मिलता है। (c) जब लड़की कक्षा 11 और 12 में होती है तो राज्य द्वारा Rs. 200 प्रति माह की छात्रवृत्ति दी जाती है । (d) इस योजना की परिपक्वता पर, 21 वर्ष की आयु में, लड़की को Rs. 1,08,600 मिलेगा। 138 / 192138. झारखण्ड सरकार द्वारा बालिकाओं को वित्तीय सहायता प्रदान करने के लिए हाल ही में निम्नलिखित में से कौन-सी योजना शुरू की गयी थी? (A) बालिका कल्याण योजना (B) चिरंजीवी योजना (C) सुकन्या समृद्धि योजना (D) महिला विकास कार्यक्रम 139 / 192139. झारखण्ड हॉर्टिकल्चर इन्टेन्सीफिकेसन बाई माइक्रो ड्रिप इरिगेशन परियोजना किस देश के द्वारा पोषित है? (A) USA (B) फ्रांस (C) जापान (D) रूस 140 / 192140. मुख्यमंत्री शिक्षा ऋण गारंटी निधि के निर्माण के लिए कितनी राशि का आवंटन किया गया है। SI (PT)-2017 (a) 75 करोड़ रुपये (b) 25 करोड़ रुपये (c) 50 करोड़ रुपये (d) 65 करोड़ रुपये 141 / 192141. झारखण्ड सरकार की घोषणा के तहत, स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन राशि 3,000 रु० से बढ़ाकर कर दी गई। DY. Collector - 2013 (a) 3,500 रु० (b) 4,000 रु० (c) 5,000 रु० (d) उपर्युक्त में से कोई नहीं 142 / 192142. सरकार प्रत्येक वर्ष प्रत्येक विधायक को MLA स्कीम के तहत.... करोड़ रुपये देती है। DY. Collector - 2013 (a) 1 (b) 2 (c) 5 (d) 10 143 / 192143. निम्न में से कौन-सी योजना झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू किए गए खाद्य कार्यक्रमों से संबंधित नहीं है ?SI (PT)-2017 (a) बिरसा मुंडा सर्व भोजन योजना (b) मुख्यमंत्री खाद्यान्न सहायता योजना (c) मुख्यमंत्री कैंटीन योजना (d) अन्त्योदय अन्न योजना 144 / 192144. इनमें से कौन ग्रामीण विकास विभाग, झारखण्ड की योजना नहीं है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) सांसद आदर्श ग्राम योजना (b) प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना (c) झारखण्ड आदर्श ग्राम योजना (d) मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना 145 / 192145. पी.वी.टी. जी. डाकिया योजना के संबंध में कौन सही है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 इसकी शुरुआत 2017 में हुई है। यह केवल आदिम जनजातियों के लिए खाद्यान्न सुरक्षा योजना है। इसके अंतर्गत आदिम जनजाति परिवारों को 25 किलोग्राम अनाज मुफ्त दिया जाता है। इसके अंतर्गत लाभुक को अनाज सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान में मिलता है। (a) केवल 3 (b) केवल 2 (c) 1 और 2 (d) 1, 2 और 3 146 / 192146. JHARCRAFT को ----- वर्ष में स्थापित किया गया था । SI (PT) - 2017, L. D. DY. Collector - 2019 (a) 23 अगस्त, 2006 (b) 23 अगस्त, 2004 (c) 23 अगस्त, 207 (d) 23 अगस्त, 2008 147 / 192147. इनमें से कौन-सी झारखण्ड के मछुआरा समुदाय के लिए आवास योजना है? (A) वेदव्यास आवास योजना (B) सिद्ध-कान्हु आवास योजना (C) भीमराव अंबेडकर आवास योजना (D) प्रधानमंत्री आवास योजना 148 / 192148. सिद्ध-कान्हू आवास योजना के संबंध में क्या सही नहीं है? (A) इस योजना का लाभ अनुसूचित जनजाति के गरीबी सीमा रेखा के नीचे रहने वालों को मिलता है। (B) लाभुक को ₹45,000 का अनुदान मिलता है। (C) लाभुकों का चयन ग्राम सभा के माध्यम से किया जाता है। (D) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना से बाहर रखा जाता है। 149 / 192149. इनमें से कौन-सी योजना कृषि क्षेत्र से संबंधित योजना नहीं है? (A) राष्ट्रीय कामधेनु योजना (B) आर्या योजना (C) कुसुम योजना (D) उन्नत किसान योजना 150 / 192150. निम्नांकित में से कौन SATH-E परियोजना का हिस्सा नहीं है? L.D.DY. Collector - 2019 (A) विद्यालय पुनर्गठन (B) ई विद्या वाहिनी (C) ज्ञान सेतु (D) स्वयम् 151 / 192151. IHSDP का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT)-2017 (a) समावेशी आवास ओर स्लम विकास कार्यक्रम (b) एकीकृत आवास और स्लम विकास कार्यक्रम (c) स्वतंत्र आवास और स्लम विकास कार्यक्रम (d) स्वदेशी आवास और स्लम विकास कार्यक्रम 152 / 192152. निम्नलिखित में से कौन-सा संजीवनी परियोजना के बारे में सत्य नहीं है? SI (PT)-2017 (a) संयुक्त देयताएं समूह के गठन और कार्यान्वयन के लिए संजीवनी परियोजना को भी जनादेश दिया गया है (b) एसएचजी के अंतर्गत परिवारों की सार्वभौमिक बीमा और उनकी उच्च स्तरीय मंडल को सुनिश्चितता (c) एसएचजी को सहारा देना ताकि उनकी आजीविका क्रियाओं का उत्तरदायित्व उठाकर उनकी वर्तमान आमदनी में उन्नयन किया जा सके (d) सामुदायिक संसाधन व्यक्ति की सहायता से कार्यकार गांवों में एसएचजी का क्षमता निर्माण 153 / 192153. निम्न में से कौन-सा स्वाधार गृह कार्यक्रम के बारे में सत्य नहीं है? SI (PT) - 2017 (a) संकटग्रस्त महिलाओं को तत्काल आश्रय, भोजन, कपड़े और देखरेख प्रदान करना (b) उन्हें विशिष्ट नैदानिक, कानूनी सहायता और मार्गदर्शन प्रदान करना जिससे वह परिवार और समाज में समायोजित होने के लिए कदम उठा सकें (c) कार्यक्रम में नामांकन के 7 दिनों के भीतर रोजगार प्रदान करना (d) संकटग्रस्त महिलाओं के पुनर्वास में समन्वयन करना 154 / 192154. तेजस्विनी परियोजना के प्रथम चरण के कार्यान्वयन के लिए निम्न में से कौन-से जिलों का चयन किया गया? SI (PT) - 2017 (a) लातेहार, कोडरमा, जामताड़ा और लोहरदगा (b) सरायकेला-खरसावां, सिमडेगा, पाकुड़ और पूर्वी सिंहभूम (c) देवघर, बोकारो, पलामू और गोड्डा (d) रामगढ़, दुमका, खूँटी और चतरा 155 / 192155. झारखण्ड राज्य में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना किस वर्ष प्रारंभ हुई? L.D. DY. Collector - 2006 (a) 2004 (b) 2000 (c) 2001 (d) 2010 156 / 192156. गोकुल ग्राम विकास योजना कब आरंभ की गई थी? Mahila Supervisor - 2014 (a) 2002 (b) 2001 (c) 2005 (d) 2004 157 / 192157. सम्मान पेंशन योजना ------ से संबंधित लोगों हेतु है। SI (PT)-2017 (a ) नमक सत्याग्रह (b) बिरसा मुंडा विद्रोह (c) जे. पी. आंदोलन (d) कारगिल युद्ध 158 / 192158. भीमराव अंबेडकर आवास योजना के संबंध में क्या सही है? (A) यह योजना बी.पी.एल सूची के अनुसूचित जाति के लाभुकों के लिए है। (B) इंदिरा आवास योजना एवं दीनदयाल योजना के लाभुकों को इस योजना एवं अन्य योजनाओं से बाहर रखा गया है। (C) यह योजना विशेष रूप से झारखण्ड की विधवाओं के लिए है जिन्हें गृह निर्माण के लिए पठारी क्षेत्र में ₹75,000 एवं समतल क्षेत्र में ₹70,000 देने का प्रावधान है। (D) इस योजना अंतर्गत गृहों का निर्माण समूहों में किया जाता है। 159 / 192159. झारखण्ड के ......................... विभाग ने 100 सरकारी कार्यालयों के भवनों की छतों पर सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है। Panchayat Secretary-2018 (a) खनिज (b) पानी (c) कृषि (d) ऊर्जा 160 / 192160. झारखण्ड मुखबिर योजना के संबंध में सही उत्तर क्या है? (A) माओवादियों के संबंध में सही सूचना देने वाले मुखबिर को को ₹5,000 की राशि मिलेगी। (B) 18 वर्ष की आयु से कम होने पर इस योजना अंतर्गत मुखबिर नहीं होंगे। शि दी जाएगी। (C) बाल विवाह से संबंधित सही सूचना देने वाले मुखबिर को ₹5,000 की रा (D) मिथ्या सूचना देने वाले मुखबिर को दंडित किया जाएगा। 161 / 192161. 2011 की जनगणना के अनुसार, झारखण्ड में संथाल एवं मुण्डा जनजाति का अनुपात कुल जनजातीय जनसंख्या के अनुसार कितना है? (A) 15 : 34 (B) 34 : 15 (C) 30 : 19 (D) 19 : 30 162 / 192162. मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा प्रारंभ की गयी सौभाग्य योजना का उद्देश्य झारखण्ड राज्य के आर-पार सभी गांवों को उपलब्ध कराना है। Excise Constable - 2019 (a) पेयजल (b) बिजली (c) सुलभ शौचालय (d) बालिकाओं का मुफ्त शिक्षा 163 / 192163. झारखण्ड सरकार द्वारा शुरू की गई "पंख योजना" किसके लिए है? SI (PT) - 2017 (a) गंदी बस्तियों के बच्चों के लिए (b) गंदी बस्तियों के महिलाओं के लिए (c) आदिवासी बस्तियों के लड़कियों के लिए (d) इनमें से कोई नहीं 164 / 192164. अपनी बेटी अपना धन योजना है : SI (Mains) - 2017 (a) अनुसूचित जाति, पिछड़ा वर्ग, बीपीएल लड़कियों के लिए (b) केवल अनुसूचित जनजातियों की लड़कियों के लिए (c) सभी लड़कियों के लिए (d) केवल बीपीएल लड़कियों के लिए 165 / 192165. निम्नलिखित स्कूलों में से किन स्कूलों में झारखण्ड सरकार ने कक्षा 9वीं से 12वीं तक के सभी लड़की छात्राओं को उपहार में टेबलेट प्रदान करने की योजना बनाई है? (A) झारखण्ड राज्य में CBSE और ICSE के स्कूल (B) सावित्री फुले बालिका विद्यालय (C) कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय (D) केन्द्रीय कन्या विद्यालय 166 / 192166. झारखण्ड शिक्षा परियोजना परिषद् (Jharkhand Education Project Council) को कब पंजीकृत किया गया था ? Secretariat Stenographer (Mains) - 2015 (a) 16 मार्च, 2007 (b) 5 फरवरी, 2011 (c) 12 अप्रैल, 2001 (d) 24 जनवरी, 2003 167 / 192167. झारखण्ड समेकित आदर्श ग्राम योजना के संबंध में क्या सही नहीं है? (A) इस योजना अंतर्गत सांसद आदर्श ग्राम योजना सम्मिलित है। (B) इस योजना अंतर्गत प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना सम्मिलित है। (C) इस योजना अंतर्गत आदर्श ग्राम योजना सम्मिलित है। (D) मुख्यमंत्री स्मार्ट ग्राम योजना, इस योजना अंतर्गत सम्मिलित नहीं है। 168 / 192168. आहार झारखण्ड है? (A) एक ऑनलाइन पोर्टल (B) एक सिनेमा (C) एक सांस्कृतिक पोर्टल (D) एक ऑफलाइन प्लेटफार्म 169 / 192169. झारखण्ड के ग्रामीण क्षेत्रों में विकास के अवसरों को भुनानेवाली ( JOHAR ) परियोजना का लक्ष्य झारखण्ड के परियोजना क्षेत्रों के लक्षित लाभार्थियों के लिए चुनिंदा कृषि एवं गैर-कृषि क्षेत्रों में घरेलू आय बढ़ाना और विविधता लाना है। इस परियोजना में निम्नलिखित में से कौन-सी एक वित्त पोषण एजेंसी है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (b)विश्व बैंक (c) एशियाई विकास बैंक (d) BRICS बैंक 170 / 192170. इसमें से कौन-सी JAPCC (Jharkhand State Action Plan on Climate Change) की योजना नहीं है? 7th-10th JPSC (PT) - 2021 (a) विभिन्न क्षेत्रों में जलवायु परिवर्तन जोखिम की पहचान करना । (b) राज्य स्तरीय भेद्यता एवं जोखिम का मानचित्रण करना । (c) जलवायु परिवर्तन शमन के लिये विशिष्ट उपायों का आकलन एवं शमन करना । (d) सभी जिलों में सामाजिक वानिकी शुरू करना । 171 / 192171. झारखण्ड राज्य में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एन. आर. एल. एम) को लागू करने के लिए निम्नलिखित निकायो में से कौन-सा नामित किया गया है ? SI (PT)-2017 (a) झारखण्ड राज्य आजीविका संरक्षण समाज (b) झारखण्ड राज्य आजीविका संवर्धन समाज (c) झारखण्ड राज्य आजीविका संरक्षण मंडल (d) झारखंड राज्य आजीविका संवर्धन मंडल 172 / 192172. खेल प्रतिभा खोज के संदर्भ में, सही बयान का चयन करें। SI (PT) - 2017 1200 रुपये का मासिक स्टिपेंड दिया जाता है। युवा प्रतिभा प्रतियोगिता के माध्यम से चुना जाता है शिक्षा के साथ खेल प्रशिक्षण प्रदान किया जाता है।वार्षिक अनुदान भी दिया जाता है। (a) I और III (b) I और II (c) I, II और III (d) सभी 173 / 192173. बिरसा मुंडा तकनीकी छात्रवृत्ति जनजातीय विद्यार्थियों को..... .........प्रदान की जाती है । SI (PT)-2017 (a) आर्ट्स की पढ़ाई हेतु (b) मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की पढ़ाई हेतु (c) कौशल विकास हेतु (d) कॉमर्स की पढ़ाई हेतु 174 / 192174. मुख्यमंत्री जन वन योजना के लिए वृक्षारोपण की अधिकतमसीमा .......... है । SI (PT) - 2017 (a) 50 एकड़ (b) 1 एकड़ (c) 200 एकड़ (d) 102 एकड़ 175 / 192175. ARYA का पूर्ण रूप क्या है ? SI (PT)-2017 (a) अटरैक्टिंग एंड रिटेनिंग युथ इन एग्रीकल्चर (b) अंल्लोव रूरल युथ इन एग्रीकल्चर (c) ऐड रूरल युथ इन एग्रीकल्चर (d) अस्सेम्ब्ल रूरल युथ इन एग्रीकल्चर 176 / 192176. केरोसिन दिवस के उत्सव के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा महीने के निम्नांकित दिनों में से किसका चयन किया गया है ? SI (PT) - 2017 (a) महीने का पंद्रहवाँ दिन (b) महीने का दसवाँ दिन (c) महीने का पाँचवाँ दिन (d) महीने का बीसवाँ दिन 177 / 192177. PVTG डाकिया योजना संबंधित है ? (A) PVTG के लिए पोस्ट ऑफिस सेवा से (B) PVTG को खाद्यान्न उपलब्ध कराने से (C) PVTG को टेलीप कोन सेवा उपलब्ध करवाने से (D) इनमें से कोई नही 178 / 192178. वर्तमान में झारखण्ड राज्य में निर्धनता उन्मूलन एवं रोजगार सृजन से संबंधित कितनी योजनाएं चल रही हैं? L.D.DY. Collector - 2006 (a) 16 (b) 5 (c) 12 (d) 24 179 / 192179. झारखण्ड फेलोशिप योजना के संबंध में क्या सही है? L. D. DY. Collector - 2020 (A) यह योजना सिर्फ अनुसूचित जाति/जनजाति के विद्यार्थियो के लिए है। (B) सिर्फ 80% अंक प्राप्त करने वाले बी.पी.एल. परिवार के विद्यार्थी ही पात्रता रखते हैं। (C) ऐसा कोई भी आवेदक जो आयकर सीमा के अंदर हो, आवेदन दे सकता है एवं उसका ऑनलाइन पंजीकरण करा सकता है। (D) संथाल परगना के विद्यार्थियों को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी। 180 / 192180. बिरसा आवास योजना के अंतर्गत, अधिकतम कितनी रकम PVTG को सौ प्रतिशत सहायता के रूप में मिलती है? (A) ₹50,000 (B) ₹90,500 (C) ₹1,00,001 (D) ₹1,31,500 181 / 192181. दिसंबर, 2018 में झारखण्ड ने ‘मुख्यमंत्री कृषि योजना’ के अंतर्गत ….की योजना कृषकों की सहायता करने के लिए घोषित की है (A) 20050 करोड़ (B) 2250 करोड़ (C) 1250 करोड़ (D) 22500 करोड़ 182 / 192182. झारखण्ड के ज्ञानोदय योजना के संबंध में कौन सा उत्तर सही नहीं है? (A) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के स्कूलों में पुस्तकालय स्थापित किए जाएंगे। (B) इस योजना अंतर्गत प्रदेश के 40,000 विद्यालयों के शिक्षकों को नि:शुल्क टैबलेट्स वितरित किए जाएंगे। (C) वितरित टैबलेट्स से मिड डे मिल योजना का भी पर्यवेक्षण किया जाएगा। (D) ये टैबलेट्स शिक्षकों के लिए ज्ञानवर्धक होंगे। 183 / 192183. झारखण्ड के पेंशन योजना के लाभार्थियों को मिलने वाली संशोधित राशि क्या है? SI (PT) - 2017 (a) 500 रु. (b) 750रु. (c) 1,000 रु. (d) 1,500 रु. 184 / 192184. रांची में "प्रधानमंत्री आवास योजना" किसके अंतर्गत आती है? IRB-2017 (a) रांची स्वास्थ्य विभाग (b) रांची विकास मंत्रालय (c) रांची नगरपालिका प्राधिकरण (d) रांची पर्यटन विभाग 185 / 192185. भारत के किस राज्य में सर्वप्रथम 'मुख्यमंत्री जन वन योजना' का प्रारम्भ किया गया? 6th JPSC (PT) (a) बिहार (b) झारखण्ड (c) छत्तीसगढ़ (d) केरल 186 / 192186. PEAIS का पूर्ण रूप क्या है ? SI (PT) - 2017 (a) पंचायत सशक्तिकरण और कृषि प्रोत्साहन योजना (b) पंचायत सशक्तिकरण और जवाबदेही प्रोत्साहन योजना । (c) पंचायत प्रोत्साहन और कृषि प्रोत्साहन योजना । (d) पंचायत प्रोत्साहन और जवाब दे प्रोत्साहन योजना 187 / 192187. पीएमएफबीवाई का पूर्ण रूप क्या है ? SI (PT)-2017 (a) प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना । (b) प्रधानमंत्री फसल बचाओं योजना । (c) प्रधानमंत्री फल बिमा योजना । (d) प्रधानमंत्री फल बचाओ योजना । 188 / 192188. मुख्यमंत्री हरित ग्राम योजना के बारे में क्या सच नहीं है? 7th-10th JPSC (PT)-2021 (a) योजना MNREGA के तहत चलती है। (b) इस योजना के तहत, एक गाँव में केवल एक इकाई लगाई जा सकती है। (c) इस योजना के तहत आमतौर पर एक इकाई में 100 पौधें लगाए जाते हैं। (d) इस योजना के तहत, गाँव के पहुँच मार्ग, साथ ही साथ आंतरिक सड़कों का उपयोग भी रैखिक वृक्षारोपण के लिए किया जा सकता है। 189 / 192189. इनमें से कौन झारखण्ड सुकन्या योजना 2019 के संबंध में सही नहीं है? (A) इस योजना अंतर्गत बालिका के जन्म से 18 वर्ष के होने तक वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। (B) वित्तीय सहायता डी.बी.टी. के माध्यम से ₹1,40,000 दी जाएगी। (C) योजना का उद्देश्य बालिकाओं का सशक्तीकरण है। (D) इस योजना अंतर्गत लाभ पाने वाली किसी बालिका का विवाह 18 वर्ष के पूर्व हो जाए, तब भी उसे इस योजना का लाभ मिलता रहेगा। | 190 / 192190. . हमारी धरोहर योजना का उद्देश्य क्या है? (A) हर गांव में पुस्तकालय शुरू करना। (B) भारतीय संस्कृति की समग्र अवधारणा के तहत भारत के अल्पसंख्यक समुदाय की समृद्ध विरासत को संरक्षित करना। (C) स्वास्थ्य जांच शिविरों का आयोजन करना (D) कानून और व्यवस्था बनाए रखना। 191 / 192191. बिरसा आवास योजना के अंतर्गत, अधिकतम कितनी रकम PVTG को सौ प्रतिशत सहायता के रूप में मिलती है? L. D. DY. Collector - 2019 (a) रु.50,000 (c) रु.1,00,001 (b) F. 90,500 (d) रु.1,31,500 192 / 192192. PMEYSA का पूर्ण रूप क्या है? SI (PT) - 2017 (a) पंचायत महिला एवं युवा शक्ति अभियान (b) पंचायत महिला एवं युवा सुरक्षा अभियान (c) पंचायत महिला एवं युवा सेवा अभियान (d) पंचायत महिला एवं युवा समनवयन अभियान Your score is 0% Restart quiz झारखण्ड की योजनाएँ QuizPost published:June 18, 2025